*यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, सीएम योगी ने छह महीने में दोबारा परी कराए जाने का दिया भरोसा*

#up_ police_ recruitment_ exam _ cancelled

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को शनिवार को रद्द कर दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बता दें कि 17 व 18 फरवरी को पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट पर कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी छह माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

यूपी सरकार के गृह विभाग की ओर से बताया गया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में तथ्यों की जांच परख के बाद पारदर्शिता के उच्च मापदंडों को ध्यान रखते हुए भर्ती को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। सरकार ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही साथ कानूनी कार्रवाई की जाए।

बता दें कि कथित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मामले में भर्ती बोर्ड ने इंटरनल जांच के लिए एक जांच कमेटी की गठन कर दिया गया है। एडीजी रैंक के अधिकारी इस जांच कमेटी को हेड कर रहे हैं और भर्ती बोर्ड के पास अब तक तकरीबन 1500 शिकायतें अभ्यर्थियों के द्वारा e mail से भेजी गई हैं। इंटरनल समिति इन्हीं शिकायत की जांच करके पता लगाएंगे कि वाकई में एग्जाम से पहले पेपर लीक हुए थे या नहीं? 

परीक्षा के दौरान कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार के पास मिली सवालों के जवाब की पर्ची से पेपर लीक होने की आशंका जताई जा गई थी। एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर ने भी तहरीर में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक होने की बात लिखी थी। बता दें कि पेपर लीक कराने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं और अबतक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं । जिसके बाद परीक्षा रद्द किए जाने की मांग हो रही थी। जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है।

श्रद्धालुओं भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, बीस की मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली में कुल चालीस लोग सवार थे। फिलहाल मौके पर बुलडोर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

मृतकों में आठ महिलाएं और साथ बच्चे शामिल हैं। कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ को रेफर किया गया है। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरा तफरी का महौल बना हुआ है। डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। परिवारों में चीत्कार मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार लोग माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर-ट्राली से कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्थान करने जा रहे थे। तभी रियावगंज परियारी मार्ग पर गढ़र्ठ गांव के पास यह भीषण हादसा हो गया।

मृतकों में एक एक परिवार के कई कई लोग शामिल हैं। प्रशासन के द्वारा अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सात बच्चे और आठ महिला पटियाली के सीएचसी पर मृतक घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही पांच और को मृत घोषित कर दिया गया। एंबुलेंस से जो अन्य घायल जिला अस्पताल लाए गए हैं उनका परीक्षण चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। स्थिति अधिक गंभीर है।

एसपी अपर्णा कौशिक भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी ली और बचाव कार्य में जुट गई। उनके द्वारा बताया गया कि तालाब से ज्यादातार लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल अभी तलाश जारी है। हादसे के पीछे बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक तेज स्पीड से चला रहा था। जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर तालाब में चली गई।

प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना को गम्भीरता से लेकर करें कार्रवाई: डीजीपी


लखनऊ। पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत आगामी त्यौहार एवं लोक सभा चुनाव के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। डीजीपी ने कहा कि

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत परिष्ठ अधिकारियों द्वारा जनपद के थानों के त्यौहार रजिस्टरों का अवलोकन कर लिया जाये तथा पूर्व में अंकित विवादित प्रकरणों का समय से निस्तारण करा लिया जाये।

वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर पीस कमेटी के पदाधिकारियों तथा व्यापारिक संगठनों के

साथ गोष्ठी कर लिया जाय तथा गोष्ठी में उठाये गये महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिला प्रशासन के सहयोग से समय से निराकरण कर लिया जाये। महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं बाजारों के आस-पास वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाये। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित सतर्क दृष्टि रखी जाये एवं संवेदनशील मार्गों व स्थलों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तथा यूपी-112 के वाहनों का व्यवस्थापन किया जाये।

सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाये तथा प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्परतापूर्वक यथोचित विधिक कार्यवाही की जाये। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर इसकी समुचित मॉनीटरिंग की जाये। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनकी समीक्षा कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की मानिटरिंग की जाये तथा सतर्क दृष्टि रखी जाये।

भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्टी एवं अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्रवाई की जाये तथा अफवाहों का खण्डन किया जाये। संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्री, जुलूस के मार्गों एवं हॉट स्पाट्स पर पर्याप्त व सृदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पूर्व से गठित शान्ति समितियों, नागरिक सुरक्षा समितियों आदि से वार्ता कर सम्रान्त नागरिकों, शान्ति समिति व नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों, डिजिटल वालिटियर्स आदि का अपेक्षित एवं सकारात्मक सहयोग प्राप्त किया जाये।

