बंद दुकानों से चोरी करने वालों का भंडाफोड़,मडियांव पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी की मडियांव पुलिस ने बन्द दुकानों का शटर व लाक गैसकटर से काटकर चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिर चोरों व नकबजन को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 168 डिब्बे तार, एक एंकर कम्पनी का गीजर, रोमा कम्पनी के स्विच पांच डिब्बे, विभिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल 92 डिब्बे, विभिन्न कम्पनियों के चैन स्पाकिट 25 पीस, विभिन्न कम्पनियों के शाकर छह पीस, विभिन्न कम्पनियों के एसेम्बल क्लच 15 पीस, विभिन्न कम्पनियों क्लच प्लेट 19 पीस, एक गैस कटर, एक आक्सीजन सिलेण्डर, एक अदद पैट्रो मैक्स सिलेण्डर, एक अदद टूटा हुआ डेल कम्पनी का लैपटाप तथा घटना में प्रयुक्त एम्बुलेंस बरामद किया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस का सूचना मिली कि मड़ियांव क्षेत्र में सीतापुर रोड पर स्थित कृष्णा काम्पलैक्स में स्थित मेहरौत्रा इलेक्ट्रानिक्स व आईआईएम रोड पर स्थित मलिक इलेक्ट्रानिक्स व अन्य इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर शटर व लाक काटकर जिन चोरोें ने चोरी किया था वह लोग चोरी के तार व इलेक्ट्रानिक उपकरण को बेचने के लिए मडियांव टैम्पो स्टैण्ड के पास स्थित नगर निगम कूडा घर के पास एक एम्बुलेंस में चोरी के सामान के साथ कुछ चोर बैठे हुए। जो चोरी किये गये सामान को बेचने की फिराक में है तथा वह एम्बूलेंस वही है जिसका इस्तेमाल आज कल चोरियों में कर रहे है। यदि आप लोग जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। 

इस सूचना पर हम पुलिस टीम मडियांव टैम्पो स्टैण्ड के पास स्थित नगर निगम कूडा घर के पास पहुंची। मुखबिर द्वारा दिखाये गये व्यक्तियों को मय एम्बुलेंस के पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सुशील कुमार उर्फ अनिल उर्फ बऊवा पुत्र स्व. जोधे प्रसाद निवासी नरोसा थाना महिगवां, हालपता रूद्रनगर अस्ती रोड निकट नायरा पेट्रोल पम्प सुनील गुप्ता के हास्टल में किराये पर थाना बीकेटी बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सैफ अली पुत्र कदीर निवासी आजादनगर थाना माल हालपता सेक्टर छह गोपाल आटा चक्की के पास थाना जानकीपुरम बताया। 

तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन पुत्र दृकपाल बहेलिया निवासी मोतीपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर बताया। चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र प्रकाश बहेलिया निवासी सीतापुर बताया। पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम मो. साजिद उर्फ संजय पुत्र स्व. मो. सरफराज निवासी श्रीनगर कालोनी बाल निकुन्ज इण्टर कालेज के पास थाना मडियांव बताया। जिनसे भागने का कारण पूछा गया गया तो बताए कि साहब हम लोगों ने जो बिजली की दुकानों तथा मोटर साइकिल की दुकान से जो सामान चोरी किया था आज उन्हीं चोरियों में से कुछ बिजली के तार बेचने के फिराक में जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। 

इनके कब्जे से चोरी का माल के साथ तीन तमंचा 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। बरामद माल के सम्बन्ध में सभी पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सभी व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगों के पास से जो एक गैस कटर, एक आक्सीजन सिलेण्डर, एक पैट्रो मैक्स सिलेण्डर मिला है इसका उपयोग हम लोग चोरी करने हेतु दुकान में लगे शटर या लाक को काटने में करते हैं तथा इसी एम्बूलेंस का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए चोरी का सामान लाने ले जाने, चोरी का सामान बेचने तथा हम सब को लाने ले जाने में किया जाता है। घटना में प्रयुक्त एम्बुलेंस के कागजात तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहे। मौके पर ही एम्बुलेंस को सीज किया गया ।

