क्षेत्र पंचायत मुरादाबाद के कार्यों की स्थलीय जाँच को पहुंची टीम, पाई गई कई कमियां
मुरादाबाद। शासन की मंशा के अनुरूप और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जनपद में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच को लेकर टीमों द्वारा जांच कराई जा रही है।इसी के तहत जॉइंट मजिस्ट्रेट, ज़िला विकास अधिकारी और अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-1 की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र पंचायत मुरादाबाद के कार्यों की स्थलीय जाँच की गई, इस दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गई,टीम द्वारा आगामी 2-3 दिवसों में ब्लॉक के अन्य कार्यों की जाँच भी की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के आदेश के क्रम में संयुक्त समिति के द्वारा क्षेत्र पंचायत के कार्यों की जाँच की जा रही है।इसी कड़ी में ग्राम भैंसिया के ग्रामवासी द्वारा की गई शिकायत के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव केआदेशानुसार जॉइन्ट मजिस्ट्रैट सुनील धनवंता,जिला विकास अधिकारी गोविंद वल्लभ पाठक और सुनील सागर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-1 की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र पंचायत मुरादाबाद के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जाँच की जा रही है।
वहीं टीम मुरादाबाद ब्लॉक पहुँची तथा वहाँ निर्मित प्रेरणा कैन्टीन का निरीक्षण किया, जिसमें निर्माण में अनेक कमियाँ देखने को मिली, दीवारों में सीलन,प्लास्टर का गिरना इत्यादि तथा पत्रावली के निरीक्षण से ज्ञात हुआ कि उक्त कार्य का पूर्ण भुगतान भी कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी स्वाति सिंह,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत),लेखाकार और अवर अभियंता भी मौजूद रहे। टीम द्वारा कहा गया कि आगामी 2-3 दिन में समिति आदेश में उल्लेखित ब्लॉक के अन्य कार्यों की भी जाँच करेगी तथा निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौपेगी। इस दौरान बीडीओ,एडीओ पंचायत , अवर अभियंता आर ई एस इत्यादि मौक़े पर मौजूद रहे।
Feb 27 2024, 17:33