जन्म से बोलने में असमर्थ दो साल के मासूम रेहान का होगा निःशुल्क इलाज, मुख्यमंत्री कैम्प बगिया के निर्देश पर इलाज की पहल

रायपुर-   मुख्यमंत्री कैंप बगिया के निर्देश पर जशपुर जिला प्रशासन ने 2 साल के मासूम रेहान तिर्की के निःशुल्क इलाज की लिए पहल की है। मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर के कांसाबेल ब्लाक के ग्राम पंचायत कोगाबहरी के आश्रित ग्राम नरियरडांड़ निवासी रिहान के पिता ईश्वर तिर्की ने अपने बेटे के इलाज में सहायता के लिए मुख्यमंत्री कैम्प में आयोजित जनदर्शन में सहायता मांगी थी। ईश्वर तिर्की ने बताया कि उसके बेटे के मुंह में जन्म से ही समस्या है। इस कारण वह बोल पाने में असमर्थ है। स्थानीय स्तर पर उन्होनें बहुत इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए बड़े अस्पताल में दिखाने की सलाह दी थी। उन्होंने रायपुर के एक निजी अस्पताल मे उसका इलाज कराया फिर भी रेहान बोल नहीं पाया।

मुख्यमंत्री कैम्प बगिया से निर्देश मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम ने रेहान की जांच की है। टीम ने 2 साल के रेहान को क्लिफ्ट लिप पैलेट नामक बीमारी से पीड़ित के रूप में चिन्हाकिंत किया है। चिरायु टीम के प्रभारी डॉ अरविन्द रात्रे ने बताया कि रेहान का रायपुर में इलाज कराने की तैयारी पूरी कर ली गईं है। उन्होंने बताया कि रेहान का इलाज रायपुर के निजी चिकित्सालय मे निःशुल्क कराया जाएगा। रेहान जल्द ही अपने परिजनों और चिरायु टीम के साथ रायपुर भेजा जाएगा। जहां उसका इलाज किया जाएगा।

मेडिकल कालेज से इलाज करा घर वापस पहुंची सुकांति

भोजन पकाने के दौरान, दुर्घटनावश आग से झुलस कर,दिव्यांगता का शिकार हुई सुकांति चौहान पति नंदकुमार चौहान,रायपुर के डीकेएस अस्पताल में उपचार के बाद वापस अपने घर आ गई है। आग में सुकांति का दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गया था। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद वह स्वस्थ तो हो गई थी,लेकिन चल फिर नहीं पा रही थी। 3 फरवरी को सुकांति और उसके पति नंदकुमार चौहान ने इलाज में सहायता के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुकांति को एंबुलेंस से रायपुर ले जा कर डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां चिकित्सकों ने सुकांति के पैरों का सफल आपरेशन किया है। आपरेशन के बाद 15 दिनों तक सुकांति डाक्टरों की निगरानी में रही। अब वह वापस अपने घर पहुंच कर आराम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वह सामान्य लोगों की तरह चल फिर सकेगी। मेडिकल कालेज में उपचार की व्यवस्था के लिए सुकांति और उसके पति नंदकुमार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बगिया मे सीएम कैम्प कार्यालय के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फोन पर डीकेएस अस्पताल मे उपचार के दौरान सुकान्ति से बात की थी और उसका हालचाल पूछ कर, जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनायें दी थी।

अब तक 105 जरूरतमंदो को मिली सहायता

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बगिया में मुख्यमंत्री कैंप बनने के बाद से सहायता की उम्मीद लेकर जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से पहुँचे 105 जरूरतमंदो को सहायता पहुंचाई जा चुकी है। इनमें इलाज के लिये सहायता के साथ सड़क दुर्घटना मे घायलो को एम्बुलेंस उपलब्ध कराना,शव वाहन उपलब्ध कराना जैसे कई मामले शामिल हैँ। सीएम कैम्प बगिया मे प्रतिदिन जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को तत्काल संबंधित विभागों को भेज कर, कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाता है।

लोकसभा चुनाव : पहली सूची में छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का हो सकता है ऐलान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में से करीब पांच सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान एक दो दिनों के भीतर कर सकती है. दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 11 सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ है. चर्चा है कि एक सीट पर वर्तमान सांसद को फिर से मौका दिया जा सकता है.