यूपी बोर्ड आदि परीक्षाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पुलिस प्रबका सुनिश्चित किया जाये। किसानों के धरना व विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखी जाये। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पूर्व में चुनाव सम्बन्धी घटित घटनाओं का अवलोकन कर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई की जाये।

चुनाव के दृष्टिगत मुख्यालय स्तर से निर्गत निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रभावी पुलिस प्रबन्ध किये जायें। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

यूपी एमएलसी की 13 सीटों के लिए चार मार्च को होगा नामांकन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 13 सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा हो गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रत्याशियों के नाम निर्देशन की अधिसूचना 04 मार्च, 2024 (सोमवार) को जारी की जायेगी। निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 मार्च, 2024 (सोमवार) है। 12 मार्च, 2024 (मंगलवार) को नाम निर्देशन की संवीक्षा की जायेगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2024 (बृहस्पतिवार) होगी।21 मार्च, 2024 को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन ही सायं पांच बजे से मतगणना होगी।

युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे : पीएम मोदी

वाराणसी/ लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी दौरे के दूसरे दिन सुबह साढ़े बजे बीएचयू पहुंचे और स्वतंत्रता भवन में काशी ज्ञान, फोटोग्राफी व संस्कृति प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा। पीएम ने कहा कि हम सब निमित्त मात्र हैं।आज काशी का सामर्थ फिर से संवर रहा है। काशी में सब कुछ करने वाले महादेव और उनके गण हैं। महादेव के आशीष से काशी में चारों ओर विकास हुआ। आज एक बार फिर हमरे परिवार के लोगन के लिए करोड़ों रुपये क योजना का लोकार्पण होता है।

बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जिस काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है, जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य हृदय में संतोष भी देता है, गौरव की अनुभूति भी कराता है और यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में सभी युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा काशी के बाद अब अयोध्या भी निखर रहा है। जिस तरह वेदों का पाठ काशी में होता है इस संस्कृत में हमें कांची में सुनाई देना पड़ता है, जिन्होंने हजारों वर्षों से भारत को राष्ट्र के रूप में एक बनाए रखा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा। यह मोदी की गारंटी है। गारंटी पूरा होने की गारंटी है।

पिछले दस वर्ष में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है वह इस बुक में है। काशी में करने वाले केवल महादेव और उनके गण है। जहां पर महादेव की कृपा हो जाला वह धरती अपने आप समद्ध हो जाता है। काशी में चारों और विकास का डमरू बजा है।काशी में आज विकास का उत्सव मनाया जा रहा । होली और रंगभरी एकादशी से पहले विकास के एक और उत्सव होवे जात हौ। काशी विश्वास दिलाती है कि अमृतकाल में आप सभी युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है। यह पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है। आप सब काशी की ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए यह बड़े गर्व की बात है। आज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। सभी सफल प्रतिभागियों और उनके परिवार को बधाई देता हूं। जो युवा कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं उनका अभिनंदन करता हूं।

नव्य भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर मैंने कहा था। काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्वनाथ धाम जैसे हमारे मंदिर ही भारत की श्रेष्ठता हैं। भारत ने जितने भी नए विचार दिए उनका संबंध किसी न किसी सांस्कृतिक केंद्र से है। काशी शिव की नगरी है तो बुद्ध के उपदेशों और जैन तीर्थंकरों की नगरी भी है। यहां दुनिया के कोने-कोने से लोग शांति की तलाश में आते हैं। हर भाषा, हर बोली, हर प्रांत, हर रिवाज के लोग आते हैं। जिस भी नगर में ऐसी विविधता होती है, वहीं पर नए विचारों का जन्म होता है। जहां नए विचार पहनते हैं वहीं से प्रगति की संभावनाएं पनपती हैं।

विश्वनाथ धाम पूरे भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, उज्जवल भविष्य की ओर लेकर जाएगा और ऐसा ही हो रहा है विश्वनाथ धाम देश को एक निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। संस्कृत ही शास्त्रीय बोध की भाषा है। मेडिकल कालेज, साइंस, गणितीय सूत्र यह सब संस्कृत में लिखे गए थे। साहित्य,संगीत, कला की विधाएं भी संस्कृत से ही निकली हैं। आज काशी को विकास और विरासत के माडल के रूप में देखा जाता है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज अयोध्या भी निखर रही है। यूपी को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ मिल रहा है। देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा यह मोदी की गारंटी है। आप भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी माने गारंटी पूरी होने की गारंटी।

