पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

पटना : राजधानी पटना में रफ्तार के कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पटना के गौरीचक थाना इलाके के बेलदारी चक के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पीछे से स्कूटी सवार को कुचल डाला। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्कूटी सवार की पहचान पुनपुन निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि विनोद कुमार एक व्यापारी थे और आज मंगलवार को व्यापार के सिलसिले में पटना के गौरीचक जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना से नाराज लोगों ने बिहटा सरमेरा सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। सड़क अवरुद्ध कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म कराया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ड्राइवर की पहचान की जा रही है।

पटना मे बेखौफ अपराधियो का तांडव : आयना फैक्ट्री के मालिक पर की अंधाधुंध फायरिंग, किसी तरह मालिक ने बचाई जान

पटना :- राजधानी में अपराधियो का तांडव जारी है। मामला है पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला स्थित आईना फैक्ट्री का। जहां हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने आयना फैक्ट्री के मालिक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 

इस गोलीबारी में फैक्ट्री मालिक किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकले। वही फायरिंग की आवाज और पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए।जिसे देख कर सभी अपराधी फरार हो गए। 

पीड़ित फैक्ट्री मालिक ने बताया कि कुछ दिन पहले फोन पर पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी की मांग पूरा न होने पर बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी फैक्ट्री में आए और गोली चलाना शुरू कर दिया। जिसके कारण फैक्ट्री मालिक को किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा। 

इस घटना की सारी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की और घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में लग गई है।

नकली शराब कारखाना पकड़ाया, सात गिरफ्तार

पटना सिटी: रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बैरिया में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टोम्यट सॉस बनाने की कारखाना में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनान का उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां पर शराब बनाने का कार्य हो रहा है.

इसी सूचना के आधार पर गठित टीम ने छापेमारी कर नकली शराब कारखाने का उदभेदन किया है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान 250 बोरा में विभिन्न ब्रांड के लगभग 20 हजार से अधिक खाली बोतल,एक ड्रम में रखे 200 लीटर स्प्रीट मिला है. शराब के ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और ढक्कन बरामद किया गया है.

इस मामले में सात गिरफ्तार लोगों में नासरीचक दानापुर खगौल के आमीर राजा,सालीमपुर गांधी मैदान के आकाश कुमार गुप्ता,आलमगंज थाना के मठ लक्ष्मणपुर कोईरी टोला निवासीअनिल कुमार व पल्लवी नगर निवासी गायघाट निवासी नवीन कुमार,फुलवारीशरीफ लहरी के मो तनवीर, नदी थाना के फतेहपुर सबलपुर नीतीश कुमार व वैशाली महनार के शिवा कुमार है. जो कारखाना में शराब बनाने का कार्य कर रहे थे. गठित टीम ने इंस्पेक्टर अजीत कुमार व गोपी कुमार, दारोगा सोनम कुमारी और सअनि जीतेंद्र कुमार ने छापेमारी की.

निर्विरोध सदर प्रमुख चुनी गई नीलम देवी, समर्थकों में खुशी की लहर

पटना : नीलम देवी पटना सदर की नए प्रमुख होंगी।आज पटना सदर कार्यालय में नए प्रमुख का चुनाव हुआ। जिसमे पटना सदर के सबलपुर पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी प्रमुख के रेस में थी।

आज दोपहर जब पटना सदर अनुमंडल में प्रमुख का चुनाव होना शुरू हुआ तब वर्तमान प्रमुख अमरजीत कुमार तथा उनके प्रस्तावक तक कोई भी वोटिंग स्थल तक नही पहुँचा। जिसके बाद नीलम देवी को निर्विरोध पटना सदर के प्रमुख के रूप में निर्वाचीत कर दिया गया।

इस दौरान नए प्रमुख नीलम देवी को सात पंचायत समित्ति सदस्यों का साथ मिला और वे प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचीत हो गई।

जीत की जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही नीलम देवी के समर्थकों में खुशी को लहर दौड़ गई। समर्थकों ने नीलम देवी को फूल मालाओं से लाद दिया।

इस दौरान नए प्रमुख नीलम देवी ने फतुहा विधायक रामानंद यादव के सरकारी आवास जाकर अपनी खुशी का इज़हार की।

नए प्रमुख नीलम देवी ने कहा कि प्रखंड का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।पंचायत के सभी जन प्रतिधियों के साथ मिलकर सामंजस्य बनाकर चलेंगे।

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नरेश यादव ,पूर्व मुखिया शंकर यादव,सोनामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अबधेश सिंह,महुली के वासकित सिंह,पूर्व उप मुखिया अशोक यादव,बम शंकर,मुखिया मंसूर आलम आदि लोग मौजूद रहे।

72 बर्ष पर 72 किलो का माला पहनाकर किया विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का सम्मान, भावुक हुए नंदकिशोर

पटनासिटी: बिहार में नई सरकार अपना आकार ले चूंकि है।नई सरकार के गठन के बाद भाजपा के पटना साहिव बिधायक नंदकिशोर यादव का सर्वसमत्ती से बिहार विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसके बाद उनके बिधानसभा क्षेत्र पटना साहिव के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुसी देखी जा रही है।

