युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे : पीएम मोदी

वाराणसी/ लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी दौरे के दूसरे दिन सुबह साढ़े बजे बीएचयू पहुंचे और स्वतंत्रता भवन में काशी ज्ञान, फोटोग्राफी व संस्कृति प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा। पीएम ने कहा कि हम सब निमित्त मात्र हैं।आज काशी का सामर्थ फिर से संवर रहा है। काशी में सब कुछ करने वाले महादेव और उनके गण हैं। महादेव के आशीष से काशी में चारों ओर विकास हुआ। आज एक बार फिर हमरे परिवार के लोगन के लिए करोड़ों रुपये क योजना का लोकार्पण होता है।

बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जिस काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है, जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य हृदय में संतोष भी देता है, गौरव की अनुभूति भी कराता है और यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में सभी युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा काशी के बाद अब अयोध्या भी निखर रहा है। जिस तरह वेदों का पाठ काशी में होता है इस संस्कृत में हमें कांची में सुनाई देना पड़ता है, जिन्होंने हजारों वर्षों से भारत को राष्ट्र के रूप में एक बनाए रखा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा। यह मोदी की गारंटी है। गारंटी पूरा होने की गारंटी है।

पिछले दस वर्ष में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है वह इस बुक में है। काशी में करने वाले केवल महादेव और उनके गण है। जहां पर महादेव की कृपा हो जाला वह धरती अपने आप समद्ध हो जाता है। काशी में चारों और विकास का डमरू बजा है।काशी में आज विकास का उत्सव मनाया जा रहा । होली और रंगभरी एकादशी से पहले विकास के एक और उत्सव होवे जात हौ। काशी विश्वास दिलाती है कि अमृतकाल में आप सभी युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है। यह पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है। आप सब काशी की ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए यह बड़े गर्व की बात है। आज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। सभी सफल प्रतिभागियों और उनके परिवार को बधाई देता हूं। जो युवा कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं उनका अभिनंदन करता हूं।

नव्य भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर मैंने कहा था। काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्वनाथ धाम जैसे हमारे मंदिर ही भारत की श्रेष्ठता हैं। भारत ने जितने भी नए विचार दिए उनका संबंध किसी न किसी सांस्कृतिक केंद्र से है। काशी शिव की नगरी है तो बुद्ध के उपदेशों और जैन तीर्थंकरों की नगरी भी है। यहां दुनिया के कोने-कोने से लोग शांति की तलाश में आते हैं। हर भाषा, हर बोली, हर प्रांत, हर रिवाज के लोग आते हैं। जिस भी नगर में ऐसी विविधता होती है, वहीं पर नए विचारों का जन्म होता है। जहां नए विचार पहनते हैं वहीं से प्रगति की संभावनाएं पनपती हैं।

विश्वनाथ धाम पूरे भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, उज्जवल भविष्य की ओर लेकर जाएगा और ऐसा ही हो रहा है विश्वनाथ धाम देश को एक निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। संस्कृत ही शास्त्रीय बोध की भाषा है। मेडिकल कालेज, साइंस, गणितीय सूत्र यह सब संस्कृत में लिखे गए थे। साहित्य,संगीत, कला की विधाएं भी संस्कृत से ही निकली हैं। आज काशी को विकास और विरासत के माडल के रूप में देखा जाता है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज अयोध्या भी निखर रही है। यूपी को कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ मिल रहा है। देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा यह मोदी की गारंटी है। आप भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी माने गारंटी पूरी होने की गारंटी।

यूपी-112 ने विद्याथियों को हो रही असुविधा को देखते हुए शुरू की नायाब पहल ,ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पर पीआरवी बंद करवाएगी शोर शराब

देश में विभिन्न बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं । जिसमें लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के दौरान बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए यूपी-112 की एडीजी नीरा रावत ने विद्यार्थियों को हो रही असुविधा के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है । जिसके अंतर्गत शोर शराबे की शिकायत मिलते ही यूपी-112 की पीआरवी मौके पर जाकर तत्काल शोर-शराबा बंद करवाएगी। ताकि बच्चों को पढाई के लिए बेहतर वातावरण मिल सके।

परीक्षाओं के समय अधिक शोर की शिकायतों को और अधिक मुस्तैदी से अटेन्ड करने के निर्देश जारी किए है । शोर शराबे के खिलाफ सर्वाधिक शिकायतें बड़े शहरों से मिल रही हैं। आंकड़े बताते हैं कि फरवरी माह के 15 दिनों में 3585 शिकायतें प्रदेश के विभिन्न शहरों से 112 को मिली। जबकि जनवरी माह के 31 दिनों में इन शिकायतों की संख्या महज 1415 थी। 75 दिनों में ध्वनि प्रदूषण की सर्वाधिक 739 शिकायतें लखनऊ से मिलीं, जबकि इसी अवधि में 734 शिकायतें गौतमबुद्धनगर से आयी हैं। गाजियाबाद और कानपूर से क्रमशः 590 और 376 शिकायतें 75 दिन में 112 को मिली हैं।

नीरा रावत ने बताया कि बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहर काफी शांत रहे। 75 दिनों में श्रावस्ती से कुल तीन शिकायतें 112 को मिली। यहां से जनवरी में एक और 15 फरवरी तक दो शिकायतें मिली हैं। इसी तरह 75 दिनों में औरैया से 10 और एटा व कौशाम्बी से 12-12 शिकायतें 112 को मिली हैं।आकड़ों पर गौर किया जाए तो सबसे ज्यादा अंशाति की समस्या बड़े शहराें में है। दिसंबर महीने के 15 दिनों में 1558 शिकायतें ध्वनि प्रदूषण की 112 को मिलीं। जबकि जनवरी के 31 दिनों में यह आंकड़ा 1415 शिकायतों का रहा। परीक्षाओं के करीब आते ही फरवरी के 15 दिनों में शिकायतों का आंकड़ा 3585 तक पहुंच गया। इसी को देखते हुए 112 द्वारा यह अनोखी पहल की जा रही है।

18 डिप्टी एसपी का तबादला, जानिये कौन कहा गया

लखनऊ । डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को 18 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया। जबकि मुरादाबाद में तैनात अर्पित कपूर का संभल के लिए हुआ तबादला आदेश निरस्त कर दिया। खीरी में तैनात सुबोध कुमार जायसवाल, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात अंशू जैन और बाराबंकी में तैनात जयेंद्र नाथ अस्थाना को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

इसके अलावा दरवेश कुमार को बलरामपुर से सिद्धार्थनगर भेजा गया है। अरुण कुमार सिंह चतुर्थ को रामपुर से बरेली, विजय आनंद को उन्नाव से सहारनपुर, हर्ष पांडेय को चित्रकूट से सोनभद्र, एसएन वैभव पांडेय को बलिया से सहारनपुर और गौरव कुमार शर्मा को जौनपुर से बलिया, संजय शर्मा को एसटीएफ से कानपुर देहात, अनुज मिश्रा को एलआईयू चित्रकूट से हरदोई, जियाउद्दीन अहमद को बांदा से गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है।

परशुराम त्रिपाठी को आगरा से एलआईयू कानपुर नगर, शेषमणि उपाध्याय को रायबरेली से आगरा, गणेश कुमार को मुरादाबाद से संभल, सत्येंद्र प्रसाद तिवारी को प्रयागराज से कौशांबी, राजीव प्रताप सिंह को डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ से बांदा और शोभित कुमार को सीतापुर से बुलंदशहर भेजा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में फुलवरिया फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

लखनऊ। गुजरात में पूरे दिन व्यस्त और लम्बे कार्यक्रम, हवाई सफर के बाद गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फुलवरिया फ्लाईओवर का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका जाते समय फुलवरिया फ्लाईओवर पर अचानक प्रधानमंत्री ने काफिला रुकवाया। प्रधानमंत्री अपने वाहन से उतर कर मुख्यमंत्री के साथ पैदल चलकर फ्लाईओवर की मजबूती का जायजा लिया। यह देख पुल के आसपास खड़े लोगों ने हर-हर महादेव का नारा लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी के इस अंदाज और समर्पण भाव की भावना की सोशल मीडिया में जमकर सराहना हुई। प्रधानमंत्री के रोड शो का बाबतपुर से बरेका के बीच भव्य स्वागत हुआ। इस फ्लाईओवर से शहर के दक्षिणी भाग, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों के लिए आना जाना बेहद आसान हो गया है। इसके निर्माण में 360 करोड़ रुपये की लागत आई है। फ्लाईओवर से बीएचयू, बाबतपुर हवाई अड्डे की की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट और लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो गई है ।

