*सरकार की 125 योजनाओं का टारगेट गरीब और किसान का विकास : सांसद*
*साकार हो रहा सबका साथ-सबका विकास का मंत्र : सांसद मेनका*

*सांसद ने गांव चलो अभियान के तहत बनाया दीवार पर कमल का फूल*

*चौपाल में मिली शिकायतों को 15 दिन में निस्तारित करे प्रशासन : सांसद*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मोतिगरपुर मंडल के पहाड़पुर फतुहा एवं लपटा में पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत दीवार पर कमल का फूल बनाया और एक बार फिर से मोदी सरकार का स्लोगन लिखा।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को सरकार कर रही है।सरकार की योजना का लाभ हर तबके तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री की 125 से ज्यादा ऐसी स्कीम है जिसका टारगेट गांव,गरीब व किसान का विकास हैं।श्रीमती गांधी ने मोतिगरपुर विकासखंड के पहाड़पुर सरायभीखम गांव में ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह सिंह, डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय,एसडीएम अरविंद कुमार,सीओ प्रशांत सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय चौपाल लगाकर 144 फरियादियों की समस्याओं को सुना और 15 दिन में शिकायतों को निस्तरित करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी से पहाड़पुर सरायभीखम की कलावती व तारा देवी सोनी की तीन महीने से पुष्टाहार नही मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ से फोन पर वार्ता कर तथा वहां मौजूद सीडीपीओ को फटकार लगाते हुए डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय को जांच के निर्देश दिए।उन्होंने भविष्य में प्रधानों को सूचित कर पुष्टाहार वितरित करने का भी निर्देश दिया।श्रीमती गांधी अखण्डनगर थाना अन्तर्गत दसऊपुर गांव जाकर स्व. इंद्रसेन एवं स्व. सूर्य प्रताप की आपसी रंजिश में हुई दुखद मृत्यु एवं कादीपुर खुर्द गांव के स्व. हेमंत मिश्रा की हर्ष फायरिंग से निधन होने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।श्रीमती गांधी महेशुआ गांव में भदैंया वि.ख.प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बजरंगी एवं ग्राम सराय के अवधेश प्रताप सिंह के यहां शादी समारोह में सम्मिलित हुई।श्रीमती गांधी ग्राम अमेठा में पूर्व प्रधान अशोक यादव के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल हुई।सांसद श्रीमती गांधी ने गोशाईगंज थाना अन्तर्गत पाण्डेपुर सुरौली में प्रबंधक डॉ बी.डी. मिश्रा की मौजूदगी में बीडीएम इण्टरनेशनल इंटर कालेज का उद्घाटन किया।इसके पहले आवास पर सांसद श्रीमती गांधी ने जनता दर्शन के माध्यम से सैकड़ो फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित किया।आज विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशीकांत पाण्डे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, जि.प.स. नन्दन चतुर्वेदी, विवेक सिंह,मंडल अध्यक्ष डॉ विनय प्रजापति, भाजपा नेता बाबी सिंह, अंकित मिश्रा, प्रधान सर्वेश प्रताप सिंह, प्रधानसंघ अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, प्रधान अमित सिंह,रणजीत वर्मा, अनिल सिंह, प्रेम सागर वर्मा,नील कमल,शंभू प्रसाद,जय प्रकाश,कृपा शंकर मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।अंत में सांसद श्रीमती गांधी ने नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में जिला पंचायत सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद शहर के व्यापारियों से संवाद करते हुए नगर को हरा-भरा और सुंदर बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय प्रधान, प्रमोद अग्रवाल,सरदार बल्देव सिंह, हिमांशु मालवीय अशोक गुप्ता, आलोक पारोलिया, अरुण सिंह,विनय सिंह,एमआर रुद्रवंशी,अंबरीश मिश्रा, अफजल अंसारी आदि मौजूद रहे।
*दिल्ली विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएचडी की पढ़ाई पूर्ण करके मोहित मिश्र बने अपने क्षेत्र पढ़े-लिखे व्यक्ति*
दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वें दीक्षांत समारोह 2024 में मुख्यअतिथि के रूप में अपने देश के उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ जी,अध्यक्ष प्रोफ़ेसर योगेश सिंह, (कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय),कला संकायाध्यक्ष,विविध विषयों के विभागध्यक्षों एवं अन्यान्य विद्वानों के समक्ष डॉ.मोहित कुमार मिश्रा ने विद्या-वाचस्पति (डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी) की उपाधि प्राप्त की। यह शैक्षिक क्षेत्र में पढ़कर प्राप्त की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री है। डॉ. मोहित ने यह उपाधि संस्कृत विभाग,दिल्ली विश्वविद्यालय के जगत् प्रसिद्ध भाषाविद् प्रो. बलराम शुक्ल, (वर्तमान में स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र,तेहरान, ईरान के निदेशक) के निर्देशन में संस्कृत और फ़ारसी दो भाषाओं के व्याकरण का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत करके प्राप्त किया। मोहित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला से प्रारम्भ कर उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालय- सर्वोदय इंटर कॉलेज, परसा डड़वा, राजापुर सुल्तानपुर से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध रामजस महाविद्यालय से प्रथम स्थान के साथ स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षा पूर्ण की। तदनन्तर यूजीसी से नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण किया तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के फारसी विभाग से फारसी में 'एडवांस डिप्लोमा कोर्स्' तक की पढ़ाई भी किया और संस्कृत विभाग से एम.