*योगी आदित्यनाथ से मिलेगा संत समाज का प्रतिनिधिमंडल*
सुल्तानपुर,पौराणिक धरोहर की रक्षा पर होगी चर्चा सुल्तानपुर सत्य साइन दाता आश्रम के संत द्वारा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख समय मांगा गया है,सात सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अपने विचारों को रखेगा,सुल्तानपुर जनपद में गोमती किनारे स्थित जिला कुश भवनपुर के सत्य साइन दाता आश्रम की कहानी इतिहास के पन्नों में लिखी गई हकीकत को बयां कर रही है जब राजा नंद कुंवर राजभर का किला गोमती किनारे हुआ करता था, इतिहासकारों की माने तो कुश की राजधानी होने की वजह से कुश भवनपुर के नाम से जाना जाता था, जिसके तीन तरफ से नदी बहती थी अपने आप में अभेद दुर्ग हुआ करता था, अंतिम हिंदू शासक के रूप में राजा नंद कुवर भर के किले के रूप में गजेटियर उत्तर प्रदेश में भी जिक्र है,जनपद वासी इसे पौराणिक धरोहर के रूप में देखते हैं,जहां पर आज भी नदी किनारे बंदरगाह किले के चारों तरफ कुएं और दीवारों के अवशेष हैं, एक कुआं ऐसा था जिसके पानी से कई प्रकार की बीमारियों का इलाज हुआ करता था, नदी के किनारे सीता कुंड घाट भी है, इतिहासकारों की माने तो छल करके ही किले पर अक्रांताओं ने कब्जा किया था उत्तर प्रदेश का 69 वा जिले सुल्तानपुर का मध्यकालीन इतिहास बताता है कि यह कई छोटी रियासतों का गढ़ रहा है अमेठी जनपद भी सुल्तानपुर का हिस्सा हुआ करता था, इतिहास के पन्नों में हर्षवर्धन के बाद यह पूर्ण रूप से मुस्लिम शासन के अधीन हो गया था कुश भवनपुर उर्फ सुल्तानपुर पर राज करने वाला पहला मुस्लिम शासक निजामुद्दीन था ,अवध के नवाब सफदरगंज इसे अवध की राजधानी भी बनाना चाहते थे,पूर्व मे जनपद हुमायूं,शेरशाह और अकबर की साम्राज्य का हिस्सा रहा है जनपद छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटा हुआ था बाद में अंग्रेजों के अधीन हो गया, वर्तमान समय में गुरुकुल के रूप में स्थापित,सत्य साई दाता आश्रम द्वारा,पौराणिक धरोहर को लेकर,आवाज बुलंद की गई है, राजस्व अभिलेखों में हेरा फेरी करके, चन्द कर्मचारी एवं भूमाफियाओं द्वारा, कूट रचित करके, जमीन खरीद कर नदी के किनारे अवैधानिक रूप से आवासीय जमीनों का कारोबार चल रहा है, और पुराने अभिलेखों को नष्ट कर दिया गया है l देखना यह है कि कुश भवनपुर को न्याय मिलेगा या नहीं,?
*नगर में प्रभात फेरी निकालकर समस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया*
सुल्तानपुर,देश की आजादी में अपने प्राण का न्योछावर करने वाले वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकालकर समस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया । बस स्टेशन स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में संस्था के 19 पदाधिकारीयों द्वारा रक्तदान महादान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके गोयल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर आरके मिश्रा ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर आरपी सिंह सर्जन ने किया तथा रक्तदानियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले 19 पदाधिकारीयों में प्रमुख रूप से आलोक निषाद, शराफत खान, मयंक पांडे, पवन शर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह, आदर्श सिंह, हर्षित तिवारी, अदनान खान, शैलेश वर्मा, विनोद रावत, अरविंद यादव, मकसूद अंसारी, गिरीश तिवारी उर्फ बबलू ,आशीष मिश्रा, हंसराज यादव, अमित शर्मा, सौरभ सिंह, रवि कुमार, दानिश खान ने रक्तदान महादान कर देश की आजादी में अपने प्राण न्योछाव करने वाले वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने आजाद समाज सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की आजादी के महानायकों की जयंती व पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा रचनात्मक कार्य कर लोगों में एक तरफ जहां राष्ट्र प्रेम की भावना जगाई जाती है वहीं दूसरी तरफ जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे मरीजो को रक्तदान महादान कर उनका जीवन बचाने का भरसक प्रयास किया जाता है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सभी रक्तदान करके मरीजों का जीवन बचाने में सहयोगी बन सकते है। रक्तदान से हमें किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश गौड, मोहम्मद अहमद, श्याम नारायण पांडे, अब्दुल मन्नान, सरदार जेपी सिंह, राजा अब्बास विनय कुमार, मसूद अहमद, अशोक तिवारी, अनिल सिंह एडवोकेट, रिशु सिंह, रोहित सिंह, योगेंद्र विक्रम सिंह, प्रवक्ता सर्वेश सिंह, राजेंद्र कुमार पटवा, रविंद्र तिवारी, रवींद्र बहादुर सिंह, वीरू सिंह, सरदार सतपाल सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव मुन्ना मास्टर, संतोष गुप्ता, मोईद खान, घनश्याम जायसी, सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में भाग लिए।
*लोकसभा मिशन को धार देंगे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह : मीना चौबे*
*2 मार्च को केन्द्रीय मंत्री प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित*

