भाजपा के हमराह हुए सांसद रितेश पांडेय, बसपा जिलाध्यक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

अंबेडकर नगर ।बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत ने सांसद रितेश पांडेय द्वारा लगाए गए अनदेखी के आरोपो को निराधार और झूठा बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही बाबा साहेब के आत्मसम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मोमेन्ट है। पार्टी की नीति व कार्य शैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है इसको ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी उम्मीदवार भी उतारती है।

इस समय अपने निजी स्वार्थ में आकर कुछ जनप्रतिनिधि इधर-उधर भटकते नजर आ रहे है। स्थानीय सांसद के द्वारा पार्टी से त्याग पत्र देने का नाटक करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि ये तो कई वर्षो से बहुजन समाज पार्टी की बैठको कार्यक्रमों में आना जाना बन्द कर दिये थे।इन्हे लोकसभा में नेता संसदीय दल बनाकर पूरे देश में सम्मान बढाने का कार्य भी किया था। अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में अब तक के इतिहास में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता को नजर अंदाज करने वाला इनके जैसा कोई जन प्रतिनिधि नहीं रहा। बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर लोकसभा चुनाव पुनः 2024 में जीत दर्ज करायेगी।

चुनावी माहौल में उत्साह पूर्वक सुनी गई पीएम के मन की बात

अंबेडकरनगर।पीएम मोदी के मन की बात के लाइव प्रसारण को देख भाजपाइयों ने भारत को विकास के पद पर आगे ले जाने का संकल्प जताया जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी समेत सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक मन की बात के एपिसोड का प्रसारण देखा।

जिले के साथ-साथ विभिन्न विधानसभाओं में बूथों पर मन की बात का लाइव प्रसारण देखा गया।जलालपुर नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,शाश्वत मिश्रा कृष्ण गोपाल गुप्ता,अनुज सोनकर,अजीत निषाद,विकास निषाद,अमित मद्धेशिया समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने आम जनमानस के साथ मन की बात के प्रसारण देखा।

पीएम मोदी ने मन की बात के लाइव प्रसारण में चुनावों में बीजेपी की जीत का परोक्ष संदेश देते हुए कहा कि चुनाव के इन दिनों में अगले 3 महीने मन की बात का प्रसारण नहीं होगा अब जब आपसे मन की बात में संवाद होगा तो वह मन की बात का 111वा एपिसोड होगा। उन्होंने नारी सशक्तिकरण को लेकर भी बात की और विकास में महिलाओं की भूमिका पर बल दिया।

थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने की मॉक ड्रिल,जमकर बहाया पसीना

अंबेडकर नगर।मालीपुर थाने के बीच प्रशासन विरोधी नारे लगते ही मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने अपने हथियारों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया। थाने में हुई नारेबाजी से लोगों में हलचल मच गई।

हालांकि लोगों का कौतूहल तब समाप्त हुआ जब पता चला कि यह एक अभ्यास था, जहां आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर शांति और सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को लेकर पुलिस ने अप्रिय परिस्थितियों से निपटने की मॉकड्रिल का अभ्यास किया।

मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में सभी उप निरीक्षक तथा पुलिसकर्मी इस मॉक ड्रिल में शामिल हुए। अप्रिय परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास किया जहां पुलिस कर्मियों ने ही आंदोलनकारी की भूमिका निभाई और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बीते दिनों हुए प्रदर्शनों जैसी आपात स्थिति की रचना की।मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थिति को संभालने के लिए दमखम दिखाते हुए सकुशल आंदोलन कार्यों पर काबू किया।

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया।

बसपा सांसद ने छोड़ी हाथी की सवारी,भाजपा के हुए हमराह

अंबेडकर नगर।लोकसभा चुनाव के ठीक पहले सभी अटकलों को विराम देते हुए बसपा से इस्तीफा देकर सांसद रितेश पांडेय ने हाथी की सवारी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है।सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश चौधरी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

