शाहजहांपुर : यूपी बाेर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन पटली, चार छात्रों की मौत, छह घायल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। छह छात्र घायल हुए हैं। सभी छात्र कांट के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि एक इको कार में सवार होकर यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए कई छात्र जैतीपुर परीक्षा देने जा रहे थे। कांट क्षेत्र में जलालाबाद-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन गांव के पास अचानक कार का पहिया फट गया और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक छात्रों की पहचान कांट क्षेत्र के गांव बरेंडा निवासी मोहनी (16), अनुराग (14), हरीपुर निवासी प्रतिष्ठा (15) तथा नगला जाजू निवासी अनुरूप (17) के रूप में हुई। जबकि घायल छात्र बरेंडा गांव के रहने वाले रविकांत, अवनीश, मोहन गुप्ता, विपिन व ज्योति आदि हैं।एसपी सिटी ने बताया कि घायलों छात्रों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

लखनऊ : घर में फटा सिलेंडर, पांच झुलसे, दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से बची सभी की जान

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में महावीरपुरी कॉलोनी निवासी जगत राम द्विवेदी के मकान में घरेलू सिलेंडर में सोमवार को ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ सिलेन्डर के फटने से घर के तीन सदस्य जलकर झुलस गये।धमाके के बाद झुलसे लोगों को निकालने और उनकी जान बचाने आया एक किराएदार भी झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हुसैनगंज थाना पुलिस पहुंची। पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर सभी झुलसे लोगों को निकालते हुए सिविल अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल पहुंचते ही बर्न यूनिट के चिकित्सकों द्वारा गंभीर रुप से झुलसे लोगों का उपचार जारी है। सिलेंडर फटने से इतनी जोर से धमाका हुआ कि मकान का एक हिस्सा नीचे आ गिरा।

परिवार के तीन पांच लोग झुलसे

फायर स्टेशन हजरतगंज कंट्रोल रूम को शाम को सूचना मिली कि महावीर पुरी केकेसी के पास चारबाग रोड हुसैनगंज में एक भवन गिर गया है। जिसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं। इस सूचना पर सीएफओ के निर्देशानुसार रेस्क्यू टीम दो वाहनों सहित घटनास्थल पर पहुंची। मकान मालिक जगत राम सन ऑफ शिशुपाल दुबे उम्र लगभग 76 वर्ष का मकान ध्वस्त हो गया था। जिसमें हिमांशु, गौरव ,आदर्श, राजमणि तथा एक लड़का छोटू उम्र 5 वर्ष घायल थे। स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल भेजा गया। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में मलवे को उलट पलट कर तथा नाले की तरफ से भी नीचे से जाकर खोजबीन की गई, तो अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला। बाद में जानकारी की गई तो पता चला कि इस मकान में कुल 9 व्यक्ति रहते हैं। जिनमें से चार लोग घटना के समय बाहर कहीं गए थे। तब जाकर राहत की सांस ली।

शॉट सर्किट से सिलेंडर में लगी आग

दूसरी तरफ कृष्णानगर क्षेत्र में एक घर में सिलेंडर से आग लग गई। जिससे घर में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। सोमवार की सुबह आलमबाग को सूचना मिली कि कृष्णा नगर क्षेत्र के अंतर्गत घर में आग लगी है। तत्काल प्रभारी आलमबाग एक फायर टेंडर के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा जाकर देखा कि आगे घर के ग्राउंड फ्लोर के किचन व कमरे में लगी थी। जिसको तत्काल आलमबाग यूनिट द्वारा पूर्ण रूप से बुझा दिया गया तथा किचन में रखे दो एलपीजी सिलेंडरों को बाहर निकाला गया तथा जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि आज संभवतः शॉर्ट सर्किट या धूप बत्ती से लगी थी। मकान अरुण मिश्रा का है।

मेदांता हॉस्पिटल के सामने जंगल में लगी आग

सोमवार की सुबह पीजीआई कंट्रोल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सुशांत गोल्फ सिटी के अंतर्गत मेदांता हॉस्पिटल के सामने जंगल में आग लग गई है।सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी पीजीआई माम चंद्र बडगूजर दो फायर टेंडर मय यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुए। फायर सर्विस यूनिट ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि आग कूड़ा प्लांट के कूड़े घास, झाड़ियां इत्यादि में लगी हुई थी। फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल तीव्र गति एवं कड़ी मेहनत से अग्निशमन कार्य करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। कोई जनहानि नहीं हुई ।

घर में आग लगने की सूचना पर दौड़ी फायर बिग्रेड

फायर स्टेशन आलमबाग कंट्रोल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कृष्णा नगर के अंतर्गत गणेश नगर नियर केशरी रेलवे फाटक के पास एक घर में आग लग गई है।