अपरंपार है नैमिषारण्य की महिमा: सीएम योगी

लखनऊ। नैमिषारण्य की महिमा अपरंपार है। सभी धार्मिक ग्रंथों ने इस पावन तीर्थ की महिमा का गान किया है। तीरथ वर नैमिष विख्याता, अति पुनीत साधक सिद्धि गाथा... संत तुलसीदास ने सबसे विख्यात ग्रंथ रामचरित मानस में भी नैमिषारण्य की महिमा का ज्ञान किया है। भगवान वेदव्यास के सानिध्य में हजारों ऋषियों ने यहां साधना की थी। 88 हजार ऋषियों ने इस क्षेत्र में साधना कर भारत की ज्ञान-विज्ञान की धरोहर को वैदिक ज्ञान के रूप में लिपिबद्ध कर विरासत के रूप में दिया था। देवासुर संग्राम में महर्षि दधीचि ने यहीं अस्थि दान किया था। सती के जिह्वा का भाग ललिता देवी के रूप में इसी स्थल पर गिरा था। शक्तिपीठ मां ललिता देवी का पावन धाम व चक्रतीर्थ यहीं पर है। इस कड़ी को जोड़ते हुए संत सनमुखानंद पुरी जी महराज ने राजराजेश्वरी मंदिर व आश्रम की स्थापना कर नई ऊंचाइयां प्रदान करने का कार्य किया है। 

नैमिष क्षेत्र में जुड़ने जा रही नई कड़ी और नई मणि: सीएम योगी 

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। सीएम ने श्री श्री जगदंबा राज राजेश्वरी मंदिर की स्थापना- प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व नूतन देवालय के चितशक्ति द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पूजन-अर्चन भी किया। सीएम ने कहा कि देश, समाज व लोक की व्यवस्था को लोककल्याण के पथ पर उन्मुख करने के लिए जिस देवी का अनुष्ठान करते हैं, वह जगदंबा राजराजेश्वरी है। जो सबको नियंत्रित कर सन्मार्ग पर ले चलने की प्रेरणा प्रदान करती है। नैमिष तीर्थ के महात्म्य को ध्यान में रखकर सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। इसे तीर्थ के रूप में विकसित करने की कार्रवाई चल रही है। 

विश्व मानवता को बचाना होगा तो सनातन धर्म को बचाना होगा

सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजन सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। शास्त्र कहता है कि धर्म से हीन व्यक्ति व पशु में अंतर नहीं है। धर्म केवल उपासना विधि नहीं है। धर्म अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। धर्म शाश्वत व्यवस्था है, जिसके माध्यम से हम लोग अनुशासन, कर्तव्य व सदाचार का पाठ पढ़ते हैं। इनसे जुड़े नैतिक मूल्य का समन्वय ही वास्तव में धर्म है। पंथ-संप्रदाय, उपासना विधियां आएंगी-जाएंगी, लेकिन धर्म हमेशा शाश्वत रहता है। सनातन धर्म इस सृष्टि व मानवता का धर्म है। जब तक सनातन धर्म है, विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। सनातन धर्म पर खतरा आएगा तो विश्व मानवता पर खतरा आएगा। सनातन धर्म का मूल यज्ञ है। यह ऋषि-मुनियों की साधना है। संत सनमुखानंद पुरी जी महराज ने नर्मदा नदी के तट पर कई वर्षों तक साधना की। उस साधना का प्रसाद सिद्धि के रूप में राजराजेश्वरी आश्रम व मंदिर के रूप में देखने को मिल रहा है। नैमिष क्षेत्र में नई कड़ी और नई मणि जुड़ने जा रही है। 

भगवान राम की मयार्दा का पालन करते हुए भारतवासियों ने जिस संयम का परिचय दिया, वह दुनिया के लिए अनोखा उदाहरण है

सीएम योगी ने कहा कि भारत की विरासत को नया स्वरूप प्रदान करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में प्रारंभ हुए कार्य अद्भुत हैं। काशी में काशी विश्वनाथ को भव्य स्वरूप दिया गया है। महाकाल में महालोक का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा। केदारपुरी व बद्रीनाथ धाम में पुनरुद्धार का कार्य चल रहा है। अयोध्या में पांच सदी के बाद कोटि-कोटि सनातन धर्मावलंबियों की आस्था को संबल प्रदान हुआ है। भगवान राम की मयार्दा का पालन करते हुए न्यायालय के फैसले का पालन करते हुए भारतवासियों ने जिस संयम का परिचय दिया, वह दुनिया के लिए अनोखा उदाहरण है। दर्जनों पीढ़ियां, जिनके मन में अभिलाषा थी कि हम भी रामलला को विराजमान होता देखेंगे, अधूरी आशा के साथ वे साकेत धाम में चले गए। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जिसने रामलला को अयोध्या धाम में फिर से विराजमान होते देखा है। हम भी धार्मिक आयोजनों के साथ समाज निर्माण, लोक कल्याण के लिए कार्य करें। सरकार व समाज मिलकर आगे बढ़ते हैं तो विकास कई गुना तेज हो जाता है। 