पदाधिकारियो द्वारा भगवा पटका पहनाकर बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय का स्वागत किया गया।

बीते काफी समय से बसपा के कार्यक्रमों से विमुख रहे रितेश के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। सांसद रितेश पांडेय के पिता जलालपुर विधायक राकेश पांडे ने भी बीते विधानसभा चुनाव के पूर्व बसपा को झटका देते हुए सपा का दामन थामा था।

इस बार लोकसभा चुनाव के पहले जिले के राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई भगदड़ में पहला विकेट बसपा का गिरा है। हालांकि सांसद रितेश पांडेय के भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी लोगों के बीच जमकर चर्चा है।

इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के हर एक फैसले का स्वागत है। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की रीतियों नीतियों में विश्वास करने वाले हर एक व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है। सांसद रितेश पांडे के पार्टी ज्वाइन करने से भाजपा के उत्तर प्रदेश में लक्ष्य अस्सी सीटे जीतने की ओर अग्रसर है।

मोबाइल टावर के निर्माण से स्थानीय लोगों में आक्रोश, दिया ज्ञापन

अंबेडकर नगर।बीजेपी सभासदो के नेतृत्व में वार्ड के निवासियों ने जलालपुर कस्बे के घसियारी टोला मोहल्ले में अवैधानिक 5जी मोबाइल टावर लगाने के विरोध में आवाज बुलंद की है।सभासद अजीत कुमार और अनुज सोनकर के नेतृत्व में दर्जनों मोहल्ला वासियों ने घसियारी टोला में लगाए जा रहे मोबाइल टावर को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री,एसडीएम जलालपुर और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में घसियारी टोला मोहल्ले से सटे पुरानी सब्जी मंडी में लगाए जा रहे मोबाइल टावर से सटी घनी आबादी में निवास कर रहे लोगों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को नुकसान की बाबत आपत्ति जताते हुए बताया गया है कि मोबाइल टावर के चारों तरफ 100 मीटर तक आबादी नहीं होनी चाहिए जबकि मौजूदा स्थिति में मोबाइल टावर के आसपास ही कर अस्पताल स्थित है।

आनंद जायसवाल,रामलाल देवर्षि, रंजू, शालिनी, अरविंद, कृष्णावती समेत स्थानीय लोगों द्वारा टावर में प्रयोग होने वाली बड़ी-बड़ी मशीनों से अग्निकांड का खतरा बना रहने, और पर्यावरण बिजली अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र बिना लिए ही कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए मोबाइल टावर के निर्माण को रुकवाने की मांग की गई है।

मालीपुर पुलिस को मिली सफलता,गांजे के साथ एक गिरफ्तार

अंबेडकर नगर।अवैध गांजे के साथ युवक को मालीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र गश्त के दौरान मालीपुर थाने के मंसूरपुर गांव निवासी अशोक वर्मा पुत्र स्व हरिशंकर वर्मा को गिरफ्तार किया।थानाक्षेत्र के ही करीमपुर के निकट महारानी गीता देवी स्कूल के पास से गिरफ्तार युवक के पास एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर, अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायालय भेज दिया है।गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हवलदार सिंह यादव हेड कां. मो. रसूल और हेड कांस्टेबल विनोद प्रचेता शामिल रहे।

डीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का जमकर बढ़ाया हौसला

अंबेडकर नगर।ब्लॉक जलालपुर के गौसपुर ककरहिया निवासी रीतादेवी के नेतृत्व में सरस्वती आजीविका समूह की महिलाओं द्वारा कपड़ों की सिलाई का कार्य सफलता पूर्वक प्रारम्भ करते हुए प्रतिदिन 5000 से अधिक के लोवर, टीशर्ट, बच्चों एवं महिलाओं के वस्त्र तैयार किये जा रहे है।

