बाइक की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बांसगांव थाना अंतर्गत आने वाले पिपरां पितांबर गांव के निवासी स्वर्गीय राम अशीष शर्मा का पुत्र राजू शर्मा उम्र 35 वर्ष पिपरां गांव के पास खजनी माल्हनपार मार्ग पर पैदल दुकान पर आंटा लेने जा रहा था।

अचानक तेजी से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी मौके पर मौजूद लोगों ने परिवारीजनों को हादसे की सूचना दी। गंभीर रूप से घायल राजू शर्मा को इलाज के लिए हरनहीं सीएचसी ले जाया गया जहां से जिले पर सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक की देर रात मौत हो गई।

युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि दो माह पहले युवक के पिता की मौत हुई थी और उसकी मां का कुल्हा भी फ्रैक्चर हो गया है।

पत्नी माया समेत चार छोटे बच्चों में मोनी 8 वर्ष अंतिमा 6 वर्ष पलक 4 वर्ष तथा राज डेढ़ वर्ष का रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि परिवार में राजू शर्मा ही कमाने वाले सदस्य थे उनकी मौत के बाद परिवारजनों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।

भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला

खजनी गोरखपुर।भाजपा खजनी मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान की मंडल कार्यशाला की एक दिवसीय बैठक क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह महाविद्यालय हरनहीं में खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष तथा विधानसभा प्रभारी वंश बहादुर सिंह ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याणार्थ चलाई जा रही दर्जनों सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रत्येक बूथ पर अभियान चलाकर लोगों से संपर्क करके उन्हें पूरी जानकारी देने का आह्वान किया। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष एवं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सहजनवां कवलदीप बेलदार, अभियान के संयोजक मंडल उपाध्यक्ष केशव राय,अवधविहारी मिश्रा,प्रभात दूबे,रामवृक्ष सिंह, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष उमेश चौरसिया,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश पांडेय,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष लेखपाल बेलदार महिला मोर्चा जिला मंत्री माया मिश्रा,महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम सिंह,मंडल मंत्री चंद्रकला,सुरेंद्र सिंह,विंध्याचल सिंह मंडल महामंत्री बंटी चर्तुवेदी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कचरे से निपटने के लिए गोरखपुर नगर निगम लगाएगा ट्रामल बायो कल्चर प्लांट

गोरखपुर।शहर से रोज निकलने वाले 500 टन कचरे का अब रोजाना होगा निस्तारण,निगम ने ईओआई जारी किया है। गोरखपुर शहर से निकलने वाले कचरे के ढेर को निस्तारित करने के लिए अब नगर निगम ट्रामल बायो कल्चर प्लांट लगाएगा। इसके लिए निगम ने एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट ईओआई जारी कर दिया है। निर्माण के लिए इच्छुक फर्में 1 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं। वहीं,ऑनलाइन प्री विड मीटिंग 26 फरवरी को होगी। इस प्लांट से रोजाना 500 टन कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा।

मिली जानकारी के अनुसार एकला बंधे पर राप्ती रिवर फ्रंट का निर्माण होना है। वहां मौजूद कूड़े का ढेर मार्च तक हट जाएगा। इसके बाद वहां कूड़ा डंप नहीं होगा। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में सेवन स्टार रेटिंग के लिए प्रयासरत नगर निगम तात्काल प्रभाव से कचरा निस्तारण के लिए वैकल्पिक इंतजाम में जुट गया है। शहर से निकलने वाले ताजा कचरे के प्रबंधन के लिए ‘फ्रेश वेस्ट ट्रामल बायो क्लचर प्लांट’ लगाया जाएगा। इसके लिए रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया गया है।

