भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
![]()
अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण सहादतगंज स्थित स्टार सिटी होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे रहे । अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा एवं संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा आज की पत्रकारिता का मापदंड बहुत ही बदल चुका है इससे सावधान रहते हुए हमें देश और सामाज हित में अपनी लेखनी को चला कर समाज की बुराइयों को उजागर करना है ।
आप सभी के मान सम्मान के लिए महासंघ परिवार कृत संकल्पित है। आज हमें अयोध्या इकाई के शपथ ग्रहण में महासंघ के लिए बहुत ही ऊर्जावान साथी दिखाई पड़ रहे हैं ।हमें आशा है कि आप सभी एक दूसरे के सुख दुख में संगठित होकर सम्मान की लड़ाई बढ़ चढ़कर लड़ेंगे ।तथा संगठन को प्रत्येक सदस्य एक नए सदस्य को जोड़कर और मजबूती प्रदान कर सकता है ।
जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र ने कहा कि संगठन का मतलब है कि हम एक दूसरे से एकजुट होकर रहें संगठन में कोई छोटा बड़ा नहीं है सभी अपने साथी हैं हम सभी एक दूसरे के सुख-दुख में हाथ बटाएं जहां जब जैसी जरूरत पड़े हम एकजुट होकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है इसकी विश्वसनीयता के लिए हमें अपनी लिखने को सदैव सही दिशा में चलने की आवश्यकता है ।
जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने कहा कि महासंघ के किसी भी पत्रकार साथी के ऊपर कहीं भी कभी भी कोई अधिकारी या कर्मचारी यदि उत्पीड़न करता है ।तो उसको अपने लखनी एवं संगठन के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा की जरूरत इस बात की है कि आप सभी महासंघ को और मजबूती प्रदान करते हुए आगे ले जाने का काम करें।
प्रत्येक सदस्य हमारा साथी है कहीं पर किसी के ऊपर भी यदि कोई परेशानी आती है तो हम सभी लोग शारीरिक आर्थिक मानसिक मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहें यही संगठन का महत्व है। जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि हम एक दूसरे से व्यक्तिगत ना मिल सके फिर भी फोन द्वारा हाल-चाल लिया करें उन्होंने विश्वास दिलाया कि आप सभी भाई हैं इसमें कोई छोटा बड़ा नहीं है।
समारोह को मिल्कीपुर के संयुक्त सचिव रमेश यादव ने भी संबोधित किया शपथ ग्रहण समारोह में मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकल्प पांडे जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला संगठन सचिव संजीव कुमार सिंह बृजेश तिवारी देव कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव विनोद वर्मा तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे संयुक्त सचिव शिव शंकर वर्मा तहसील मिल्कीपुर की संरक्षक सूर्य बक्स सिंह तहसील मुख्य महासचिव कृष्ण कुमार सिंह संयुक्त सचिव अयोध्या प्रसाद राणा आदि उपस्थित रहे।
Feb 26 2024, 18:06