भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य तरीके से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का किया गया स्वागत

अमेठी।अपने चार दिवसीय दौरे के आज दूसरे दिन अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुंशीगंज गेस्ट हाउस पर लोगों से की मुलाकात और जाना हाल-चाल।

उसके बाद केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का काफिला अमेठी जनपद के दलशापुर गांव पहुंचा जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य तरीके से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का किया गया स्वागत।

केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का आज अमेठी जनपद के दलशापुर गांव में पहुंच कर होना है जनसंवाद।वही जनसंवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी लोगों से मुलाकात कर लोगों की परेशानियों को सुनेगी साथ ही साथ जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को देंगे दिशा निर्देश।

अमेठी जनपद के कई ब्लॉक में आज केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का लगा हुआ है दौरा जिसमें वह कई ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से करेंगे जन संवाद वह बीजेपी सरकार के द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में लोगों को देगी जानकारियां।

2019 में हो गई गलती… राहुल गांधी को लेकर क्या बोले अमेठी वाले

अमेठी।आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी कहां से अपनी दावेदारी पेश करेंगे, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन जयराम रमेश के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी इस बार अमेठी से ताल ठोक सकते हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि 2024 में राहुल यहां से लोकसभा चुनाव लड़ें. रमेश ने कहा कि मैं अमेठी के लोगों से मिला हूं. उनका कहना है कि 2019 में उनसे गलती हो गई. मगर इस बार वे चाहते हैं कि इस बार राहुल गांधी यहीं से चुनाव लड़ें. अमेठी की जनता ने कहा कि राहुल भैया को यहीं से लड़ना है,जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) और राहुल गांधी खुद करेंगे. मगर अमेठी के लोग दोबारा राहुल गांधी को यहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

वहीं स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार करते हुए जयराम ने कहा कि चैलेंज करना ईरानी का लोकतांत्रिक अधिकार है. हम उस चैलेंज से पीछे नहीं नहीं हट रहे हैं. अगर राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे तो वो यहां से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि राहुल गांधी वायनाड जाए बिना अमेठी से लड़कर दिखाएं. कांग्रेस ने अमेठी की सेवा नहीं की. अमेठी की सूनी सड़कें बयां कर रहीं हैं कि यहां के लोगों को राहुल गांधी के बारे में क्या लगता है.बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को अमेठी पहुंची।

उधर, स्मृति ईरानी भी अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर हैं. ईरानी ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि उनके घटक दल को भी राहुल गांधी यकीन नहीं है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ईरानी ने राहुल को हरा दिया था।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी में

अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी में है इस दौरान आज दौरे के पहले दिन उन्होंने एक तरफ जहां दर्जनों गांव में जन चौपाल में लोगों की शिकायतों को सुना । वहीं उन्होंने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी का सौभाग्य है कि यूपी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने 2014 में अमेठी में बदलाव लाने का वादा किया था और आज बदलाव हो रहा है आज लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे।

सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि आज जब राहुल गांधी अमेठी आए तो लोगों ने उनकों सहयोग नहीं दिया बल्कि लोग उनसे आक्रोशित दिख रहे हैं अमेठी का एक-एक नागरिक आज परेशान दिख रहा है। क्योंकि यहां के पूर्व सांसद ने रामलला का निमंत्रण ठुकरा दिया रायबरेली सीट को भी इस पार्टी ने छोड़ दिया जो छूट गए और छोड़ कर गए उनकों आज अमेठी- नजर आती हैं । वह भी जब चुनाव होता है राहुल गांधी का सूनी सड़कों पर अमेठी में उनके लोगों ने स्वागत नहीं किया। अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता खुद इस यात्रा में शामिल नहीं हुए जिन्हें खुद सहारे की जरूरत है वह दूसरों का सहारा कैसे बनेंगे यह बातें अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही।

अमेठी में कल स्मृति ईरानी और राहुल गांधी होंगे आमने सामने

अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले अमेठी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।एक तरफ तरफ जहां अमेठी के पूर्व सांसद भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ लंबे समय बाद अमेठी आ रहे हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी भी कल से चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगी।

सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जहां दो दर्जन गांवों में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होने के साथ अपने नए आवास में गृह प्रवेश करेंगी तो राहुल गांधी अमेठी और गौरीगंज कस्बे में पदयात्रा कर बाबूगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।फिलहाल दोनों बड़े नेताओं के एक साथ अमेठी आने के बाद सियासत तेज हो गई है।दरअसल अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी कंल भारत जोड़ो यात्रा के साथ लंबे समय बाद अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रहे है।

राहुल गांधी अमेठी और गौरीगंज कस्बे में पदयात्रा करने के साथ ही बाबूगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।लंबे समय बाद अमेठी आरहे पूर्व सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुटे है।वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर कल से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं।

जहां वह संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देगी।इसके साथ ही आम जनता से विभिन्न समस्याओं को लेकर संवाद भी करेंगी।दौरे के अंतिम दिन सांसद स्मृति ईरानी 22 फरवरी को गौरीगंज के मेदन मवई गांव में नए घर में गृह प्रवेश करेंगी।

गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोगों को निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है और गृह प्रवेश के दिन एक भोज का भी आयोजन किया गया है जिसमे 20 हजार लोगो के शामिल होने का अनुमान है।फिलहाल दोनों नेताओं के अमेठी आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

