*सिपाही भर्ती परीक्षा और समीक्षा अधिकारी परीक्षा लीक मामले को लेकर मुखर हुई आम आदमी पार्टी*
*जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन कहा 1माह के अंदर हो पुनः परीक्षा*

सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद जहां प्रदेश की योगी सरकार बैकफुट पर आकर पूरी परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है और जल्द परीक्षा नई तिथि की घोषणा की बात कही है तो वही आज सुलतानपुर में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति की अगुवाई मैं दर्जनों भर से अधिक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने सिपाही भर्ती परीक्षा के साथ साथ समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को भी रद्द करने की मांग की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा की समीक्षा अधिकारी परीक्षा में भी पेपर लीक हुआ था अतः उस परीक्षा को भी निरस्त करते हुए नई प्रक्रिया से परीक्षा कराई जाए साथ ही परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच हाईकोर्ट के न्यायधीश से करवाई जाए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा की पेपर लीक मामले में जो भी व्यक्ति अधिकारी संलिप्त हो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए साथ रद्द हुई परीक्षा को पुनः एक माह के अंदर करवाने की व्यवस्था की जाए साथ ही प्रदेश सरकार जनता को यह भरोसा दिलाए की भविष्य में कोई पेपर लीक नही होगा आप को बताते चले की सिपाही परीक्षा पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी राहुल गांधी से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार पर पेपर लीक मामले को लेकर सवाल उठाया था।
*सिपाही भर्ती परीक्षा और समीक्षा अधिकारी परीक्षा लीक मामले को लेकर मुखर हुई आम आदमी पार्टी*
*जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन कहा 1 माह के अंदर हो पुनः परीक्षा*

सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद जहां प्रदेश की योगी सरकार बैकफुट पर आकर पूरी परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है और जल्द परीक्षा नई तिथि की घोषणा की बात कही है तो वही आज सुलतानपुर में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति की अगुवाई मैं दर्जनों भर से अधिक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने सिपाही भर्ती परीक्षा के साथ साथ समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को भी रद्द करने की मांग की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा की समीक्षा अधिकारी परीक्षा में भी पेपर लीक हुआ था अतः उस परीक्षा को भी निरस्त करते हुए नई प्रक्रिया से परीक्षा कराई जाए साथ ही परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच हाईकोर्ट के न्यायधीश से करवाई जाए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा की पेपर लीक मामले में जो भी व्यक्ति अधिकारी संलिप्त हो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। साथ रद्द हुई परीक्षा को पुनः एक माह के अंदर करवाने की व्यवस्था की जाए साथ ही प्रदेश सरकार जनता को यह भरोसा दिलाए की भविष्य में कोई पेपर लीक नही होगा आप को बताते चले की सिपाही परीक्षा पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी राहुल गांधी से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार पर पेपर लीक मामले को लेकर सवाल उठाया था।
*टाटिया नगर गोमती पुल के भ्रष्ट्राचार पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन,भाजपा नेता के ज़मीन कब्जाने पर क्या बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष*