सूचना प्राप्त होते ही तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आलमबाग धर्मपाल सिंह एक फायर टेंडर मय यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुए। व फायर स्टेशन सरोजनी नगर से एक फायर टेंडर मय यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुआ । फायर सर्विस यूनिट ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि घर के अंदर रखे हुए गैस सिलेंडर में आग लगी हुई थी ,फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल तीव्र गति से अग्निशमन कार्य करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। कोई जनहानि नहीं हुई ।

राम लीला मैदान के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई

मड़ियांव के अंतर्गत गायत्री नगर राम लीला मैदान के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई है।सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बीकेटी प्रशांत कुमार एक फायर टेंडर मय यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुए। फायर सर्विस यूनिट ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि आग एक ट्रांसफार्मर में लगी हुई थी ,फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कराकर , तीव्र गति से अग्निशमन कार्य करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।

अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉप के कार्यक्रम में चली लाठियां

लखनऊ । राजधानी में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉप के कार्यक्रम में जमकर लाठियां चली। दोनों ही कलाकार अपने फिल्म प्रमोशन के लिए घंटाघर आये थे लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई की लाठी चार्ज करना पड़ा।

इस दौरान नाराज जनता ने मंच पर जूते भी फेंकना शुरू कर दिया। बताया जा रहा कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि उनको संभालना मुश्किल हो गया था। दर्शक लगातार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉप के गानों पर परफॉर्मेंस करने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा टाइगर श्राप ने जैसे ही स्टेज पर हवाई एंटी ली यह देखकर दर्शक बेकाबू हो गये। सूटिंग का सोशल मीडिया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। भीड़ इतनी उग्र हो गई कि पुलिस को उन्हें कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को किसी तरह से काबू किया।

यूपी में पहले युवा तमंचा लहराते थे अब उनके हाथ में टैबलेट: योगी आदित्यनाथ


लखनऊ । उप्र में पहले युवा तमंचा लहराते थे लेकिन अब उनके हाथों में टैबलेट है। यह बात सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उप्र को देश के विकास ऐसा था कि युवा तमंचा लहराते थे लेकिन अब उनके हाथों में टैबलेट है। वह तेजी से आगे बढ़ रहें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा दिन प्रति आगे बढ़ रहा है। कानपुर में अडानी समूह की डिफेंस फैक्ट्रियां बनकर तैयार हो गई हैं। डिफेंस कॉरिडोर की कानपुर नोड में 250 एकड़ में 1500 करोड़ की लागत से बनी। उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के युवा आगे बढ़ेगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े है। मुख्यमंत्री के साथ सेना अध्यक्ष मनोज पाण्डेय भी मौजूद रहे। फैक्ट्री में कार्बाइन, पिस्टल, स्नाइपर राइफल जैसे 41 हथियार बनाए जाएंगे। यहां हथियार बनाने की तकनीक इजरायल से लाई गई हैं।

बता दें कि कानपुर के साढ़ में डिफेंस कॉरिडोर की जमीन पर अडानी डिफेंस का आर्म्स एंड एम्यूनिशन कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। इसकी गिनती एशिया की सबसे बड़ी गोला-बारूद निर्माण यूनिट में की जा रही है। यहां शॉर्ट रेंज मिसाइलें भी बनाने का काम शुरू हो चुका है।

अडानी समूह की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, पूरी तरह से आॅटोमेटेड प्लांट में तीनों सेनाओं और पैरामिलिट्री फोर्स को चलते हुए लड़ने के लिए जरूरी सारे हथियार यहां बनाए जाएंगे। ये सारे हथियार हैंड हेल्ड होंगे।

मेक इन इंडिया के तहत उप्र में डिफेंस कॉरिडोर लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट के साथ कानपुर को दिया गया है। पहले चरण में कानपुर नोड के लिए 222 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई थी।

यूपीडा अधिकारियों ने बताया, "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कानपुर नोड के लिए 21 एमओयू साइन किए गए। इनमें 9 हजार 729 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इन फैक्ट्रियों में करीब 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। निवेश करने वाली कंपनियों में अडानी डिफेंस सिस्टम, जेनसर एयरोस्पेस, अनंत टेक्नोलॉजीज और एंड्योर एरोसिस्टम्स प्रमुख हैं।

जारी रहेगी व्यासजी तहखाने में पूजा, अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद की अपील खारिज

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को पूजा का अधिकार देने के वाराणसी जिला न्यायाधीश के 17 जनवरी के आदेश को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद की अपील खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने सोमवार को दिया है।

जिला जज ने डीएम वाराणसी को संपत्ति का रिसीवर (देखभाल करने वाला) नियुक्त किया था और 31 जनवरी के आदेश द्वारा उन्होंने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा की अनुमति दी थी।