अयोध्या के व्यापारियों ने बताया-एक सप्ताह में व्यापार तीस गुना बढ़ गया

सीएम ने कहा कि नैमिषारण्य पुरातन वैभव को प्राप्त हो। इसका स्वरूप उसी रूप में फिर से प्राप्त हो सके, वह धर्म के साथ अर्थ के हित में भी है। यहां का पुरातन वैभव पुर्नस्थापित हो जाता है तो स्थानीय हजारों नौजवानों को रोजगार की सुविधाएं प्राप्त होंगी। अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहले सप्ताह में दो-तीन बार गया तो मैंने व्यापारियों से पूछा कि कुछ लाभ भी हो रहा है या सिर्फ भीड़ ही आ रही है तो उन्होंने बताया कि हमारा व्यापार एक सप्ताह में तीस गुना बढ़ गया है। अच्छे कार्य से समाज का हर तबका लाभान्वित होता है। 

लोक कल्याण व राष्ट्र कल्याण एक-दूसरे के पूरक हैं

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चलने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य जाति, पंथ-वेशभूषा, खानपान से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचें। देश हमारे लिए पहले है। मेरी साधना व वैभव देश हित में लगे, जिस दिन हर भारतवासी इस भाव से कार्य करना प्रारंभ कर देगा, भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित होने से कोई रोक नहीं सकता। लोक कल्याण व राष्ट्र कल्याण एक-दूसरे के पूरक हैं। इन दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। 

इनकी रही मौजूदगी

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी विचार रखे। इस दौरान संत स्वामी सनमुखानंद पुरी महराज, अयोध्या से आए जगदगुरु रामानुजाचार्य सुग्रीव किलाधीश विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी, कामदगिरी पीठाधीश्वर रामस्वरूपाचार्य जी महाराज, नरसिंह पीठाधीश्वर नरसिंह दास जी, स्वामी विद्या चैतन्य जी महराज, सांसद अशोक रावत, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, विधायक रामकृष्ण भार्गव, मनीष रावत, निर्मल कुमार वर्मा, ज्ञान तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

बगैर जातीय जनगणना के जनता को न्याय मिलना असंभव : राहुल गांधी

लखनऊ । कानपुर में बुधवार को भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को घंटाघर चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जातीय जनगणना के बाद ही न्याय मिल पाएगा। चाहे जितना चिल्लाओं इस सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा। आपको सताया जा रहा है। भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे है।

सपा-कांग्रेस के बीच विवाद खत्म, 17 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

लखनऊ । सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का ऊहापोह आखिरकार खत्म हो गया। दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी घोषणा की। लखनऊ में इसकी घोषणा हुई। यूपी की 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटें सपा या अन्य सहयोगी दलों के हिस्से आएंगी। सपा अब तक 31 सीटों पर उम्मीदवाद घोषित कर चुकी है। सीटों का यह बंटवारा मप्र में भी लागू होगा। मप्र की खजुराहो सीट पर सपा चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने यह सीट सपा के लिए छोड़ दी है।

बता दें कि रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। वहीं सपा की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी और 20 फरवरी को तीसरी सूची जारी की। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 31 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

अविनाश पांडे ने कहा कि गठबंधन के तहत देश को बचाने सावधान को सुरक्षित रखने के लिए यूपी में गठबंधन हुआ है। सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेगी। 80 सीट के लिए कमेटी बनी। फिर तय हुआ कि भाजपा रोकने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। यूपी में 80 में कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी। अन्य सीट पर सपा वा अन्य दल के लोग लड़ेंगे। पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यूपी से भारत को बचाने का संदेश जा रहा है। यूपी से ही 2024 में भाजपा सत्ता से जाएगी। किसान सड़क पर है। भाजपा के अन्याय के शिकार लोगों को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन का अपना साकार होगा।