सुल्तानपुर में जमीन कब्जाना भाजपा का रहा है पुराना खेल राम वन गमन पथ पर अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर टाटिया नगर में गोमती सेतु फिर टूट गया। जिससे हाईवे से लेकर शहर तक में भीषण जाम की स्थिति है इसको लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन भी कांग्रेस नेताओं ने डीएम को सौंपा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि राम वन गमन पथ जो हमारा अयोध्या से प्रयागराज को जाता है टाटिया नगर में गोमती नदी पर जो पुल बना है वो साल भर में लगातार तीन बार टूट चुका है। इस पर शासन-प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है कोई जवाबदेही नहीं है। एक बार जब पुल टूटा तो जांच होनी चाहिए थी लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। शहर में जाम की स्थिति बढ़ती जा रही है। सीबीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही। छात्र-छात्राओं को समस्या हो रही। आज रात भर देखा गया टाटिया नगर से अमहट तक जाम लगा रहा। ऐसी स्थिति रोज होने जा रही है। उन्होंने आगे कहा जिला प्रोबेशन अधिकारी पर 15 लाख का गबन साबित है लेकिन उसके बाद भी उन्हें पद पर रखा गया है। कमीशन खोरी के चलते सड़कें महीने भर नहीं चल रही हफ्ते भर में उखड़ जा रही हैं। इसके विरोध में हम लोग सड़क पर उतरे हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह संयोजक पर नगर पालिका की जमीन कब्जे के आरोप पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा की जमीन कब्जाना भाजपा का पुराना खेल रहा है। उन्होंने कहा बहुत से नेताओं का नाम आया है जिन्होंने सरकार आते ही जमीन कब्जाया है। उन्होंने बताया प्रशासन से हमारी बात हुई है, हमें बताया गया है कि तहसील प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही गई है, भाजपा नेता को कब्जे से रोका गया है। वही आज हुए प्रदर्शन में सपा के साथ नहीं होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये कोई पार्टी का घोषित कार्यक्रम नहीं था बल्कि ये लोकल इशू पर हम लोग सड़क पर उतरे हैं। कल जाम की शहर में स्थिति देखकर हम लोगों ने शाम को एकाएक कार्यक्रम बनाया उन लोगों से बात भी नहीं हो पाई। हम लोग 2019 से लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
*अयोध्या दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, घायलों का इलाज कराकर किया गया रवाना*
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सुबह आज स्टेयरिंग जाम होने से श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। इस घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर देख उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये बस तेलंगाना से तीन दिन पहले चली थी और काशी विश्वनाथ के दर्शन कराकर श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जा रही थी,लेकिन रास्ते में ये दुर्घटना हो गई। दरअसल यह जयसिंहपुर के करौदी गांव के पास का मामला है। जहां सुबह वाराणसी की ओर से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। बस में करीब 38 लोग सवार थे,जिसमें करीब दो दर्जन लोगों को चोटें आई है,लेकिन वहीं दो लोगों की हालत गंभीर देख उन्होंने समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी गई। दरअसल चलती बस की स्टेयरिंग अचानक जाम हो जाने से ये घटना हुई है। बताया जा रहा है की बस सवार तेलंगाना के रहने वाले थे। वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन कर ये सभी अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे,लेकिन रास्ते में इनकी बस पलट गई। वही पुलिस की माने तो सभी का इलाज कराकर सबको अयोध्या के लिए किया गया रवाना।
*बीती रात 8 घंटे रहा भीषण जाम,अयोध्या- प्रयागराज व लखनऊ बलिया मार्ग पर हजारों वाहनों की लगी कतारें,एंबुलेंस और रोडवेज बसें भी रही फंसी*
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज और लखनऊ-बलिया हाइवे पर करीब आठ घंटे तक 5 किमी से ज्यादा लंबा जाम लगा रहा। वजह टाटिया नगर में गोमती पुल का टूटना। इसका सीधा असर शहर पर भी पड़ा। जहां रोडवेज तक पर यात्री इसके शिकार हुए। दरअसल रविवार रात 10 बजे से कोतवाली नगर के गोलाघाट स्थित गोमती पुल के बाद से टेढ़ऊई और टाटिया नगर तक भीषण जाम देखने को मिला। ट्रक, टैंकर, ट्रेलर, बसें और चार पहिया वाहन इसमें हजारों की संख्या में फंसे रहे। बेतरतीब वाहन भी जाम में बाधा बने। नतीजा ये हुआ कि तड़के 3 बजे से लेकर 6 बजे तक शहर का बस स्टॉप,एसपी ऑफिस,डाकखाना चौराहा और शाहगंज चौराहा व अस्पताल रोड पूरी