संगठन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि दुर्ग से सांसद विजय बघेल को पार्टी एक बार फिर मैदान में उतार सकती है. विजय बघेल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. विजय बघेल ने पाटन सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जबकि इस सीट को बीजेपी कठिन मानकर चल रही थी. विजय बघेल ने दमदारी से चुनाव लड़ा. यही वजह है कि पार्टी उन्हें टिकट देकर उपकृत कर सकती है. कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय को भी पार्टी एक बार फिर से मैदान में उतार सकती है. बिलासपुर लोकसभा सीट को लेकर सर्वाधिक दावेदारी सामने आई है. इनमें शील साहू, भूपेंद्र सवन्नी, रजनीश सिंह के नाम चर्चा में सामने आए हैं. विधानसभा चुनाव में शीलू साहू लोरमी से टिकट की दौड़ में थी, लेकिन पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रहे अरुण साव को मैदान में उतारा था. भूपेंद्र सवन्नी संगठन में विभिन्न दायित्वों पर काम कर चुके हैं. प्रदेश महामंत्री रहे. रमन सरकार के दौरान हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन के रूप में भी काम कर चुके हैं. वहीं रजनीश सिंह बेलतरा सीट से विधायक रह चुके हैं. विधानसभा में उनकी टिकट काटकर बीजेपी ने सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा था.

कोंडागांव सीट विधायक चुनी गई लता उसेंडी बस्तर लोकसभा सीट के लिए एक मजबूत चेहरे के रूप में सामने आई हैं. हालांकि दौड़ में दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी का नाम भी चर्चा में रहा है. वहीं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप भी एक मजबूत चेहरे के रूप में देखे जा रहे हैं. संगठन के जानकार बताते हैं कि इन सब में लता उसेंडी का पलड़ा सबसे भारी दिखता है. कोरबा सीट को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का नाम खूब सुर्खियों में रहा है, मगर ताजा घटनाक्रम में विकास महतो एक बड़े दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं. विकास पूर्व सांसद बंशीलाल महतो के बेटे हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल ने शिकस्त दी थी. अंबिकापुर से टी एस सिंहदेव के खिलाफ तीन विधानसभा चुनाव लड़ चुके अनुराग सिंहदेव का नाम भी चर्चा में है. आखिरी वक्त में किसी तरह का वीटो नहीं लगने की स्थिति में विकास महतो टिकट पाने की दौड़ में आगे निकल सकते हैं. वहीं सरगुजा लोकसभा सीट के लिए रामसेवक पैकरा और कमलभान सिंह का नाम रेस में शामिल है. रामसेवक रमन सरकार में गृह मंत्री की हैसियत से काम कर चुके हैं, वहीं कमलभान पूर्व सांसद रह चुके हैं.

चार सांसदों को लड़ाया था विधानसभा चुनाव

बीजेपी ने अपने चार सांसदों अरुण साव, विजय बघेल, गोमती साय और रेणुका सिंह को विधानसभा का चुनाव लड़ाया था. इनमें विजय बघेल को छोड़कर बाकी तीन सांसदों ने चुनाव में जीत दर्ज की थी. चुनाव जीतने के बाद अरुण साव साय कैबिनेट में बतौर उप मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. गोमती साय और रेणुका सिंह इस वक्त विधायक की हैसियत से राजनीति में सक्रिय हैं. विजय बघेल कड़ी प्रतिस्पर्धा में चुनाव हार गए थे. चर्चा है कि पहली सूची में इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद कोरबा और बस्तर सीट से बीजेपी को शिकस्त खानी पड़ी थी. ऐसे में संकेत हैं कि बीजेपी इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहली ही सूची में कर दे.

गोंदिया से अयोध्या जा रही ट्रेन का मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया स्वागत, बोले- ये आस्था ट्रेन लोगों की भावनाओं का प्रगतिकरण है

रायपुर-  गोंदिया से अयोध्या जा रही ट्रेन का रायपुर रेलवे स्टेशन में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा, ये आस्था ट्रेन लोगों की भावनाओं का प्रगतिकरण है. इसमें हर लोगों की ये आकांक्षा है कि रामलला के दर्शन करें. इसके लिए मोदी जी ने व्यवस्था की है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने वादा किया था कि लोगों को रामलला के दर्शन कराएंगे. आने वाले पांच मार्च से हर सफ़्ताह ट्रेन रामलला के दर्शन के लिए जाएगी. इस मौके पर बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू भी मौजूद रहे.