प्लांट के लिए इच्छुक फर्में एक मार्च तक आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन प्री विड मीटिंग 26 फरवरी को होगी। निगम की ओर से जारी ईओआई के मुताबिक 500 टन प्रतिदिन निस्तारण की क्षमता का फ्रेश वेस्ट ट्रामल बायो कल्चर प्लांट लगाया जाएगा।इच्छुक फर्म को इस प्लांट को महानगर के 10 किलोमीटर के दायरे में लगाना होगा। इसके लिए फर्म को चार से पांच एकड़ जमीन लीज पर लेनी होगी। यहां पर शहर से प्रतिदिन निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके लाया जाएगा। जहां ट्रामल मशीन से कचरे को प्राॅसेस कर उनमें से इस्तेमाल योग्य कचरा अलग होगा। गीले कचरे को बायो कल्चर विधि से प्राॅसेस कर बायो कंपोस्ट में बदला जाएगा।

नगर निगम सुथनी में साॅलिड वेस्ट प्लांट एवं गीला कचरा से चारकोल प्लांट की स्थापना कर रहा है। लेकिन इनके पूरा होने में दो से ढाई साल का वक्त लगेगा। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि एकला बांध पर जमा लिगेसी वेस्ट, मार्च के पहले सप्ताह तक निस्तारित कर लिए जाने की उम्मीद है।सुथनी में प्लांट शुरू होने तक रोजाना एकत्रित होने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है। साथ ही निजी क्षेत्र में संभावनाएं तलाश की जा रही है जिसके लिए ईओआई जारी किया गया है।

भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा

गोरखपुर: संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत व गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के तत्वावधान में 24 फरवरी रविवार को गोलघर स्थित चेतना तिराहा पर भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर निकाली गई रंगयात्रा । रंगयात्रा में शहर के युवा रंग कर्मियों के साथ साथ पुराने वरिष्ठ रंगकर्मी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

रविवार दोपहर 12 :00 बजे चेतना तिराहे पर शहर के रंगकर्मियों सांस्कृतिक कर्मियों का जुटना शुरू हो गए बजे भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर भारतीय सांस्कृतिक संबन्ध परिषद (ICCR) भारत सरकार के सलाहकार सदस्य अवनीश पी शर्मा एवं रंगकर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें युवा व वरिष्ठ रंगकर्मियों ने गीत प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात वहां से रंग यात्रा निकली जो इंदिरा बाल बिहार से होते हुए कचहरी चौराहा गोलघर होते हुए पुनः चेतना चौराहे पर आकर के समाप्त हुआ जहां सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा यात्रा में शामिल रंग कर्मियों के ऊपर फूल बरसा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान रंग कर्मियों द्वारा भरतमुनि अमर रहे आदि गगनचुंबी नारों के साथ रास्ते भर गीत गवनई करते हुए रंगयात्रा का शोभा बढ़ाते रहें ।

रंगयात्रा समापन के बाद सभी कलाकारों को संबोधित करते हुए सलाहकार सदस्य अवनीश पी शर्मा ने कहा केवल मनोरंजन के लिए रंगमंच नहीं होता है रंगमंच हमें बहुत कुछ सिखा जाती है । समाज को एक सूत्र में बांधने की कला है रंगमंच । इस अवसर का सदुपयोग समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए करना चाहिए । यह रंगयात्रा कलाकारों के लिए उत्साह व ऊर्जा का माध्यम बनेगा। कलाकारों के लिए मुझसे जो सहयोग होगा ओ मैं करता रहूंगा। प्रांतीय अध्यक्ष डा मिथिलेश ने कहा की यह आयोजन मात्र रंगकर्मियों का ना होकर समस्त साहित्य एवं संस्कृति कर्मियों का रहा है ।

डा भारत भूषण ने कहा की नगर में कला और संस्कृति का अनुकूल माहौल भविष्य में बने इस आशा के साथ यह यात्रा निकाली गई है। गोरखपुर थिएटर एसोसिएशन के सचिव मानवेंद्र त्रिपाठी ने कलाकारों को अब लगातार मंच मिल रहा है जिसकी वजह से उन्हें मुंबई यदि दिल्ली पलायन नहीं करना पड़ता। हर वर्ष कम से कम 20 नाटकों का मंचन किया जाता है जिसमें यहां के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने की मौका मिलता है। यात्रा का संयोजन प्रांतीय सह महामंत्री प्रेम नाथ ने तथा संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत प्रताप सिंह ने किया।