तरह से जाम की गिरफ्त में रही। सुबह कही 6 बजे के आसपास खुला। इस जाम में ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी पोल खोलकर रख दिया। शहर से लेकर आउटर तक जाम लगा रहा लेकिन ट्रैफिक के सिपाही नदारद रहे। यही नहीं दीवानी मोड़, डीएम बंगले,गोलाघाट,टेढ़ऊई कही पर भी ट्रैफिक और पुलिस नजर नहीं आई। ऐसे में वाहन चालक नियमों को तार तार करते रहे। कई एंबुलेंस जहां जाम में घंटों फंसी रही वही जनरथ बस को गोमती हॉस्पिटल के पास अज्ञात वाहन क्षतिग्रस्त करके चलता बना। वैसे अब जाम का ये कहकर शहर के लोगों और यात्रियों को तब तक झेलना है जब तक टाटिया नगर पुल बनकर तैयार नहीं हो जाता।
*कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम,जिपं.अध्यक्ष ने विजेता व उपविजेता टीम को किया सम्मानित*
सुलतानपुर,गोमती मित्र मंडल के तत्वावधान में सीताकुंड धाम पर डा.सत्य प्रकाश श्रीवास्तव स्मारक अंतर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कबड्डी प्रतियोगिता में शिवसत प्रतापगढ़, स्पोर्ट्स हास्टल अमेठी, स्टेडियम सुलतानपुर, अमेठी कोरारी, स्टेडियम प्रतापगढ़, सीताकुंड, गोमती मित्र मंडल,लंभुआ सहित दर्जनों टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मुकाबले मे पहला सेमीफाइनल स्पोर्ट्स हॉस्टल और शिवसत प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले मे शिवसत प्रतापगढ़ ने 26-25 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम प्रतापगढ़ और गोमती मित्र मंडल के बीच खेला गया।जिसमें स्टेडियम प्रतापगढ़ की टीम ने 36-18 से जीत दर्ज की।फाइनल मुकाबला शिवसत प्रतापगढ़ और स्टेडियम प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में स्टेडियम प्रतापगढ़ ने 48-37 से जीत दर्ज कर चैंपियन बनी। स्टेडियम के अनुज राय को बेहतरीन खेल कौशल पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया।विजेता टीम को 11000 एवं उप विजेता टीम को 7000 रुपये नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव,विजय विद्रोही,आनन्द,भुवन, रजनीश,प्रफुल्ल, डा मनीष,पिन्टू पांडेय, अर्जुन यादव सहित गोमती मित्र मण्डल परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।
*जनपद में भ्रष्टाचार व कालाबाजारी चरम सीमा पर है : अभिषेक सिंह राणा*
*कल गोमती सेतु पुल व जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी* 

सुल्तानपुर,सोमवार को कांग्रेस द्वारा टांटिया नगर स्थित गोमती नदी का पुल क्षतिग्रस्त व जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। आपको बताते चलें कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर स्थित गोमती सेतु पुल बना हुआ है। यह मार्ग अयोध्या और प्रयागराज को जोड़ता है। शुक्रवार की रात पुल में अचानक दरार आ गई,जिससे इस रूट का आवागमन बाधित हो गया,रात में ही ट्रक ट्रेलर डंपर आदि बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। जिससे शहर के अंदर से भारी वाहन आने जाने लगे,जिससे रोड पर आम जनमानस को चलने में खासा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तेरह माह के भीतर टाटिया नगर स्थित गोमती सेतु का पुल पांचवी बार छतिग्रस्त होना ये योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर करता है। पुल नवीनीकरण करने वाले सभी इंजीनियर व अधिकारी भ्रष्टाचार की चपेट में है इनकी कालाबाजारी 13 माह में पांचवीं बार उजागर हुई है। वहीं उन्होंने बताया की शहर में सरकारी (नजूल) जमीन पर सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है, वहीं नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार के संबंध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सड़क पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*सरकार की 125 योजनाओं का टारगेट गरीब और किसान का विकास : सांसद*
*साकार हो रहा सबका साथ-सबका विकास का मंत्र : सांसद मेनका*

*सांसद ने गांव चलो अभियान के तहत बनाया दीवार पर कमल का फूल*

