एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान: समाज के सभी लोगों को प्रेरित करते हुए मतदान करने की अपील की
बेगूसराय: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, मतदान के प्रति जागरूकता अभियान तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में आज जीडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मतदान करने और समाज के सभी लोगों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफरोज ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है। जो भी लोग 18 वर्ष के हो चुके हैं, उनको मतदान करने का पूर्ण अधिकार है।
मतदान नेताओं को अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार बनाती है, जिससे वे जनता के हित में नीतियों को लागू कर सकें।
स्वयंसेवकों को शपथ दिलाते हुए सेहत केंद्र प्रमुख सुमित कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने के कारण हम सभी की जिम्मेदारी है मतदान करने की। जो लोग मतदान करने की योग्यता को रखते हैं, वे अपने पसंद के अनुसार अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर करके बदलाव ला सकते हैं।
पियर एडुकेटर नीतीश कुमार एवं रेशमा खातून ने सभी स्वयंसेवक से अपील करते हुए कहा कि आपलोग जहां भी रहते हैं, वहां पर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें, उन्हें मतदान के फायदे के बारे में बताएं।
विक्की औप शफक इरशाद ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए मतदान जरूर करें।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 22 2024, 11:25