राहुल की सुरक्षा में चूक, ड्रोन से मचा हड़कंप

लखनऊ । कानपुर के शुक्लागंज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ करीब 11 बजे राहुल गांधी का काफिला उन्नाव शहर से गंगागाट के सहजनी तिराहा से मरहला चौराहा पहुंचा। यहां पर चंद सेकेंड के लिए राहुल का काफिला रुका और उन्होंने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

इस दौरान ड्रोन कैमरे पर राहुल की सुरक्षा में लगे सुरक्षा दस्ते की निगाह पड़ी। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। युवक को ड्रोन कैमरे सहित पुलिस ने पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जाने की बात कही जा रही है। राहुल गांधी अपनी जीप से कहीं भी नहीं उतरे और अभिवादन करते हुए सीधे कानपुर की ओर निकल गए।

यूपी में 12.80 लाख करोड़ से 26 लाख करोड़ के पार पहुंचा बैंकिंग व्यवसाय : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बैंकों का सीडी रेशियो (ऋण जमानुपात) 58.59 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में इसे 65 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि 2016-17 में प्रदेश में 12.80 लाख करोड़ का बैंकिंग बिजनेस था जो आज 26.80 लाख करोड़ के पार हो गया है। यह उत्साहजनक है।उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए बैंकों को हर संभव सहायता और सुरक्षा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता का कवरेज सभी 75 जिलों तक करने के लिए मिशन मोड में काम करने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद और ऊर्जावान युवा को ऋण के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों में बैंकों ने सराहनीय भूमिका निभाई है। ऋण मेलों का यह क्रम आगे भी सतत जारी रहे। बैंक लोन देने में संकोच न करें। सरकार अपनी हर योजना में ऋण दिलाने से पहले लाभार्थी का प्रशिक्षण, क्षमता वृद्धि जरूर सुनिश्चित करायेगी।

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'फैमिली आईडी' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बैंक, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का पूरा डेटा उपलब्ध करायें। ताकि प्रदेश के हर परिवार की स्थिति का सही आकलन किया जा सके। अटल पेंशन, जीवन ज्योति बीमा, जनधन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने वित्तीय समावेशन के प्रयासों में 'वन जीपी-वन बीसी' (एक ग्राम पंचायत-एक बीसी सखी) कार्यक्रम की सराहना करते हुए बैंकों को बीसी सखियों को और प्रोत्साहन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस एक कार्यक्रम ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलम्बन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है और यह फाइनेंशियल इनक्लूजन का शानदार उदाहरण बनकर उभरा है। वहीं, हालिया पेटीएम पेमेंट बैंक प्रकरण से उपजी स्थितियों से प्रभावित बीसी सखियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने पर जोर दिया। बैंकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने और सीसीटीवी फुटेज को पुलिस व प्रशासन को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने के लिए सुचारू व्यवस्था बनाने की जरूरत बताई।

इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने बड़ौदा-यूपी ग्रामीण बैंक और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को राज्यांश प्रदान किया, साथ ही 1.10 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, 1111 बैंकिंग आउटलेट का शुभारंभ और 10 बीसी सखियों को टूल किट वितरित किये।

बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सीजीएम निशा नाम्बियार की भी विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के विस्तार पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बैंकर्स कमेटी की बैठक राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक तीन माह में और जनपद में प्रत्येक माह करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक द्वारा 150 वनटांगिया गांवों को अपनाने की प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया गया। बैंक इन ग्रामों में 75 स्मार्ट क्लासेज का निर्माण के साथ ही ही विकास के अनेक कार्य कराएगा।

यूपी बोर्ड मुख्यालय के कमांड सेण्टर से परीक्षा पर रखी जाएगी निगाह, यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू, सभी तैयारियां पूरी

लखनऊ । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस बार परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाएंगी क्योंकि परीक्षा केंद्रों की निगरानी यूपी बोर्ड मुख्यालय ब्राड क्रास्ट अर्थात सीधे परीक्षा को अपने कमांड सेण्टर से देखेगा। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर अगर परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बोर्ड मुख्यालय में बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीधे बोर्ड मुख्यालय और सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर से निगाह रखी जाएगी और गड़बड़ी करने, कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कापियां भी बदली नहीं जा सकती है, बोर्ड परीक्षा की कापियों में शुरू से लेकर अंत बदलाव किया गया है जिससे अब फर्जीवाड़ा होने की सम्भावना नहीं है।

