*दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां एक की मौत कई घायल*
सुलतानपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में विनोद कुमार एवं दानबहादुर के परिवार केबीच किसी बात कोलेकर हुई मार पीट। जिसमें दोनों दसों लोग हुए घायल। उपचार के दौरान विनोद बेटे सूर्यप्रताप की हुई मौत एवं चार लोगों को रिफर जिला अम्बेडकरनगर किया गया। एवं दूसरे पक्ष के दानबहादुर भी रिफर किया गया। सूचना रवि कुमार सिंह प्राभारी निरीक्षक एवं विनोद कुमार सीओ कादीपुर ने अस्पताल एवं घटना स्थल का किया निरीक्षण। रविकुमार सिंह ने बतायाकि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है
*चर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर को जांच में मिली बड़ी राहत,पुलिस ने ली लंबी सांस,लेकिन पता नही कहां है तोमर आज*
सुलतानपुर,बहुचर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर लगे रेप आरोप प्रकरण में करीब 19 महीने बाद पूरी हुई पुलिस की तफ्तीश,नीशू तोमर को चल रही जांच में मिली बड़ी राहत,पुलिस की जांच में नीशू तोमर को महिला सिपाही से दुष्कर्म समेत अन्य आरोपो में मिली क्लीनचिट,मात्र गाली-गलौज व धमकी का अपराध पुलिस की जांच में हुआ साबित, भादवि की धारा-504,506 में नीशू तोमर के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट। सीजेएम बटेश्वर कुमार ने दाखिल चार्जशीट पर प्रसंज्ञान हेतु बीते 19 फरवरी की तारीख में की थी सुनवाई,फिलहाल सीजेएम ने स्वतः ही चार्जशीट पर प्रसंज्ञान के पूर्व पीड़िता को सुनना माना जायज और मामले को प्रकीर्ण वाद में दर्ज कर पीड़िता को नोटिस जारी करने का दिया आदेश,कोर्ट ने प्रसंज्ञान पर सुनवाई के लिए तय की है आगामी 16 मार्च की तारीख। कोर्ट के इस आदेश के अगले दिन ही पीड़िता महिला सिपाही की तरफ से पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए आपत्ति व बहस के लिए मांगा गया है समय,कोर्ट ने पीड़िता की अर्जी को पत्रावली के साथ नियत तिथि को पेश करने का दिया है आदेश।बीते जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही पूर्व सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने तफ्तीश कर दी थी पूरी,पूर्व सीओ ने अपनी जांच में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-164 के आधार पर वीडियो वायरल कर देने के आरोप में प्रकाश में आये दो आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि न होने पर पूरी तरीके से दे दी है क्लीनचिट,वहीं मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर को रेप सहित बड़ी धाराओं में क्लीनचिट देते हुए मात्र गाली-गलौज व धमकी के अपराध में बताया है दोषी,सीओ ने अपनी जांच में सुप्रीम कोर्ट सहित अन्य विधि व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए 164 के बयान की विश्वसनीयता व उसके महत्व को लेकर जारी सिद्धांतो के मुताबिक बताई है अपनी तफ्तीश,सीओ के मुताबिक इंस्पेक्टर एवं महिला सिपाही के बीच आपसी सहमति से सम्बंध में रहने के साक्ष्य आये है सामने,जांच रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही है कानून के जानकार व पूर्ण रूप से वयस्क और अपना भला-बुरा समझने में समर्थ तो लम्बे समय तक बिना विरोध के एक-दूसरे से जुड़े रहने की दशा में आखिर कैसे माना जा सकता है। रेप की श्रेणी में अपराध,ऐसे ही अन्य तथ्यों व जांच में सामने आए साक्ष्यो को आधार बनाते हुए सीओ ने रेप सहित अन्य धाराओं को चार्जशीट में शामिल करना माना गलत,जांच अधिकारी के मुताबिक दोनों पक्षो के बीच कुछ बातों को लेकर मात्र गाली -गलौज व धमकी के आरोप की हो रही पुष्टि,जिसकी वजह से उन्हीं धाराओं में भेजी गई चार्जशीट,पूर्व सीओ की जांच रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर उच्चाधिकारी ने जताया था ऐतराज,जिसके बाद वर्तमान सीओ सिटी शिवम मिश्रा को मिल गई थी तफ्तीश,सीओ शिवम मिश्रा ने लगी आपत्तियो के सम्बंध में पुनः की जांच और उन्होंने भी नीशू तोमर को मात्र गाली-गलौज व धमकी का बताया दोषी,जिसके बाद उच्चाधिकरियो के जरिये तफ्तीश पर कोई ऐतराज न आने पर कोर्ट भेजी गई मामले की जांच रिपोर्ट,मामूली धाराओं में चार्जशीट तैयार होने के चलते नीशू तोमर के खिलाफ घोषित ईनाम की कार्यवाही भी हुई रद्द।सूत्रों के मुताबिक पुलिस विभाग के अफसरों की जानकारी में आ चुका है नीशू तोमर,22 सितंबर 2022 को पुलिस अभिरक्षा में जाने के बाद से करीब 17 महीने से लापता चल रहा था नीशू तोमर,फिलहाल अभी तक नीशू तोमर के बारे मे नहीं मिल पा रही कोई विश्वसनीय जानकारी,लेकिन जल्द ही नीशू तोमर के बारे में सच्चाई सामने आने की जताई जा रही उम्मीद,दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष को मजबूत व सही साबित करने के लिए हर स्तर पर आजमाया दांव,रेप आरोपी नीशू तोमर के अधिवक्ता बृजेश पाण्डेय शुरू से ही अपने क्लाइंट को बता रहे थे निर्दोष और पुलिस व अदालत की कार्यवाही पर जता रहे थे निष्पक्षता का भरोसा,वहीं पीड़िता के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय भी अपने पक्ष को सही बताकर करते रहे पैरवी और पुलिस की तफ्तीश पर लगातार उठाते रहे सवाल,फिलहाल आगे की कानूनी लड़ाई में कौन-कितना होता है सफल,यह सब तय करेगा आने वाला कल।करीब 17 महीनें से लापता पुलिस इंस्पेक्टर नीशू तोमर से जुड़े प्रकरण को लेकर जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट एवं पीड़िता सिपाही के गैर जनपद ट्रांसफर को रुकवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुका है मामला,पीड़िता की याचिका पर हाईकोर्ट ने मात्र आठ सप्ताह में तफ्तीश पूरा करने का दिया था निर्देश,फिलहाल पुलिस ने जांच पूरी करने में लगा दिया लम्बा समय,हाईकोर्ट से जारी निर्देश के मुताबिक समय से विवेचना न करने पर पीड़िता ने पुनः हाईकोर्ट में दी थी अर्जी,जिस पर हाईकोर्ट ने सम्बंधित अधिकारियों से किया था जवाब-तलब,वहीं पुलिस अभिरक्षा में जाने के बाद नीशू तोमर के लापता होने को लेकर भी दाखिल हैबियस कार्पस याचिका भी है लम्बित,इसके अलावा नीशू के अपहरण समेत अन्य आरोपो से जुड़ी एफआईआर सम्बन्धी जांच भी है अभी लम्बित,मामले में शुरू से लेकर अब तक आ चुके है कई मोड़,आगे भी नया मोड़ सामने आने के जताए जा रहे आसार,जिम्मेदार अफसर लम्बे समय बाद भी नीशू को ढूढ़ पाने में दिखे नाकाम,पुलिस विभाग से ही ट्रेनिंग किये नीशू तोमर को ढूढ़ पाने में पुलिस के सारे नेटवर्क दिखे फेल,नीशू जान-बूझकर कहीं छिपा है या कहीं बना है बंधक या किसी मकशद को हल करने के लिए किसी के जरिये नीशू के साथ किसी अप्रिय वारदात को दिया जा चुका है अंजाम,ऐसी ही कई बातों को लेकर संशय रहा बरकरार,फिलहाल अब सब लगा रहे उसके जल्द ही सामने आने के कयास,नीशू के पास मौजूद रही एक पेन ड्राइव में कैद कई प्रभावशाली लोगों से जुड़ी अश्लील वीडियो के सम्बंध में जांच व कार्यवाही को लेकर अब भी रहस्य बरकरार,अश्लील वीडियो के सम्बंध में निष्पक्ष जांच होने पर कईयो को कार्यवाही की जद में आने की जताई जा रही उम्मीद,सूत्रों के मुताबिक मामले में कुछ विभागीय व अन्य प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता होने की वजह से जिम्मेदार अफसर कार्यवाही से करते रहे परहेज,जबकि इस तरीके के मामलों में कई बड़े-बड़े अफसरों पर डिपार्टमेंटल मिस कंडक्ट के चलते गिर चुकी है बर्खास्तगी की गाज,पर इतने गम्भीर मामले में आखिर क्यों लटकी है कार्यवाही व जांच,आगे की कार्यवाही में स्थिती होगी साफ,पुलिस की ऐसी जांच में अपने विभाग के लोगों को येन-केन-प्रकारेण संरक्षण देने का माना जा रहा मामला,भविष्य में नहीं आया अपेक्षित जांच परिणाम तो नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी जिम्मेदार अफसरों पर गिर सकती है गाज,क्योंकि सभी ने एक के बाद एक होने वाली अपनी कमियों को छिपाने के लिए डुबोई है पुलिस विभाग की साख,नवागत डीजीपी प्रशांत कुमार अश्लील वीडियो सहित इस प्रकरण से जुड़े अन्य मुद्दों पर ले सकते है संज्ञान। (रिपोर्ट :अंकुश)
*जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सुल्तानपुर पहुंचे मुलायम सिंह,हुआ जोरदार स्वागत*
सुल्तानपुर,समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रंटल के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का हुआ जोरदार स्वागत। जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सुल्तानपुर पहुंचे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शहजाद अहमद, लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश यादव भजन व युवजन सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवमंगल तिवारी का जगह-जगह किया गया स्वागत। कई बाजारों में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।सभी यूथ फ्रंटल के जिलाध्यक्ष लखनऊ से होते हुए सुल्तानपुर पहुंचे। तिकोनिया पार्क पहुंचने पर उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उनके जुलूस में शामिल रहे।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शहजाद अहमद ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पुराने समाजवादी पार्टी के साथी को साथ लेकर उनका सम्मान किया जाएगा। वर्तमान सरकार में आम-जन परेशान है। जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत बैठक की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने की।
स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव,महामंत्री सलाहुदीन,निसार अहमद गुड्डू हाजी हारून,अमजद खान, ओपी वर्मा,सज्जाद रहमान,नदीम सिद्दीकी पवन यादव जरताब रजा ख़ान अमरीश कान्त गौतम,सुभाष विश्वकर्मा,पिंटू यादव सहित सैकड़ों यूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*मुठभेड़ में हुए ढ़ेर विनोद उपाध्याय की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू,पुलिस विभाग मचा हड़कंप*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक लाख का इनामिया बदमाश विनोद कुमार उपाध्याय की मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं,जो कि वह मूल रूप से उपाध्याय का पूरवा मया बाजार गुईया महाराजगंज थाना जनपद अयोध्या का रहने वाला था। दरअसल वर्तमान में वह रेल विहार कॉलोनी शाहपुर व धर्मशाला बाजार थाना गोरखनाथ गोरखपुर में रहता था,जो कि वह 5 जनवरी को कोतवाली देहात थानाक्षेत्र में पुलिस ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। जनपद जिलाधिकारी ने दीपक वर्मा एसडीएम लंभुआ को विनोद की मौत की मजिस्ट्रेट जांच का जिम्मा सौंपा है। मजिस्ट्रेट वर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति अधिकारी या कर्मचारी कोई साक्ष्य देना चाहे या अपना परीक्षण करना चाहे,तो वह 1 मार्च 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से बजे से सायं तीन बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना कथन साक्ष्य और अभिलेख प्रस्तुत कर सकता है।
*जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद हुआ अवरोध खड़ंजे का निर्माण,ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का आभार प्रकट*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर जिले में थाना बल्दीराय क्षेत्र के तौधिकपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसमें जिलाधिकारी के हस्ताक्षेप के बाद खड़ंजा का निर्माण कराया गया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के तौद्धिकपुर गांव में कई लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता अवरोध किया गया था, जिसको लेकर कई बार फौजदारी हो चुकी थी लेकिन इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। पीड़ित शालिकराम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र दिया था। तत्काल डीएम ने राजस्व टीम को 24 घंटे में रास्ता निर्माण का निर्देश दिया। राजस्व टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाते हुए सड़क निर्माण कर खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया। जिसके बाद इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन समिति सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
*ब्लाक प्रमुख ने कुश्ती दंगल का फीता काटकर का किया शुभारंभ,दंगल में पहलवानों ने दिखाए अपने जोहर*
सुल्तानपुर,बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बाबा करीम शाह धूनी मेले में बुधवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें जम्मू से पहलवान रिजवान गनी, काडमांडू नेपाल से पहलवान लक्की थापा,राजस्थान से पहलवान शमसेर,पंजाब से पहलवान जग्गा, दिल्ली से पहलवान मोंटी, सहारनपुर से पहलवान कालू व पहलवान वकार पहलवान, मऊ सुल्तानपुर से पहलवान आवेश रजा सहित विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। कुश्ती दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह फीता काटकर किया।कुश्ती दंगल का उद्घाटन करते हुए भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि पहलवानी कला को प्रोत्साहन नहीं मिला है। इसे प्रोत्साहन की जरूरत है। इसको प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण इस कला के प्रति लोगों को रुझान कम होता जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक प्रधान राम शंकर यादव व अली रजा को बधाई दी।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता आचार्य सूर्यभान पांडे,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद्र उपाध्याय उर्फ दीपू, मेला प्रबंधक राकेश कुमार जोशी,राजेंद्र प्रसाद जोशी,रवि किशोर जोशी,विष्णु जोशी,फुरकान गाजी,गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
*एक महिला अपनी दिव्यांग बच्ची का रेलवे में रियायती पास बनवाने के लिए परेशान है, स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन के चौखट का लगा रही है चक्कर*
सुल्तानपुर में एक महिला अपनी दिव्यांग बच्ची का रेलवे में रियायती पास बनवाने के लिए परेशान है। स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन के चक्कर लगा रही है , लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। लाचार महिला थक हार कर भटकने को मजबूर है। लिहाजा पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाल कर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल नगर कोतवाली के सौरमऊ देहात की रहने वाली अंजलि पति से अलग अपनी दो बेटियों के साथ मायके में रहती हैं। इनकी छोटी बेटी एकता बचपन से ही मूकबधिर है और न ही सुन पाती है और न बोल पाती है। लिहाजा सुल्तानपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी बेटी का 90% विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है। चूंकि विकलांगों को रेलवे में छूट का प्रावधान है। लिहाजा उसी का लाभ लेने और रेलवे पास बनवाने के लिए वे परेशान हैं। इसी को लेकर अंजली पिछले माह भर से स्वास्थ्य महकमे का चक्कर लगा रही हैं। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं। इन्होंने जिलाधिकारी से फरियाद लगाई, जिलाधिकारी ने निर्देश के बाद भी इनकी सुनवाई नहीं हुई लिहाजा इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती का वीडियो बनाकर डाल लिया और न्याय की गुहार लगाई है। बाइट वहीं इस मामले में जब मुख्य चिकित्साधिकारी ओम प्रकाश चौधरी मानक न पूरा होने की बात कह रहे हैं। इनकी माने मूक बाधिर विकलांगों को रेलवे रियायत प्रमाण पत्र तभी जारी होता है जब वे पूर्ण रूप से मूक बाधिर हों। देखिए कहना है सीएमओ का... बाइट ओम प्रकाश चौधरी सीएमओ सुल्तानपुर
*मां शीतला धाम में मना ज्योति पर्व हुआ भण्डारा*
सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ थानाक्षेत्र में स्थित बनकटवा रामगढ़ में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को अखण्ड श्री राम चरित मानस पाठ का प्रारम्भ कर अपराहन पूर्णाहुति हवन पूजन के बाद देर रात तक काफी संख्या में भक्तों ने मां शीतला धाम में महा प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासियों और गांव के विशिष्ट जनों में डिप्टी कमिश्नर सेल्टेक्स अमित द्विवेदी,राम प्यारे द्विवेदी, जितेन्द्र द्विवेदी,राजेश द्विवेदी,पवन कुमार दूबे, पुनीत द्विवेदी,अमिताभ द्विवेदी,युवा नेता नितेश द्विवेदी,राजेन्द्र द्विवेदी,संदीप दूबे, जयंत द्विवेदी आदि का काफी सहयोग रहा।
एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, कोर्ट ने मंजूर की जमानत

सुलतानपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने राहत दे दी है। कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर ली है। सोमवार को उनके अधिवक्ता की ओर से आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई।

राहुल गांधी अमहट हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से सुबह 10:20 बजे कोर्ट पहुंचे। कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था। विजय मिश्र का आरोप है कि 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई थीं।

परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने परिवादी व अन्य गवाहों का बयान दर्ज करने के बाद 27 नवंबर 2023 को राहुल गांधी को तलब करने का आदेश दिया था। सोमवार को राहुल गांधी के अधिवक्ता केपी शुक्ल ने आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी के साथ ही मौका अर्जी देकर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के कारण राहुल गांधी कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकते हैं। उन्होंने मामले में मंगलवार को सुनवाई करने का अनुरोध किया। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि नियत की थी।

*यात्रीगण कृपया ध्यान दें की आवाज पहले आती थी कभी कभार कानों तक,लेकिन अब कैसे ध्यान दें...जब कानों तक आवाज ही नहीं पहुंचती*
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक व दो पर लगे लाउडस्पीकर न जानें कब से खराब हैं। जबकि प्लेटफार्म तीन और चार पर वर्षों से ही लाउड स्पीकर लगे ही नहीं हैं। यही ही नही बल्कि पूछताछ खिड़की पर से कर्मचारी नदारद रहते हैं। ऐसे में यात्रियों के पास सिर्फ सूचना पट्ट ही ट्रेनों की जानकारी का एक मात्र सहारा रहता है पर वह भी क्या करें केवल अपने किस्मत को कोद कर रह जाते है। रेलवे के जिम्मेदार अफसर भी यात्रियों से ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मोबाइल पर लेने की बात कहते हैं। जो कभी सर्वर तो कभी और कुछ फेल रहता है। रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्रियों की भीड़ पहुंचती है। यूं कह लीजिए कि ट्रेन का 75% यात्री यही ठहर जाते है। लेकिन ट्रेनों के आवागमन की जानकारी नहीं होने के कारण काफी यात्रियों को इधर-उधर भटकना भी पड़ता है। प्लेटफार्म एक व दो पर सिर्फ दो-दो लाउडस्पीकर टीन शेड के नीचे लगे हैं। जो वहीं खड़े यात्रियों को सुनाई नही पड़ता, तो वहीं तीन व चार नंबर प्लेटफार्म की बात क्या करें जो वहां आज तक लाउडस्पीकर ही नही लगाए गए हैं। जबकि प्लेटफार्म एक दो व तीन की लंबाई करीब 500 मीटर से ज्यादा होगी और प्लेटफार्म नंबर चार करीब 450 से 500 मीटर तक लंबा है। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर बने पूछताछ काउंटर पर जानकारी के लिए सूचना पट्ट तो लगा तो जरूर है लेकिन कर्मचारी ही गायब रहते हैं। यही है सुंदर सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के रेलवे स्टेशन का हाल,जिसके लिए सरकार ने दिए करोड़ों रुपयों की सौगात,जिससे नए माडल स्टेशन बनाने की मिली है मोटी रकम।