अयोध्या प्रयागराज रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण
![]()
अयोध्या।अमृत स्टेशन के तहत भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा । वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को दी सौगात, 17 करोड रुपए की लागत से भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मोहबरा टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का हुआ लोकार्पण, हलकारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का हुआ शिलान्यास, इसके साथ ही कई रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण तेहरीकरण ।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, अयोध्या से प्रयागराज रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, बनारस से लखनऊ रेलवे लाइन का होगा तेहरीकरण मनकापुर से अयोध्या रेलवे लाइन का दोहरीकरण, अयोध्या से रायबरेली के लिए बनेगी नई रेल लाइन, देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सुविधापूर्वक अयोध्या पहुंच सकें यह व्यवस्था रेल मंत्रालय कर रही है, भरत की तपोस्थली के कायाकल्प के लिए सरकार से मंजूर हुआ है 41 करोड रुपए, अयोध्या में जितने रेलवे स्टेशन बनेंगे जितने भवन बनेंगे सब राम मंदिर मॉडल के आकार के होंगे।
Feb 26 2024, 17:58