मीरजापुर: एमडीएम भोजन करने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की मध्यान में विद्यालय में बने एमडीएम भोजन करने के बाद विद्यालय के तेरह बच्चों की हालत बिगड़ने पर अध्यापक व बच्चों के परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने बच्चों कि हालत सामान्य बताई है।
प्राथमिक विद्यालय के( 1) 11 वर्षीय रंजना,(2)8 वर्षीय बंदना,(3) 4 वर्षीय दिव्या( 4),5 वर्षीय शिवम,(5),7 वर्षीय शिवपूजन (6),10 वर्षीय प्राची ( 7),10 वर्षीय प्रिंस (8)11 वर्षीय शिवम,(9)7 वर्षीय रुचि (10) 8 वर्षीय मुकेश (11),9 वर्षीय बुधिराम(12)5 वर्षीय प्राशू (13) 10 वर्षीय सुनीता की एमडीएम भोजन करने से हालत बिगड़ी गई जिस पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ज्ञानेश्वर सिंह ने रसोईया रमना के साथ निजी साधन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये।
ज़हां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बच्चों का उपचार किया है।
बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की आशंका होने पर बीमार बच्चों को शिक्षक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर बच्चों को डायजिन व ओआरएस का खोल की खुराक दी गई है बच्चों की हालत सामान्य है।
एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर रसोईया रमना देवी का बयान लिया जिसमें उसने बताया कि रोटी सब्जी बनी थी जो बच्चे सब्जी खाए थे उनकी ही तवियत बिगड़ी है।एम डीएम खाने के बाद कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने की बात बताया।
एसडीएम ने कहा कि सभी बच्चों ही हालत सामान्य है।
Feb 22 2024, 18:36