लाइनपार मंडी समिति में शरू हुआ जैविक बाजार, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

मुरादाबाद। शहर के लाइनपार इलाके में स्थित मंडी समिति में जैविक बाजार का शुभारंभ किया गया है,जिसमें किसानों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने प्रोडक्ट बिक्री हेतु लगाए गए हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर जैविक बाजार का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों द्वारा जैविक बाजार में लगाए गए प्रोडक्ट्स की जानकारी ली,साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि अपने-अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने हेतु दुकानों पर भी सप्लाई कर अच्छी आमदनी का लाभ लें। मंडी समिति मुरादाबाद के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व निदेशक मंडी परिषद के निर्देशन में कृषक हित में जैविक बाजार का संचालन पुनः प्रारंभ किया गया है।

कृषि उत्पादक संगठनों द्वारा जैविक बाजार में स्टाल लगाकर प्राकृतिक उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है, जिसमें धरा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, मुरादाबाद जो भारत सरकार के सेंट्रल सेक्टर स्कीम के अंतर्गत बनाई गई है ,जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए कृषको को प्रेरित करना तथा उनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने व उसके लिए मूल वृद्धि कर ब्रांडिंग कर बाजारों में बिक्री करना है।

इसके लिए शासन के द्वारा जैविक बाजार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें इन्होंने जैविक शहद, जैविक धनिया, जैविक हल्दी व शुद्ध सरसों तेल आदि उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है।

इसके साथ ही फैमिली फार्मर मुरादाबाद एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, बिलारी में भी अपने प्राकृतिक गन्ने से बने हुए उत्पाद जैसे गुड़, तिल गुड़, सिरका, शक्कर, खांड, गन्ने की चटनी और प्राकृतिक गन्ने के रस से बने हुए मिलेट्स के लड्डू तथा बिस्किट का विक्रय किया जा रहा है। सिरके से मूल वृद्धि कर अचार व शहद से मूल वृद्धि कर ड्राई फ्रूट शहद व अन्य खाद्यान्न का भी विक्रय किया जा रहा है। संवेदना फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी,बिलारी ने भी अपने ऑर्गेनिक गुड, जैविक शक्कर ,गेहूं चावल शुद्ध सरसों ,शरबती धान का विक्रय किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त कृषि पंडित रघुपति सिंह जो की एक प्रोग्रेसिव किसान है,13 नेशनल अवार्ड से सम्मानित, जिनका मुख्य उद्देश्य बीजों का संरक्षण व संवर्धन है उनके द्वारा भी आम, अदरक और धनिया का विक्रय किया जा रहा है।

उक्त जैविक बाजार के उत्पादों का लाभ मंडी समिति मुरादाबाद में प्रतिदिन आमजन के लिए उपलब्ध रहेगा।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श विनय कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी मंडी सचिव ज्योति चौधरी आदि संबंधी अधिकारीगण व कृषक, व्यापारी एवं नगरवासी उपस्थित उपस्थित रहे।

क्षेत्र पंचायत मुरादाबाद के कार्यों की स्थलीय जाँच को पहुंची टीम, पाई गई कई कमियां

मुरादाबाद। शासन की मंशा के अनुरूप और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जनपद में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच को लेकर टीमों द्वारा जांच कराई जा रही है।इसी के तहत जॉइंट मजिस्ट्रेट, ज़िला विकास अधिकारी और अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-1 की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र पंचायत मुरादाबाद के कार्यों की स्थलीय जाँच की गई, इस दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गई,टीम द्वारा आगामी 2-3 दिवसों में ब्लॉक के अन्य कार्यों की जाँच भी की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के आदेश के क्रम में संयुक्त समिति के द्वारा क्षेत्र पंचायत के कार्यों की जाँच की जा रही है।इसी कड़ी में ग्राम भैंसिया के ग्रामवासी द्वारा की गई शिकायत के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव केआदेशानुसार जॉइन्ट मजिस्ट्रैट सुनील धनवंता,जिला विकास अधिकारी गोविंद वल्लभ पाठक और सुनील सागर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-1 की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र पंचायत मुरादाबाद के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जाँच की जा रही है।

