भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव संचालन समिति की हुई बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव संचालन समिति का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता हजारीबाग के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने किया।

बैठक का शुरुआत मुख्य अतिथि को गुलदस्ता एवं सौल देकर एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद श्री आदित्य साहू, हजारीबाग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री जयंत सिन्हा,माननीय विधायक सदर श्री मनीष जैसवाल, माननीय पूर्व विधायक बरही मनोज कुमार यादव,माननीय पूर्व विधायक बड़कागांव लोकनाथ महतो, लोकसभा विस्तारक दिनेश बाल्मिकी, पूर्व जिला अध्यक्ष गण,.प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवकी महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा मौजूद थे।

निवर्तमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने नवपदस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार को अपना प्रभार सौंपा

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हजारीबाग के नवपस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार (झा.सू.से.) ने बुधवार को अपना प्रभार ग्रहण किया। निर्वतमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने नए डीपीआरओ को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। 

श्री उरांव ने प्रभार के आदान प्रदान के उपरांत भावुक होते हुए बतौर डीपीआरओ अपने कार्यकाल को कभी न भूलने वाला सुखद पल बताया। 

उन्होंने कार्यालय कर्मियों के निरंतर सहयोग की सराहना की तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इससे पूर्व निवर्तमान एवं नवपदस्थापित डीपीआरओ उपायुक्त नैंसी सहाय से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की तथा प्रभार ग्रहण करने की औपचारिकताओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने भी इनके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की एवं इनके उच्चतम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी,साथ ही डीपीआरओ रोहित कुमार को प्रभार ग्रहण करने की बधाई भी दी।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार ने अपने कार्यकाल कक्ष में जनसंपर्क के अपने अधिकारियों व कर्मियों से मिले व जनसंपर्किय कार्यों की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित कार्यालय कर्मियों से जनसंपर्किय कार्यों में सभी से सहयोग करने व आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की।

इस अवसर पर कार्यालय के एपीआरओ परिमल कुमार, एसएमपीओ मोनिका भारती, उच्च वर्गीय लिपिक विजय साव,कंप्यूटर ऑपरेटर मो शोएब,स्वागतक नंदिता कुमारी, साउंड ऑपरेटर रवि नारायण, सफ़ाई कर्मी राजकुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

जयप्रभा नगर में पंच दिवसीय यज्ञ के नगर भ्रमण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: शहर के जयप्रभा नगर कॉलोनी में आयोजित माता संतोषी प्राण-प्रतिष्ठा पंच दिवसीय महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

जिसमें विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल स्थानीय श्रद्धालुओं संग शामिल हुए और 

भक्तिभाव में लीन मुहल्ले वासियों के साथ नगर भ्रमण में साथ रहें। यहां यज्ञ समिति के लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल का 

बड़ा ही आत्मिय स्वागत फूल माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया। नगर भ्रमण में नर- नारी के साथ बच्चे और मासूम भी आस्था में लीन दिखे ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की यज्ञ जैसे सत्प्रयोजन समाज को जहां संगठित करता है वहीं धार्मिक और आध्यात्मिक मनोभाव का भी लोगों में सकारात्मक संचार होता है। 

मौके पर कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, अखौरी ब्रजेश सहाय, भाजयुमो नेता आशीष गुप्ता सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं विश्वविद्यालय शैक्षिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग; रुसा के कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में उपस्थित केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, चतरा सांसद सुनील सिंह, सदर विधायक मनीष जयसवाल आयुक्त सह कुलपति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के शैक्षिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पिछले 9 माह से स्थाई कुलपति नहीं है जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है सारे महाविद्यालय में अनेक प्रकार के समस्या विद्यमान है जिसे कोई सुनने वाला नहीं है। यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के LLB सत्र 2022 - 2025 एवं BA LLB 2022 - 2027 के सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों का नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हुआ था जिसमें विद्यार्थीयों ने प्रवेश परीक्षा पास कर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कट आफ मार्क्स के आधार पर नामांकन लिया था, बाकी बचे सीटों पर तत्कालीन प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल ने सेल्फ फाइनेंस कोर्स का हवाला देते हुए 82 विद्यार्थियों का नामांकन लिया था। 

