ट्रैफिक नियमों का पालन करें, कार्यवाही से बचें : आलोक कुमार तिवार
![]()
ललितपुर। किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन को चलाने वाले चालकों के खिलाफ बुधवार को शहर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा तीन सवारी वाहन चालकों के खिलाफ भी यातायात पुलिस काफी सख्त नजर आयी। शहर में चलाये गये सघन चैकिंग अभियान को लेकर बिगड़ैल वाहन चालकों में हड़कम्प देखा गया।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात के संयुक्त पर्यवेक्षण में प्रतिदिन वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। तो वहीं बार-बार समझाने पर भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है। चैकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि वाहन चालक नियमों का पालन करें, ताकि वह स्वयं का और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित रख सकें।
उन्होंने कहा कि कार चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें। तो वहीं वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही वाहन का संचालन करें। इसके अलावा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलें, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा सके। यातायात प्रभारी ने इस दौरान बिगड़ैल वाहन चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायद दी गयी तो वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी किये गये।
टीएसआई के साथ यातायात विभाग के मुख्य आरक्षी भी मौजूद रहे।
Feb 21 2024, 19:23