ट्रेन के सामने लेटकर प्रेमी-प्रेमिका ने दे दी जान, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त; पहुंचे परिजन

नितेश श्रीवास्तव,भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। प्रेमी युगल वाराणसी से प्रयागराज जा रही मेमो ट्रेन के सामने लेट गए।

प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दोनों की शिनाख्त आधार कार्ड से हुई। वे जौनपुर जिले के बताए जा रहे हैं।सोमवार की सुबह चौरी थाना क्षेत्र के परसी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा प्रेमी जोड़ा काफी देर से इधर-उधर टहल रहा था। सुबह लगभग 7.15 बजे के वाराणसी से प्रयागराज डेमू ट्रेन जा रही थी।

आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते। दोनों अचानक ट्रेन के सामने लेट गए और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान जौनपुर जिले के जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के भदकिन गांव निवासी विकास (29) और मडियाहूं थाना के क्षेत्र प्रिया (27) के रूप में की।

पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी। दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया? यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

साढ़े छह लाख की आरओ मशीन छह महीने से बंद

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर पंचायत अधिकारियों की उदासीनता के कारण शीतल पाल तिराहा पर लगी वॉटर वेंडिग मशीन (आरो) छह माह से बंद है। इससे लोगों काे इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी इसको लेकर अनभिज्ञ बने बैठे हैं।

विभागीय अधिकारी इसकी मरम्मत को लेकर बजट का रोना रो रहे हैं।नगर पंचायत ज्ञानपुर में राहगीरों और स्थानीय निवासियों को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए साल 2022 में करीब 6 लाख 49 हजार रुपये की लागत से आरओ वाटर वेडिंग मशीन लगाई गई थी।

शीतल पाल तिराहा पर लगी यह मशीन छह माह से खराब है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुरुआत में जब यह मशीन लगी थी, तब एक महीने तक बेहतर तरीके से चली। उसके बाद इसमें ग्रहण लग गया। मशीन हर महीने ही खराब होने लगी। कई बार अधिकारी इसकी मरम्मत कराया लेकिन हालत नहीं सुधरी।

मशीन का संचालन होने से न केवल राहगीर बल्कि केएनपीजी कॉलेज के विद्यार्थी भी अपनी पास बुझाते थे। चेयरमैन डॉ. घनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि नगर में कई काम कार्य कराए जा रहे हैं। खराब पड़ी आरओ मशीन को गर्मी के पहले बनवा दिया जाएगा।

भदोही एसपी ने किया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जनहित में शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ. मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 17 निरीक्षक एवं 11 उपनिरीक्षकगण का स्थानांतरण किया गया । जिसमें निरीक्षक रामबहादुर चौधरी को विवेचना सेल से प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज , संतोष कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज से विवेचना सेल, रामनगीना यादव प्रभारी आईजीआरएस सेल से प्रभारी निरीक्षक सुरियावां, शेषनाथ पाल- प्रभारी निरीक्षक सुरियावां से विवेचना सेल, राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक ऊंज से प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज, राजेश प्रताप सिंह- पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक ऊंज,मदनलाल- प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज से प्रभारी यूपी 112, मनोज कुमार-प्रभारी यूपी 112 से प्रभारी निरीक्षक कोईरौना, गीता राय थानाध्यक्ष कोइरौना से थानाध्यक्ष थाना महिला , अमृता सिंह को थानाध्यक्ष थाना महिला से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, अतुल कुमार राय को साइबर थाना से प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, श्यामबहादुर यादव को पुलिस लाइंस से प्रभारी एसओजी स्वाट,सर्विलांस सेल, निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी प्रभारी डीसीआरबी,गो सेवा सेल से प्रभारी चुनाव सेल,निरीक्षक रमाकांत शर्मा प्रभारी चुनाव सेल से विवेचना सेल,निरीक्षक रामनिवास सिंह पुलिस लाइन से विवेचना सेल, संतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी आइजीआरएस सेल,आरती पाण्डेय- प्रभारी महिला सेल से थाना चौरी पर स्थानांतरण कर तैनाती की गई।