वहीं कांग्रेस के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस सोई हुई है और अब पूरी तरह सो जाएगी.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हिमांचल दौरे पर भी बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, अब भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ में तो कोई काम नहीं है, इसलिए अब वो पर्यटन करेंगे.

अतिथि देवो भवः की परंपरा को निभाते हैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर-   भारत में अतिथि देवो भवः की महान परंपरा रही है। अतिथि का तात्पर्य ही है जो बिना तिथि, समय आपसे मिलने आए और उन्हें ईश्वर के समान माना गया है। एक सुंदर प्रसंग आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अस्थाई निवास पहुना में देखने को मिला। दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह ही दिल्ली प्रवास से लौटे और 40 मिनट के अल्प विश्राम के बाद ही उन्हें तेलंगाना राज्य के प्रवास पर निकलना था। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि जशपुर जिले के दुलदुला क्षेत्र से कुछ ग्रामीण उनसे मिलने निवास गेट के बाहर खड़े हैं। मुख्यमंत्री स्वयं जशपुर जिले से हैं और जानते हैं कि यह इलाका राजधानी से दूर है और लंबी यात्रा करके सभी यहां पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के मन में अतिथि देवो भवः का यही भाव आया होगा और उन्होंने तत्काल सभी को अंदर बुलाया और मुलाकात करने की हामी भरी। चूंकि मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होते हैं और आज के अति व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद अपनों से मिलने की मुख्यमंत्री की आतुरता ने इस मौके को और खास बना दिया। जशपुर जिले के दुलदुला से आए सभी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनका आभार जताया। इस दौरान युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सभी ग्रामीणों का धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग आते हैं, तो ऐसा लगता है परिवार का कोई आया है। आप लोगों के असीम स्नेह का हमेशा ऋणी रहूंगा। आप लोगों के स्नेह से मेरी ऊर्जा बढ़ती है और मैं अपनी जिम्मेदारियां के प्रति दृढ़ संकल्पित हो जाता हूं। मेरी कोशिश है कि प्रदेशवासियों की बेहतरी के लिए अनवरत काम करता रहूं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शीघ्र ही आप सभी से वापस मुलाकात होगी।

दुलदुला से आए सभी ग्रामीणों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का व्यवहार हमेशा ही सरल, सहज और आत्मीय रहा है। हमने उन्हें हमेशा अपने सुख-दुख के साझेदार के रूप देखा है। अपनी बातें उनके सामने रखते आए है। श्री साय से मिलने में हमें कभी संकोच नहीं हुआ और आज मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वे उतनी ही आत्मीयता से हमसे मिले, हालचाल पूछा, क्षेत्र के बारे में जानकारी ली और बोले आप सभी से जल्द ही मिलूंगा। ग्रामीणों ने बताया कि हम पहुना गेट में खड़े थे और उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन जब पता चला कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे राज्य से बाहर जा रहे है, तो हमें लगा कि शायद उनसे मुलाकात नहीं हो पाएगी। इसी बीच जानकारी मिली कि उन्होंने हमें तत्काल बुलाया है। हम अपने मुखिया से मिले और हमेशा की तरह वही आत्मीयता, वही व्यवहार देखकर सभी बड़े खुश हुए। उन्होंने बताया कि हम अपने मुखिया को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे।

इस मौके पर जशपुर जिले के दुलदुला से आये गणेश मिश्रा, लखन राम, नीलाम्बर राम, जगदीश सिंह, रंजीत सिंह, देवनारायण सिंह, पंतू राम, प्रेम कुमार यादव, भागीरथी सिंह, शिव कुमार राम सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़” क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश

रायपुर- राज्य शासन के “जनसंपर्क विभाग” के द्वारा नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में ’लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने-माने सैकड़ों क्रिएटरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने किया। कार्यक्रम में 270 से अधिक से क्रिएटरों ने भाग लिया। जनसंपर्क विभाग के द्वारा अलग-अलग कटेगरी में बेहतर कंटेंट के लिए 15 लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हए जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि इस मीटअप का उदेश्य एक सेतु पुल बनाना है खासतौर से क्रियेटिव लोगों के बीच। हम लोगों ने क्रिएटर मीट अप आयोजन इसलिए किए है क्योंकि आप लोगों के पास भी उपाय होते हैं। आप लोगों के पास भी तरीके पता है कि हम प्रशासन को बहुत आम आदमी तक ऐसे इलाकों में जहां पर प्रशासन नहीं पहुंच पाते है, वहां तक भी हम लोग कैसे पहुंच सकते हैं और कितनी तेजी से पहुंचा सकते हैं। मीट अप में सुशासन की स्थापना में सोशल मीडिया का महत्व, नई सरकार से युवाओं की उम्मीदें, सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर राय शुमारी की गई। कार्यक्रम में आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की।