*चौपाल में मिली शिकायतों को 15 दिन में निस्तारित करे प्रशासन : सांसद*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मोतिगरपुर मंडल के पहाड़पुर फतुहा एवं लपटा में पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत दीवार पर कमल का फूल बनाया और एक बार फिर से मोदी सरकार का स्लोगन लिखा।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को सरकार कर रही है।सरकार की योजना का लाभ हर तबके तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री की 125 से ज्यादा ऐसी स्कीम है जिसका टारगेट गांव,गरीब व किसान का विकास हैं।श्रीमती गांधी ने मोतिगरपुर विकासखंड के पहाड़पुर सरायभीखम गांव में ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह सिंह, डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय,एसडीएम अरविंद कुमार,सीओ प्रशांत सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय चौपाल लगाकर 144 फरियादियों की समस्याओं को सुना और 15 दिन में शिकायतों को निस्तरित करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी से पहाड़पुर सरायभीखम की कलावती व तारा देवी सोनी की तीन महीने से पुष्टाहार नही मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ से फोन पर वार्ता कर तथा वहां मौजूद सीडीपीओ को फटकार लगाते हुए डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय को जांच के निर्देश दिए।उन्होंने भविष्य में प्रधानों को सूचित कर पुष्टाहार वितरित करने का भी निर्देश दिया।श्रीमती गांधी अखण्डनगर थाना अन्तर्गत दसऊपुर गांव जाकर स्व. इंद्रसेन एवं स्व. सूर्य प्रताप की आपसी रंजिश में हुई दुखद मृत्यु एवं कादीपुर खुर्द गांव के स्व. हेमंत मिश्रा की हर्ष फायरिंग से निधन होने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।श्रीमती गांधी महेशुआ गांव में भदैंया वि.ख.प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बजरंगी एवं ग्राम सराय के अवधेश प्रताप सिंह के यहां शादी समारोह में सम्मिलित हुई।श्रीमती गांधी ग्राम अमेठा में पूर्व प्रधान अशोक यादव के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल हुई।सांसद श्रीमती गांधी ने गोशाईगंज थाना अन्तर्गत पाण्डेपुर सुरौली में प्रबंधक डॉ बी.डी. मिश्रा की मौजूदगी में बीडीएम इण्टरनेशनल इंटर कालेज का उद्घाटन किया।इसके पहले आवास पर सांसद श्रीमती गांधी ने जनता दर्शन के माध्यम से सैकड़ो फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित किया।आज विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशीकांत पाण्डे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, जि.प.स. नन्दन चतुर्वेदी, विवेक सिंह,मंडल अध्यक्ष डॉ विनय प्रजापति, भाजपा नेता बाबी सिंह, अंकित मिश्रा, प्रधान सर्वेश प्रताप सिंह, प्रधानसंघ अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, प्रधान अमित सिंह,रणजीत वर्मा, अनिल सिंह, प्रेम सागर वर्मा,नील कमल,शंभू प्रसाद,जय प्रकाश,कृपा शंकर मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।अंत में सांसद श्रीमती गांधी ने नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में जिला पंचायत सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद शहर के व्यापारियों से संवाद करते हुए नगर को हरा-भरा और सुंदर बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय प्रधान, प्रमोद अग्रवाल,सरदार बल्देव सिंह, हिमांशु मालवीय अशोक गुप्ता, आलोक पारोलिया, अरुण सिंह,विनय सिंह,एमआर रुद्रवंशी,अंबरीश मिश्रा, अफजल अंसारी आदि मौजूद रहे।
*दिल्ली विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएचडी की पढ़ाई पूर्ण करके मोहित मिश्र बने अपने क्षेत्र पढ़े-लिखे व्यक्ति*
दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वें दीक्षांत समारोह 2024 में मुख्यअतिथि के रूप में अपने देश के उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ जी,अध्यक्ष प्रोफ़ेसर योगेश सिंह, (कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय),कला संकायाध्यक्ष,विविध विषयों के विभागध्यक्षों एवं अन्यान्य विद्वानों के समक्ष डॉ.मोहित कुमार मिश्रा ने विद्या-वाचस्पति (डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी) की उपाधि प्राप्त की। यह शैक्षिक क्षेत्र में पढ़कर प्राप्त की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री है। डॉ. मोहित ने यह उपाधि संस्कृत विभाग,दिल्ली विश्वविद्यालय के जगत् प्रसिद्ध भाषाविद् प्रो. बलराम शुक्ल, (वर्तमान में स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र,तेहरान, ईरान के निदेशक) के निर्देशन में संस्कृत और फ़ारसी दो भाषाओं के व्याकरण का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत करके प्राप्त किया। मोहित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला से प्रारम्भ कर उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालय- सर्वोदय इंटर कॉलेज, परसा डड़वा, राजापुर सुल्तानपुर से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध रामजस महाविद्यालय से प्रथम स्थान के साथ स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षा पूर्ण की। तदनन्तर यूजीसी से नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण किया तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के फारसी विभाग से फारसी में 'एडवांस डिप्लोमा कोर्स्' तक की पढ़ाई भी किया और संस्कृत विभाग से एम.फिल्. (लघुशोध) करने के उपरांत पीेएच.डी. की पढ़ाई पूरी करके अपने उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिसके लिए सहृदयी विद्वज्जनों, सगे-संबंधियों तथा मित्रों से निरंतर बधाइयाँ-शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। जिला सुल्तानपुर के परसा डड़वा पोस्ट के अन्तर्गत जुड़ऊपुर ग्रामीण आंचल से जुड़े हुए, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के पुत्र डॉ. मोहित अपने क्षेत्र के सर्वोच्च पढ़े-लिखे व्यक्तियों में शुमार हुए हैं।
*भाजपा नेता पर लगा सरकारी जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप,जानें क्या है पूरा मामला*
सुलतानपुर के हथियानाला के पास स्तिथ बहु कीमती सरकारी जमीन पर भाजपा के प्रदेश सह संयोजक प्रियंक पांडेय पर उनके पार्टी के नेता ही लगा रहे हैं सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप। नगरपालिका के सभासद गड ने लगाया है आरोप। जिसको लेकर आज तहसीलदार ने अपने राजस्व कर्मचारियों सहित ज़मीन की पैमाइश करवाई। दरअशल पूरा मामला सुलतानपुर के पी डब्लू डी हथियानाला के पास स्तिथ गाटा संख्या 788,789 व 791 से जुड़ा हुआ है। जहाँ गाटा संख्या 789में नगरपालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए गढ़ा खोदा गया था गढ़ा खोदने के बाद वही के रहने वाले भाजपा नेता प्रियंक पांडेय ने रातों रात उसी जमीन पर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा दिया। जब नगरपालिका ने आगे के काम के लिए वहां गयी तो देख कर अचंभित हो गई।जिसके बाद इसकी शिकायत सांसद के साथ साथ जिलाधिकारी से की गई जिसके उपरांत आज तहसीलदार समेत राजस्व के कर्मचारी नपाई के लिए पहुँचे थे। जिसमें गाटा संख्या 791 स्तिथ जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा नही पाया गया।लेकिन गाटा संख्या 788 वा 789 पर तहसीलदार ने बताया हाइकोर्ट द्वारा स्टे का आर्डर जिसपर किसी भी प्रकार का निर्माण नही कराया जा सकता। मौजूदा तौर पर उसपे न तो नगरपालिका कोई निर्माण कर सकता न ही भाजपा नेता प्रियंक पांडेय। बगल गोमती नदी होने पर एनजीटी के प्रश्न पर बोले कि सब स्थान का क्षेत्र अलग अलग होता है जिसमे 100 मीटर से लेकर 50 या उससे कम व ज्यादा हो सकता है। वही नगरपालिका के सभासद ने बताया की सांसद मेनका गांधी द्वारा नगरपालिका के प्रयास से पार्क बनवाने के लिए गढ़ा खोदवाय गया था जब अगले दिन काम लगवाया गया तो काम को रोकवा दिया गया था जिसकी शिकायत की गई जिलाधिकारी से जिसको संज्ञान में लेकर आज राजस्व की टीम मौके पर आई। मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर तहसीलदार ने बताया कि हाइकोर्ट का स्टे का आदेश है मौजूदा समय में यथास्तिथि बनाये रखनी है दोनों तरफ से जब जांच रिपोर्ट आ जायेगी तब मामला साफ हो पायेगा। वहीं प्रियंक पांडेय द्वारा बार बार कहा जा रहा है कि उन्होंने उस जमीन का बैनामा लिया है।