सचिव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 9 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 8265 केंद्र बनाए गये हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए 566 राजकीय विद्यालय, 3479 सवित्त और 4220 वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 15,71,184 छात्र और 13,76,127 छात्राओं को मिलाकर 29 लाख 47 हजार 311 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14,28,323 छात्र और 11,49,674 छात्राओं को मिलाकर कुल 25,77,997 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस दौरान प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव प्रशासन यूपी बोर्ड मुख्यालय श्रीमती विभा मिश्रा, यूपी बोर्ड मुख्यालय के अपर सचिव सत्येन्द्र सिंह, उप सचिव देवव्रत सिंह सहित अन्य लोग रहे।

यूपी बोर्ड मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक-एक कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों एवं वहां के स्ट्रांग रूमों की ऑन लाइन निगरानी 24 घंटे रहेगी। बोर्ड मुख्यालय ने पहली बार पांचों क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली एवं मेरठ में कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यहां से परीक्षा केंद्रों पर नकल की घटनाओं एवं अन्य किसी प्रकार की आवंछनीय गतिविधियों के परिलक्षित होने पर तत्काल कार्रवाई की जागी। सचल दस्तों को तत्काल सूचित किया जाएगा। वह तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करेंगे।

तीन जून को सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन को सवर्ण एकता दिवस के रुप में मनाएगी : सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ । सवर्ण समाज के बिच बोलते हुए सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय 21 वर्ष की आयु में जाति आधारित सुविधाएं का विरोध करना प्रारम्भ किया। जिस उम्र में लोग अपनी शिक्षा रोजगार के लिए अवसर तलासते है अनेक कठिन समस्यायों विरोध को दरकिनार कर समाज की आवाज बन कर एक अलग पहचान बनाई है जब से सवर्ण समाज आज़ उपेक्षित हो गया है ।

हर स्तर पर निचले पावदान पर है अगर आज सबसे शोषित वंचित है तो वह सवर्ण समाज है एसी एसटी एक्ट एक ऐसा काला कानून है जिस से समास भयभीत हैं आए दिन इसका दुरुपयोग खुल कर किया जा रहा है । जिस कारण निर्दोष बिना किसी जांच के सवर्ण जेल जा रहे है जातिगत आरक्षण सवर्ण से समाज के प्रतिभावान युवा पीढ़ी पलायन कर रही है । योग्यता को महत्व न देकर जाति के नाम पर अयोग्य को आगे बढ़ाया जा रहा है । सवर्ण समाज के नेता जो बिभिन्न दलों मे है दलों का जिंदाबाद मुर्दावाद कर रहे हैं सवर्ण समाज का कोई भी बात नहीं कर रहे हैं वोट बैंक को राजनीत कर रहे हैं लेकिन सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय खुल कर सामने से सवर्ण समाज की बात कर रहे हैं जब भी जहा भी सवर्ण समाज के साथ अन्याय हुआ है।

वहां पीड़ित के साथ सर्वेश पाण्डेय मजबूती से खडे हुए हैं समाज के लिए समर्पित अपनी पुरी जवानी समाज को संगठित करने उनके हक की आवाज में समर्पित कर दिया है ।अगरा एक युवा नौजवान समाज के लिए संघर्ष कर रहा है तो हम सभी का दायित्व बनता है कि संघर्ष के दिनों में उसका साथ दे हैसला को बढ़ाए। तीन जून को सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय का जन्म दिन है । हर वर्ष की भाती इस साल भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय के जन्म दिन को सवर्ण एकता दिवस के रुप में मनाया जायेगा । आप सभी उपस्थिति पदाधिकारी समास के प्रतिष्ठत लोगो मिलाकर एकता दिवस समारोह आयोजित करे प्रातः काल मे पुरे भारत में सवर्ण आर्मी के बैनर तले एक रैली निकाली जायेगी जो कि भ्रमण करते हुए सवर्ण सभा के अयोजन स्थल पर पहुंचेगी। सवर्ण समाज को जोड़ने के लिए समर्पित भाव से सवर्ण आर्मी के प्रत्येक पदाधिकारी सदस्य 3जून सवर्ण एकता दिवस का अयोजन प्रारभ कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, शिवपाल यादव को बदायूं से बनाया उम्मीदवार, यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धमेंद्र लड़ चुके हैं चुनाव