आज करीब 2 साल बीतने को है लेकिन अभी तक विद्यार्थी दर - दर की ठोकरे खा रहे हैं। बाद में स्पेशल एंट्रेंस एग्जाम भी लिया गया लेकिन उसके रिजल्ट में मात्र 6 बच्चे उत्तीर्ण हुए बाकी शेष बचे हुए विद्यार्थीयों के नामांकन पर तलवार लटका हुआ है। ना ही उनका परीक्षा हो रहा है और ना ही क्लास हो रहा है।

 विद्यार्थी परिषद ने मांग किया जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्त किया जाए साथ ही लॉ कॉलेज के विद्यार्थीयों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाए। मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह, जिला संयोजक प्रभात कुमार, नगर मंत्री रुद्र राज,सह मंत्री यशवंत कुमार,जिला कला संस्कृति प्रमुख तुषार सिन्हा, लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम कुमार,मंत्री शुभ सिंह,शेखर शर्मा, चिन्मय भारद्वाज, रंजीत यादव, विवेक ठाकुर,पीयूष ,दीपक 

पाण्डेय,प्रशांत कुमार,राजेशअभिनंदन रॉय,रिया सिन्हा,अनामिका भारद्वाज,निधी कुमारी,सूर्यकांत,अनुभव,रितुल,अन्वेषा,ऐमन,फरहान,शिवानी,सन्नी,कल्पना,निलेश,अंशु सिंह,गौतम, विद्या कुमारी उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने हजारीबाग में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र

Image 2Image 3Image 4Image 5

 हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा के 28 हज़ार 295 लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र , बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त के रूप में 84 करोड़ 88 लाख 50 हज़ार का किया हस्तांतरण।

मुख्यमंत्री ने कहा - राज्य में आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक और स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाओं को कर रहे मजबूत।

राज्य तभी आगे बढ़ेगा जब यहां के लोग आगे बढ़ेंगे , इसी सोच के साथ हमारी सरकार कर रही काम।

मुख्यमंत्री ने दोहराया संकल्प- वर्ष 2027 तक सभी जरूरतमंद का होगा अपना पक्का मकान।

राज्य के हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध।

हमारी सरकार सिर्फ आश्वासन देने में नहीं, काम करने में विश्वास करती है। हर व्यक्ति, परिवार और समुदाय को दे रही सम्मान।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुल 28 हज़ार 295 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ उनके बैंक खाते में पहली किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से 84 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपए हस्तांतरित किए। इनमें हजारीबाग के 11648 रामगढ़ के 4236 चतरा के 7820 और कोडरमा के 4591 लाभार्थी शामिल हैं।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बादल, फागू बेसरा (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) , विधायक  विनोद कुमार सिंह एवं अमित कुमार यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

हजारीबाग:चलकुशा प्रखंड के मृतक 8 वर्षीय दीपक कुमार के पिता दिनेश साव ने उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री से किए मुआवजे की मांग


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- चलकुशा प्रखंड में 8 वर्षीय दीपक कुमार का हत्याकांड का मामला किसी से छुपा नही है।दो दोषि अजय साव व दीपक पंडित के गिरफ्तारी के बाद मुवावजे के लिए मृत बच्चे के पिता दिनेश साव ने उपायुक्त नैंसी सहाय व चंपायी सरकार से 20 लाख रूपया मुआवजा,एक परिवार को सरकारी नौकरी व दोषियो को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा का मांग का गुहार लगाये है।

उपायुक्त को आवेदन सौंपने के दौरान बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने भी पीड़ित परिवार को मुवावजा व उपयुक्त मांग पुरा करवाने का भरोसा दिलाया।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि एक बेटे का निर्मम हत्या से पुरा क्षेत्र दुःखी है। 

इस मुआवजा से एक माँ और और पिता का दुःख कम नही किया जा सकता।लेकिन हत्यारो को जल्द से जल्द सजा हो इस पर सरकार को फहल करना चाहिए।दीपक के हत्यारों को किसी भी हाल में फाँसी की सजा मिलना चाहिए। मैं सरकार व जिला प्रशासन से मांग भी मांग करता हूँ कि जो बाकी लोग इस कांड में संलिप्त है और उनके पिता को बेटे के हत्या के बाद पिता दिनेश साव को धमकी दे रहे उनको भी अविलम्ब गिरफ्तार करने का काम करे।