फिल्. (लघुशोध) करने के उपरांत पीेएच.डी. की पढ़ाई पूरी करके अपने उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिसके लिए सहृदयी विद्वज्जनों, सगे-संबंधियों तथा मित्रों से निरंतर बधाइयाँ-शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। जिला सुल्तानपुर के परसा डड़वा पोस्ट के अन्तर्गत जुड़ऊपुर ग्रामीण आंचल से जुड़े हुए, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के पुत्र डॉ. मोहित अपने क्षेत्र के सर्वोच्च पढ़े-लिखे व्यक्तियों में शुमार हुए हैं।
*भाजपा नेता पर लगा सरकारी जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप,जानें क्या है पूरा मामला*
सुलतानपुर के हथियानाला के पास स्तिथ बहु कीमती सरकारी जमीन पर भाजपा के प्रदेश सह संयोजक प्रियंक पांडेय पर उनके पार्टी के नेता ही लगा रहे हैं सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप। नगरपालिका के सभासद गड ने लगाया है आरोप। जिसको लेकर आज तहसीलदार ने अपने राजस्व कर्मचारियों सहित ज़मीन की पैमाइश करवाई। दरअशल पूरा मामला सुलतानपुर के पी डब्लू डी हथियानाला के पास स्तिथ गाटा संख्या 788,789 व 791 से जुड़ा हुआ है। जहाँ गाटा संख्या 789में नगरपालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए गढ़ा खोदा गया था गढ़ा खोदने के बाद वही के रहने वाले भाजपा नेता प्रियंक पांडेय ने रातों रात उसी जमीन पर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा दिया। जब नगरपालिका ने आगे के काम के लिए वहां गयी तो देख कर अचंभित हो गई।जिसके बाद इसकी शिकायत सांसद के साथ साथ जिलाधिकारी से की गई जिसके उपरांत आज तहसीलदार समेत राजस्व के कर्मचारी नपाई के लिए पहुँचे थे। जिसमें गाटा संख्या 791 स्तिथ जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा नही पाया गया।लेकिन गाटा संख्या 788 वा 789 पर तहसीलदार ने बताया हाइकोर्ट द्वारा स्टे का आर्डर जिसपर किसी भी प्रकार का निर्माण नही कराया जा सकता। मौजूदा तौर पर उसपे न तो नगरपालिका कोई निर्माण कर सकता न ही भाजपा नेता प्रियंक पांडेय। बगल गोमती नदी होने पर एनजीटी के प्रश्न पर बोले कि सब स्थान का क्षेत्र अलग अलग होता है जिसमे 100 मीटर से लेकर 50 या उससे कम व ज्यादा हो सकता है। वही नगरपालिका के सभासद ने बताया की सांसद मेनका गांधी द्वारा नगरपालिका के प्रयास से पार्क बनवाने के लिए गढ़ा खोदवाय गया था जब अगले दिन काम लगवाया गया तो काम को रोकवा दिया गया था जिसकी शिकायत की गई जिलाधिकारी से जिसको संज्ञान में लेकर आज राजस्व की टीम मौके पर आई। मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर तहसीलदार ने बताया कि हाइकोर्ट का स्टे का आदेश है मौजूदा समय में यथास्तिथि बनाये रखनी है दोनों तरफ से जब जांच रिपोर्ट आ जायेगी तब मामला साफ हो पायेगा। वहीं प्रियंक पांडेय द्वारा बार बार कहा जा रहा है कि उन्होंने उस जमीन का बैनामा लिया है।
*सुल्तानपुर लोक सभा प्रत्याशी आकाश सिंह बनाए गए*
सुल्तानपुर,सत्य क्रांति पार्टी के तत्वावधान में आयोजित चुनावी घोषणा बड़े गांव उधड़पुर जयसिंहपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्याथिति उमेश चौहान, विशिष्ट अतिथि अजीत प्रताप सिंह रहे। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अथिति अजीत सिंह ने सत्य क्रांति पार्टी के लिए पक्ष में मतदान के लिए हुंकर भरी और अकाश सिंह को सुल्तानपुर लोक सभा सीट से प्रत्याशी बनाया। और उनके पक्ष मत दान देने के लिए सुल्तानपुर जनता से अपील किया।और भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान नौजवन, छात्र, विरोधी सरकार है। इस सरकार को देश से उखड़ फेकना है। सुल्तानपुर के लोक सभा प्रत्याशी अकाश सिंह ने आम जनमानस की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि सुल्तानपुर की जनता के साथ सालों साल से धोखा होता आया है। केवल जनता के साथ छलावा किया जाता है। अगर हम जिले के सांसद होते हैं तो जिले के गड्ढा युक्त रोड़, युवाओं के लिए रोजगार और घर घर शिक्षा के उत्तम प्रबंध किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सौरभ मिश्र ने किया। इस मौके पर उपस्थित कृष्ण, अजय, विपिन, सुधीर, विजय, शिव कुमार, मुकेश, विनोद, राम निवास राजभर प्रदेश सचिव रहे।
*मण्डल के हर एक गाँव मे पहुँच रहे किसान मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता*
*सुल्तानपुर में भाजपा किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा पूरे जिले में युद्ध स्तर पर जारी..जानिए*