आज बिहार बिधानसभा अध्यक्ष के सम्मान में उनके क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका अभिनंदन औऱ सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें नंदकिशोर यादव शामिल हुए।आतिशबाजी कर उनका स्वागत भी किया गया।

वही मालसलामी मंडल के भाजपा नेत्री अंजली राय औऱ समाजसेवी पिंकू यादव संजीव यादव,मनोज यादव, राजेश मेहता एवम अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने नंदकिशोर यादव जी के 72 बर्ष पूरे होने पर 72 किलो का माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।साथ ही इस दौरान इतना प्यार औऱ स्नेह पाकर बिहार बिधानसभा अध्यक्ष कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते करते भाबुक भी हो गए।

स्कूल की पांचवीं स्थापना समारोह में बच्चों ने झुमाया, अभिभावक-शिक्षक-छात्र संबंध को बच्चों ने गीत-संगीत के जरिए दर्शाया

पटना : राजधानी पटना के अगमकुआं के चाणक्य नगर, सहारा गोदाम के खरौनिया बगीचा, देवी स्थान स्थित ड्वाईड एकैडमी प्ले स्कूल-कोचिंग का पांचवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम का मुख्य थीम बच्चों के प्रति अभिभावकों का अधिकार व अभिभावकों के प्रति बच्चों का कर्तव्य था। 

जिस पर आधारित गीत, संगीत, भजन, लघुकथा व संस्मरण पेश कर बच्चों ने लोगों की वाह-वाही लूटी। 

इससे पहले मुख्य अतिथि छोटी पटनदेवी मंदिर के आचार्य बाबा विवेक द्विवेदी, श्रुति सिंह, विद्यालय के निदेशक आदित्य गिरि, प्राचार्य निशि गिरि व सलाहकार मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। 

समारोह का उद्घाटन करते हुए आचार्य द्विवेदी ने कहा कि सनातन धर्म में आरंभ से ही पिता, माता व बच्चों के बीच अधिकार व कर्तव्यों का निर्धारण किया गया है। 

त्रेतायुग में राजा दशरथ ने अधिकार पर ही प्रभु श्रीराम को वनवास के आज्ञा दिया तो प्रभु श्रीराम ने भी कर्तव्यपालन करते हुए बिना सोंचे, कुछ कहे वन को चले गए। आज ऐसी ही शिक्षा की जरूरत है जो ड्वाईड एकैडमी प्ले स्कूल में दी जा रही है। 

इसके बाद अनुप्रिया, रानी परी पाठक, चाहत सिंह, अभिज्ञान सिंह, अनन्या कुमारी, पीहू कुमारी व अमरिया सिंह ने स्वागत गीत पेश कर अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया तो कृष्णम, प्रियांश, आर्या, गौरी, अस्मिता, निकिता व रिद्धिमा ने सरस्वती वंदना पेश की। 

आयांश पांडेय, देवज, रितिक, प्रणव, शुभम, शिवांश कांत, अनिक राय, सत्यजीत राज, अनुश्मिता व लाडो कश्यप ने तेरी अंगुली पकड़कर चलना...परी सिंह, शताक्षी, तनीषा, दिव्यालक्ष्मी, कशिश, आहना, रितिका, भावना ने पिता की परी हूं मैं पेश कर अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया। 

वहीं शिक्षक कृष्णा द्वारा पेश कविता प्ररेणादायक रही तो अस्मिता, आर्या, गौरी, दिव्यांश, प्रियांश व कृष्णम ने आयो रे मारो ढोलना व प्रज्ञान ने खाइके पान बनारस वाला... पेश कर लोगों की जमकर तालियां बटोरी।

समारोह के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य निशि गिरि ने किया।

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दीदारगंज गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, मौके पर कही यह बात

पटना : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज शुक्रवार की शाम को दीदारगंज गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज का अवलोकन कर वहां चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रकाश पुंज के समीप में डेढ़ एकड़ जमीन में तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। तालाब के चारों तरफ पाथवे के निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम और द्वार बनाने के साथ अन्य विकास कार्य को कराया जायेगा।  

निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक नंदकिशोर के साथ अन्य अधिकारियों का दल भी मौजूद था। मंत्री ने दोहराया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी के तहत 12 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपये की लागत से तालाब व अन्य विकास कार्य कराया जा रहा है। साइनेज लगाने का भी कार्य होगा। 

मंत्री के प्रकाश पुंज पहुंचने पर भाजपा महानगर प्रवक्ता राजेश साह,मंडल के नेताओं में सुजीत कुशवाह, दिलीप चौधरी, हरेंद्र यादव, अरुण साह, रविंद्र सिंह, मनोज साह व राजेंद्र यादव समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। 

मंत्री ने प्रकाश पुंज और बन रहे तालाब का भी निरीक्षण कर कार्य प्रगति लाने और दो माह के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। 

