ओ.एन.जी.सी बोकारो द्वारा सीएसआर मद से विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया के 188 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया गया बर्तन का सेट


Image 2Image 3Image 4Image 5


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: ओएनजीसी बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर मद से विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड के 188 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन किट का वितरण किया गया। उपायुक्त सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा उक्त प्रखंड के 188 केन्द्रों के लिए ओ.एन.जी.सी परिसम्पति बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर.मद से बर्तन किट का वितरण किया गया। 

इस मौके पर सभागार में सांकेतिक रुप से पांच आंगनबाड़ी केंद्रो की सेविका को मौके पर बर्तन देकर वितरण कार्य प्रारम्भ किया गया। 

मौके पर उपायुक्त ने सभी सेविका सहायिकाओं को बर्तनों का समुचित सदुपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 188 केंद्रो से लगभग 4000 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। 

इस परियोजना का संचालन जन सहयोग केन्द्र द्वारा किया गया। इस मौके पर ओ.एन.जी.सी. के पदाधिकारी मुख्यमहाप्रबंधक मानव संसाधन, ओ.एन.जी.सी. प्रबंधक, इंदु प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,अभिषेक कुमार जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।

हजारीबाग:बजट अत्यंत निराशाजनक और जनता की दिग्भ्रमित करने वाला- मनीष जायसवाल


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार द्वारा पेश किए गए 2024- 25 के बजट से झारखंड की जनता की उम्मीद पूरी तरह से विफल हो गई है और आमजन अपने को ठगा महसूस कर रहे है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि व केंद्रीय योजनाओं पर निर्भर झारखंड सरकार की अक्षमता जनता के समाने है। यह बजट अत्यंत निराशाजनक और जनता की दिग्भ्रमित करने वाला बजट है। उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। 

विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की बीते बजट की तरह यह भी एक जुमला है। झारखंड सरकार ने जनवरी 2024 तक वर्ष 2023-24 के बजट की 54 फीसदी राशि ही खर्च की है। उन्होंने कहा की 2023 में असफलता का रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद आज एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद की ठगबंधन सरकार ने दिग्भ्रमित करने वाला बजट पेश किया है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की हजारीबाग के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। उपेक्षा करने के लिए इस निकम्मी झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को आगामी चुनाव में करारा जवाब देगी हजारीबाग की जनता ।

शबरी मेला में शामिल हुए विधायक पुत्र करण जायसवाल


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत मोराँगी के नावाटांड़ मैदान में माता शबरी जयंती सह दो दिवसीय शबरी मेला का आयोजन हुआ। 

मेला के दूसरे दिन इस आयोजन में विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल और सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और माता शबरी की तस्वीर पर माथा टेककर उन्हें नमन किया। 

विधायक पुत्र करण जायसवाल का स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर, फूल माला पहनाकर और अंग-वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर करण जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की माता शबरी प्रेम और भक्ति की प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए युवा आयोजनकर्ताओं को बधाई दिया।

शबरी मेला के दौरान यहां खोरठा गायिका रौशनी राजधानी ने अपने भजनों और गीतों से उपस्थित लोगों को खूब झुमाया। समाज के बच्चों और कलाकारों द्वारा भी यहां कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

उपायुक्त ने कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने कार्यालय वेश्म में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य रुप से समेकित बिरसा विकास ग्राम-सह-कृषक पाठशाला, के०सी०सी० ऋण माफी योजना, मत्स्य सम्पदा योजना, तालाब निर्माण, पशुधन योजना आदि की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त दने सभी विभागो के व्यय की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि भौतिक लक्ष्य के विरूद्ध एवं किए गए कार्य के आलोक में प्राप्त आवंटन का शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चत किया जाए। 

अपेक्षाकृत कम व्यय करने वाले कार्यालयों को सख्त निदेश दिया गया और समय रहते शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने को कहा। योजना संबंधी यदि कोई अनुमोदन लंबित है तो शीघ्र संचिका के माध्यम से अनुमोदन प्राप्त करते हुए योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने को कहा। 

समीक्षात्मक बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, एवं भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, हजारीबाग उपस्थित थे।

सांसद जयंत सिन्हा के सहयोग से हज़ारीबाग में हुआ मैराथन का आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग के युवाओं की प्रतिभा को दे रहे मंच और अवसर: सांसद जयंत सिन्हा