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ ग्राम परिक्रमा यात्रा के माध्यम से युद्ध स्तर 7 गांव एवं 5 ग्राम सभाओं में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल के निर्देशन व जिला महामंत्री धर्मेन्द्र द्विवेदी की अगुवाई में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो से संपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया गया,लाभार्थियों से संपर्क किया गया। तथा गांव चलो अभियान के पत्रक बाँट कर,केंद्र व यूपी सरकार के बारे में लोगो से राय भी ली गई तथा लोगो को आने वाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा करते हुए उन्हें सरकार द्वारा चलाई गई जन हितकारी,कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। आपको बताते चलें भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुआई व मंडल अध्यक्ष लोहारामऊ विनोद मिश्र की अध्यक्षता में सुबह 8 बजे ग्राम परिक्रमा यात्रा में लोहारामाऊ मंडल के चकरपुर गांव से होते हुए ग्राम नेवादा इसहाकपुर,जनऊपुर,पांडेतरा रैमानपुर,पीतांबरपुर कला बालीपुर सूदापुर,घासीपुर में गांव चलो अभियान का पत्रक वितरण किया गया,सरकार की उपलब्धि एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया,लाभार्थियों ग्रामीणों से संपर्क किया तथा लोगो से उनकी राय लेते हुए किसान मोर्चा के कार्यकर्ता ग्राम सभा सौरमौउ पहुंचे। जहां मंडल के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुना गया। ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपांकुश चित्रांश, मंडल महामंत्री कुलदीप पांडे,राम बहादुर वर्मा,दिलीप मिश्र, बृजलाल यादव,प्रशांत कुमार, महंत नारायण मौर्या,विजय प्रताप कोरी,राम चंद्र मौर्य,दीपक पांडे,अजीत सिंह,नरेंद्र यादव, जितेंद्र गौतम,आदि लोग मौजूद रहे।
*प्रश्नोत्तर विद्यार्थी की आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करता है : डॉ शिल्पी सिंह*
राणा प्रताप कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ।

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी सिंह ने कहा कि प्रश्नोत्तर प्रविधि शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है। इस प्रविधि के जन्मदाता प्रसिद्ध विद्वान् सुकरात थे।

अतः इस प्रविधि को सोकरेटिक मेथड भी कहा जाता है। विद्यार्थियों की समझ की जाँच करने और उन्हें मौजूदा कार्य में व्यस्त रखने के लिए प्रश्न पूछना आवश्यक है। छात्रों द्वारा जानकारी प्राप्त करने और संसोधित करने के तरीके के लिए यह महत्वपूर्ण है और यह स्वतंत्र और आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करता है। शिक्षक एक बौद्धिक रूप से प्रेरक कक्षा वातावरण बनाता है और बनाए रखता है और उस वातावरण में छात्र के मूल्य को स्वीकार करता है। बौद्धिक रूप से खुले, सुरक्षित और मांग वाले सीखने के माहौल में, छात्रों को चुनौती मिलेगी,फिर भी वे अपने साथियों के सामने ईमानदारी से और पूरी तरह से सवालों के जवाब देने में सहज होंगे।

