दृष्टिहीन राहुल ने गाया तू ही बिगाड़े तू ही संवांरे इस जग के सारे काम हे राम हे राम
अयोध्या।अयोध्या के उत्सवों में रामोत्सव की संगीत मयी संध्या नित नये रंग भर रही है,सरयू किनारे पर स्थित भजन संध्या स्थल सैकड़ों श्रद्धालुओं के राम भजन वर्षा में भीग जाने को आतुर हो उठा है।आज की भक्ति भाव में डूबी संगीत मयी संध्या में दिव्यांग व दृष्टि बाधित राहुल पाठक ने अपनी प्रतिभा का जौहर बखूबी दिखाया, उन्होंने चदरिया झीनी रे झीनी,रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया,जग में सुन्दर है दो नाम, अमृत है हरिनाम प्रभु का,घर आये मेरे राम स्वागत है श्री राम जैसे भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी जिसमें उनका साथ बखूबी निभाया सहायक गायिका सविता पाठक ने।
अगली प्रस्तुति में भजन पुष्प अर्पित किए कन्हैया पाण्डेय ने, उन्होंने एक बार जो रघुवर की नजरों का ,बड़ा नीक लागे राघव जी के गौवां, सीताराम सीताराम सीताराम कहिए ,राजा दशरथ जी के घरवा आज जनम ललनवां जैसे समृद्ध भजन गायन के माध्यम से राम जी को अपनी आस्था निवेदित की।
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गायकी व बहुमुखी प्रतिभा से ख्याति प्राप्त इंदू गुप्ता ने अपने ओज पूर्ण भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने साथ गाने व नृत्य में शामिल कर लिया।उन्होंने अपनी विशिष्ट गायन शैली में भजन बिना चैन न आवे राम ,सोना सोना मुखड़ा मेरे प्रभु सियापति राम का,अईलेअवध में राम मोर सांवरिया हो,जो कहानी राम की वो कहानी श्याम की,जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है, फूलों में सज रहे हैं।
देखो अवध बिहारी जैसे भजनों की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी तो वहीं तुम्हारी याद आती रहे राघव,रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, सीताराम जी की प्यारी राजधानीलागे,अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,कनक भवन दरवाजे पड़े रहो,तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम राम आदि प्रमुख भजन पुष्प अर्पित कर प्रभु के श्रृंगार व सुंदर रूप का दर्शन उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया।
कार्यक्रम के उपरांत संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में चल रहे रामोत्सव में प्रस्तुति देने आये कलाकारो, कन्हैया पाण्डेय, राहुल पाठक,इंदू गुप्ता को श्री राम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह मानस तिवारी, विश्व प्रकाश रुपन,अमित पांडेय द्वारा देकर सम्मानित किया गया।राम नाम की वर्षा में दिल खोल कर भीग रहे अयोध्या आये भक्त ।
इस अवसर पर संगत कारों अमर सागर,अतुल, रवि,मुनीश,अजीत उपाध्याय,बेचन गौड़,सुनील राउबसन, रवींद्र पाण्डेय का भी शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।
Feb 23 2024, 17:15