इस अवसर पर अशोक महर्षि, आसिफ जहीर , नारायण पाण्डेय, रीना जायसवाल, डा सुशीला, डा आशीष, अजय आदि ने संबोधित किया। इस दौरान शहर के अन्य नाट्य संस्थाओं के रंगकर्मी भी उपस्थित रहे जिसमें डा हर्षवर्धन राय, रीता श्रीवास्तव, अनुपम सहाय, कन्हैया श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, देशबंधु पांडेय, गुलाम हसन खान, विजय सिंह, राजकुमार, रचना धूलिया, डा जयश्री द्विवेदी, विवेक अस्थाना, विश्व मोहन,आशा, अंजना लाल, गीता श्रीवास्तव, श्रेयश, आलोक, सोमनाथ, रितिका, सुनीषा श्रीवास्तव, आदर्श, राहुल सहित सैकड़ों की संख्या में रंगकर्मी उपस्थित रहे ।

थाना समाधान दिवस में पहुंचे 6 फरियादी

गोरखपुर- थाने में आयोजित फरवरी माह के आखिरी समाधान दिवस में खजनी कोतवाली में कुल 6 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं कराया जा सका। उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 6 मामलों में चार राजस्व अर्थात भूमि विवाद और दो मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए।

फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए एसडीएम ने टीम गठित कर सभी मामलों के पारदर्शिता पूर्ण समाधान कराने का आदेश दिया। किंतु मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद ने बताया कि थाने के समाधान दिवस में आए सभी मामलों के समाधान के लिए राजस्व निरीक्षक व लेखपालों और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर उन्हें मौके पर पहुंच कर जांच करने और समाधान कराने का निर्देश देते हुए टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर कोतवाल गौरव आर कनौजिया,एसएसआई मनोज पांडेय के अलावा राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

डॉ संजय निषाद ने संभाली कमान, महिलाओं के उत्थान को लेकर सशक्तिकरण अभियान के तहत करेंगे जागरूक

गोरखपुर- उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य कैबिनेट मंत्री और निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने महिलाओं के उत्थान को लेकर महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि महिलाओं को हर कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने की योजना बता रहे हैं दो दिवसीय कार्यशाला गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित की गई है जिसमें बड़ी संख्या में निषाद समुदाय की महिलाएं कार्यक्रम में भाग ली है।

स्वयं सहायता समूह मत्स्य पालन के साथ-साथ कई योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने दी। वहीं महिलाओं को राजनीति में आने का भी उन्होंने महिलाओं से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे आए और अपने समाज अपने परिवार का विकास करें।

केंद्र प्रदेश व प्रदेश सरकार की यही योजना लेकर जन-जन तक डॉक्टर संजय निषाद पहुंच रहे हैं। डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि आज महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है। घर में बैठने की जरूरत नहीं है। अपने हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। हक मांगने से और बैठे रहने से नहीं मिलता छीनना पड़ता है। समाज के लोग आगे आए अपने हक की लड़ाई करें और अपने हक को हासिल करें। यही सिद्धांत लेकर उनके उत्थान को लेकर अपने समाज को लेकर बीते कई वर्षों से संघर्ष कर रहा हूं। समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमारे ऊपर मुकदमे लगाए हमारे लोगों के ऊपर मुकदमे लगाए लेकिन हम पीछे नहीं हटे और ना ही हटेंगे मोदी जी की सरकार योगी जी सरकार ने हमारे समाज को एक नया आयाम दिया है और नई कैबिनेट बनाकर उसमें जगह देने का काम किया है। इसलिए मोदी और योगी के साथ मिलकर उन योजनाओं का लाभ हमारे समाज को लोग उठाएं। यही हमारी सोच है और इसीलिए महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए यह कार्यशाला की गई है।

