लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर
लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके कराने को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एंव व्यवस्था द्धारा को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होने वाले केंद्रीय अर्धसैनिक बल, पीएसी, नागरिक पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों के ठहरने से लेकर रात्रि विश्राम के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल ने गोष्ठी के दौरान बताया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए लखनऊ को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होने वाले केंद्रीय अर्धसैनिक बल, पीएसी, नागरिक पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों के ठहरने के लिए समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुल 129 चिन्हित विद्यालयों, स्कूलो एवं धर्मशाला इत्यादि में मूलभूत सुविधा जैसे पानी, शौचालय,स्नानागार, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई, एवं जनरेटर व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रत्येक स्थल के लिए नामित लाइजन पुलिस अधिकारियों (उपनिरीक्षका मु.आरक्षी आरक्षी) की संगोष्ठी संदन की मीटिंग में उपस्थित सभी लाइजन अधिकारी से प्रत्येक चिंन्हित विश्राम स्थल में उपलब्ध पानी, शौचालय, स्नानागार, विध्युत व्यवस्था, साफ सफाई, जनरेटर व्यवस्था इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी और सभी को निर्देशित दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बल व अन्य पुलिस बल की सुख-सुविधा में चिंन्हित किसी भी स्थल पर किसी प्रकार कमी न रहे।
जिन स्थानों पर उचित व्यवस्थाएं न हो तो सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबन्धकों से बात चीत कर समस्याओं का निस्तारण कराया जाये। इसके अतिरक्त समस्त लाइजन अधिकारियों को यह निर्देश दिया जाता है कि जिन स्थानों पर पुलिस बल ठहरने के लिए उपयोगी व्यवस्थाएं न हो उनके बारे में विभाग को तुरंत सूचित करें।
Feb 25 2024, 11:52