कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्टः 9 मरे ,7 घायल, 1 लापता

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज से जुडे़ कौशांबी जनपद के कोखराज के भरवारी नगर पालिका के अमहा गांव में संचालित पटाखा की फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट से फैक्ट्री में काम कर रहे दो दर्जन लोगों में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हुए है। एक अन्य लापता बताया जा रहा है। विस्फोटक कांड की जाॅच करने अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, आईजी प्रयागराज चन्द्रप्रकाश मौके पर जाॅच के लिए पहुंचे।
आग पर काबू पाने के लिए पांच अलग-अलग फायर बिग्रेड की टीमे सीएफओ प्रयागराज आरके पाण्डेय के नेतृत्व में काम कर रही है। विस्फोट के कारणों का पता नही चल सका है। अफसरों के मुताबिक कारण पता लगाने के लिए पुलिस व फोरेंसिक की टीम गहराई से छानबीन कर रही है।
हादसे के बाद भरवारी से मंझनपुर एवं भरवारी से प्रयागराज के बीच ग्रीन कारिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
एडीजी प्रयागराज भानु भाष्कर के मुताबिक विस्फोट स्थल पर प्राइमरी जाॅच में केमिकल व बारूद अत्यधिक मात्रा में होने के संकेत मिले है। भरवारी कस्बे से दो किलोमीटर दूर सुबह 11 बजे पर अमहा स्थित न्यू रंगोली फायर वक्र्स फैक्ट्री में अचानक भीषण धमाके शुरू हो गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक वह घरों में थे। उन्हे लगा कि मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही है। लेकिन कुछ ही देर में धुंए का गुबार आसमान में देख आसपास के लोग सहम गए।
चीखपुकार व जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे लोगों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाने की कोशिश की। स्थानीय थाना पुलिस ब्लास्ट के 50 मिनट बाद घटनास्थल पहुंची। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर ने बताया पुलिस को प्राथमिक सूचना 11ः50 पर मिली।
तत्काल राहत एवं मदद पुलिस द्वारा शुरू कराया गया। मौजूदा समय में सीएफओ (चीफ फायर अफसर) आरके पाण्डेय के नेतृत्व में पाॅच फायर बिग्रेड की टीमें आग पर काबू पाने में लगी हुई है।
घटना में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जबकि सात लोग घायल है। घायलों का उपचार प्रयागराज व मंझनपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है।
भरवारी के अमहा गांव में शाहिद अली पुत्र शराफत अली न्यू रंगोली फायर वक्र्स के नाम पर रजिस्टर्ड पटाखा फैक्ट्री संचालित कर रहे थे। फैक्ट्री में सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी के चलते रविवार सुबह 11 बजे विस्फोट हो गया। घटना में अमहा, बैरिहा, मारूफपुर, चमन्धा, सगुनी गांव के दो दर्जन से अधिक मजदूर पटाखे का निर्माण व पैकेजिंग कर रहे थे। धमाका होते ही मजदूर जान बचाकर भागने लगे। फैक्ट्री के अंदर हिस्से में काम कर रहे मालिक शाहिद अली 33 पुत्र सराफत अली, शिवनारायण 24 पुत्र भोला प्रसाद, मुन्ना लाल 50 पुत्र कल्लू, शिवाकान्त उर्फ बल्लू 21 पुत्र रामभवन, अशोक 50 पुत्र गयाप्रसाद, कल्लू 18 पुत्र अज्ञात, मंगलाप्रसाद 18 पुत्र लक्ष्मण, जनार्दन कुमार 25, रेखा देवी पत्नी अज्ञात की मौत हो गई। जबकि कल्लू पुत्र राजेश, रामभवन पुत्र पन्ना लाल, रामभवन पुत्र स्व. पंचमलाल, नरेश पुत्र ऊदल, मुकेश पुत्र सुखराज, राकेश पुत्र रामआसरे व कौसर अली उर्फ कैश पुत्र सराफत अली घायल हो गए। इसके अलावा जयचन्द्र पुत्र पूनी सोनेलाल व हरीलाल लापता बताए जा रहे है।
Feb 26 2024, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.7k