साथ ही एक सवाल के जबाब में की सबलपुर बिष्णु मन्दिर के पास बौली कुआं जहां अभिमन्यु का चक्र भी स्थित है उसकी स्थिति जिन क्षीण हो चुकी है उसका कायाकल्प कब होगा के जबाब में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि आपके द्वारा संज्ञान में बाते आयी है तो बहा हम जल्द ही एक अधिकारियों की टीम बहा भेजेंगे औऱ उसके विकास के लिए क्या हो सकता है हम देखेंगे।

पटना में नाले से बरामद हुई किशोर की लाश, इलाके मे सनसनी

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में एक 15 बर्षीय किशोर का लाश नाले से बरामद किया गया है। नाले से लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।

मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के दाऊदबीघा के पास की है। जहाँ कल रात्रि से लापता सागर नामक किशोर की नाले से लाश मिलने की सूचना क्षेत्र में फ़ैली। जिसके बाद सागर के परिजन भी बहा पहुँच गए। जब नाले से उसके शव को निकाला गया तब जाकर उसकी पहचान सागर के रूप में हुई।

मृतक के भाई सन्नी राज ने बताया कि उसके ही गोतिया में श्रवण कुमार नामक युवक है जो शराब का धंधा करता है। जिसे बराबर हमलोगों के द्वारा उसे मन किया जाता था। शराब का धंधा करने के लिए। शायद उसी का बदला लेने की नीयत से भाई सागर को मार दिया।

मृतक के भाई ने श्रवन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी ने इसे मार कर गौशाला में रखा हुए था औऱ जब हमलोग थाना में गए तो डर के कारण इसे नाले में ठिकाना लगा दिया।

वही इस मामले की जांच में स्थानीय अगमकुआं थाना की पुलिस भी लग गयी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चूका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की बाकई में सागर का हत्या हुई है या कोई हादसे का शिकार हुआ।

पटनासिटी में फोन हब की हुई शुरुआत, सभी तरह के गैजेट होंगे उपलब्ध

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी में फोन हब की शुरुआत हो गयी है। इस फोन हब में एक ही छत के नीचे सारे गैजेट्स लोगो को मिल सकेंगे। पटनासिटी के चौक स्थित शाकंभरी कॉम्लेक्स में फोन हब का उद्घाटन हुआ है। 

इस फोन हव दुकान की खासियत यह है कि यहां नए पुराने फोन, लैपटॉप, रिपेयरिंग सेंटर, सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। यह पटना के तीसरा शाखा होगा जहां यह सुविधा ग्राहकों को मिल पायेगा।

पटनासिटी में इस तरह की दुकान होने से लोगो को फायदा मिलना शुरू हो जाएगा औऱ पटना जाने से लोग बच पाएंगे।

संचालक संजीत सिंघानिया ने बताया कि यहां पुराना फोन बेचकर नए मोबाइल भी ले जा सकते है।

पटना में दहेज के लिए विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, सात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज

पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के जेटली गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की गलत दबाकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार की बताई जाती है। मृतिका नदी थाना के जेठूली गांव निवासी संजय कुमार उर्फ युवराज कुमार की 22 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी थी। मायके वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के आसपास के कई घाटों पर नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार अपने दलबल के साथ निरिक्षण किया। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका।

मृतका की बहन प्रियंका देवी ने बताया कि मौत के लगभग 10 मिनट पहले हमारी बात हुई थी। वह काफी परेशान लग रही थी। उसने बताया था की एक दिन पूर्व भी उसे उसकी पति संजय कुमार उर्फ युवराज कुमार के द्वारा मारपीट किया गया था। उसने कॉल पर बात करते हुए ही एकदम से कॉल को कट कर दी। तब मुझे संदेह होने लगा फिर मैं पास के ही एक रिश्तेदार को वहां देखने को भेजी तब उनके द्वारा हमें पता चला कि मेरी बहन की मौत हो चुकी है। जब हम लोग उसके ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले ट्रैक्टर पर लाश को रखकर कहीं ले जा रहे थे। जब हम लोग इसका विरोध किए और मिलना चाहा तो सभी के साथ मारपीट करते हुए हम लोगों को वहां से भगा दिया। इसके बाद आनन-फानन में वे लोग ट्रैक्टर पर लाश को लादकर भाग गए। तुरंत बाद हम लोग नदी थाना पहुंचे और सारी घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष को दी। थाना अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के कई घाटों पर घूम-घूम कर निरीक्षण भी किया। लेकिन शव का कुछ पता नहीं चल सका।

वही नदी थाना के एएसआई विनीत कुमार ने बताया कि मृतका के मां के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने सात लोगों को मामले में आरोपित करते हुए उसमें बताया है कि मेरी बेटी आरती कुमारी को उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है। इस पर हम लोग छानबीन कर रहे हैं और आगे की कार्यवाई में जुट गए हैं।

मां के बयान पर प्राथमिक

इस मामले में मृतका की मां पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुराना बाईपास निवासी सुमित्रा देवी की बयान पर नदी थाना में मामला दर्ज कराया गया है मामले में दहेज नहीं देने के कारण उसकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया गया है सात लोगों को मामले में आरोपित किया गया है इसमें पति संजय कुमार उर्फ युवराज कुमार के अलावा मृतका की सास व देवर एवं अन्य घर वाले शामिल है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।