न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने इन आदेशों के खिलाफ दोनों अपीलों को खारिज करते हुए कहा कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेज़ को देखने और संबंधित पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद न्यायालय को जिला जज वाराणसी के 17 जनवरी के डीएम वाराणसी को संपत्ति के रिसीवर के रूप में नियुक्त करने के साथ व्यासजी तहखाने में पूजा की अनुमति देने वाले 31 जनवरी के आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं मिला।

रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में छह मजदूरों की मौत, 24 घंटे में 32 की गई जान

लखनऊ। यूपी में सड़क हादसों को दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हादसे पर हादसे हो रहे हैं। कासगंज और आगरा के अब रविवार की बीती रात्रि जौनपुर में भी भीषण हादसा हो गया। यहां पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में छह मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस प्रकार से देखा जाए तो पिछले चौबीस घंटे के अंदर यूपी मं बड़े सड़क हादसों में कुल 32 लोगों की जान जा चुकी है।

ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे मजदूर

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के अनुसार रविवार देर रात्रि करीब 11.15 बजे सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान की छत ढालने वाले मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई और वह असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में ट्राली पर सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया।एएसपी ने बताया कि हादसे की तस्वीरें देखने से पता चल रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में थे।

मिर्जापुर में हाइवा से टकराई अनियंत्रित बोलेरो, एक की मौत

सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के जुड़वारिया गांव निवासी चंद्रदेव उर्फ जानू पुत्र रामफोश (22), मनीष सिंह पुत्र राम सिंह (22) व अकीत केसरी पुत्र जमुना प्रसाद केसरी (23) निवासी इमलीपुर थाना करमा जनपद सोनभद्र बोलेरो पर सवार होकर रविवार की देर रात आ रहे थे। राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघेडा गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में चंद्रदेव उर्फ जानू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अंकित व जमुना घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। वहीं मृतक चंद्रदेव के शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई और हादसे से परिजन को अवगत कराया।

शनिवार को कासगंज और रविवार को आगरा में हुआ हादसा

यूपी कासगंज जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे श्रद्धालुओं के लिए तालाब ही जलसमाधि बन गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली जब तालाब में गिरी तो चीखों के शोर से लोग दहल गए। महिलाओं और बच्चों की लाशें जब निकलीं तो रेस्क्यू कर रहे मददगारों के पैर भी कांप गए। इस हादसे में अब तक महिलाओं और बच्चों समेत 22 की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार से मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह नींद की एक झपकी ने कार सवार चार युवकों की जान ले ली। हादसे में मरने वाले दो युवक मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले थे। दोनों चचेरे भाई थे। कुछ वर्ष से कोलकाता में रह कर काम कर रहे थे। शनिवार की रात चारों दोस्त अलीगढ़ में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।

यूपी के राजनीतिक दलों से सुझाव लेगा भारत निर्वाचन आयोग

लखनऊ। लोक सभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल जुट गए हैं वहीं भारत निवार्चन आयोग भी कमर कस लिया है। इसी क्रम में चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिवसीय प्रवास पर 29 फरवरी को यूपी की राजधानी लखनऊ आयेगी। उसी दिन देर शाम को भारत निर्वाचन आयोग की टीम उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों से चुनाव संबंधित उनके सुझाव लेगा।

राजनीतिक दलों के साथ मुलाकात के बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर एक बैठक करेंगे। इस बैठक में केन्द्रीय सुरक्षा बल और यूपी पुलिस के आला अधिकारी रहेंगे। दूसरे दिन एक मार्च को मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की टीम चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बतायेगी। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस विभाग के मंडल स्तरीय अधिकारी जैसे पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम अपने प्रवास के तीसरे दिन अर्थात दो मार्च को चुनाव में गड़बड़ी पकड़ने संबंधित विभागों जैसे नारकोटिक्स, एक्साइज, इनकम टैक्स, जीएसटी, ईडी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ बैठक उपरांत निर्वाचन आयोग की टीम प्रेस वार्ता कर अपनी बातों को रखेगा। टीम के आने से पहले यहां के अधिकारियों द्वारा बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी।

रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत, दो घायल

लखनऊ । यूपी के जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में ट्रॉली सवार पांच मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गये। घटना बीती देर रात की है। हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढालने वाले लगभग सात मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे। प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर हुई तो ट्राली असंतुलित होकर पलट गई।

हादसे में टैक्टर ट्रॉली पर सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर थाना सिकरारा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम तत्काल पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्टः 9 मरे ,7 घायल, 1 लापता

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज से जुडे़ कौशांबी जनपद के कोखराज के भरवारी नगर पालिका के अमहा गांव में संचालित पटाखा की फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट से फैक्ट्री में काम कर रहे दो दर्जन लोगों में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हुए है। एक अन्य लापता बताया जा रहा है। विस्फोटक कांड की जाॅच करने अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, आईजी प्रयागराज चन्द्रप्रकाश मौके पर जाॅच के लिए पहुंचे।