 जागरुकता ही बचाव 

कार्यक्रम में आईपीएस अंकिता शर्मा ने कहा कि कभी भी किसी फर्जी वेबसाइट और ऐसे लोगों के विश्वास में न आए। अगर आपके साथ कोई फ्राड या समस्या या कोई आपको किसी कारण से ब्लैकमेल करे तो घबराएं नहीं, पुलिस से संपर्क करें। अगर आपके साथ कोई धोखे से धन ले लिया या कोई फ्राड हो गया तो जल्दी से जल्दी भारत सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्या अंकित कराएं। अपने मोबाइल को लॉक रखे और एप को भी लॉक रखें, जिससे आपके निजी जानकारी या चित्र या कोई डाटा चोरी न कर पाए। कार्यक्रम को आईपीएस संतोष सिंग, एएसपी पिताम्बर पटेल ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पैनल डिस्क्सन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आदर्श मिश्रा, हीन शेख, कृती शर्मा, मिनेंद्र चंद्राकर, रवींद्र सिंग उपस्थित थे।

 “क्रिएटर्स आफ द ईयर” का मिला सम्मान 

कार्यक्रम में अभिनव भूमरकर को Fashion & Lifestyle, वेदांशी नीतीश बंजारी को Recipe Curator(Food Blogger), भोज राज को Food Blogger, मानस पटनायक को Education, राहुल देवांगन को Tourism, गीतेश देशमुख को Infotainment, प्रमोद साहू को Art & DIYs, रवि साहू को Culture, पुष्कर साहू, तुषार सोलंकी को Rising Music Star, रेणुका सिंह को Emerging Story Tellers, हिमांशु यादव को Solo Influencer (Male), ) काजल श्रीवास को Solo Influencer (Female), अमलेश नागेश को Entertainment, आरु साहू को Entertainment (Music) क्रिएटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड से सम्मानित किया गया।

राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 मार्च तक

रायपुर- छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य दिनांक 15 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आम नागरिक की सुविधा का ध्यान रखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे। ताकि सभी पात्र हितग्राही अपना आवेदन प्राथमिकता से कर सकें । इसी कड़ी में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयाल दास बघेल ने ऑनलाईन नवीनीकरण के आवेदन के लिए तारीख आगामी 15 मार्च 2024 तक बढ़ाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।

खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।

विधायक की नहीं सुनते पुलिसवाले : डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता ने उठाया सवाल

खैरागढ़- धर्म नगरी डोंगरगढ़ में खुलेआम अवैध शराब बिक्री का मामला अब छत्तीसगढ़ विधानसभा तक जा पहुंचा है. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक हर्षिता बघेल ने सदन में डोंगरगढ़ शहर में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने पूरे मामले में पुलिस विभाग पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र के दौरे पर रहती हैं. इस दौरान उन्हें लगातार क्षेत्रवासियों से अवैध शराब बिक्री और उससे होने वाली तकलीफों की शिकायत मिल रही है. इसे लेकर वे कई बार थाना प्रभारी और डोंगरगढ़ एसडीओपी को शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है. हद तो तब हो जाती है, जब विधायक निवास की सुरक्षा में लगे पुलिस जवान ही नशे में चूर होकर ड्यूटी करते हैं.

विधायक हर्षिता स्वामी ने बताया कि जब पूरे मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने एक ज्ञापन देने का हवाला देते हुए अपना पलड़ा झाड़ लिया. आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन की पहली जिम्मेदारी वीआईपी सिक्योरिटी की होती है. ऐसे में विधायक द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही केवल ख़ानापूर्ति के लिए की जाती है. असल अवैध शराब कोचिया पुलिसिया कार्यवाही से दूर लंबे समय से बेख़ौफ़ होकर डोंगरगढ़ में शराब बेच रहे हैं.