लखनऊ । यूपी में इंडिया गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया है। चूंकि वर्तमान हालात कुछ ऐसे बताा रहे है। अभी तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा मुखिया अखिलेश यादव का शामिल न होना और लगातार यूपी की महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करना कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है।मंगलवार को सपा ने एक बार फिर पांच प्रत्याशियों की सूची जारी किया है। जिसमें सबसे प्रमुख सीट बदायूं से अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। जबकि इस सीट पर लंबे समय तक अखिलेश यादव के चचेरे भाई धमेंद्र यादव चुनाव लड़ते आ रहे है। अखिलेश यादव ने धर्मेन्द्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावारी पार्टी ने यूपी की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं पार्टी ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है, जबकि इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अगर प्रधानमंत्री इसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए नजर आएंगे।

दूसरी सूची में इन्हें दिया गया टिकट

सपा ने अपनी दूसरी सूची में मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक,आंवला से नीरज मौर्य,शाहजहांपुर से राजेश कश्यप,हरदोई से उषा वर्मा,मिश्रिख से रामपाल राजवंशी,मोहनलालगंज से आरके चौधरी,प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल,बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी ,चंदौली से वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी सूची में अफजाल अंसारी को लोकसभा का टिकट दिये जाने की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा रही। चूंकि अफजात अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के भाई है।

सपा ने अब तक कुल 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की

इसी प्रकार से सपा ने कैराना से इकरा हसन,बदायूं से शिवपाल यादव, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी और 20 फरवरी को तीसरी सूची जारी की। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 31 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। तीसरी सूची जारी होने के बाद शिवपाल यादव के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है।

धमेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट का बनाया प्रभारी

अखिलेश यादव ने धर्मेन्द्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है। इसी तरह अमरोहा महबूब अली और बागपत में मनोज चौधरी को लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश की इत्र नगरी कन्नौज लोकसभा सीट रामअवतार सैनी को लोकसभा प्रभारी की अहम दायित्व सौंपा गया है।इसी प्रकार लोकसभा चुनाव तैयारियों के बीच में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के तमिलनाडु इकाई के लिए बड़ा निर्णय लिया है। सपा अध्यक्ष के निर्देश पर आज तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी की पूरी इकाई को तत्काल भंग कर दिया गया है। इसके पीछे विपक्षी गठबंधन में लगातार बढ़ती नाराजगी और सियासी असंतुष्टता है।

पहली सूची में इन्हें बनाया गया है उम्मीदवार

संभल से शफीकुर्रहमान बर्क ,फिरोजाबाद से अक्षय यादव ,मैनपुरी से डिम्पल यादव ,एटा से देवेश शाक्य,बदायूं से धर्मेंद्र यादव ,खीरी से उत्कर्ष वर्मा ,धौरहरा से आनन्द भदौरिया ,उन्नाव से अनु टंडन ,लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा ,फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य ,अकबरपुर से राजाराम पाल ,बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल,फैजाबाद से अवधेश प्रसाद,अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा ,बस्ती से रामप्रसाद चौधरी ,गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा भी जल्द इन सीटों पर घोषित कर सकती है प्रत्याशियों की सूची

भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष के कब्जे वाली 14 सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित कर सकती है। पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा के साथ हुई भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में इस पर मंथन किया गया। पार्टी ने बसपा के कब्जे वाली गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, सपा की मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और कांग्रेस की रायबरेली सीट पर गत दिनों मंत्रियों और पदाधिकारियों को सर्वे के लिए भेजा था। उन्होंने जीत के लिए आवश्यक समीकरण और मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट दी है।

जीबीसी 4.0 : 34 लाख रोजगार, संभावनाएं अपार

लखनऊ। योगी सरकार जीबीसी 4.0 के माध्यम से यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाने जा रही है। इसमें 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के जरिये 14 हजार परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी। इससे न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा। योगी सरकार इन निवेश परियोजनाओं के जरिये प्रदेश में 34 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने जा रही है। यह नौकरियां विभिन्न सेक्टर्स में प्राप्त होंगी।