आग पर काबू पाने के लिए पांच अलग-अलग फायर बिग्रेड की टीमे सीएफओ प्रयागराज आरके पाण्डेय के नेतृत्व में काम कर रही है। विस्फोट के कारणों का पता नही चल सका है। अफसरों के मुताबिक कारण पता लगाने के लिए पुलिस व फोरेंसिक की टीम गहराई से छानबीन कर रही है।

हादसे के बाद भरवारी से मंझनपुर एवं भरवारी से प्रयागराज के बीच ग्रीन कारिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

एडीजी प्रयागराज भानु भाष्कर के मुताबिक विस्फोट स्थल पर प्राइमरी जाॅच में केमिकल व बारूद अत्यधिक मात्रा में होने के संकेत मिले है। भरवारी कस्बे से दो किलोमीटर दूर सुबह 11 बजे पर अमहा स्थित न्यू रंगोली फायर वक्र्स फैक्ट्री में अचानक भीषण धमाके शुरू हो गए।

स्थानीय लोगों के मुताबिक वह घरों में थे। उन्हे लगा कि मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही है। लेकिन कुछ ही देर में धुंए का गुबार आसमान में देख आसपास के लोग सहम गए।

चीखपुकार व जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे लोगों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाने की कोशिश की। स्थानीय थाना पुलिस ब्लास्ट के 50 मिनट बाद घटनास्थल पहुंची। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर ने बताया पुलिस को प्राथमिक सूचना 11ः50 पर मिली।

तत्काल राहत एवं मदद पुलिस द्वारा शुरू कराया गया। मौजूदा समय में सीएफओ (चीफ फायर अफसर) आरके पाण्डेय के नेतृत्व में पाॅच फायर बिग्रेड की टीमें आग पर काबू पाने में लगी हुई है।

घटना में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जबकि सात लोग घायल है। घायलों का उपचार प्रयागराज व मंझनपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है।

भरवारी के अमहा गांव में शाहिद अली पुत्र शराफत अली न्यू रंगोली फायर वक्र्स के नाम पर रजिस्टर्ड पटाखा फैक्ट्री संचालित कर रहे थे। फैक्ट्री में सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी के चलते रविवार सुबह 11 बजे विस्फोट हो गया। घटना में अमहा, बैरिहा, मारूफपुर, चमन्धा, सगुनी गांव के दो दर्जन से अधिक मजदूर पटाखे का निर्माण व पैकेजिंग कर रहे थे। धमाका होते ही मजदूर जान बचाकर भागने लगे। फैक्ट्री के अंदर हिस्से में काम कर रहे मालिक शाहिद अली 33 पुत्र सराफत अली, शिवनारायण 24 पुत्र भोला प्रसाद, मुन्ना लाल 50 पुत्र कल्लू, शिवाकान्त उर्फ बल्लू 21 पुत्र रामभवन, अशोक 50 पुत्र गयाप्रसाद, कल्लू 18 पुत्र अज्ञात, मंगलाप्रसाद 18 पुत्र लक्ष्मण, जनार्दन कुमार 25, रेखा देवी पत्नी अज्ञात की मौत हो गई। जबकि कल्लू पुत्र राजेश, रामभवन पुत्र पन्ना लाल, रामभवन पुत्र स्व. पंचमलाल, नरेश पुत्र ऊदल, मुकेश पुत्र सुखराज, राकेश पुत्र रामआसरे व कौसर अली उर्फ कैश पुत्र सराफत अली घायल हो गए। इसके अलावा जयचन्द्र पुत्र पूनी सोनेलाल व हरीलाल लापता बताए जा रहे है।

मुख्यमंत्री योगी ने 1782 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप्र लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विद्युत सेवा आयोग के लिए 1782 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे प्रसन्नता है कि मिशन रोजगार के तहत प्रदेश के युवाओं को अलग-अलग विभागों में सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है। युवा प्रतिभाओं को और उनके परिजनों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं को सुचिता एवं पारदर्शिता से नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले सात सालों में छह लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी गई है।

प्रदेश में नौकरी एवं रोजगार की नई संभावनाओं के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था हम सबके सामने है। पहले यहां कोई निवेश नहीं करना चाहता था। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 10 लाख करोड़ से अधिक निवेश की परियोजनाओं का धरातल पर उतारा गया है। इससे लगभग 34 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। आज उप्र में हर क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री ने नवचयनित युवाओं से पूरी निष्ठा के साथ सरकारी सेवा के दौरान कार्य करने की सीख दी।

इस मौके पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुश मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, दिनेश खटिक, रामकेश निषाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।