वहीं टीम मुरादाबाद ब्लॉक पहुँची तथा वहाँ निर्मित प्रेरणा कैन्टीन का निरीक्षण किया, जिसमें निर्माण में अनेक कमियाँ देखने को मिली, दीवारों में सीलन,प्लास्टर का गिरना इत्यादि तथा पत्रावली के निरीक्षण से ज्ञात हुआ कि उक्त कार्य का पूर्ण भुगतान भी कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी स्वाति सिंह,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत),लेखाकार और अवर अभियंता भी मौजूद रहे। टीम द्वारा कहा गया कि आगामी 2-3 दिन में समिति आदेश में उल्लेखित ब्लॉक के अन्य कार्यों की भी जाँच करेगी तथा निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौपेगी। इस दौरान बीडीओ,एडीओ पंचायत , अवर अभियंता आर ई एस इत्यादि मौक़े पर मौजूद रहे।

मकान निर्माण के दौरान घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे यह मजदूर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद। राजमिस्त्री के साथ मकान निर्माण का काम करने वाले मजदूरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, थाना पाकबड़ा पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है, जबकि उनके दो साथियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने रिजर्व पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर चोरी की घटना का खुलासा किया है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा मंदिर के पास रहने वाली सीमा पत्नी महेंद्र ने अपने घर में रखे रुपए चोरी होने के संबंध में थाना पाक़बड़ा पर 25 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी, इस मामले में पाक बड़ा थाना पुलिस ने सीमा पत्नी महेंद्र के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा मंदिर बंगाली डॉक्टर वाली गली के रहने वाले अर्जुन पुत्र विशंभर और राहुल पुत्र विशंभर को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया है, पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8 हजार 500 रुपए की नगदी भी बरामद की है।

पकड़े गए आरोपी अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई राहुल सैनियों वाली गली में रहने वाले महेंद्र के घर में राजमिस्त्री राहुल के साथ मजदूरी का कार्य कर रहा था, करीब एक सप्ताह पहले उसके भाई राहुल ने बताया कि महेंद्र के घर में चिनाई के काम के लिए पैसे रखे हैं, जिसकी उसने अपने दोस्त गुड्डू पुत्र भारत व दिनेश सैनी पुत्र पूरन के साथ चोरी करने की योजना बनाई और दिनांक 22 फरवरी को जब राजमिस्त्री राहुल दोपहर को खाना खाने गया तो मजदूर राहुल ने अपने भाई अर्जुन और दोस्त गुड्डू व दिनेश को इशारा कर बुला लिया और चारों ने महेंद्र के घर में घुसकर रूपए चोरी कर लिए, जो उन्होंने आपस में बांट लिए थे।पाकबड़ा थाना पुलिस ने अर्जुन और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर सलातो के पीछे भेज दिया है जबकि उनके दो साथी गुड्डू और दिनेश की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

एडवोकेट रैपिड एक्शन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में रखे अपने-अपने विचार

मुरादाबाद।एडवोकेट रैपिड एक्शन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन कोर्ट कंपाउंड मुरादाबाद की एक बैठक आईएमए भवन में आयोजित की गयी, बैठक का संचालन शाकिर अली एडवोकेट ने किया।

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव में समस्त पदों पर प्रत्याशियों को अपने-अपने विचार या उद्देश्य व डिवेट का आयोजन इस बैठक में किया गया, जिसमें दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष प्रत्याशी, महासचिव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी, सयुंक्त सचिव प्रत्याशी, सदस्य कार्यकारिणी, वरिष्ठ प्रत्याशी, सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ प्रत्याशी के सभी उम्मीदवारों/ प्रत्याशियों ने अपने-अपने विचारों से सदन को अवगत कराया व अपने-अपने विचारों को क्रियान्वित करते हुए अपनी बात को वखुवी प्रस्तुत किया।

इस बैठक में सभी प्रत्याशियों के अतिरिक्त करीब 500- 700 अधिवक्ताओं ने अपनी सहमति देकर प्रत्याशियों के विचार सुने।सभी प्रत्याशियों ने यह विश्वास दिलाया कि समय से चुनाव कराएंगे।जनरल हाउस की बैठक को अवकाश सत्र आहूत करेंगे तथा आवश्यक हड़तालों से बचेंगे।इस एडवोकेट रैपिड एक्शन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन कोर्ट कंपाउंड मुरादाबाद के सदस्य शाकिर अली एडवोकेट,पीके गोस्वामी एडवोकेट, राकेश जौहरी एडवोकेट, तथा मुजफ्फर हुसैन एडवोकेट ने मंच को साझा किया और सक्रिय सहभागिता एवं कार्यों को संचालित करने में भटनागर एडवोकेट,शेखर यादव तथा नदीम एडवोकेट ने अपना सहयोग प्रदान किया।

