लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियोंके साथ की बैठक
अयोध्या- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अयोध्या में बैठक आयोजित की गयी। इसमें सामान्य निर्वाचन के लिए बनाये गये 22 नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कार्मिकों की तैनाती, यातायात व्यवस्था और कार्मिकों के प्रशिक्षण को बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिया तथा कहा कि अपने से सम्बंधित कार्यो को नोडल अधिकारी अध्ययन कर लें तथा बेहतर ढंग से निर्वाचन को सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभायें और बैठकों में नामित अधिकारी ही भाग लें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरूद्व प्रताप सिंह ने सामान्य निर्वाचन सम्बंधी सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार चर्चा की। इस बैठक में नोडल अधिकारियों के अलावा उप जिलाधिकारी गण तथा पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में मतदान/मतगणना कार्मिक व्यवस्था, कार्मिक कल्याण कार्य/दिव्यांग मतदाता सम्बन्धी कार्य, प्रेक्षक व्यवस्था, खान-पान व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था, दूरसंचार प्रबन्धन, ई0वी0एम0/वीवीपैट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन/रूट चार्ट, मतदान/मतगणना/अन्य निर्वाचन कार्मिक प्रशिक्षण प्रबंधन/ई0वी0एम0 प्रशिक्षण, लेखन सामग्री एवं अन्य मतदान सामग्री ई0वी0एम0 हेतु मतपत्र, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी/वेब कास्टिंग/सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, मतदेय स्थल का कम्युनिकेशन प्लान/मतदान स्थल व्यवस्था (ए0एम0एफ0), आदर्श आचार संहिता कानून एवं शांति व्यवस्था, सुरक्षा प्लान, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों का गठन एवं कार्मिकों को मानदेय/यात्रा भत्ता का भुगतान सम्बंधित कार्य, स्वीप/मतदाता जागरूकता/सोशल मीडिया, डाक मतपत्र व्यवस्था, मीडिया/कम्युनिकेशन/पेड न्यूज/सोशल मीडिया/जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की नियुक्ति, कम्पयूटराइजेान/डाटा सम्प्रेषण/सूचना प्रौद्योगिकी/जिला निर्वाचन योजना/समन्वय/सांख्यिकीय सूचना प्रेषण, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/काल सेंटर/शिकायत, एस0एम0एस0 आधारित पोल डे मानिटरिंग सिस्टम/इलेक्शन मानिटरिंग डैश बोर्ड, नामांकन से लेकर मतगणना तक टेंट/फर्नीचर आदि व्यवस्था, निर्वाचक नामावली मुद्रण/वितरण/कार्यप्रति तैयार करना, क्रिटिकल/वल्नरेबिय मतदेय स्थल चिन्हांकन व (कोविड-19) व्यवस्था/प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था आदि की समीक्षा की गयी तथा सम्बंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी गण, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, उप निदेशक सूचना सहित वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री कमलेश कुमार सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
Feb 25 2024, 17:42