कलेक्टर और राजस्व सचिव को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर- रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर की याचिका पर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ राजस्व सचिव और कोरिया कलेक्टर को नोटिस जारी किया है. अवमानना याचिका पर कोर्ट ने राजस्व सचिव और कलेक्टर पर नाराजगी भी जताई है.

दरअसल अंबिकापुर निवासी रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर आरएन समनानी ने कोर्ट में सेवानिवृत्त के सेटलमेंट नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जस्टिस एनके चंद्रवंशी के अदालत में यह मामला लगा था. इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने कलेक्टर और राजस्व सचिव को नाेटिस जारी किया है और 60 दिनों के भीतर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

बैगा आदिवासी हत्या मामला: MLA भावना बोहरा बोलीं- कांग्रेस नेता को पहले से थी इसकी जानकारी, पुलिस को किया गुमराह, इधर नेता ने आरोपों को बताया

कवर्धा। कवर्धा नागाडबरा में तीन बैगा आदिवासियों की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया था. इस मामले में एक नाबालिग समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल 15 जनवरी को कुकदुर थाना अंतर्गत नागाडबरा में पति-पत्नी और बच्चे समेत तीन बैगा आदिवासियों की जली हालात में लाश झोपड़ी में मिली थी. जिसके बाद से प्रदेशभर में इसकी चर्चा हो रही थी. यह मामला विधानसभा में भी गुंजा था. इस बीच अब इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड को लेकर कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता नीलकंठ चंद्रवंशी को इसक हत्याकांड की भनक पहले ही हो चुकी थी लेकिन उन्होनें इस बारे में पुलिस को नहीं बताया, यह जांच का विषय है.

एसपी अभिषेक पल्लव के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता नीलकंठ चंद्रवंशी ने इसे बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस नाकामी को छुपाने के लिए जबरदस्ती मेरे उनके ऊपर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है जबकि अगर कांग्रेस पार्टी इस मामले में सामने नहीं आती तो पुलिस की हाथ आज भी खाली रहता.

कांग्रेस नेता नीलकंठ चंद्रवंशी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि ”बीते 14 जनवरी की रात जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र नागाड़बरा में एक ही परिवार के तीन बैगाओं की आग से जलने की खबर मिलते ही मैं गांव पहुंचा और पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश की तो मुझे लगा कि बैगाओं की मौत आग में जलने से नहीं बल्कि किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर जलाने से हुई है. जबकि इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने तीनों बैगाओं की मौत आग से जलकर होने की पुष्टी की और शासन को आकस्मिक मौतें बताकर मृतक के परिवारों को आरबीसी 6/4 के तहत 12 लाख रूपये की मुआवजा राशि दिलवाई, जबकि ये आकस्मिक मौत नहीं हत्या थी.

 पुलिस जबरदस्ती लूट रही वाह-वाही 

कांग्रेस नेता नीलकंठ चंद्रवंशी ने बताया कि इस घटना के बाद 2 फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैगा आदिवासियों के साथ मिलकर न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विधायक भावना बोहरा का पुतला दहन किया और कुकदुर थाना का घेराव किया था. हमारे विरोध के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मृतकों के आस-पास पड़े खून के छींटों के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. मामले की जांच के दौरान कांग्रेस ने आरोपियों तक पहुचने में पुलिस की मदद की. नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा कि वह खुद चश्मदीदों को एसपी दफ्तर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस जबरदस्ती वाह-वाही लूट रही है और मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए है वह पूरी तरह से गलत है.

 ऐसे मामलों में किसी को भी राजनीति नहीं करनी चहिए – भावना बोहरा 

बता दें कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा घटना के बाद तुरंत नागाडबरा पहुंची और पिड़ीत परिवार को तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की थी. इस दौरान भावना बोहरा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासियों की मौत हुई है. ये बहुत ही दुखद घटना है, ऐसे मामले में किसी भी पार्टी को राजनीति नहीं करनी चहिए. लेकिन भावना बोहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने राजनीति की है. भोले-भाले आदिवासी भाइयों को बहला फुसलाकर आंदोलन किया. जबकि कांग्रेस पार्टी के सदस्य को जानकारी थी उन्हें बयान देने से रोका गया. पुलिस को गुमराह किया गया लोगो को गुमराह किया गया. ऐसे मामलों में किसी भी को ऐसी राजनीति नहीं करनी चहिए.