भीख मांगने के बहाने लोगों के घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था यह गैंग, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुरादाबाद। यदि आपके घर भी भीख मांगने के लिए महिला, पुरुष या बच्चे आते हैं तो सावधान रहें, भीख मांगने वाले यह महिला पुरुष आपके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं, थाना पाक़बरा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो घरों में भीख मांगने के बहाने लोगों के घरों से सामान चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं,।

थाना पाकबड़ा पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से चोरी किया गया माल भी पुलिस टीम ने बरामद किया है। रिजर्व पुलिस लाइंस में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने प्रेस वार्ता कर चोरी करने वाले इस गैंग का खुलासा किया है।

बता दें की पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर कला के रहने वाले अनीश पुत्र रजा हुसैन ने भीख न मांगने वाले महिला व पुरुष अज्ञात लोगों के द्वारा घर में रखे बैग से कपड़े व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना पाकबड़ा पर शिकायत दर्ज कराई थी।

इस मामले में पाकबड़ा थाना पुलिस ने अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के डयोढ़ी उर्फ हादिपुर के रहने वाले विजय पुत्र शिवचरण, नेहा पुत्री विजय, सोनम पुत्री विजय, पूनम पत्नी दीपक और मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मेवला मानपुर निवासी दीपा पत्नी विशाल को गिरफ्तार करते हुए अनीश के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पाकबड़ा थाना पुलिस टीम ने चोरी किया गया एक लेडिज बैग, दो जोड़ी पायल, एक अंगूठी, एक मोबाइल, दो आधार कार्ड, दो जोड़ी कपड़े, दो बिछुए आदि सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह लोग ईट भट्टों पर कार्य करते हैं एवं भीख मांगने के बहाने मौके का फायदा उठाकर खाली घरों में घुसकर रुपए, जेवरात, मूल्यवान संपत्ति, आधार कार्ड आदि चोरी कर लेते हैं।तथा वह लोग आधार कार्ड इस उद्देश्य से चोरी करते हैं कि अन्य स्थान पर जाकर अपना नाम पता बदलकर वह बता सके और महिलाओं को इसलिए साथ रखते हैं ताकि कोई भी उन लोगों पर शक ना कर सके।

थाना पाकबड़ा प्रभारी राजीव कुमार शर्मा, उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, महिला कांस्टेबल सोनम ने भीख मांगने के बहाने लोगों के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गैंग को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।

शहर के इलाके में रामगंगा नदी किनारे मिला युवक का शव,फैली सनसनी

मुरादाबाद। जनपद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र जामा मस्जिद पुल के नीचे रामगंगा नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी लगते ही मुगलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल करने के साथ ही मृतक की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया, वहीं मृतक की पहचान ना हो पाने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। जामा मस्जिद पुल के नीचे रामगंगा नदी किनारे मिले युवक की उम्र लगभग 30 या 32 वर्ष बताई जा रही है,रामगंगा नदी किनारे युवक का शव मिलने की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मचा रहा।

इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की जामा मस्जिद पुल के नीचे राम गंगा नदी के किनारे एक अज्ञात शव मिला है, प्रथम दृष्टया लगता है कि वह नशे का आदी है और शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है।

बाकी पोस्टमार्टम के बाद उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जाएगा, फिलहाल उसकी पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। वही मुगलपुरा थाना क्षेत्र जमा मस्जिद पुल के नीचे राम गंगा नदी किनारे शव मिलने की घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मचा रहा।

बच्चों के द्वारा छोड़ी जा रही आतिशबाजी की चिंगारी से टेंट के गोदाम में लगी आग

मुरादाबाद। आतिशबाजी की चिंगारी से एक टेंट के गोदाम में आग लग गई, आग की इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया, आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई,मगर दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही क्षेत्र के लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र में टेंट के गोदाम में आग लगने से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया, आग की इस घटना से टेंट स्वामी को भारी नुकसान हुआ है, जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक क्षेत्र के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बच्चों के द्वारा आतिशबाजी छोड़ी जा रही थी, आतिशबाजी की चिंगारी से टेंट के गोदाम में आग लग गई,जिससे गोदाम स्वामी को भारी नुकसान हुआ है।

बता दे की नागफनी थाना क्षेत्र दसवां घाट इलाके में रहने वाले शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका टेंट का काम है।

बच्चे पटाखे छोड़ रहे थे अभी थोड़ी देर पहले ही यहां गोदाम से गए थे, कि इस दौरान उनके भतीजे ने सूचना दी की गोदाम में आग लग गई है। उन्होंने कहा कि हमारा शादी विवाह के टैंट कारपेट आदि सामान का गोदाम है, आग की इस घटना में लगभग उनका 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

