राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा किया गया दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत हुई ।
राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: संभावनाएं एवं चुनौतियां। रहा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारंभ कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व. गोविंद साह एवं स्व. राधा देवी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात सभी अथितियों को पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के छात्रों ने झारखंड के संस्कृति पर आधारित स्वागत गीत एवम नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय प्रवेश शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने किया तथा उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों का परिचय डॉ. राकेश रंजन ने कराया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल के स्वागत उद्धबोधन से हुई। अपने उद्बबोधन में सभी विद्वतजनों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को आत्मनिर्भर , समृद्ध ,खुशहाल और आधुनिक भारत के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का बहुत बड़ा महत्व है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के प्रो. (डॉ.) नागेंद्र कुमार , विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग शिक्षा विभाग के प्रो.(डॉ.) मृत्युजंय प्रसाद , महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ उत्तरप्रदेश शिक्षा विभाग के प्रो. (डॉ.) शैलेंद्र कुमार वर्मा,प्रधान जज( रिटायर्ड ) महेंद्र प्रताप , डॉ. एस. राधा कृष्णन के डायरेक्टर संजय प्रभाकर , संत कोलंबस महाविद्यालय हजारीबाग राजनीतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ रविन्द्र कुमार मिश्रा, मीडिया प्रभारी डॉ संजय सिंह एवम विभिन्न वक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संभावनाएं एवम चुनौतियां विषय को भावी पीढ़ी के विकास और उत्थान के लिए आवश्यक बताया और विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी.एन.साह ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किए और उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति देश की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक वैश्विक मूल्यों पर खरा उतारने में सक्षम है सेमिनार की सफलता की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी।
विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति महोदय प्रो.(डॉ.) एम. रजीउद्दीन ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए चयनित विषय की सराहना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्रों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने में मदद मिलेगी ।
कार्यक्रम के मध्य में सोवेनियर प्रस्तुत किया गया।
संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों के व्याख्यातगण, शोधार्थी , एवं छात्र-छात्राओ ने शोध पत्र प्रस्तुत कर तकनीति सत्र -1 में अपने विषय पर विचार साझा किया ।
राष्ट्रीय संगोष्ठी का संयोजन शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के व्याख्याता डॉ अनामिका कुमारी एवं अर्चना राणा ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन विभाग के व्याख्याता डॉ आशा प्रकाश ने किया।
मौके पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार , सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय कुमार, विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष ,विभागाध्यक्ष , शोधार्थी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
Feb 24 2024, 18:13