इन उप निरीक्षकों का इधर से उधर किया गया तबादला

मनोज कुमार राय को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना ऊंज से प्रभारी चौकी कोईरौना थाना कोईरौना, रामलच्छन यादव प्रभारी चौकी कोईरौना से थाना कोईरौना, प्रमोद सिंह यादव प्रभारी चौकी कटरा, थाना कोइरौना से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना ऊंज, राम अशीष-थाना कोईरौना से प्रभारी चौकी कटरा, थाना कोईरौना,वीरेन्द्र यादव- प्रभारी चौकी नई बाजार, थाना भदोही से थाना भदोही ,लवकुश शुक्ला- थाना भदोही से प्रभारी चौकी नई बाजार, थाना भदोही, सुरेश सिंह यादव- प्रभारी चौकी कस्बा भदोही से थाना भदोही, श्रीनिवास राय- थाना दुर्गागंज से प्रभारी चौकी कस्बा भदोही, रामेश्वरनाथ यादव- प्रभारी चौकी उगापुर, थाना औराई से थाना औराई, रणजीत सिंह- पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी उगापुर, थाना औराई महेंद्र राम- थाना ज्ञानपुर से न्यायालय सुरक्षा के लिए तैनाती की गई।

दो महीने में मिले 27 अतिकुपोषित बच्चे

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। कुपोषण की त्रासदी से जूझ रहे तीन मासूम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रखकर इलाज चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में बनाए गए केंद्र में 10 अतिकुपोषित बच्चे भर्ती हैं। उनका नियमित वजन चेक कर उन्हें दूध व पौष्टिक आहार संग जरूरी दवाइंया दी जा रही है। कुपोषित बच्चों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है। केंद्र के चिकित्सक डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि दो माह में कुल 27 अतिकुपोषित बच्चे मिले हैं। पांच कुपोषित बच्चों को मां संग भर्ती किया गया है। केंद्र में कुपोषित बच्चा व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है। आशाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुपोषित बच्चों की पहचान कर केंद्र पर लाने का काम कर रहा है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में कुपोषण की समस्या से जूझ रहे बच्चों को बेहतर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। बताया गया कि जो बच्चे पतले हो,पेट निकला हो , चेहरे पर सुस्ती व उम्र के हिसाब से ज्यादा कमजोर दिखें तो कुपोषण का शिकार हो सकते हैं। पर्याप्त पोषण न मिलने से बच्चे शारीरिक संग मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि गरीब परिवारों के मुखिया रोजी-रोटी के इंतजाम में लगे रहते हैं। यहीं कारण है कि उनके बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है जिससे वे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं।

जेसीबी से फटी पेजयल की पाइप, पेयजल संकट बढ़ा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में जेसीबी से नाला खनते पाइपलाइन फटने से पेजयल की विकट समस्या खड़ी हो गई। घर के बाहर दूषित पानी भरने से दुकानदारों को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

पाइपलाइन फटने से लोग हैंडपंप से पानी भरते नजर आए। नगर पंचायत प्रशासन स्तर से नाला निर्माण का काम कराया जा रहा है। नगर के पुरानी बाजार में पूर्व से ही काम चल रहा है। वार्ड नंबर चार सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पास भी नाला बनाने के लिए जेसीबी से खनन का काम शुरू हो गया था।

मिट्टी खनते समय पाइपलाइन क‌ई स्थानों पर टूट गया। इससे सुबह पानी आपूर्ति शुरू हुआ तो घर में आने वाला पानी नाले में ही गिरकर भर गया। घर के सामने पानी भरने से नागरिकों की दिक्कतें बढ़ गई।‌ हालांकि हैंडपंप के सहारे लोग अपना काम निकालते नजर आए।

भाजयुमो जन - जन तक पहुंचाएगी शासन के योजनाओं की जानकारी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही।भारतीय जनता युवा मोर्चा केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। इसके फरवरी से पांच मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर युवा चौपाल कार्यक्रम किया जाएगा। जनपद में 16 मंडलों वृदह रुप से आयोजन संपन्न होगा। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रोहित मिश्रा ने पार्टी कार्यालय में मीडिया को यह जानकारी दी।

कहा कि भाजपा हमेशा युवाओं के साथ है। जितनी भी जन कल्याणकारी युवाओं से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से आज के आधुनिक युग में अब कुछ आसान हो गया है। प्रधानमंत्री के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है।

