पाकिस्तान में पहली बार एक महिला बनी मुख्यमंत्री, नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने रचा इतिहास
#pakistan_maryam_nawaz_become_punjab_first_female_cm
नवाज शरीफ की बेटी मरियम पाकिस्तान के सबसे शक्तिशाली सूबे पंजाब की मुख्यमंत्री बन गई हैं।इसके साथ ही मरयम नवाज ने इतिहास रच दिया है।पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब एक महिला मुख्यमंत्री का चुनाव हुआ है। मरियम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के सांसदों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता है।पीएमएल-एन नेता ने पीटीआई समर्थित एसआईसी के राणा आफताब को हराकर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री चुनाव जीता।
मरियम नवाज शरीफ को दो तिहाई यानि कुल 220 वोट मिले और उन्हें मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया। इससे पहले इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थन वाले सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल ने इस मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया था।मतदान के बहिष्कार की वजह से मरियम के विरोधी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के नेता राणा आफताब अहमद को कोई भी वोट नहीं मिला। संख्याबल के हिसाब से मरयम नवाज का पंजाब की सीएम बनना तय था। पंजाब असेंबली के स्पीकर मलिक अहमद खान ने पहले ही साफ कर दिया था कि सिर्फ सीएम पद को लेकर मतदान होगा और असेंबली के किसी सदस्य को बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके बाद हुए मतदान में मरयम नवाज ने आसानी से जीत हासिल की।
इससे पहले पंजाब असेंबली के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें 371 सदस्यों में से 321 सदस्यों ने शपथ ली। पंजाब असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव में भी नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को ही जीत मिली। पीएमएल-एन के मलिक मोहम्मद अहमद खान स्पीकर चुने गए और उन्हें 224 वोट मिले। वहीं मलिक जहीर चानेर को डिप्टी स्पीकर चुना गया, जिन्हें 220 वोट मिले।
![]()
मरियम ने पंजाब विधानसभा में जाने से पहले जती उमरा में अपनी मां की कब्र का दौरा किया। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएमएल-एन ने बताया कि मरियम ने अपने नाना-नानी की कब्रों का भी दौरा किया। पीएमएल-एन ने चुनाव से पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा 'हमारे देश के इतिहास में पहली बार, एक महिला पंजाब की सीएम बनेगी। मरियम नवाज शरीफ पंजाब की सीएम पद की शपथ लेने वाली पहली महिला होंगी।'








#pakistan_woman_mobbed_for_wearing_attire_with_arabic_prints
#maldives_former_minister_abdulla_shahid_claim_president_muizzu_statement_on_indian_troops
Feb 26 2024, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.5k