इसमें ट्रेंड, अनट्रेंड सभी तरह के युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध होंगे। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक और मध्यांचल से लेकर बुंदेलखंड तक युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने को लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में जीबीसी 4.0 मील का पत्थर साबित होगी।योगी सरकार ने जीबीसी 4.0 में जिन 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। इनमें सबसे अधिक 52 प्रतिशत परियोजनाएं पश्चिमांचल, 29 प्रतिशत पूर्वांचल, 14 प्रतिशत मध्यांचल और 5 प्रतिशत बुंदेलखंड में धरातल पर उतरेंगी। जाहिर है इन क्षेत्रों में होने जा रहे इन निवेश के जरिए बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। जो निवेश हो रहा है उसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की 23 प्रतिशत परियोजनाएं हैं।

वहीं 5 हजार से 10 हजार करोड़ की 12 प्रतिशत, एक हजार करोड़ से 5 हजार करोड़ की 20 प्रतिशत, 500 करोड़ से एक हजार करोड़ की 10 प्रतिशत, 100 करोड़ से 500 करोड़ की 20 प्रतिशत, 20 करोड़ से 100 करोड़ की 10 प्रतिशत और 20 करोड़ से कम की 5 प्रतिशत परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं में 21 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, 13 प्रतिशत रिन्यूवल एनर्जी सेक्टर, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर की 9 प्रतिशत, पॉवर सेक्टर की 8 प्रतिशत, फूड प्रोसेसिंग और रियल स्टेट सेक्टर की 6 प्रतिशत, एमएसएमई सेक्टर की 5 प्रतिशत और हॉस्पिटैलिटी एंड एंटरटेंमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट और एजुकेशन सेक्टर की 3-3 प्रतिशत की भागीदारी है। इसके अलावा हेल्थकेयर, वुड बेस्ड इंडस्ट्रीज, डिस्टलरी, डेयरी, कॉपरेटिव, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल, फार्मा एंड मेडिकल डिवाइस और एनीमल हस्ब्रैंडी सेक्टर का भी अहम रोल है। इन सभी सेक्टर्स में लोगों की डिमांड बढ़ेगी, जबकि यूपी के वो युवा जो दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, उनके लिए भी वापसी संभव हो सकेगी।बड़े प्रोजेक्ट्स के माध्यम से मिलने वाले रोजगार की बात करें तो इसमें कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं। जैसे टोरेंट पावर लिमिटेड सोनभद्र में 22800 करोड़ का निवेश करेगी।

इससे प्रदेश के 4800 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी तरह एम3एम इंडिया प्राइवेट लि. गौतमबुद्धनगर में 7500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे 14 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. गौतमबुद्धनगर में 4 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे पांच हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा फन यू टॉयज गौतमबुद्धनगर में 1052 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे बीस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

ये कंपनियां भी देंगी बड़े पैमाने पर रोजगार

-एडवर्ब टेक्नॉलीज- गौतमबुद्ध नगर में 500 करोड़ निवेश, रोजगार 2000

- ग्रीनको ग्रुप सोनभद्र में 17181 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 300 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

-कङएअ ग्रुप- गौतमबुद्ध नगर में 4300 करोड़ का निवेश, रोजगार 500

-लोढ़ा ग्रुप- अयोध्या में 3000 करोड़ का निवेश, रोजगार 100

-शराफ ग्रुप- मुरादाबाद में 1250 करोड़ का निवेश, रोजगार 1250

-अशोक लीलैंड- लखनऊ में 1000 करोड़ का निवेश, रोजगार 500

-जेएसडब्ल्यू एनर्जी- सोनभद्र में 8000 करोड़ का निवेश, रोजगार 840

-टाटा टेक्नॉलाजी- लखनऊ में 4200 करोड़ का निवेश, रोजगार 450

-वरुण वेबरेज- प्रयागराज, अमेठी, गोरखपुर और चित्रकूट में 3500 करोड़ का निवेश, 1500 रोजगार

-सेंचुरी ग्रुप- मुरादाबाद में 4000 करोड़ का निवेश, रोजगार 800

-डालमिया सीमेंट-मिजार्पुर में 3000 करोड़ का निवेश, रोजगार 2500