बहराइच महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा, डीएम ने समय से तैयारी पूर्ण करने के दिये निर्देश
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- जनपद बहराइच में 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित हो रहे तीन दिवसीय ‘बहराइच महोत्सव’ की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निमंत्रण कार्ड वितरण, महोत्सव में लगाये जाने वाले स्टालों व उनकी साज-सज्जा, स्वास्थ्य शिविर, फायर स्टेशन, आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताएं, मिलेट्स व रसोईयां प्रतियोगिता, कार्यक्रम स्थल पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के पार्किग, पंडाल में जनप्रतिनिधियों, मीडिया, उद्यमियों, महिलाओं एवं बालिकाओं, आमजन के बैठने की अलग-अलग दीर्घा इत्यादि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि भव्यता के साथ समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार 25 फरवरी 2024 को सांय 04ः00 बजे गेंदघर मैदान में अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, वंदना गीत एवं गणेश वन्दना के बीच दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके उपरान्त अतिथिगण द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का दृश्यावलोकन एवं मेला परिसर का भ्रमण किया जायेगा। सांय 05ः00 बजे दिव्यांगजनों द्वारा राम आयेंगे नृत्य की प्रस्तुति, मैट्रो एकेडमी द्वारा हनुमान चालिसा समूह नृत्य एवं सुश्री उर्मिला पाण्डेय एण्ड पार्टी द्वारा गंगा अवतरण प्रस्तुत किया जायेगा। सांय 06ः00 बजे मसान की होली, 07ः00 बजे सुश्री निधि तिवारी द्वारा रामायण नृत्य नाटिका तथा रात्रि 08ः00 बजे से सुश्री स्वाति मिश्रा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जायेगी।
बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन 26 फरवरी को गेंदघर मैदान में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं विषयक गोष्ठी/कार्याशाला तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों/व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 01ः00 बजे से मेंहदी प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नुक्कड नाटक का मंचन, अपरान्ह 03ः00 बजे से थारू जनजाति का कार्यक्रम, अपरान्ह 04ः00 बजे से सरिता यादव द्वारा कत्थक नृत्य, अपरान्ह 05ः00 बजे से जसवीर सिंह द्वारा बाबरा बैण्ड, सांय 06ः00 बजे से सुश्री लया सक्सेना द्वारा फूलों की होली, सांय 07ः00 बजे से गोपाल तिवारी द्वारा बॉलीवुड गायन प्रस्तुत किया जायेगा। जबकि रात्रि 08ः00 बजे आयोजित होने वाली काव्य संध्या में देश के नामचीन कवियों पद्मश्री सुनील जोगी, अरूण जैमनी, प्रताप फौजदार, शम्भू शिखर, स्वयं श्रीवास्तव, सुश्री मर्णिका दूबे, विकास बौखल एवं गजेन्द्र प्रियांशु सहित अन्य कवियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
बहराइच समारोह के अन्तिम दिन 27 फरवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पोस्टर प्रतियोगिता, अपरान्ह 02ः00 बजे से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 04ः00 बजे से जूनियर व सीनियर वर्ग हेतु फैशन शो तथा मैट्रो एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। अपरान्ह 05ः00 बजे से मगन मिश्रा व निशांक भदौरिया द्वारा राई लोक नृत्य व प्रकृति यादव द्वारा लोक गायन व नृत्यु की प्रस्तुति, सांय 06ः00 बजे से रूद्धाक्ष बैण्ड द्वारा सूफी गायन, सांय 07ः30 बजे अल्ताफ राजा द्वारा बॉलीवुड नाईट तथा रात्रि 09ः00 बजे से शिल्पीराज द्वारा भोजपुरी नाईट की प्रस्तुति के उपरान्त रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच बहराइच महोत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Feb 24 2024, 19:58