इस मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि आगामी चुनाव में जनपद भदोही इतिहास रचेगा। इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कपिल मिश्रा थे‌।

लूट और चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- स्थानीय पुलिस चोरियों व छिनैती की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। जबकि घटनाओं को हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है। इसे लेकर लोगों में रोष है। एसपी से मामलों का निस्तारण कराने की मांग की है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के तिलंगा गांव में आत्माराम मिश्रा के घर लाखों की चोरी हुई थी। उसके बाद घनश्यामपुर गांव में अमरेश चंद्र मौर्य के यहां भी कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण, नकदी पर हाथ साफ कर दिया था, मामलों को पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी कि इस बीच तिलंगा गांव में तिलेश्वरनाथ मंदिर में लगा घंटा चोर काट ले गए।

इसके अलावा नगर के सराफा कारोबारी के साथ छिनैती बदमाशों ने नगर में की थी। गोपीगंज पुलिस को इसमें किसी भी प्रकार के सफलता न मिलने पर जहां व्यापारियों व लोगों में रोष है। एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की खामोशी पर सवाल उठ रहे हैं।

*लूट और चोरियों का नहीं खुलासा कर पाई पुलिस*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्थानीय पुलिस चोरियों व छिनैती की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। जबकि घटनाओं को हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है। इसे लेकर लोगों में रोष है। एसपी से मामलों का निस्तारण कराने की मांग की है। बता दें कि थाना क्षेत्र के तिलंगा गांव में आत्माराम मिश्रा के घर लाखों की चोरी हुई थी। उसके बाद घनश्यामपुर गांव में अमरेश चंद्र मौर्य के यहां भी कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण, नकदी पर हाथ साफ कर दिया था, मामलों को पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी कि इस बीच तिलंगा गांव में तिलेश्वरनाथ मंदिर में लगा घंटा चोर काट ले गए।

इसके अलावा नगर के सराफा कारोबारी के साथ छिनैती बदमाशों ने नगर में की थी। गोपीगंज पुलिस को इसमें किसी भी प्रकार के सफलता न मिलने पर जहां व्यापारियों व लोगों में रोष है। एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की खामोशी पर सवालिया निशान उठ रहा है।

जिला चिकित्सालय में 749 की ओपीडी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में 649 मरीजों की ओपीडी हुई। मौसम खराब होने के कारण मरीजों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा जिला चिकित्सालय में कम रही। ज्यादातर मरीज मौसमी बीमारी से ग्रसित पहुंचे। जिन्हें जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई गई। इनमें सर्दी, जुकाम, बुखार, जोड़ों के दर्द, बदन दर्द, पेट दर्द से पीड़ित लोंगों की संख्या ज्यादा रही।

डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में सतर्कता जरुरी है। थोडी सी लापरवाही बरतने मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। बच्चों के प्रति अभिभावक सजग रहे।

जलभराव खत्म करेगी सवा करोड़ नालियां

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। नगर वासियों को बारिश के दिनों में होने वाले जलजमाव से अब छुटकारा मिल सकेगा। नगर की नालियों को सवा करोड़ रुपए से दुरस्त कराया जाएगा।

शासन की पहली किस्त के रुप में 25 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। इससे नगर में नाली के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। ज्ञानपुर नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड है। इसमें करीब 25 हजार की आबादी निवास करती हैं। नगर में हल्की सी बारिश होने पर ही दुर्गागंज त्रिमुहानी, पुरानी बाजार, पुरानी कलेक्ट्रेट बालीपुर, वार्ड संख्या पांच यादव बस्ती,मजिस्द रोड पर पानी भर जाता है।

घंटों पानी भरा रहता है। इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसके देखते हुए शासन ने सवा करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इससे पूरे वार्ड में नाली निर्माण कराया जाएगा। प्रथम चरण में 25 लाख रुपए जारी हो ग‌ए है। इससे हरिहरनाथ मंदिर और जिला पंचायत के सामने नाली का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। दोनों नालियां नगर के मुख्य नाले को से जुड़ती है।

नगर पंचायत ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि समूचे वार्ड 1 में 25 लाख रुपए से नाली निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। पहले चरण में 25 लाख की लागत से नालियों की मरम्मत कराई जा रही है। धीरे-धीरे हर वार्ड में नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा।