लोग बोले खजनी क्षेत्र का नहीं हुआ विकास
खजनी गोरखपुर।खजनी तहसील बने लगभग 40 वर्ष हो गए हैं किंतु इस क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ।
गोरखपुर जिले में बांसगांव,गोला,सहजनवा, चौरीचौरा,कैंपियरगंज,खजनी और सदर तहसील समेत कुल 7 तहसीलें हैं।
जिनमें खजनी तहसील में सबसे अधिक 769 से अधिक राजस्व गांव हैं, और यह जिले की सबसे बड़ी तहसील है। खजनी को छोड़ कर जिले की अन्य सभी तहसीले नगर पंचायत क्षेत्र हैं किंतु खजनी तहसील को अब तक नगर पंचायत नहीं बनाया जा सका है।
गोरखपुर महानगर की सीमा का विस्तार सहजनवा, चौरीचौरा,कैंपियरगंज,कुशीनगर,देवरिया आदि सभी रूटों पर हुआ,लेकिन खजनी क्षेत्र की ओर विकास की किरणे नहीं पहुंची हैं।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की खजनी का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है।
प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा भी खजनी के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे कस्बे में जल निकासी के लिए नाली, बस अड्डा, रैन बसेरा, प्याऊ, स्नानघर,रिहायशी होटल जैसी सुविधाएं नहीं हैं।जिले की सीमा से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खजनी कस्बा वर्षों से विकास से अछूता बचा हुआ है।
कस्बे के रामसागर निगम, मनोज पटवा, प्रदीप, सुरेश शुक्ला,राम आशीष, सोनू, नरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी खजनी का विकास नहीं हो पाया है। हमें आज भी गांवों की तरह नरकीय यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है, और नगरीय सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
Feb 21 2024, 20:26