गोबर खरीदी और पैरा परिवहन की जांच बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति के माध्यम से जांच के निर्देश दिये

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुई गोबर की खरीदी और पैरा के परिवहन को लेकर सवाल पूछे गए। सवालों का जवाब देते हुए विभागीय मंत्री राम विचार नेताम की अनुपस्थिति में संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गोधन न्‍याय योजना के तहत हुई गोबर खरीदी और पैरा परिवहन की जांच विधानसभा की प्रश्‍न संदर्भ समिति से करने की घोषणा की।

पैरा परिवहन को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया, वहीं गोबर खरीदी पर लता उसेंडी ने प्रश्‍न पूछा।

अजय चंद्राकर ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि, पैरा परिवहन के नाम पर मनमानी की गई। परिवहन व्‍यय भुगतान के लिए कोई मापदंड तय नहीं था। उन्‍होंने इस पूरे मामले की विधायकों की समिति से जांच कराने की मांग की। इस पर मंत्री अग्रवाल ने पहले अधिकारियों की टीम बनाकर जांच करने की घोषणा की, लेकिन चंद्राकर ने इस पर आपत्ति करते हुए कहा कि यह सब खेल उन्‍हीं लोगों ने किया है और वे ही जांच करेंगे। ऐसा नहीं हो सकता। इस पर अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से कहा कि यदि आप चाहें तो विधानसभा की प्रश्‍न संदर्भ समिति से जांच करा सकते हैं। अध्यक्ष ने इस पर सहमति दी।

गोबर खरीदी को लेकर लता उसेंडी ने सवाल उठाया और आरोप लगाया कि उनकी जानकारी में कई किसान ऐसे हैं जिन्‍होंने कम गोबर बेचा है, लेकिन उनके नाम पर ज्‍यादा खरीदी दिखाई गई है। उसेंडी ने कोंडागांव में 1 करोड़ 93 लाख रुपए का गोबर खरीदा गया। यहां एक किसान से 5 हजार 200 किलो गोबर खरीदा गया। लता उसेंडी ने कहा कि पैरा परिवहन की जांच हो रही है तो क्‍या गोबर खरीदी को भी उसमें शामिल किया जाएगा। इस पर मंत्री अग्रवाल ने सहमति दे दी। इस पर स्‍पीकर डॉ. रमन ने कहा कि ठीक है पैरा परिवहन के साथ इसकी भी जांच विधानसभा की समिति से करा ली जाएगी।

संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, पैरे के परिवहन में 54 करोड़ रुपए खर्च किए गए। विधायक अजय चंद्राकर का आरोप है कि, उसके लिए कोई नियम, नीति नहीं थी। न ही कोई दर का निर्धारण किया गया था। ऐसा ही कुछ गोबर खरीदी में भी हुआ। माननीय विधायक लता उसेंडी की कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 93 लाख रुपए का गोबर खरीदा गया। यहां एक ही किसान से 5200 किलो गोबर खरीदने का आरोप लगाया है। उस संदर्भ में अजय चंद्राकर और लता उसेंडी से संबंधित दोनो मामलों में जोकि कृषि विभाग से संबंधित है इसलिए संयुक्त रूप से प्रश्न संदर्भ समिति के माध्यम से माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

9 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी

रायपुर-  राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है। आज ही पूर्व में जारी 49 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के बाद 9 अन्य राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला हुआ है। वहीं आज ही तीन जिलों के कलेक्टर सहित 6 IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।

राज्यप्रशासनिक सेवा के अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में 9 अफसरों के नाम हैं। राजेंद्र प्रसाद गुप्ता रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त होंगे। वहीं नेहा कपूर राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव होंगी।

उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री शामिल हुए ईएसआईसी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल वर्चुअली ईएसआईसी अस्पताल कोरबा का लोकार्पण किया। डिंगापुर में नवनिर्मित इस अस्पताल के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन भी शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कोरबा जिले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अस्पताल बन जाना बड़े सौभाग्य की बात है। देश के प्रधानमंत्री ने कल कोरबा सहित अन्य स्थानों में अस्पताल का लोकार्पण किया।