प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में, छह घंटे में तीन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छह घंटे में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दो जनसभाएं करेंगे। विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही आस्था के प्रमुख केंद्र सीर गोवर्धन में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अलग-अलग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट से अगले पड़ाव के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी शुक्रवार को बरेका गेस्ट हाउस से बीएचयू के स्वतंत्रता भवन जाएंगे। सुबह 10 बजे ही सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। वाराणसी के संस्कृत छात्रों को किताब, ड्रेस, वाद्ययंत्र और छात्रवृत्ति का चेक देंगे। काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता गैलरी को भी देखेंगे। प्रतिभागियों के साथ संवरती काशी विषय पर फोटोग्राफ की प्रविष्टियों बात करेंगे।। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे तक चलेगा। इसके बाद सीर गोवर्धन जाएंगे।

पीएम मोदी सड़क मार्ग से सुबह 11.10 बजे रविदास मंदिर पहुंचेंगे। यहां संत श्री रविदास जयंती की 647वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके जन्मस्थली स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे। दर्शन-पूजन के बाद 25 फीट की ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के लिए कॉरिडोर पहुंचेंगे। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद संत निरंजन दास से मिलने के लिए सत्संग मंच पर पहुंचेंगे। तबीयत खराब होने की वजह से संत निरंजन दास बृहस्पतिवार को नहीं आ सके। संभावना जताई जा रही है कि वे शुक्रवार की सुबह हवाई मार्ग से बनारस पहुंचेंगे। पीएम लंगर भी छकेंगे। यहां श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। मंदिर परिसर का भ्रमण भी कर सकते हैं। दोपहर 12.30 बजे से वह बीएचयू हेलिपैड के लिए रवाना हो जाएंगे।

संत रविदास मंदिर से निकलकर पीएम मोदी सड़क मार्ग से बीएचयू स्थित हेलिपैड जाएंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिये से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सड़क मार्ग से करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहर 1.25 बजे पीएम मोदी सड़क मार्ग से सीधे बनास काशी संकुल (अमूल डेयरी) पहुंचकर प्लांट देखेंगे। इसके बाद एग्रो पार्क स्थित परिसर से विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके जनता को समर्पित करेंगे। बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। अपराह्न 3.30 बजे यहां से निकलकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लगभग 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। करखियांव में पीएम मोदी करीब पौने दो घंटे का समय बिताएंगे।

लोकार्पण और शिलान्यास की सूची से भेल की परियोजना को बाहर कर दिया गया। करखियांव में ही भेल 1149 करोड़ से हाइड्रोजन प्लांट बना रहा है। इसमें सेमी स्पीड ट्रेन के उपकरण तैयार किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि कुछ विभागों में समन्वय नहीं बन पाया, इस कारण इसे सूची से बाहर किया गया। अब आईएमएस बीएचयू में 35 करोड़ रुपये से बने डायग्नोस्टिक सेंटर के लोकार्पण को सूची में शामिल किया गया है।

यूपी के 27 जिलों में आज ओलावृष्टि व बारिश की चेतावनी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जनपदों में गुरुवार को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही चेतावनी जारी किया है कि मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ आजमगढ़ में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, कासगंज,फर्रूखाबाद, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद में गुरूवार को अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की भी संभावना है।

हिंदी का पेपर देने पहुंचे छात्र-छात्राओं का फूल बरसा कर किया स्वागत

लखनऊ । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन हिन्दी की परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं का प्रदेश के कई स्कूलों में फूल बरसा कर स्वागत किया गया। पहली पाली में दसवीं के छात्रों की हिंदी की परीक्षा है। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भी हिंदी की परीक्षा है। प्रदेश के 8265 केंद्रों पर 55.25 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सेंधमारी, किसी भी तरह की गड़बड़ी, अफवाह फैलाने और मिलीभगत करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इस वर्ष परीक्षाएं मात्र 12 कार्य दिवसों में ही संपन्न होंगी।

माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पूर्व यदि उसका प्रश्नपत्र या उसके किसी भाग को वाट्सएप, सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से वायरल किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों के साथ ही चिह्नित 16 जिलों में एसटीएफ, एलआईयू विशेष निगरानी रखेगी। प्रश्नपत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोले जाएंगे। कॉपी संकलन केंद्रों व स्ट्रांग रूम पर तीसरी आंख से नजर रखने के साथ ही 24 घंटे सशस्त्र बल तैनात किए जाएंगे। नकल रोकने के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 416 सचल दस्तों का गठन किया गया है।

बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, रात्रि दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक

लखनऊ। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में गुरुवार से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए रात दस बजे के बाद से डीजे बजने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रात दस बजे के बाद कहीं डीजे न बजे इसके लिए कमिश्ररेट के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है।

। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया की 22फरवरी से 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिससे समस्त परीक्षार्थियों कों शांत माहौल की आवश्यकता होती हैं। इसके चलते उनके द्वारा समस्त थाना प्रभारियों कों निर्देश दिया कि अपने-अपने थानाक्षेत्र में स्थित मैरिज हॉल, बैंकेट हॉल व डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें रात्रि 10 बजे से सुबह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे आदि का प्रयोग तथा अन्य किसी प्रकार का शोर न करें।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ध्वनि यंत्रं व डीजे आदि का प्रयोग बाकी समय में भी उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं इस निमित्त प्राविधानित विधिक प्राविधानों के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र में दिनारात्रि के समय 75/70 डेसीबल, वाणिज्यिक क्षेत्र में 65/55 डेसीबल, रिहायशी क्षेत्र में 55/45 डेसीबल तथा शान्त क्षेत्र में २0/40 डेसीबल अधिकतम ध्वनि तीव्रता निर्धारित की गयी है । नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं कों लेकर पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा दिए गए निदेर्शों के क्रम में जनपद लखनऊ में स्थित मैरिज हॉल, बैंकेट हॉल व डीजे संचालकों के साथ 57 गोष्टियां आयोजित की गयी और 788 व्यक्तियों को निर्देशित किया गया है।

बंद दुकानों से चोरी करने वालों का भंडाफोड़,मडियांव पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी की मडियांव पुलिस ने बन्द दुकानों का शटर व लाक गैसकटर से काटकर चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिर चोरों व नकबजन को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 168 डिब्बे तार, एक एंकर कम्पनी का गीजर, रोमा कम्पनी के स्विच पांच डिब्बे, विभिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल 92 डिब्बे, विभिन्न कम्पनियों के चैन स्पाकिट 25 पीस, विभिन्न कम्पनियों के शाकर छह पीस, विभिन्न कम्पनियों के एसेम्बल क्लच 15 पीस, विभिन्न कम्पनियों क्लच प्लेट 19 पीस, एक गैस कटर, एक आक्सीजन सिलेण्डर, एक अदद पैट्रो मैक्स सिलेण्डर, एक अदद टूटा हुआ डेल कम्पनी का लैपटाप तथा घटना में प्रयुक्त एम्बुलेंस बरामद किया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस का सूचना मिली कि मड़ियांव क्षेत्र में सीतापुर रोड पर स्थित कृष्णा काम्पलैक्स में स्थित मेहरौत्रा इलेक्ट्रानिक्स व आईआईएम रोड पर स्थित मलिक इलेक्ट्रानिक्स व अन्य इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर शटर व लाक काटकर जिन चोरोें ने चोरी किया था वह लोग चोरी के तार व इलेक्ट्रानिक उपकरण को बेचने के लिए मडियांव टैम्पो स्टैण्ड के पास स्थित नगर निगम कूडा घर के पास एक एम्बुलेंस में चोरी के सामान के साथ कुछ चोर बैठे हुए। जो चोरी किये गये सामान को बेचने की फिराक में है तथा वह एम्बूलेंस वही है जिसका इस्तेमाल आज कल चोरियों में कर रहे है। यदि आप लोग जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। 

इस सूचना पर हम पुलिस टीम मडियांव टैम्पो स्टैण्ड के पास स्थित नगर निगम कूडा घर के पास पहुंची। मुखबिर द्वारा दिखाये गये व्यक्तियों को मय एम्बुलेंस के पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सुशील कुमार उर्फ अनिल उर्फ बऊवा पुत्र स्व. जोधे प्रसाद निवासी नरोसा थाना महिगवां, हालपता रूद्रनगर अस्ती रोड निकट नायरा पेट्रोल पम्प सुनील गुप्ता के हास्टल में किराये पर थाना बीकेटी बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सैफ अली पुत्र कदीर निवासी आजादनगर थाना माल हालपता सेक्टर छह गोपाल आटा चक्की के पास थाना जानकीपुरम बताया। 

तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन पुत्र दृकपाल बहेलिया निवासी मोतीपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर बताया। चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र प्रकाश बहेलिया निवासी सीतापुर बताया। पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम मो. साजिद उर्फ संजय पुत्र स्व. मो. सरफराज निवासी श्रीनगर कालोनी बाल निकुन्ज इण्टर कालेज के पास थाना मडियांव बताया। जिनसे भागने का कारण पूछा गया गया तो बताए कि साहब हम लोगों ने जो बिजली की दुकानों तथा मोटर साइकिल की दुकान से जो सामान चोरी किया था आज उन्हीं चोरियों में से कुछ बिजली के तार बेचने के फिराक में जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। 

इनके कब्जे से चोरी का माल के साथ तीन तमंचा 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। बरामद माल के सम्बन्ध में सभी पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सभी व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगों के पास से जो एक गैस कटर, एक आक्सीजन सिलेण्डर, एक पैट्रो मैक्स सिलेण्डर मिला है इसका उपयोग हम लोग चोरी करने हेतु दुकान में लगे शटर या लाक को काटने में करते हैं तथा इसी एम्बूलेंस का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए चोरी का सामान लाने ले जाने, चोरी का सामान बेचने तथा हम सब को लाने ले जाने में किया जाता है। घटना में प्रयुक्त एम्बुलेंस के कागजात तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहे। मौके पर ही एम्बुलेंस को सीज किया गया ।

अपरंपार है नैमिषारण्य की महिमा: सीएम योगी

लखनऊ। नैमिषारण्य की महिमा अपरंपार है। सभी धार्मिक ग्रंथों ने इस पावन तीर्थ की महिमा का गान किया है। तीरथ वर नैमिष विख्याता, अति पुनीत साधक सिद्धि गाथा... संत तुलसीदास ने सबसे विख्यात ग्रंथ रामचरित मानस में भी नैमिषारण्य की महिमा का ज्ञान किया है। भगवान वेदव्यास के सानिध्य में हजारों ऋषियों ने यहां साधना की थी। 88 हजार ऋषियों ने इस क्षेत्र में साधना कर भारत की ज्ञान-विज्ञान की धरोहर को वैदिक ज्ञान के रूप में लिपिबद्ध कर विरासत के रूप में दिया था। देवासुर संग्राम में महर्षि दधीचि ने यहीं अस्थि दान किया था। सती के जिह्वा का भाग ललिता देवी के रूप में इसी स्थल पर गिरा था। शक्तिपीठ मां ललिता देवी का पावन धाम व चक्रतीर्थ यहीं पर है। इस कड़ी को जोड़ते हुए संत सनमुखानंद पुरी जी महराज ने राजराजेश्वरी मंदिर व आश्रम की स्थापना कर नई ऊंचाइयां प्रदान करने का कार्य किया है। 

नैमिष क्षेत्र में जुड़ने जा रही नई कड़ी और नई मणि: सीएम योगी 

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। सीएम ने श्री श्री जगदंबा राज राजेश्वरी मंदिर की स्थापना- प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व नूतन देवालय के चितशक्ति द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पूजन-अर्चन भी किया। सीएम ने कहा कि देश, समाज व लोक की व्यवस्था को लोककल्याण के पथ पर उन्मुख करने के लिए जिस देवी का अनुष्ठान करते हैं, वह जगदंबा राजराजेश्वरी है। जो सबको नियंत्रित कर सन्मार्ग पर ले चलने की प्रेरणा प्रदान करती है। नैमिष तीर्थ के महात्म्य को ध्यान में रखकर सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। इसे तीर्थ के रूप में विकसित करने की कार्रवाई चल रही है। 

