यूपी बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण माहौल में और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
प्रशान्त शर्मा,मुरादाबाद।पूरे प्रदेश के साथ ही मुरादाबाद जनपद में भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी, परीक्षाओं को शांतिपूर्ण माहौल में और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयाइयों को अंतिम रूप देने के लिए शहर के सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित पंचायत भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हुई,जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापको और परीक्षा प्रभारियों और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही उनको जिम्मेदारियां सौंपी गई।मुरादाबाद जनपद के 110 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में लगभग 42772 और और यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में लगभग 38918 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जो परीक्षा में सम्मिलित होंगे, हाई स्कूल और इंटर दोनों को मिलाकर कुल 81690 परीक्षार्थी पंजीकृत है जो परीक्षा में सम्मिलित होंगे।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद, एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया, राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य श्याम कुमार के साथ सभी परीक्षा केंद्रों के प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
बैठक का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार दुबे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा एवं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा की सभी परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए बैठक में उपस्थित सभी लोग अपना सहयोग दें, साथ ही परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही देखी गई तो कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण माहौल में और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए हम सभी को कार्य करना है।
Feb 21 2024, 19:25