विंध्याचल दर्शन करने आए दर्शनार्थियो की लाठी डंडे से पिटाई
मीरजापुर। आस्था की नगरी विंध्याचल देवी धाम में अराजकता का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को तेजी के साथ वायरल हो रहे एक वीडियो ने विंध्याचल देवी धाम आने वाले दूर-दूर के दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ से मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने के लिए कुछ श्रद्धालु सपरिवार आए हुए थे।
जहां प्रसाद इत्यादि को लेने को लेकर विंध्याचल स्थित ग्रामीण बैंक के पास उनकी पिटाई की गई। पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिटाई भी जमकर लाठी डंडे से की जा रही है वह भी दर्शनार्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर इको लेकर लोग दबी जुबान जहां इसकी निंदा भी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। बताते चले कि यह कोई पहला वाक्या नहीं है।
विंध्याचल देवी धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की पहले भी पिटाई और उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घटित हो चुकी है, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई के न होने से यहां अराजकता का माहौल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दर्शनार्थियों की लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करने वाले लोग एक स्थानीय नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं
। दूसरी ओर पीड़ित दर्शनार्थी बुझे मन से यहां की व्यवस्था को कोंसते हुए आजमगढ़ लौट के लिए विवश हुए हैं। गौरतलब हो कि विंध्याचल देवी धाम मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। दूर-दूर से आने वाले दर्शनार्थियों के साथ यहां दुर्व्यवहार की घटनाएं शासन सत्ता सहित यहां की आस्था को भी ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।
Feb 24 2024, 13:32