इस काम को लेकर जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह संचालक महिला का मनोबल बढ़ाने के लिए पूरे प्रशासनिक अमले के साथ घर पहुँच जमकर हौसला बढ़ाया। स्थान एवं संसाधन कम होने की जानकारी होने पर डीएम ने क्रिटिकल फन्ड की धनराशि से यहाँ एक सिलाई सेन्टर कम बारात घर का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

इस बरात घर की आय को समूह की महिलाओं द्वारा इसके रख-रखाव में खर्च किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से अपील की कि समूह से निर्मित 20 ट्रैक सूट का आर्डर दिया जाय एवं जिलाधिकारी द्वारा स्वयं इसका भुगतान यह कहते हुए दिया गया कि सारे अधिकारी अपने ट्रैक सूट की धनराशि उन्हें वापस कर देगें।

एसडीएम जलालपुर, उपायुक्त स्वतः रोजगार,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी जलालपुर आदि उपस्थित रहे।

युवा मोर्चा सम्मेलन में बोले भाजपा जिलाध्यक्ष किया कार्यकताओं से संवाद

अंबेडकर नगर।भाजपा जिला कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वहीं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने अध्यक्षता की।

युवा संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताएं रास्ते पर चलकर युवा देश भर की ताकत बने और युवा कौशल विकास के रोजगारपरक प्रतिष्ठान लगाकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम करें।

वहीं भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की योजनाएं युवा हित में मील का पत्थर साबित होगी।इस दौरान दिलीप पटेल देव कमलेश मौर्य मनोज मौर्य बाबा रामअजोर निषाद, अशोक चौधरी,रविंद्र सिंह राना गुड़िया सिंह सविता पूनम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

संदिग्धावस्था में मिला दिहाड़ी मजदूर का शव,परिजनों में कोहराम

अंबेडकर नगर।दिहाड़ी मजदूरी के जरिए परिवार का पेट चलने वाले मजदूर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

प्रकरण राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट से जुड़ा है। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया तो थाना क्षेत्र के सिकरौरा कंचनपुर गांव निवासी राजेश के रूप में शिनाख्त हुई।

बताया जाता है कि मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे बुधवार को घर से निकले और वापस नहीं आए।इस संबंध में पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

नौजवान भारत सभा के मित्रसेन बिंद्रेश समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर पहुंच पीड़ित पारिवारिक जनों को सांत्वना दी है।

मतदाता जागरूकता को लेकर सड़क पर उतरी एनसीसी कैडेट

अंबेडकर नगर।जलालपुर के मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान कैडेट्स ने स्लोगन और नारे लगाते हुए हाथों में जागरूकता पोस्टर के माध्यम से सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया।

जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबन्धक फूलचन्द यादव ने झंडी दिखा कर किया। एनसीसी विभाग की एएनओ हर्षिता गुप्ता के संयोजन में निकली रैली के पूर्व कैडेट्स व छात्राओं का आह्वाहन करते हुए प्रबन्धक फूलचन्द यादव ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिन की आयु 18 वर्ष या इस से ऊपर हो चुकी है सभी को मतदान करना चाहिए।

महाविद्यालय की डायरेक्टर सोनाली यादव, शुभम यादव व एएनओ हर्षिता गुप्ता ने कहा कि कैडेट्स अपने परिवार,मोहल्ले और गांव में घर घर जा कर मतदान के प्रति जागरूक करें। इस के बाद कालेज से निकली छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली नगरपालिका होते हुए मालीपुर मोड़,जमालपुर चौराहा से पुनः महाविद्यालय में आकर सम्पन्न हुई।

इस दौरान कालेज की शिक्षिका हसन बानों, पूजा चौरसिया,अनुकृति यादव शिक्षक देवेंद्र नाथ वर्मा, मुकेश चन्द्र, विमल गुप्ता, हस्सान असगर, मो.यासिर, प्रदीप यादव,सुजीत निषाद , शत्रुघ्न यादव समेत अन्य मौजूद रहे।