रामग़ढ़: सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा युवाओं के बीच सदैव स्वास्थ्य, खेल-कूद और प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देते रहते हैं। हज़ारीबाग और रामगढ़ में युवाओं के लिए उन्होंने ऐसे अनेक आयोजन करवाए हैं। 

उनके सहयोग से खेलो इंडिया के तहत यूनियन क्लब ऑफ़ हज़ारीबाग द्वारा हज़ारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में 25 फरवरी को मैराथन का बड़े स्तर पर आयोजन करवाया गया।

इस मैराथन में 1,000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। सुबह 7 बजे से इसका आयोजन किया गया। यह मैराथन लड़कों के लिए 10 किलोमीटर और लड़कियों के लिए 5 किलोमीटर की थी। जयंत सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों के बीच टीशर्ट का वितरण करवाया। इतनी अधिक संख्या में युवाओं की दौड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

सांसद जयंत सिन्हा ने भी युवाओं के जोश को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ दौड़ लगायी। जयंत सिन्हा युवाओं के बीच फिटनेस फ्रीक के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे प्रतिदिन व्यायाम के साथ काम से समय निकालकर अक्सर क्रिकेट और टेनिस खेला करते हैं। साथ ही दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं। 

इस मैराथन में जयंत सिन्हा ने युवाओं के साथ संवाद कर उनकी दिनचर्या जानी और फिटनेस समेत अनेक विषयों पर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही मैराथन के विजेताओं को राशि और मेडल देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। जयंत सिन्हा ने कहा कि युवाओं के साथ दौड़ लगाकर मुझे बेहद आनंद आया। खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत यह आयोजन करवाया गया। अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं से मुलाकात कर मुझे अत्यंत खुशी होती है। हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिन्हें बढ़ावा देने के लिए मैं हर अवसर और मंच उपलब्ध करवा रहा हूँ। हज़ारीबाग स्वस्थ और समर्थ बने, मेरा यही प्रयास रहता है। मैं युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

बेलामुण्डवार में 'नरेश पोल्ट्री फार्म' का विधिव उद्घाटन सदर विधायक के पुत्र एवं विधायक प्रतिनिधि ने किया

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग : आत्मनिर्भरता को अपनाकर आज कई परिवारें खुशहाल हैं। आत्मनिर्भरता ना सिर्फ स्वरोजगार को बढवा देता है। बल्कि रोजगार का साधन व संसाधन भी बढता है। देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रहा है। जिससे आगे चलकर विकसित भारत की संकल्पना भी साकार होगा।

हजारीबाग सदर प्रखण्ड अंतर्गत सखिया पंचायत स्थित बेलामुण्डवार में दिन रविवार को 'नरेश पोल्ट्री फार्म' का विधिवत उद्घाटन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक पुत्र करण जायसवाल, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार एवं भाजपा सदर प्रखण्ड पश्चिमी अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय ने शामिल होकर संयुक्त रूप से फीता काटकर नरेश पोल्ट्री फार्म का शुभारंभ किया।

 इस दौरान पोल्ट्री फार्म का निरिक्षण कर जायजा लिया। पोल्ट्री फार्म शेड निर्माण एवं विधि व्यवस्था व क्रियान्वयन से प्रभावित होकर संचालन समेत जुटे कामगारों की प्रशंसा किया। संचालक नरेश यादव ने बताया कि कम मुल्य पर यहाँ थोक में फार्म मुर्गा विक्रय होगा।

 साथ ही यहाँ से दुकान से दुकान थोक में फार्म मुर्गा का भी विक्रय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के सहुलियत अनुसार हम कार्य करेंगे। मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि विधायक पुत्र करण जायसवाल ने कहा कि युवा वर्ग अब धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता का चयन कर स्वरोजगार को अपना रहे हैं। युवाओं के स्वरोजगार से जुडने से विकसित भारत का संकल्पना साकार होगा।

 देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ- साथ कई युवा प्रभावित होकर आत्मनिर्भरता का नक्शा कदम पर चलकर स्वरोजगार से जुडेंगे। मौके पर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण में युवाओं का भुमिका अहम है। राष्ट्र के सामाजिक-आर्थिक तथा सांस्कृतिक उन्नति में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिदृश्य में भारत के बदलाव में सबसे बड़ा वाहक युवा वर्ग ही है। मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा सदर प्रखण्ड पश्चिमी अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय ने कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ युवा ही होता है। युवा देश और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सामर्थ रखते हैं।

