मीरजापुर नपा द्वारा सबमर्सिबल पंप के लिऐ सड़क किनारे कराया जा रहा बोरिंग
मीरजापुर। नगर पालिका व सभासद की मिलीभगत से शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में मनमाने तरीके से बोरिंग कराई जा रही है। वह भी चौराहे पर सड़क किनारे नगर पालिका द्धारा कराया जा रहा बोरिंग लोगों मैं जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि जब हर घर नल जल योजना के तहत टोटियों से पानी पहुंचाने की कब आयत तीव्र गति से चल रही है तो फिर सड़क के किनारे बोरिंग कराई जाने का क्या औचित्य बनता है।
लोगों द्वारा चर्चा करते हुए सुना जा रहा है कि यह सब कुछ निजी लाभ के लिए हो रहा है। बोरिंग भी किसी गली मोहल्ले में नहीं बल्कि सभासद के घर के सामने हो रही है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट हर घर जल हर घर नल योजना के तहत नल से पानी घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिस पर तेजी से कार्य भी चल रहा है, बावजूद इसके समरसेबल पंप के लिए बोरिंग कराई जाना लोगों के समझ से परे है।
लोग इस पर उंगलियां उठाते हुए मनमानी और भ्रष्टाचार की आशंका जाता रहे हैं। जानकार बताते हैं कि विधायकों के कोटे से हैंडपंप, बोरिंग खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ नल से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं तो ऐसे खुलेआम वह भी सड़क के किनारे सभासद के घर के सामने बोरिंग किया जा रहा है। लोगों की माने तो मुख्यमंत्री के आदेश को दरकिनार कर निजी लाभ के लिए यह बोरिंग कराई जा रही है।
दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग के आधिकारी के अनुसार बीच शहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा था, सो बोरिंग कराई जा रही है। नगर का हार्ट कहे जाने वाले गिरधर चौराहे पर पानी की बूंद के लिए लोग तरस रहे थे, ऐसे में नल की बजाय सबमर्सिबल पंप से की जायेगी पानी की सप्लाई सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि जब समरसेबल से पानी पहुंचाया जाएगा तो फिर हर घर नल जल योजना की टोटियों का क्या औचित्य निकलता है, जिस पर जल काल विभाग के अधिकारी कुछ बोलने के बजाय चुप्पी साध जाते हैं। गौरतलब हो कि यह मामला शहर कोतवाली अन्तर्गत गिरधर चौराहा का है।
जहां सभासद और पालिकाध्यक्ष, अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबाट करने कु मंशा से बोरिंग कराई जा रही है।
पेय जल आपूर्ति के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग की बात कही जा रही है। हर घर नल योजना से पानी पहुंचाने के बजाय निजी लाभ के लिए सबमर्सिबल पंप लगाया जा रहा। मजे की बात है कि सांसद, विधायक को बोरिंग की मनाही है तो भला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और सभासद कैसे बोरिंग करा रहे हैं। और तो और
सभासद को अपने द्धारा कराए जा रहे कार्य के ईस्टीमेट का ही नहीं पता है।
Feb 21 2024, 12:11