 जानिए क्या है पूरा मामला 

गौरतलब है कि बीते 14 जनवरी की रात एक ही परिवार के तीन बैगाओं की जली हालात में लाश मिली थी, दरसअल हत्या की रात मृतक और आरोपी राजो बाई बैगा के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद राजो बाई ने योजना बनाई और अपने साथियों के साथ रात करीब 2 बजे मृतक के घर पहुंचा.

इस दौरान घर में बुधराम बैगा, पत्नी हीरामती और 12 वर्षीय बेटा जानहूराम बैगा सो रहा था. तभी इन आरोपियों ने पहले उन तीनों को कुल्हाड़ी से वारकर अधमरा कर दिया और जिंदा हालात में तीनों को जला दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया जिससे लोगो को यह हादसा लगे. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर नाबालिग समेत 14 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

भव्य गंगा आरती के साथ राजिम कुंभ कल्प 2024 का हुआ शुभारंभ, संगम नगरी राजिम कुंभ कल्प में दिखा अयोध्या धाम का आकर्षक वैभव

रायपुर- जीवन दायिनी महानदी, पैरी नदी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम में राजिम कुंभ कल्प-2024 का गंगा आरती के साथ भव्य शुभारम्भ हुआ। संगम नगरी राजिम कुंभ कल्प में अयोध्या धाम का आकर्षक वैभव दिखा। यह राजिम कुंभ कल्प रामोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

इस मौके पर मंत्रीगण बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, टंक राम वर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर, विधायक रोहित यादव विशेष रूप से मौजूद थे।

संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि राजिम कुंभ कल्प में संत महात्मा अमृतवाणी, शिव वर्षा करते हैं मैं उनका अभिनंदन और स्वागत करता हूं। पूरे देश में नदियों, पानी को बचाने जुटी साध्वी प्रज्ञा भारती का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि नदियों के त्रिवेणी संगम की तरह ही राजिम में तीन जिलों का भी संगम है।

छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की जन्मभूमि है, प्रभु श्रीराम का वन गमन मार्ग है यह पूरे देश और विश्व को पता लगे इसी उद्देश्य से राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माघी पुन्नी मेला हमारे देश के हजारों लाखों साल का इतिहास है परंतु इतिहास को समृद्ध बनाना हमारी जिमेदारी हैं। इसीलिए हमारी सरकार ने संत महात्माओं के सुझाव पर इसके साथ में कल्प शब्द जोड़ा और राजिम कुंभ कल्प के रूप में आयोजन किया जा रहा है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि आगामी 15 दिनों तक संत समागम, सहित विभिन्न आयोजन चलता रहेगा। महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर कुंभ मेला का समापन होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रदेश का सम्मान बढे, देश भक्ति की भावना बड़े क्योंकि देश है तो धर्म है और धर्म है तो देश है। बिना धर्म के देश भी नहीं है और बिना देश के धर्म भी नहीं है। इसके देश को भी हमको बचाना है देश को भी समृद्धिशाली बनाना है।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हम सबके लिए गौरव का पल है कि आज राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ सभी सम्माननीय साधु-संत-महात्माओं की उपस्थिति और महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर कृष्णानंद महाराज जी की उपस्थिति में शुभारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार धार्मिक आध्यात्मिक और सबकी आस्था का सम्मान करने वाली है। कुम्भ मेला के माध्यम से प्रदेश और देश का मान बढे़ ऐसी कामना करता हूं।

पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला को प्रतिस्थापित करने में सफल हुए हैं। श्री चंद्रकार ने कहा कि पिछली सरकार ने प्रबुद्धजनों से सुझाव लिए बिना की कुछ स्थानों पर राम वन गमन मार्ग बना दिया। हमारी सरकार लोगों की आस्था और विश्वास को टूटने नहीं देगी। कार्यक्रम को सांसद चुन्नीलाल साहू और विधायक रोहित साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने कर्णप्रिय भजन की प्रस्तुति दी और नृत्य नाटिका ‘गीतक दर्शन’ ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में विधायक इन्द्र कुमार साहू, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संभागायुक्त संजय अलंग, प्रबंध संचालक पर्यटन मंडल जितेंद्र शुक्ला, संचालक संस्कृति विवेक आचार्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।