विश्व मानवता को बचाना होगा तो सनातन धर्म को बचाना होगा

सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजन सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। शास्त्र कहता है कि धर्म से हीन व्यक्ति व पशु में अंतर नहीं है। धर्म केवल उपासना विधि नहीं है। धर्म अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। धर्म शाश्वत व्यवस्था है, जिसके माध्यम से हम लोग अनुशासन, कर्तव्य व सदाचार का पाठ पढ़ते हैं। इनसे जुड़े नैतिक मूल्य का समन्वय ही वास्तव में धर्म है। पंथ-संप्रदाय, उपासना विधियां आएंगी-जाएंगी, लेकिन धर्म हमेशा शाश्वत रहता है। सनातन धर्म इस सृष्टि व मानवता का धर्म है। जब तक सनातन धर्म है, विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। सनातन धर्म पर खतरा आएगा तो विश्व मानवता पर खतरा आएगा। सनातन धर्म का मूल यज्ञ है। यह ऋषि-मुनियों की साधना है। संत सनमुखानंद पुरी जी महराज ने नर्मदा नदी के तट पर कई वर्षों तक साधना की। उस साधना का प्रसाद सिद्धि के रूप में राजराजेश्वरी आश्रम व मंदिर के रूप में देखने को मिल रहा है। नैमिष क्षेत्र में नई कड़ी और नई मणि जुड़ने जा रही है। 

भगवान राम की मयार्दा का पालन करते हुए भारतवासियों ने जिस संयम का परिचय दिया, वह दुनिया के लिए अनोखा उदाहरण है

सीएम योगी ने कहा कि भारत की विरासत को नया स्वरूप प्रदान करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में प्रारंभ हुए कार्य अद्भुत हैं। काशी में काशी विश्वनाथ को भव्य स्वरूप दिया गया है। महाकाल में महालोक का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा। केदारपुरी व बद्रीनाथ धाम में पुनरुद्धार का कार्य चल रहा है। अयोध्या में पांच सदी के बाद कोटि-कोटि सनातन धर्मावलंबियों की आस्था को संबल प्रदान हुआ है। भगवान राम की मयार्दा का पालन करते हुए न्यायालय के फैसले का पालन करते हुए भारतवासियों ने जिस संयम का परिचय दिया, वह दुनिया के लिए अनोखा उदाहरण है। दर्जनों पीढ़ियां, जिनके मन में अभिलाषा थी कि हम भी रामलला को विराजमान होता देखेंगे, अधूरी आशा के साथ वे साकेत धाम में चले गए। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जिसने रामलला को अयोध्या धाम में फिर से विराजमान होते देखा है। हम भी धार्मिक आयोजनों के साथ समाज निर्माण, लोक कल्याण के लिए कार्य करें। सरकार व समाज मिलकर आगे बढ़ते हैं तो विकास कई गुना तेज हो जाता है। 

अयोध्या के व्यापारियों ने बताया-एक सप्ताह में व्यापार तीस गुना बढ़ गया

सीएम ने कहा कि नैमिषारण्य पुरातन वैभव को प्राप्त हो। इसका स्वरूप उसी रूप में फिर से प्राप्त हो सके, वह धर्म के साथ अर्थ के हित में भी है। यहां का पुरातन वैभव पुर्नस्थापित हो जाता है तो स्थानीय हजारों नौजवानों को रोजगार की सुविधाएं प्राप्त होंगी। अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहले सप्ताह में दो-तीन बार गया तो मैंने व्यापारियों से पूछा कि कुछ लाभ भी हो रहा है या सिर्फ भीड़ ही आ रही है तो उन्होंने बताया कि हमारा व्यापार एक सप्ताह में तीस गुना बढ़ गया है। अच्छे कार्य से समाज का हर तबका लाभान्वित होता है। 

लोक कल्याण व राष्ट्र कल्याण एक-दूसरे के पूरक हैं

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चलने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य जाति, पंथ-वेशभूषा, खानपान से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचें। देश हमारे लिए पहले है। मेरी साधना व वैभव देश हित में लगे, जिस दिन हर भारतवासी इस भाव से कार्य करना प्रारंभ कर देगा, भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित होने से कोई रोक नहीं सकता। लोक कल्याण व राष्ट्र कल्याण एक-दूसरे के पूरक हैं। इन दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। 

इनकी रही मौजूदगी

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी विचार रखे। इस दौरान संत स्वामी सनमुखानंद पुरी महराज, अयोध्या से आए जगदगुरु रामानुजाचार्य सुग्रीव किलाधीश विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी, कामदगिरी पीठाधीश्वर रामस्वरूपाचार्य जी महाराज, नरसिंह पीठाधीश्वर नरसिंह दास जी, स्वामी विद्या चैतन्य जी महराज, सांसद अशोक रावत, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, विधायक रामकृष्ण भार्गव, मनीष रावत, निर्मल कुमार वर्मा, ज्ञान तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।