यूपी-112 ने विद्याथियों को हो रही असुविधा को देखते हुए शुरू की नायाब पहल ,ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पर पीआरवी बंद करवाएगी शोर शराब

देश में विभिन्न बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं । जिसमें लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के दौरान बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए यूपी-112 की एडीजी नीरा रावत ने विद्यार्थियों को हो रही असुविधा के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है । जिसके अंतर्गत शोर शराबे की शिकायत मिलते ही यूपी-112 की पीआरवी मौके पर जाकर तत्काल शोर-शराबा बंद करवाएगी। ताकि बच्चों को पढाई के लिए बेहतर वातावरण मिल सके।

परीक्षाओं के समय अधिक शोर की शिकायतों को और अधिक मुस्तैदी से अटेन्ड करने के निर्देश जारी किए है । शोर शराबे के खिलाफ सर्वाधिक शिकायतें बड़े शहरों से मिल रही हैं। आंकड़े बताते हैं कि फरवरी माह के 15 दिनों में 3585 शिकायतें प्रदेश के विभिन्न शहरों से 112 को मिली। जबकि जनवरी माह के 31 दिनों में इन शिकायतों की संख्या महज 1415 थी। 75 दिनों में ध्वनि प्रदूषण की सर्वाधिक 739 शिकायतें लखनऊ से मिलीं, जबकि इसी अवधि में 734 शिकायतें गौतमबुद्धनगर से आयी हैं। गाजियाबाद और कानपूर से क्रमशः 590 और 376 शिकायतें 75 दिन में 112 को मिली हैं।

नीरा रावत ने बताया कि बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहर काफी शांत रहे। 75 दिनों में श्रावस्ती से कुल तीन शिकायतें 112 को मिली। यहां से जनवरी में एक और 15 फरवरी तक दो शिकायतें मिली हैं। इसी तरह 75 दिनों में औरैया से 10 और एटा व कौशाम्बी से 12-12 शिकायतें 112 को मिली हैं।आकड़ों पर गौर किया जाए तो सबसे ज्यादा अंशाति की समस्या बड़े शहराें में है। दिसंबर महीने के 15 दिनों में 1558 शिकायतें ध्वनि प्रदूषण की 112 को मिलीं। जबकि जनवरी के 31 दिनों में यह आंकड़ा 1415 शिकायतों का रहा। परीक्षाओं के करीब आते ही फरवरी के 15 दिनों में शिकायतों का आंकड़ा 3585 तक पहुंच गया। इसी को देखते हुए 112 द्वारा यह अनोखी पहल की जा रही है।

18 डिप्टी एसपी का तबादला, जानिये कौन कहा गया

लखनऊ । डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को 18 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया। जबकि मुरादाबाद में तैनात अर्पित कपूर का संभल के लिए हुआ तबादला आदेश निरस्त कर दिया। खीरी में तैनात सुबोध कुमार जायसवाल, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात अंशू जैन और बाराबंकी में तैनात जयेंद्र नाथ अस्थाना को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

इसके अलावा दरवेश कुमार को बलरामपुर से सिद्धार्थनगर भेजा गया है। अरुण कुमार सिंह चतुर्थ को रामपुर से बरेली, विजय आनंद को उन्नाव से सहारनपुर, हर्ष पांडेय को चित्रकूट से सोनभद्र, एसएन वैभव पांडेय को बलिया से सहारनपुर और गौरव कुमार शर्मा को जौनपुर से बलिया, संजय शर्मा को एसटीएफ से कानपुर देहात, अनुज मिश्रा को एलआईयू चित्रकूट से हरदोई, जियाउद्दीन अहमद को बांदा से गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है।

परशुराम त्रिपाठी को आगरा से एलआईयू कानपुर नगर, शेषमणि उपाध्याय को रायबरेली से आगरा, गणेश कुमार को मुरादाबाद से संभल, सत्येंद्र प्रसाद तिवारी को प्रयागराज से कौशांबी, राजीव प्रताप सिंह को डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ से बांदा और शोभित कुमार को सीतापुर से बुलंदशहर भेजा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में फुलवरिया फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