मौके पर नागफनी थाना पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम भी पहुंची मगर तब तक क्षेत्र के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि गोदाम में लगी आग की इस घटना से गोदाम स्वामी को भारी नुकसान हुआ है।

दो मार्च को मुरादाबाद में गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष

मुरादाबाद।विश्व हिंदू महासंघ के मुरादाबाद मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा ने शहर के दिल्ली रोड स्थित चंदनवन रिजॉर्ट में एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया की विश्व हिंदू महासंघ 24 फरवरी से 2 मार्च तक संत रविदास जयंती मना रहा है ।

इस अवधि में महासंघ संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण ,पुष्पांजलि ,दीप प्रज्ज्वलन ,संतों का सम्मान ,दलितों के साथ सहभोज , रविदास मंदिर की साफ सफाई ,सेवा , सहयोग , संगोष्ठियों का आयोजन , संत सम्मेलन ,संत सम्मान इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।इसी क्रम में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति 2 मार्च को मुरादाबाद पहुच रहे है।जहाँ चंदन वन रिसॉर्ट में एक बैठक प्रदीप शर्मा मण्डल प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

बैठक में मुख्य वक्ता भिखारी प्रजापति होंगे , बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यानंद गिरी जी महाराज 1008, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रदेव सिंह, विनोद सक्सेना, विष्णु कांत चौबे, श्याम बिहारी अवस्थी, शरद परमार, संभाग प्रभारी हस्तिनापुर संजय गुप्ता, संभाग प्रभारी ब्रज शरद प्रजापति भी संबोधित करेंगे, इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है।वार्ता के दोरान मीडियम प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि बैठक में मंडल प्रभारी मेरठ, मंडल प्रभारी सहारनपुर, दोनों मंडलों के जिला अध्यक्ष , मुरादाबाद मंडल के सभी जिला अघ्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष,संघ के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ जिलों से आ कर सम्मिलित हों।

*प्रियंका गांधी के ससुराल मुरादाबाद पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, “बहु” और उनके भाई राहुल गांधी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब*

मुरादाबाद- कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मुरादाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। वेस्ट यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 दिन रहेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ मुरादाबाद से किया गया है।

शहर के जामा मस्जिद इलाके से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई। यात्रा में कांग्रेसियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। आलम यह था कि प्रियंका गांधी वाड्रा की ससुराल मुरादाबाद में उनका और उनके भाई राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने न्याय यात्रा पर पुष्प वर्षा की। वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल रहे।

यात्रा जामा मस्जिद इलाके से शुरू होकर ईदगाह, डबल फाटक,करूला,कोहिनूर तिराहा होते हुए पाकबड़ा के रास्ते अमरोहा जनपद को रवाना हुई। इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुरादाबाद महानगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यात्रा के दौरान हाथ हिला कर मुरादाबाद महानगर वासियों का भव्य स्वागत करने के लिए आभार जताया।

दिवाकर समाज सेवा समिति ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया संत गाडगे जी महाराज का जन्मदिन

मुरादाबाद।दिवाकर समाज सेवा समिति द्वारा संत गाडगे जी महाराज का 149 वां जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया,शहर की एमडीए कॉलोनी नवीन नगर में संत गाडगे जी महाराज के जन्मदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस अवसर पर 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।बता दें कि शुक्रवार को संत बाबा गाडगे जी महाराज का 149वां जन्म उत्सव बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।

दिवाकर समाज सेवा समिति द्वारा महानगर के नवीन नगर वार्ड नंबर 7 में स्थित पार्क संत गाडगे बाबा में जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल वित्त प्रबंधक उत्तर रेलवे संजय कुमार ने संत गाडगे जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में उत्तम अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से आए अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरोही,आयुषी, अनुरोध,अनमोल,आदि बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। दिवाकर समाज सेवा समिति के महासचिव सुरेश चंद्र शिवा ने संत गाडगे जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला।

समिति के सदस्य राजकुमार दिवाकर ने समिति के उद्देश्य को विस्तार से बताया। इस अवसर पर राजकुमार दिवाकर, सुरेश चंद, मोतीलाल दिवाकर, ज्योति दिवाकर,पूनम दिवाकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बंसीलाल दिवाकर ने की तथा संचालन महासचिव सुरेंद्र चंद्र शिवा ने किया।