उपायुक्त को मुवावजे की मांग पत्र सौंपने के दौरान चलकुशा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उमेश साव,दसरथ साव,उमेश सिंह,पवन कुमार यादव तथा प्रवीण कुमार यादव मौजुद थे।

हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के 14 वें उपनिदेशक के रूप में श्री आनन्द कुमार ने ग्रहण किया पदभार


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के 14 वें उपनिदेशक के रूप में श्री आनन्द (झा.सू. से.) ने सोमवार को अपना योगदान किया।

इस अवसर पर कार्यालय के सदस्यों अनुभा कुमारी, संजय कुमार सिंहा एवं स्नेह कुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपनिदेशक श्री आनंद ने कहा सरकार की हर जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य रहेगा। 

उन्होंने उपस्थित कार्यालय कर्मियों से प्रमंडलीय विकास के कार्यों में सभी से सहयोग करने व आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की।

भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल अनुज कुमार यादव ने नए बड़ा बाबू को बड़कागांव के ट्रैफिक समस्या से कराया अवगत

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल अनुज कुमार यादव ने बड़कागांव के नए बड़ाबाबू मुकेश कुमार सिंह से भेट किया। 

मौके पर अनुज कुमार यादव ने नए बड़ाबाबू को बुके देकर स्वागत किया। वही भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल ने बड़कागांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। 

कहा कि बड़े-बड़े मालवाहक वाहन बड़कागांव चौक से गुजरते हैं,जिसकी चलते बड़कागांव चौक जाम की समस्या से लोग परेशान है।जिससे आए दिन ट्रैफिक की समस्या होती रहती है। जाम की स्थिति में आम आवाम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

यदि बड़कागांव वासियो को ट्रैफिक से निजात मिल जाता तो बड़कागांव वासियों के लिए काफी सहूलियत होती।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा 28 फरवरी को भव्य रक्तदान शिविर का होगा आयोजन।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता पिछले दो वर्षों से लगातार हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम मे संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के निवास स्थान पर बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने किया, 

वही धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष करण जायसवाल ने दिया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 28 फरवरी को आयोजित भव्य रक्तदान शिविर को लेकर विस्तार रूप से चर्चा किया गया रक्तदान शिविर लक्ष्मी सिनेमा हॉल के कैंपस में सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। रक्तदान शिविर में 130 से भी अधिक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। 

संस्था के द्वारा रक्तदाताओं बैच देकर सम्मानित किया जाएगा वहीं ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। जिसके जरिए वह अपने परिजन को अगले एक वर्षों तक एक यूनिट रक्त दिलवा सकते हैं।

रक्तदान शिविर को लेकर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य लगातार संपर्क कर रहे हैं। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए हजारीबाग शहर के युवा कलाकार निशांत सिंह, अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी शुभ लक्ष्मी एवं राष्ट्रपति के द्वारा वीरता पदक से सम्मानित कमांडो विवेक कुमार तिवारी के द्वारा वीडियो क्लिप के माध्यम से जनता को रक्तदान शिविर के लिए जागरूक कर रहे हैं। 

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी 28 तारीख को रक्तदान शिविर मे रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी मिसाल पेश करें, जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करनी चाहिए।

वही अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित भव्य रक्तदान शिविर हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक होगा। 130 से अधिक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है हम शहर वासियों से आग्रह करते हैं कि आप सभी इस रक्तदान शिविर का हिस्सा अवश्य बने।

भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल अनुज कुमार यादव ने नए डीएसपी को बड़कागांव के ट्रैफिक समस्या से कराया अवगत


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल अनुज कुमार यादव ने बड़कागांव के नए डीएसपी कुलदीप कुमार से भेट किया।मौके पर अनुज कुमार यादव ने नए डीएसपी को बुके देकर स्वागत किया। 

वही भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल ने बड़कागांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि बड़े-बड़े मालवाहक वाहन बड़कागांव चौक से गुजरते हैं,जिसकी चलते बड़कागांव चौक जाम की समस्या से लोग परेशान है।

जिससे आए दिन ट्रैफिक की समस्या होती रहती है। जाम की स्थिति में आम आवाम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि बड़कागांव वासियो को ट्रैफिक से निजात मिल जाता तो बड़कागांव वासियों के लिए काफी सहूलियत होती।