अयोध्या मंडल के चयनित आयुर्वेद चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र
![]()
अयोध्या: अयोध्या मंडल के लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 19 आयुर्वेदिक चिकित्सक जिनका पुलिस विरीफेकेशन एवं मेडिकल पूर्ण हो चुका है को मंडल मुख्यालय के कमिश्नर मीटिंग हॉल में मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया ।
उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग द्वारा रिक्त पदों के सापेक्ष 391 चिकित्सकों को लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया के पश्चात आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के पद पर चयनित किया गया है , कानपुर मंडल, लखनऊ मंडल एवं वाराणसी मंडल के चयनित चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्ति पत्र का वितरण लखनऊ लोक भवन में माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया गया एवं प्रदेश के अन्य जनपदों से चयनित चिकित्साधिकारियों के नियुक्ति पत्र का वितरण उनके गृह जनपद के मंडल मुख्यालय से किया गया ।
अयोध्या मंडल में जनपद अयोध्या से 8 चिकित्साधिकारी ,जनपद अंबेडकर नगर से दो चिकित्साधिकारी, जनपद अमेठी से दो चिकित्साधिकारी जनपद सुल्तानपुर से छह चिकित्साधिकारी एवं जनपद बाराबंकी से एक चिकित्साधिकारी का चयन हुआ है, इन सभी चयनित चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण सम्माननीय मंडलायुक्त महोदय द्वारा किया गया नियुक्ति पत्र वितरण में मंडलायुक्त महोदय ने नव नियुक्त चिकित्साधिकारियों को अपनी "चिकित्सा शपथ "का पालन करने की सलाह दी ।
उन्होंने नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों से कहा कि वह "चिकित्सा शपथ "जो चरक संहिता में वर्णित शपथ है उसको अपने जीवन के साथ-साथ अपने व्यवहार में भी उतारे और बिना किसी कलंक /आरोप के रोगियों की सेवा करते हुए अपनी नौकरी को पूर्ण करें । जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सकों की काफी कमी है इसलिए सरकार की मंशा के अनुरूप चिकित्सा में सभी पैथियों से सामंजस्य बनाते हुए चिकित्सा कार्य करते हुए जनता की पूरी निष्ठा से सेवा करें । इस अवसर पर मंडलायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित किया और और आयुर्वेद चिकित्सा के विभिन्न विधाओं को समझा और चिकित्सा क्षेत्र में एथिक्स पालन पर विशेष बल दिया । इस अवसर पर अयोध्या मंडल के सभी जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे ।
अयोध्या जनपद के लिए शासन द्वारा नामित नोडल डॉ रामानंद एवं अयोध्या जिले के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. महेंद्र सिंह विष्णु ने सह नोडल अधिकारी के रुप में कार्यक्रम की व्यवस्था देखी ।
Feb 25 2024, 17:39