*भाजपा ने अभियानों की समीक्षा कर कार्यकर्ताओं से जुटने का किया आह्वान*

*बैठक में केंद्रीय मंत्री के आगमन की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप*

सुल्तानपुर,भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।लोकसभा चुनाव में मिशन- 400 को सफल बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री भी मोर्चा संभाल रहे हैं।1 मार्च को जनपद में केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पीएमओ कार्यालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह का आगमन हो रहा हैं।वह 2 मार्च को भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला पंचायत परिसर में आयोजित हुई।बैठक में मौजूद भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लोकसभा के मिशन को धार देने के लिए आ रहें हैं।वह लोकसभा और विधानसभाओं की संचालन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे।इस दौरान तैयारी को भी अंतिम रूप दिया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने पार्टी के चल रहे लाभार्थी संपर्क, दीवार लेखन,शक्ति वंदन,पीएम विश्वकर्मा योजना,नमो एवं सरल ऐप डाउनलोड करने आदि अभियानों की समीक्षा की।उन्होंने मंडल अध्यक्षों व अभियानों में लगे कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी व ईमानदारी से जुटने का आह्वान किया है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 2 मार्च को प्रात: 10:30 बजे पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, आनन्द द्विवेदी, विजय सिंह रघुवंशी,घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी, डॉ प्रीति प्रकाश,सुनील वर्मा, राजेश सिंह, प्रदीप शुक्ला, जगदीश चौरसिया,नरेन्द्र सिंह,अशोक सिंह,डॉ अनुराग पाण्डे आदि मौजूद रहे।
*जरूरतमंद को रक्तदान कर दिया गया नया जीवन दान*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के आई टी सेल प्रभारी वृजेन्द्र मिश्र के द्वारा जरूरतमंद को रक्तदान कर दिया नया जीवन दान । इस मौके पर उपस्थित आई टी सेल प्रभारी वृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि प्रमोद यादव पत्रकार बागिया के गांव के निवासी की पत्नी की तबियत खराब होने पर उन्होने ने संस्था से संपर्क किया। और संस्था के आदेश पर उन्होने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्त दान किया। उन्होंने कहा संस्था के द्वारा जीवन में पहली बार रक्त दान कर के कभी अच्छा लगा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा दान है। कहा कि संस्था के द्वारा शिवर न लगाकर सीधे जरूरतमंदो की मदद की जाती है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्य की सराहना की और आम जनमानस से अपील किया जरूरत पड़ने पर सभी लोग रक्त दान के लिए आगे आएं। रक्त दान पाकर जरूरतमंद ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
*नोटिस के बावजूद 80 विद्यालयों की मनमानी,ब्योरा नहीं किया अपलोड,तो होगा यू.पी.पोर्टल बंद*
सुल्तानपुर यूपी में यूडायस पोर्टल पर विवरण न भरने वाले डेढ़ सौ से ज्यादा परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों प्रधानाचार्यों को बीएसए ने नोटिस भेजकर जल्द डाटा फीड करने के निर्देश दिए है। इसके बावजूद अभी तक 80 विद्यालयों ने पोर्टल पर डाटा फीड नहीं किया गया। जिससे बीएसए हुई खफा। दरअसल 15 फरवरी तक जिले के सभी परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों को यूडायस पोर्टल पर विद्यार्थियों व शिक्षकों की जानकारी के साथ उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का विवरण भरना था। बार-बार कहने और निर्देश के वावजूद लापरवाही जारी है। बीएसए ने कहा है कि जिन विद्यालयों की जानकारी अभी तक पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है,उन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाएगा,साथ ही यूडायस कोड भी बंद कर दिया जाएगा।
*सड़क हादसे में बीजेपी नेता रमेश मिश्रा की मौत*
सुल्तानपुर,सड़क हादसे में बीजेपी नेता रमेश मिश्रा की मौत। पत्नी के साथ बाइक से लौट रहे थे बीजेपी नेता। रास्ते में डम्फर ने मारी थी टक्कर। अस्पताल में डाक्टरों ने बीजेपी नेता रमेश मिश्रा को किया मृत घोषित,घायल पत्नी का चल रहा इलाज। डंफर चालक डंफर छोड़ हुआ फरार। पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे और वर्तमान में जिला कार्य समिति के सदस्य थे रमेश मिश्रा। थाना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगंज के पास परासिन गांव का मामला।
*जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी की गृह जनपद में तैनाती को लेकर डीएम को आप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर,जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी की तैनाती सहित पुलिस व समीक्षा अधिकारी की भर्ती मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग दरअसल अभी हाल में हुए पुलिस व समीक्षा अधिकारी भर्ती में पेपर लीक होने के मामले सहित ग्रह जनपद में तैनात अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की हैं। आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव उप जिला पंचायत अनिल कोरी द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी अपने ग्रह जनपद में तैनाती कराकर सरकार के जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ा रही है, जिनके भ्रष्टाचारी रवेये के चलते शिक्षको से लेकर आम जनमानस को उत्पीड़न का सामना कर पड़ रहा है, वही परिवार के सदस्यों की राजनीति में दखल होने के चलते शासनादेश को भी दरकिनार कर ग्रह जनपद में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तैनाती है। आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र के माध्यम से मांग की है कि 2024 के चुनाव के पहले अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का ग्रह जनपद से स्थानांतरण नही किया गया तो जनपद की आम जनमानस में विस्फोटक रोष की स्थिति पैदा हो सकती है। वही आम आदमी पार्टी द्वारा पुलिस व समीक्षा अधिकारी भर्ती मामले को लेकर मांग की है कि सरकार एक माह के अंदर पुनः भर्ती प्रक्रिया कराए , वही उन लोगो के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाय जिन्होंने इस भर्ती परीक्षा पेपर को लीक किया था ।
*लंभुआ सहित यूपी के 157 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास : सांसद मेनका*
*11.80 करोड़ से लंभुआ स्टेशन का होगा काया पलट : सांसद*

*अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा लंभुआ रेलवे स्टेशन*

*सांसद सहित भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को वर्चुअली सुना*

सुल्तानपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सजीव प्रसारण के माध्यम से लंभुआ अमृत स्टेशन सहित कुल 554 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए विभिन्न कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया। सांसद मेनका ने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन लंभुआ रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि किया। इस दौरान वहा मौजूद जिला प्रभारी मीना चौबे,क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा सहित अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना।सांसद मेनका ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लंभुआ सहित 157 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। 11.80 करोड़ से लंभुआ रेलवे स्टेशन का काया पलट होगा।इसमें नए भवन का निर्माण व पोर्टिको का प्रावधान सहित सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण व विकास होगा। स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा,बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएं,वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के दो स्टाल, एग्जीक्यूटिव लाउंज तथा टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण होगा। सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़कों का प्रावधान,पार्किंग क्षेत्र का विकास‌‌ एवं‌ जल निकासी की समुचित व्यवस्था होगी।यहां पर यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त शेड होंगे।इसके अलावा एलईडी आधारित स्टेशन नेम बोर्ड,आधुनिक कोच गाइडेंस एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा फ्री वाई-फाई‌ सहित स्वचालित यात्री घोषणा का प्रावधान भी होगा।सांसद का लंभुआ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के नोडल अधिकारी संकल्प उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी की सांसद श्रीमती गांधी ने विकासखंड कार्यालय पर आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी प्रतिभाग किया।यहां पर प्रमुख रीना सिंह एवं प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू ने सांसद का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।सांसद श्रीमती गांधी लेखक व गजलकार स्व. मल्लिका राजपूत के निधन पर उनके सीताकुंड स्थित आवास, विवेकानंदनगर निवासी स्व.सुरेंद्र सिंह एवं जयसिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बझना के स्व.शेष नारायण पांडे के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद श्रीमती गांधी ने जनता दर्शन में सैकड़ो लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया।सांसद से बसपा से भाजपा में शामिल हुए शिव कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका 2:50 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए दिल्ली चली गई।आज संसद के साथ प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय त्रिपाठी,विजय सिंह रघुवंशी,ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,चन्दर प्रताप सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह, सुषमा जयसवाल,संजय सोमवंशी, एलके दूबे,सुजीत सिंह,धर्मेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।
*28 फरवरी को प्रधामनंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त किसानों के खाते में की जायेगी हस्तांतरित*
सुलतानपुर 26 फरवरी/उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव व कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 28.02.2024 को प्रधामनंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त किसानों के खाते में हस्तांतरित की जायेगी, जिसके लिये उक्त दिनांक को प्रातः 9ः30 बजे से प्रत्येक विकास खण्डों में मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संजीव प्रसारण एल0ई0डी0 के माध्यम से दिखाया जायेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भाईयों एवं बहनों से अनुरोध है कि दिनांक 28.02.2024 को अपने विकास खण्ड में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
*28 फरवरी को प्रधामनंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त किसानों के खाते में की जायेगी हस्तांतरित*
सुलतानपुर 26 फरवरी/उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव व कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 28.02.2024 को प्रधामनंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त किसानों के खाते में हस्तांतरित की जायेगी, जिसके लिये उक्त दिनांक को प्रातः 9ः30 बजे से प्रत्येक विकास खण्डों में मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संजीव प्रसारण एल0ई0डी0 के माध्यम से दिखाया जायेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भाईयों एवं बहनों से अनुरोध है कि दिनांक 28.02.2024 को अपने विकास खण्ड में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।