गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:सिमरिया घाट पर सबसे ज्यादा लोग पहुंचे, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम
बेगूसराय के प्रमुख सिमरिया, झमटीया सहित विभिन्न गंगा घाटों पर माघी पूर्णिमा पर आज शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगा घाटों पर पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं।
सबसे पहले गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिरों में पूजा करते हुए देखे जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। सिमरिया घाट पर सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु दिख रहे हैं।
प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है। गौरतलब है कि माघ महीने की पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का अपना एक खास महत्व होता है । हालंकि इस मौके पर आस्था के साथ-साथ अंधविश्वास भी देखने को मिल रहा है और कई श्रद्धालु भूत खेली करते हुए नजर आ रहे हैं।
गंगा घाट पर मौजूद पुजारी ने कहा कि माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान एवं स्नान के बाद दान का अपना एक अलग महत्व है। इससे परिवार में सुख समृद्धि तथा अत्यधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं लोगों ने बताया है की माघी पूर्णिमा के अवसर पर खासकर गंगा स्नान करने से सुख समृद्धि प्राप्ति होती है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 24 2024, 09:51