कोरबा एक औद्योगिक जिला है और यहाँ बड़ी संख्या में श्रमिक रहते हैं, इस लिहाज से इस तरह के सर्वसुविधायुक्त अस्पताल यहाँ की जरूरत थी। श्रमिक परिवार बीमारियों के उपचार के लिए महंगे अस्पताल में पैसा खर्च नहीं कर पाते, ऐसे में ईएसआईसी का अस्पताल श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को लगातार उन्नति की राह पर ले जा रहे हैं। दुनिया में हमारे देश की पहचान बढ़ी है। आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनने के साथ अधोसंरचना के क्षेत्र में भी देश आगे बढ़ रहा है।

मंत्री श्री देवांगन ने शहर के डिंगापुर क्षेत्र में नवनिर्मित अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में आगे कहा कि यह भी सौभाग्य की बात है कि मैं इस अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल रहा और आज श्रम मंत्री के रूप में उद्घाटन कार्यक्रम में आया हूँ। उन्होंने अस्पताल में उपचार की बेहतर सुविधाएं होने की बात कहते हुए यहाँ के चिकित्सकों से अपील की कि वे जो सेवा भाव मरीज के प्रति रखते हैं और जो अपेक्षाएं मरीज चिकित्सक से रखते हैं वे यहाँ बनाएं रखे। मंत्री श्री देवांगन ने राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की भी जानकारी देते हुए बताया कि श्रम कार्ड के माध्यम से रोजगार, उपचार, उनके बच्चों को छात्रवृत्ति, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। श्रमिकों के बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भी अनुदान दिया जाता है, ताकि श्रमिक परिवार के बच्चे भी अच्छा नागरिक बन सके। मंत्री श्री देवांगन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिलने की बात कहते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करते हुए विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बन रहे हैं और छत्तीसगढ़ को विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश लाल चंदानी ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। यहाँ बताया गया कि अस्पताल 100 बेड की सुविधाओं वाला है। यहाँ नेत्र, दन्त, आर्थाे सहित अन्य विभागों के माध्यम से उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा लैब, ईसीजी, ब्लड की सुविधाएं हैं। इमरजेंसी के अलावा 24 घण्टे आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था और यहाँ उपचार नहीं होने पर अन्य अस्पताल में आकस्मिक सुविधा के लिए अनुबंध किया गया है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला

रायपुर- राज्य शासन ने बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया है. विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर रैंक के करीब 49 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

पूर्व मंत्री उमेश पटेल का BJP पर हमला, कहा- लोगों को ठग रही भाजपा, सरकार बनते ही 2 महीने में 13 हजार करोड़ कर्ज के लिए दिया आवेदन

रायपुर- पूर्व मंत्री और विधायक उमेश पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जीडीपी बढ़ा है, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही कर्ज लेकर जनता को ठग रही है. BJP सरकार बनते ही 2 महीने में 13 हजार करोड़ रुपये कर्ज के लिए आवेदन दे दिया है. जिसमें से 9 हजार करोड़ रुपए अप्रूव हो चुका है. 4 हजार के लिए अप्रूवल के लिए गया हैं. 

उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा आरोप लगा रही है कि खजाना खाली कर दिया, लेकिन 41 हजार करोड़ का कर्ज 2018 में था. उस समय जीडीपी के साथ रेश्यो निकालोगे तो वह 14 से 15 % बनता है. उस समय 14 से 15% कर्ज था. पिछले 5 साल में जो कांग्रेस की सरकार थी, उसके सामने एक वैश्विक महामारी आई थी. 5 साल में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया. मगर अभी का अगर आप निकालोगे तो 90 हजार करोड़ रुपये के आसपास होता है. यह जीडीपी के साथ कंपेयर करोगे तो 16% था.

पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के समय पर 14 % था. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के समय में 16% हुआ. इसमें अंतर क्या है? उस टाइम जीडीपी डबल हुआ तो कर्ज भी डबल हुआ. उस हिसाब से बिल्कुल अंतर नहीं है. 50 हजार करोड़ रुपये भूपेश बघेल की सरकार ने लिया. यानी सालाना लगभग 10 हजार करोड़ रुपये लिया और इस 2 महीने की BJP सरकार ने लगभग आरबीआई से 13 हजार करोड़ रुपये के लिए आवेदन लगा दिया है.