लखनऊ। गुजरात में पूरे दिन व्यस्त और लम्बे कार्यक्रम, हवाई सफर के बाद गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फुलवरिया फ्लाईओवर का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका जाते समय फुलवरिया फ्लाईओवर पर अचानक प्रधानमंत्री ने काफिला रुकवाया। प्रधानमंत्री अपने वाहन से उतर कर मुख्यमंत्री के साथ पैदल चलकर फ्लाईओवर की मजबूती का जायजा लिया। यह देख पुल के आसपास खड़े लोगों ने हर-हर महादेव का नारा लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी के इस अंदाज और समर्पण भाव की भावना की सोशल मीडिया में जमकर सराहना हुई। प्रधानमंत्री के रोड शो का बाबतपुर से बरेका के बीच भव्य स्वागत हुआ। इस फ्लाईओवर से शहर के दक्षिणी भाग, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों के लिए आना जाना बेहद आसान हो गया है। इसके निर्माण में 360 करोड़ रुपये की लागत आई है। फ्लाईओवर से बीएचयू, बाबतपुर हवाई अड्डे की की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट और लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो गई है ।

प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में, छह घंटे में तीन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छह घंटे में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दो जनसभाएं करेंगे। विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही आस्था के प्रमुख केंद्र सीर गोवर्धन में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अलग-अलग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट से अगले पड़ाव के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी शुक्रवार को बरेका गेस्ट हाउस से बीएचयू के स्वतंत्रता भवन जाएंगे। सुबह 10 बजे ही सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। वाराणसी के संस्कृत छात्रों को किताब, ड्रेस, वाद्ययंत्र और छात्रवृत्ति का चेक देंगे। काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता गैलरी को भी देखेंगे। प्रतिभागियों के साथ संवरती काशी विषय पर फोटोग्राफ की प्रविष्टियों बात करेंगे।। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे तक चलेगा। इसके बाद सीर गोवर्धन जाएंगे।

पीएम मोदी सड़क मार्ग से सुबह 11.10 बजे रविदास मंदिर पहुंचेंगे। यहां संत श्री रविदास जयंती की 647वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके जन्मस्थली स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे। दर्शन-पूजन के बाद 25 फीट की ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के लिए कॉरिडोर पहुंचेंगे। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद संत निरंजन दास से मिलने के लिए सत्संग मंच पर पहुंचेंगे। तबीयत खराब होने की वजह से संत निरंजन दास बृहस्पतिवार को नहीं आ सके। संभावना जताई जा रही है कि वे शुक्रवार की सुबह हवाई मार्ग से बनारस पहुंचेंगे। पीएम लंगर भी छकेंगे। यहां श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। मंदिर परिसर का भ्रमण भी कर सकते हैं। दोपहर 12.30 बजे से वह बीएचयू हेलिपैड के लिए रवाना हो जाएंगे।

संत रविदास मंदिर से निकलकर पीएम मोदी सड़क मार्ग से बीएचयू स्थित हेलिपैड जाएंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिये से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सड़क मार्ग से करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहर 1.25 बजे पीएम मोदी सड़क मार्ग से सीधे बनास काशी संकुल (अमूल डेयरी) पहुंचकर प्लांट देखेंगे। इसके बाद एग्रो पार्क स्थित परिसर से विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके जनता को समर्पित करेंगे। बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। अपराह्न 3.30 बजे यहां से निकलकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लगभग 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। करखियांव में पीएम मोदी करीब पौने दो घंटे का समय बिताएंगे।

लोकार्पण और शिलान्यास की सूची से भेल की परियोजना को बाहर कर दिया गया। करखियांव में ही भेल 1149 करोड़ से हाइड्रोजन प्लांट बना रहा है। इसमें सेमी स्पीड ट्रेन के उपकरण तैयार किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि कुछ विभागों में समन्वय नहीं बन पाया, इस कारण इसे सूची से बाहर किया गया। अब आईएमएस बीएचयू में 35 करोड़ रुपये से बने डायग्नोस्टिक सेंटर के लोकार्पण को सूची में शामिल किया गया है।

यूपी के 27 जिलों में आज ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जनपदों में गुरुवार को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही चेतावनी जारी किया है कि मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ आजमगढ़ में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, कासगंज,फर्रूखाबाद, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद में गुरूवार को अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की भी संभावना है।