 मौके पर विशेष रूप से दिनेश गोप, ओरिया पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम वर्मा, अजय कुमार, प्रकाश यादव, पप्पू यादव, बासदेव यादव, मुन्ना यादव, किशोर यादव, कैलाश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, लखन यादव, उमेश कुमार, दिनेश यादव, गोविंद यादव, विकास यादव, संजय यादव, छोटू यादव, अमित यादव, टिंकू यादव, संदीप यादव एवं खूबलाल यादव सहित कई स्थानीय महिला व पुरुष शामिल रहे।

ममता एच.आई.एम.सी के अंतर्गत किया गया परिवार नियोजन को लेकर बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय बहेरा में ममता एच.आई.एम.सी के अंतर्गत परिवार नियोजन को लेकर बैठक किया गया।

 इस बैठक में लोगों को बताया गया कि सामुदायिक आधारित कार्यक्रमों के द्वारा परिवार नियोजन, संबंधित सूचना, साधन और सेवाओं का प्रावधान को मजबूती करना हमारा लक्ष्य है। इस दौरान पंचायत के मुखिया देवकी महतो ने लोगो को बताया कि ममता एच.आई.एम.सी लोगों के हित में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। इस कार्य से बहुत ही परिवारों की जिंदगी में बदलाव आएगी और लोग इसके प्रति जागरूक भी हो रहे हैं।

मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का जिलास्तरीय कार्यक्रम 25 फरवरी को,नगर भवन में 11 बजे से आयोजित होगें कार्यक्रम


Image 2Image 3Image 4Image 5

25 फरवरी को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किए जायेंगे। मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किए जा रहे है। 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला प्राविधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने गुरुवार को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम 25 फरवरी को समय 11:00 पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा। टाउन हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला के प्रधान जिला जज, उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सशक्तिकरण शिविर के दौरान न्यायिक पदाधिकारी, मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वालंटियर मौजूद रहेंगे। 

साथ ही प्रखंड स्तर पर भी अलग-अलग टीम बनाई गई है, इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं के तहत लाभुकों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। वहीं लोगों को कानूनी जानकारी से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम व्यापक स्तर से आयोजित किए जा रहे है जिसकी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बंद पीएसए प्लांट के मामले को लेकर सीएस से मिले रंजन चौधरी


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से अधिस्ठापित दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के महीनों से बंद रहने की समस्या को लेकर शुक्रवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से मिले। 

रंजन चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से मिलकर इस गंभीर और ज्वलंत मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे जरूरतमंद मरीजों के हित में यथाशीघ्र सुचारू कराने की मांग की। 

सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने रंजन चौधरी को आश्वस्त किया की पीएसए प्लांट के सप्लाईयर से बात हुई है जल्द ही इसे सुचारू कर लिया जाएगा ।

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की ऑक्सीजन प्लांट से शुद्ध मेडिकल ऑक्सीजन बेड टू बेड मिलता है लेकिन इसके बंद होने से इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर के माध्यम से आपूर्ति हो रहा है। 

ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई होने से कई प्रकार के जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी ।

जिला सह प्रखंड संसाधन दल हेतु मुखिया का चार दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग में संपन्न।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग में किया गया। 

इसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीएम एवं राज्य से आए हुए मास्टर ट्रेनर आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में हजारीबाग प्रमंडल के जिले रामगढ़, चतरा, बोकारो,धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग जिला के मुखिया को प्रशिक्षण दिया गया ताकि वह जिला संसाधन दल के प्रशिक्षक के तौर पर कार्य कर सके। चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को हुआ। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी प्रशिक्षुओ को सदर प्रखंड के सखिया पंचायत का भ्रमण कराया गया। मौके पर जिला सह प्रखंड संसाधन दल को बताया गया की 15वें वित्त आयोग व मनरेगा योजनाओं से गांव में बेहतर जानकारी देकर सरकारी योजनाओं के प्रति उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जागरूक करें, ग्राम पंचायत का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक की ग्राम सभा में योजनाओं को पारित कर योजनाओं का चयन नहीं किया जाए। वहीं प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद जिला सह प्रखंड संसाधन दल अपने जिले में जाकर ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर ग्रामसभा से जीपीडीपी अंतर्गत योजनाओं का चयन किया जाएगा। मौके पर स्टेट से नामित मास्टर ट्रेनर अरशद अंसारी, सुजीत नायक, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।