उन्होंने कहा, इसमें से 9 हजार करोड़ रुपये के लिए अप्रूवल मिल चुका है. 4 हजार के लिए अप्रूवल के लिए गया हैं. आरबीआई के पास यह समझने के लिए जीडीपी के हिसाब से रेश्यो कितना होगा, यह समझने के लिए जीडीपी के हिसाब से कंपेयर करने के लिए दिखाओगे तो डबल दिखाई देगा. यह सरकार भी पिछले सरकार के अकॉर्डिंग डबल कर्ज लेने वाली है.

प्रदेश में हुई एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लेकर उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा जांच करवा रही है. जो जांच चल रही है, जो आरोप लगा रहे हैं, वो सब निराधार साबित होंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, BJP जिस तरीके से वादा करके छत्तीसगढ में जीतकर आई है, अब ये लग रहा है कि छत्तीसगढ की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. इसी लिए भाजपा परेशान है और इसके लिए उन्होंने विधानसभा लेवल पर एक कमेटी बनाई है. ये घबराहट उनमें दिखाई दे रही है.

भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा, लाभार्थी संपर्क अभियान की तरह BJP का भाजपा जोड़ो अभियान भी चल रहा है. भाजपा तरह-तरह के पार्टी के लोगों को बुलाकर अपने पार्टी में जोड़ने का काम रही. बूथ लेवल पर, हर विधानसभा लेवल पर ये काम कर रहे हैं. इनको यह जोड़ने की जरूरत क्यों पड़ गई है. भाजपा का आत्मविश्वास कमजोर है।

CM साय के वीर सावरकर की पूजा करने पर PCC चीफ दीपक बैज ने कसा तंज, कहा- इससे पता चलता है BJP वीर सावरकर को मानने वाली है

रायपुर- वीर सावरकर की जयंती पर एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा वीर सावरकर की पुण्य तिथि पर उनकी पूजा करने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और बस्तर सांसद दीपक बैज ने तंज कसा है. दीपक बैज ने कहा कि इससे पता चलता है की BJP वीर सावरकर को मानने वाली है और इनकी विचारधारा क्या है. वहीं पूर्व बागी विधायकों की पार्टी में वापसी को लेकर भी दीपक बैज ने पार्टी का रुख स्पष्ट किया है.

बागी पूर्व विधायकों की कांग्रेस में वापसी को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि उन्होंने मुलाकात की है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यदि कोई गलती करता है तो उसे माफ ही नहीं किया जाए ऐसा नहीं हो सकता. इस मुद्दे पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ बात करेंगे. इसके बाद उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई करेंगे.

 क्या बीजेपी जिसे कहेगी उन्हीं की पूजा करेंगे 

कविता प्राण लहरे का धर्म विशेष की सभा में जाने के बाद बीजेपी के तंज पर दीपक बैज ने कहा कि क्या बीजेपी जिसे कहेगी उन्हीं की पूजा करेंगे. कोई मंदिर,मस्जिद ,चर्च अपने मन से न जाए. प्रधानमंत्री मोदी जो खुद अलग-अलग समाज के लोगों से मिलते हैं वो क्या है.

 दीपक बैज ने इस्तीफा गृहमंत्री विजय शर्मा से मांगा इस्तीफा 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीते दिनों हुई हत्याओं को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि तीन महीने की सरकार में अब तक तीन दर्जन से अधिक हत्याएं हो चुकी है, नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री विजय शर्मा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके जिले में बीते एक महीने के दौरान छः हत्याएं हो चुकी है.

CG में ACB और EOW की रेड : ASP राठौर बोले- 14 जगहों पर छापे में मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जांच के बाद होगी कार्रवाई

रायपुर- शराब घोटाला मामले में प्रदेश में हुई एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लेकर एसीबी मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद आरोपियों के 14 ठिकानों में रेड की कार्रवाई की गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं. इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ASP कीर्तन राठौर ने बताया कि पूर्व में 17 जनवरी को आबकारी घोटाला से संबंधित जो प्रकरण दर्ज किए गए अपराध क्रमांक 4/24 उसके संदर्भ में रविवार को यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा, कल सभी 13 अलग-अलग आरोपियों के जो महत्वपूर्ण ठिकाने हैं, उसमें 14 जगह रेड की कार्रवाई संयुक्त टीम ने की. इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं, जिसको जब्त करके प्रकरण में उनका एनालिसिस किया जा रहा है. इसके तहत महत्वपूर्ण जो साक्षी मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज एक जगह कार्रवाई की गई, क्योंकि उसके घर में कल सील बंद था. वह मौजूद नहीं था, उसके आने के बाद कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा, कई लोग अलग-अलग काम से बाहर थे. उनके परिवार के जो सदस्य थे, उनमें और जो संरक्षक थे, उनके ऊपर तलाशी वारंट लेकर जारी हुआ था. इसके बाद नियमानुसार तलाशी कार्रवाई की गई है.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ‘जनदर्शन’ में लोगों से मिले, सुनी समस्याएं

रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कल बिलासपुर में अपने निवास कार्यालय में आयोजित ‘जनदर्शन’ में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने ‘जनदर्शन’ में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता और बड़े इत्मीनान से सुना। उन्होंने लोगों के आवेदन पर समुचित समाधान एवं निराकरण का भरोसा दिलाया। उप मुख्यमंत्री को कल करीब ढाई सौ लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक मांगों एवं समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बिलासपुर के साथ-साथ अन्य जिलों के लोगों ने भी उन्हें विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘जनदर्शन’ में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। उनसे अधिकारी-कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने घोषणानुरूप लंबित डीए बढ़ाने की मांग की। मुंगेली जिले के स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके प्रति आभार जताया। रेखा ठाकुर ने बताया कि शासन द्वारा रेडी-टू-ईट का संचालन स्वसहायता समूहों की महिलाओं को दिए जाने का फैसला स्वागत योग्य है। इससे हम सभी समूह की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है।

आईएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कल बिलासपुर में आईएमए के 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गरीबों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, यह हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ती बीमारियों के कारण डॉक्टरों की जरूरत बढ़ी है। ऐसे समय में डॉक्टरों की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। उन्होंने आईएमए की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन चिकित्सा के क्षेत्र में जन कल्याण के लिए अच्छा काम कर रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि हम प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करने और आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क इलाज मुहैया कराने के दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरती के भगवान डॉक्टर ही होते हैं। राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और डॉक्टरों के हित के लिए हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कार्यक्रम में कहा कि डॉक्टरों के भरोसे किसी भी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकता है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सरकार तत्परता से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि कि दो दिवसीय सम्मेलन में दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों के इलाज की योजना बनाई गई है। वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर और आदिवासी क्षेत्रों में शिविर लगाकर मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। जांजगीर जिले के कुष्ठ अस्पताल में महिलाओं के कैंसर और गंभीर रोगों की जांच शिविर लगाकर की जाएगी।

सम्मेलन में डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर नई तकनीक की जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई। प्रदेश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. नितिन जुनेजा, डॉ. बद्री जायसवाल, डॉ. डी.आर. जायसवाल, डॉ. आर.एस. शर्मा, डॉ. अभिजीत राय, डॉ. ललित मखीजा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. मनीष बुधिया, डॉ. अखिलेश, डॉ. हेमंत चटर्जी और डॉ. असलम आरिफ सहित प्रदेश भर के करीब 400 डॉक्टर सम्मेलन में शामिल हुए।

सड़क से लेकर सदन तक हत्या की गूंजः कांग्रेस के विधायकों ने उठाया कवर्धा हत्याकांड का मामला, बोले- कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद गंभीर

रायपुर- नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने सदन में शून्यकाल के दौरान कवर्धा हत्याकांड का मामला उठाया है. उन्होंने भाजपा को घेरते हुए सवाल उठाया कि कवर्धा में लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं कांग्रेस विधायक उमेश पटेल, विक्रम मंडावी, द्वारकाधीश यादव ने भी कहा, कवर्धा में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद गंभीर है. गृहमंत्री का क्षेत्र होने के बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बता दें कि रविवार को कवर्धा एसपी ऑफिस के सामने एक मकान में मां और बेटी की खून से लथपथ सड़ी-गली लाश मिली थी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रायपुर से फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतकाें में बेटी का नाम वसुंधरा वैष्णव बताया जा रहा है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, मकान के दो रूम में अलग-अलग मां-बेटी की लाश मिली थी. पड़ोसियों ने घर से बदबू आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो घर के गेट में ताला लगा था. इसके बाद रायपुर से फॉरेंसिक की टीम भी वहां पहुंची और ताला तोड़कर मां-बेटी का शव बाहर निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लाश मिलने से लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.