जन्मदिन मनाने के लिए लूटा था मोबाइल, अब किए गए गिरफ्तार

गोरखपुर- कैंट पुलिस तीन मोबाइल लुटेरों को चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। जन्मदिन मनाने के लिए मोबाइल लूट करने वाले तीन शातिर मोबाइल लुटेरे को कैंट पुलिस ने चार मोबाइल एक बिना नंबर प्लेट पल्सर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में सहायक पुलिस अधीक्षक /सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन लुटेरे 16 फरवरी को रेलवे स्टेशन के सामने रात्रि 10:30 बजे के आसपास अमर उजाला एडिटर जय नारायण पांडे का मोबाइल लूट कर भाग गए थे। इसके संबंध में कैंट थाने पर मामला दर्ज किया गया था।

20 फरवरी को 10:45 बजे रात्रि में रोडवेज ग्राउंड से रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने प्रिंस सिंह जा रहे थे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रेडमी मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसी दिन 11 बजे के आसपास गणेश चौक गोलघर के पास लकी उपाध्याय का रेडमी 11 प्रो मोबाइल को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीनकर मौके से फरार हो गए थे। इसके संबंध में भी मामला पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार युवक शुभम गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष दीपू सोनकर पुत्र स्वर्गीय बबलू सोनकर उम्र 19 वर्ष करण सोनकर पुत्र हरिश्चंद् उम्र 20 वर्ष निवासी चकरा अव्वल बर्गो अमरूदतानी थाना राजघाट को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया शुभम गुप्ता का 17 फरवरी को जन्मदिन मनाने के लिए 16 फरवरी को मोबाइल की लूट किए थे लेकिन लूट गए मोबाइल को बेच नहीं सके थे 18 व 22 फरवरी को भी असफल मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था जो अपने मंसूओं में कामयाब नहीं हो सके थे तीनों युवक फल मंडी में फल बेचने का कार्य करते हैं दीपू डीजे बजाने का भी कार्य करता है तीनों युवक कम पढ़े-लिखे बताई जा रहे हैं जो अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह उपनिरीक्षक महेश कुमार चौबे चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी उप निरीक्षक सुधांशु सिंह चौकी प्रभारी गोलघर सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे हैं।

गर्भवती धात्री महिला आपदा में सबसे संवेदनशील: एडीएम वित्त

गोरखपुर। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में "समेकित बाल विकास योजना में आपदा जोखिम न्यूनीकरण का समावेशन" विषयक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल विवेक में संपन्न हुआ।

कार्यशाला की अध्यक्षता विनीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के दौरान मूल रूप से गर्भवती, धात्री और नवजात शिशु सबसे संवेदनशील व्यक्ति होते हैं और उनके लिए विशेष कार्य योजना का निर्माण किया जाना आवश्यक है। उक्त के दृष्टिगत यह कार्यशाला आयोजित की गई है जिससे कि प्राप्त सुझावों के आधार पर एक समेकित योजना तैयार की जा सके।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आए घनश्याम मिश्र यूनिसेफ उत्तर प्रदेश ने आपदा की पूर्व दौरान एवं पश्चात गर्भवती, धात्री एवं नवजात बच्चों की सुरक्षा किस प्रकार की जाए और राहत कार्य किस प्रकार संपादित हो के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की।

कार्यशाला में जनपद की समस्त सीडीपीओ एवं प्रत्येक ब्लॉक से एक महिला सुपरवाइजर कुल 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने आपदा के दौरान महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु अनुरोध किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में मनोज, मनदीप, अंकित एवं राणा का विशेष सहयोग रहा।