इस प्रश्नोत्तरी में बी ए द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रश्नोत्तरी में टीम बी ने 13 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया इस टीम में नैना, संजना गीता, रोली, प्रीति, आरती, शालू, संजना, शिवानी गौतम थी। टीम ए ने 7 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में देवेंद्र, नीलाक्षी, सर्वेश, शिल्पी, राखी और स्नेहा शामिल थी। इस अवसर पर बी ए द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*हेलो चैंप्स स्कूल सीताकुंड में खेल दिवस का आयोजन किया गया: हेलो चैंप्स स्कूल*
सुलतानपुर में खेल दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रवीण अग्रवाल, नगर पालिका परिषद् चेयरमैन,सुलतानपुर और नरसिंह नाथ सिंह,हेलो चैंप्स स्कूल के चेयरमैन,और श्री संदीप सिंह,हेलो चैंप्स स्कूल के प्रबंधक थे। श्री रजनीश मिश्रा भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए वहाँ मौजूद थे। उत्सव की शानदार आत्मा: प्राचार्या शुश्री साक्षी श्रीवास्तव और एकेडमिक हेड शुश्री आदिति पाण्डेय ने विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। खेल में विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़,रिले दौड़,वाटर स्पंज रेस, लेमन एंड स्पून रेस, स्किपिंग रोप प्रतियोगिता, कागज़ चलने वाली रेस आदि में भाग लिया। शिक्षकों की उपस्थिति: विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अनेक खेलों में भाग लिया। शिक्षकों ने भी इस खेल दिवस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जैसे कि देवांशी रचिता, अंजली मिश्रा, सोनाली शर्मा, वैशाली तिवारी, प्राग्या श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता आदि। *खेल दिवस का समापन: इस खेल दिवस में विद्यार्थियों ने मस्ती भरी शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्राचार्या और शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण था। हम इस सभी का स्नेहपूर्ण आभार व्यक्त करते हैं।
*एसपी सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं एएसपी के निकट पर्यवेक्षण में रोकथाम जुर्म,वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान*
*थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर*

*सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में रोकथाम जुर्म,वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में।*

थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 87/2024 धारा 386 भादवि के नामित अभियुक्त रहमान पुत्र बजहुल कमर उर्फ बाबूलाल निवासी प्यारेपट्टी थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर को पुलिस टीम द्वारा आज 12.15 बजे भुलकी चौराहे के पास से मय एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त रहमान उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 88/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय* - भुलकी चौराहे के पास दिनांक 24.02.2024 को समय 12.15 बजे *बरामद माल* 1. एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर 2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –* 1. उ0नि0 मो0 तनवीर खाँ 2. का0 संतोष यादव
*50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं/विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित सीडीओ हुई:सीडीओ
सुलतानपुर 24 फरवरी/जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी को राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैंडओवर के सम्बन्ध में कार्यदायी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रक्रिया जारी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी समय से पोर्टल को देखते रहें तथा डाटा फीडिंग का कार्य सही व शुद्धता के साथ करें। उन्होंने मत्स्य विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग,अण्डा व दुग्ध उत्पादन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने डाटा फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। इसलिये सभी विभाग निरन्तर प्रगति की फीडिंग गुणवत्तापूर्वक करते रहें। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आवास विकास,विद्युत विभाग,कृषि विभाग,जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल,महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना,सौभाग्य योजना आदि विभागों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग पोर्टल का अवलोकन कर समय से डाटा फीडिंग का कार्य करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुआ सम्पन्न*
सुलतानपुर 24 फरवरी/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन आज पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला ने सभी को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमण करके अपने आवंटित मतदेय स्थलों के आधारभूत सुविधाओं से संबंधित। सूचना व संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील प्लस की सूचना दो दिवस के अन्दर दिये गये प्रारूप को भरकर सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र ने कहा कि संवेदनशील बूथों की सूचना तैयार करते समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क करके ही सूचना तैयार करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम व वीवी पैट तथा निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी अगले माह प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जायेगा। बैठक को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी टीपी सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक व्यवस्था देख रहे डाॅ0 जनार्दन राय ने बताया कि आज की बैठक में कुल रिजर्व सहित 22 जोनल मजिस्ट्रेट व 195 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिभाग किये। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट विभिन्न कारणों बैठक में प्रतिभाग नहीं कर सके।