आज दूसरे दिवस की पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

अमेठी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा के आज दूसरे दिन की परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन ने संयुक्त रुप से परीक्षा केंद्र आर0आर0 पीजी कालेज तथा महाराजा अग्रसेन बालिका इण्टरमीडिएट कालेज अमेठी का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके अतिरिक्त परीक्षा में लगाए गए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। बताते चलें कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों क्रमशः राजीव गांधी पॉलिटेक्निक, मंगलम महिला विद्यालय, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, शिव महेश गर्ल्स इंटर कॉलेज, मनीषी महाविद्यालय, अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजर्षि रणजंय सिंह असल देव कॉलेज, आरआर पीजी कॉलेज में दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई।

जिसमें 7584 अभ्यर्थियों में से 7190 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 394 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई अंतिम दिन की प्रथम पाली की परीक्षा,डीएम एसपी परीक्षा केंद्रों का कर रहे निरीक्षण

अमेठी। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम दिन की पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गई।जिले के आठ परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में आज परीक्षा को संपन्न कराया जाना है।इनमें परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तो दूसरी पाली कि परीक्षा 3 बजे से पांच बजे तक होगी।पहले दिन की परीक्षा जिले में शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

जिले के आठ केद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन आठ परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली में आज छात्र छात्राओं ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा सम्पन्न की।आज 7584 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहे कड़े इंतजाम

यूपी पुलिस की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।अलग-अलग परीक्षा केद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट जोंनल मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है जो परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्र पर भ्रमणशील है।बायोमेट्रिक चेकिंग अभियान के साथ-साथ सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई।सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है।

डीएम एसपी ने भी परीक्षा केंद्र का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा निर्बाध रूप से संपन्न हो सके इसके लिए अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर रहे है।

ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीम हेतु पात्र अभ्यर्थियों का निर्धारित तिथियों में किया जायेगा चयन/साक्षात्कार

अमेठी जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीम हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में प्रति 15 ग्राम पंचायत पर 04 सदस्यीय सोशल आडिट टीम के पैनल तैयार किये जाने के लिए पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक कार्यालय में जमा/प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्र अभ्यर्थियों का चयन/साक्षात्कार 20 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन में कार्यालय जिला विकास अधिकारी के कक्ष में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उक्त सोशल आडिट टीम के तहत विकास खण्ड क्रमशः अमेठी के 50, भादर के 53, भेटुआ के 47 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं संग्रामपुर के 37 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 20 फरवरी 2024 तथा मुसाफिरखाना के 56, शुकुल बाजार के 54 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं जगदीशपुर के 71 ग्राम पंचायत में 7 टीम का साक्षात्कार 21 फरवरी 2024 को किया जायेगा। इसी क्रम में गौरीगंज के 58 ग्राम पंचायत में 6 टीम, जामों के 66 ग्राम पंचायत में 7 टीम एवं शाहगढ़ के 39 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 22 फरवरी 2024 तथा तिलोई के 59 व सिंहपुर के 58 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं बहादुरपुर के 34 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 23 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सोशल आडिट टीम के गठन हेतु आयोजित साक्षात्कार में मूल शैक्षिक अभिलेख, आधार कार्ड, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह से सम्बन्धित साक्ष्य हेतु अभिलेख एवं मनरेगा श्रमिक अभ्यर्थी जॉबकार्ड सहित निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होने के साथ ही उन्हें कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया कि समस्त सम्बन्धित/अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलावा/प्रमाण पत्र/सूचना प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।

आज प्रथम दिवस की पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

अमेठी- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा के आज प्रथम दिन की परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने संयुक्त रुप से परीक्षा केंद्र इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज तथा शिव महेश इंटर कॉलेज गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त परीक्षा में लगाए गए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।

बताते चलें कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों क्रमशः राजीव गांधी पॉलिटेक्निक, मंगलम महिला विद्यालय, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, शिव महेश गर्ल्स इंटर कॉलेज, मनीषी महाविद्यालय, अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजर्षि रणजंय सिंह असल देव कॉलेज, आरआर पीजी कॉलेज में दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 7584 अभ्यर्थियों में से 7330 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 254 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 18 फरवरी को भी उपरोक्त परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 7584 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

गौरीगंज विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 165 युवाओं को मिला रोजगार

अमेठी कौशल विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में आज विकास खण्ड गौरीगंज के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अमेठी के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री सुधीर शुक्ला, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आर0के0 अग्निहोत्री, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम के द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सरकार की रोजगार देने की मंशा के बारे में बताया गया।

इस दौरान अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन प्रत्येक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है जिसके क्रम में 07 प्लेसमेंट कम्पनियॉ क्रमशः बुसा लिमिटेड, रॉकमैन इण्डस्ट्रीज गु्रप, ऐमरॉल्ड मैनेजमेण्ट, एस0आई0एस0, फिलिप कार्ट, हिन्दुस्तान गु्रप ऑफ इण्डस्ट्रीज, एस0आई0एस0 एवं यूनो मिण्डा ऑटोमोबाइल प्रा0लि0 के द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आयोजित रोजगार मेले में कुल 245 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 165 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ तथा भाजपा महामंत्री द्वारा प्रतीक स्वरूप 15 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, प्रधानाचार्य संजय गांधी पॉलीटेक्निक राम रतन, प्लेसमेंट सेल अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक मृत्युंजय तिवारी, संदीप सिंह एवं विवेक द्विवेदी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलमारन जी ने आज पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्र राजीव गांधी पॉलिटेक्निक मुसाफिरखाना का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।

इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजित होने वाले कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान आदि का जायजा लिया एवं संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगवाने तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के बैग इत्यादि को रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। बताते चले कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में 17 व 18 फरवरी 2024 को 8 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।