अजमत बने हाफिज-ए-कुरआन, शहाना बनीं आलिमा

गोरखपुर। मेहनत, मजबूत इरादा व लगन हो तो कामयाबी कदम चूमती है इसको साबित किया है सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार के पेश इमाम हाफिज रहमत अली निजामी के भाई हाफिज अजमत अली व बहन शहाना खातून ने।

इमाम हाफ़िज़ रहमत के भाई अजमत ने मदरसा हुसैनिया के शिक्षक कारी मो. सरफुद्दीन मिस्बाही की देखरेख में पूरा क़ुरआन-ए-पाक याद कर लिया वहीं बहन शहाना ने आलिमा पढ़ाई उच्च अंकों के साथ मुकम्मल कर ली है। दोनों होनहार बच्चों को सनद जलसे के दौरान सौंपी गई। दोनों बच्चों की सफलता पर मां फातिमा खातून व पिता हुसैन अली ने खुशी का इजहार किया। सगीर, असगर, रुस्तम, मौलाना शेर मोहम्मद, तारीफ़, सफीउद्दीन, आफताब ने दोनों बच्चों को फूल मालाओं से स्वागत कर तोहफों व दुआओं से नवाजा।

वहीं बरकाती मकतब पुराना गोरखपुर गोरखनाथ के छात्र हाफिज मोहम्मद अयान व हाफिज मोहम्मद नेहाल ने हाफिज रज़ी अहमद बरकाती की निगरानी में पूरा क़ुरआन-ए-पाक याद कर लिया है। इस मौके पर महफ़िल हुई जिसमें हाफिज रजी ने कहा कि क़ुरआन-ए-पाक इसलिए भेजा गया कि हम उसे प़ढ़ें, समझें और उसके मुताबिक़ अमल करें। रमज़ानुल मुबारक की सबसे अज़ीम नेअमत क़ुरआन-ए-पाक है। कुरआन-ए-पाक चमकता हुआ आफताब है। क़ुरआन-ए-पाक करीब 23 साल की मुद्दत में नाज़िल हुआ।

क़ुरआन-ए-पाक में 30 पारे, 114 सूरतें और 540 रुकूअ हैं। क़ुरआन-ए-पाक की कुल आयत की तादाद 6666 है। इसकी एक-एक आयत में हिकमत के ख़ज़ाने पोशीदा हैं। क़ुरआन-ए-पाक तारीख़ इंसानी में वह इकलौती किताब है जिसने इंसान को दावत दी है कि वह ग़ौरो फ़िक्र से काम लेकर समझने की कोशिश करे। अपने इर्द-गिर्द फैली हुई कायनात पर नज़र डाले और मुआयना करे। क़ुरआन-ए-पाक अल्लाह की अज़ीम मुकद्दस किताब और हिदायत का खज़ाना है। अंत में दुआ मांगी गई।

गौसे आजम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मो. जैद. मो. फैज, अमन, अमान अहमद, मो. जैद चिंटू , रियाज़ अहमद, अली गज़नफर, नूर मोहम्मद दानिश, रेयाज अहमद, मो. शारिक, अहसन खान आदि ने मदरसा हुसैनिया के होनहार छात्रों को दस्तारबंदी के दौरान फूल मालाओं व तोहफों से नवाजा।

*झांसा देकर की शादी..गहने लेकर फरार*

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जालसाजी की घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने झांसा देकर और महिला का हमदर्द बनकर एक शख्स ने महिला से पहले मंदिर में जाकर शादी रचा ली। उसके बाद घर बसा कर महिला के साथ रहने लगा, लगभग डेढ़ साल साथ रहते हुए महिला का विश्वास जीत लिया।

इसके बाद बीती 15 फरवरी को युवक महिला का जेवर लेकर फरार हो गया। महिला के द्वारा फोन करने पर वह गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कि शादी क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ संतकबीरनगर जिले में स्थित तामेश्वरनाथ मंदिर में हुई थी।

महिला की तहरीर पर हरपुर बुदहट थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।