मीरजापुर नपा द्वारा सबमर्सिबल पंप के लिऐ सड़क किनारे कराया जा रहा बोरिंग

मीरजापुर। नगर पालिका व सभासद की मिलीभगत से शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में मनमाने तरीके से बोरिंग कराई जा रही है। वह भी चौराहे पर सड़क किनारे नगर पालिका द्धारा कराया जा रहा बोरिंग लोगों मैं जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि जब हर घर नल जल योजना के तहत टोटियों से पानी पहुंचाने की कब आयत तीव्र गति से चल रही है तो फिर सड़क के किनारे बोरिंग कराई जाने का क्या औचित्य बनता है।

लोगों द्वारा चर्चा करते हुए सुना जा रहा है कि यह सब कुछ निजी लाभ के लिए हो रहा है। बोरिंग भी किसी गली मोहल्ले में नहीं बल्कि सभासद के घर के सामने हो रही है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट हर घर जल हर घर नल योजना के तहत नल से पानी घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिस पर तेजी से कार्य भी चल रहा है, बावजूद इसके समरसेबल पंप के लिए बोरिंग कराई जाना लोगों के समझ से परे है।

लोग इस पर उंगलियां उठाते हुए मनमानी और भ्रष्टाचार की आशंका जाता रहे हैं। जानकार बताते हैं कि विधायकों के कोटे से हैंडपंप, बोरिंग खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ नल से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं तो ऐसे खुलेआम वह भी सड़क के किनारे सभासद के घर के सामने बोरिंग किया जा रहा है। लोगों की माने तो मुख्यमंत्री के आदेश को दरकिनार कर निजी लाभ के लिए यह बोरिंग कराई जा रही है।

दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग के आधिकारी के अनुसार बीच शहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा था, सो बोरिंग कराई जा रही है। नगर का हार्ट कहे जाने वाले गिरधर चौराहे पर पानी की बूंद के लिए लोग तरस रहे थे, ऐसे में नल की बजाय सबमर्सिबल पंप से की जायेगी पानी की सप्लाई सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि जब समरसेबल से पानी पहुंचाया जाएगा तो फिर हर घर नल जल योजना की टोटियों का क्या औचित्य निकलता है, जिस पर जल काल विभाग के अधिकारी कुछ बोलने के बजाय चुप्पी साध जाते हैं। गौरतलब हो कि यह मामला शहर कोतवाली अन्तर्गत गिरधर चौराहा का है।

जहां सभासद और पालिकाध्यक्ष, अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबाट करने कु मंशा से बोरिंग कराई जा रही है।

पेय जल आपूर्ति के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग की बात कही जा रही है। हर घर नल योजना से पानी पहुंचाने के बजाय निजी लाभ के लिए सबमर्सिबल पंप लगाया जा रहा। मजे की बात है कि सांसद, विधायक को बोरिंग की मनाही है तो भला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और सभासद कैसे बोरिंग करा रहे हैं। और तो और

सभासद को अपने द्धारा कराए जा रहे कार्य के ईस्टीमेट का ही नहीं पता है।

आश्रम पद्धति विद्यालय में क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

मीरजापुर। मड़िहान तहसील अंतर्गत जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय आश्रम पद्धति के सभागार कक्ष में 20 फरवरी 2024 को क्षय विभाग द्वारा टीबी एवं एचआईवी के विषय में विद्यालय के बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम अंतर्गत क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया गया कि जनपद के समस्त ब्लॉकों में जांच एवं इलाज की व्यवस्था नि:शुल्क रूप से संचालित है। साथ ही साथ ही ऐसे रोगियों को सरकार द्वारा ₹500 प्रतिमाह, पूरे इलाज अवधि तक उसके खाते में देने का प्राविधान ह।

बताया गया कि आप सभी के संज्ञान में यदि कोई भी बताए गए लक्षणों से प्रभावित व्यक्ति मिलता है तो उसे नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा कर उसे निरोग्य बनाने में मदद करें, साथ ही उन्होंने बच्चों से प्रस्ताव भी रखा की आप सभी यदि अपने घर से सटे मात्र पांच घर के लोगों को भी रोग के लक्षणों और बचाव की जानकारी से परिचित कराते हैं तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी रोग को देश से समाप्त करने के संकल्प को स समय पूरा होते देखा जा सकता।

एचआईवी काउंसलर जेड अहमद द्वारा एचआईवी और एड्स से बच्चों को बचाव के टिप्स बताए, वह उनके द्वारा सरकारी स्तर पर उपरोक्त से संबंधित उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजगढ़ एसटीएस अजीत कुमार सिंह द्वारा बच्चों के बीच अपने मोबाइल नंबर को शेयर करते हुए कहा गया कि राजगढ़ एवं पटेहरा क्षेत्र में उपरोक्त रोगों से प्रभावित कोई भी व्यक्ति की जानकारी यदि आपको मिलती है तो आप मुझे सूचित करें। जिससे कि उसके समस्या समाधान हेतु उपलब्ध सुविधाएं अविलंब प्रदान की जा सके।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य रिचा पांडे, उप प्रधानाचार्य स्वाति सिंह, अर्चना यादव, दीपिका आदि मौजूद रही।

नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता का बताया गया महत्व

मीरजापुर। विकासखंड सिटी में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। बताया गया कि शौचालय प्रयोग कैसे करें, खुले में शौच न जाए, साफ सफाई का ध्यान रखें और स्वच्छता के सात घटक भी बताएं और नाटक के माध्यम से (ओडीएफ +फेज -2) के बारे में ढेर सारी जानकारी दी गई।

बताया गया कि स्वच्छता को हर व्यक्ति हर घर में महत्व देकर की प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। अक्सर हम और आप स्वच्छता से जुड़ी हुई छोटी छोटी बातों को नजरंदाज कर समस्या को बड़ा बनाने में सहायक हो जाते हैं जिन पर गंभीर बनने और बचने की जरूरत है। इस दौरान स्टाल का अवलोकन करके टीमों को हरी झंडी दिखा कर गांव के लिए रवाना किया गया।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जॉइंट बीडीओ और कार्यक्रम संस्था (विंग्स) से जिला परियोजना समन्यवक नवीन कुमार श्रीवास्तव, सहायक जिला परियोजना समन्यवक पंकज कुमार गौड़, शिव शंकर प्रसाद, प्रवेश यादव, रविंद्र यादव तथा अन्य टीम के कर्मचारी ट्रेनर, नुक्कड़ नाटक के कलाकार और ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे हैं।

लेखपाल को पकड़ने गई एंटी करप्शन टीम पर साथियों ने बोला हमला की मारपीट

मीरजापुर। भ्रष्टाचार के एक मामले में लेखपाल को पकड़ने पहुंची एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों ने हमला बोल दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद टीम पर हमला हुआ है। इस दौरान लेखपाल को उसके लेखपाल संघ के साथी और रिस्तेदार छुड़ा ले गए। छुड़ाते समय एंटी करप्शन टीम से मारपीट भी की गई। बताते चलें कि चुनार तहसील में लेखपाल घुस ले रहा था।

शिकायत होने पर टीम धमक पड़ी थी। और जैसे ही लेखपाल को गिरफ्तार कर साथ ले जाने को तैयार हुई थी कि तभी लेखपाल साथियों और उसके रिश्तेदारों ने टीम पर हमला बोल कर मारपीट करने लगे थे। घटना के बाद एंटी करप्शन की टीम चुनार कोतवाली पहुंच कर कार्रवाई में जुटी रही है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार चुनार अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि एंटी करप्शन टीम मिर्जापुर की शिकायत पर 5-6 नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। बताते चलें कि मंगलवार को चुनार तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस का आयोजन किया गया था इस दौरान अच्छी खासी भीड़ भी जुटी हुई थी।

एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस की रकम के साथ लेखपाल को पकड़े जाने और गिरफ्तार कर ले जाने के पश्चात लेखपालों द्वारा एंटी करप्शन टीम पर किए गए हमले के दौरान भगत की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब तक लोग कुछ समझ पाए कि लेखपाल को उसके साथ ही एंटी करप्शन टीम की चंगुल से मारपीट कर भागा ले जाने में सफल रहे। सूचना होते ही मौके पर काफी संख्या में पुलिस और तहसील के अधिकारी कर्मचारी भी एकत्र हो गए थे।

शादी के नाम पर हुई धोखाधड़ी,राजस्थान से आया दूल्हा परिजन समेत पुलिस हिरासत में

राजगढ़ मीरजापुर/राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में राजस्थान के अलवर जिला से आए केशव देव एवं परिजनों को शादी के लिए लड़की तो नहीं मिली मगर हवालात जरूर मिल गई।

परिजनों ने बताया कि नदीहार निवासी बद्री एवं कन्हैया के माध्यम से राजस्थान से ही नंदकिशोर एवं नटवर जो की शादी कराने का कार्य करते हैं। यहां आने पर उन्हें लड़की नहीं दिखाई गई। खर्च के नाम पर पैसा वसूल कर दलाल हीला हवाली करने लगे। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस दूल्हे एवं उसके परिजनों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ की जा रही है।

क्षेत्र में शादी करने के नाम पर दलालों का बहुत बड़ा गिरोह चल रहा है ।जो बाहर से शादी करने के नाम पर आने वाले दूल्हे एवं परिजनों को ठगी का शिकार बना कर धन ऐठने का काम करते हैं।

बाहर से आने वाले दूल्हे के ठगों के जाल में फंसकर मजबूरी बस वापस चले जाते हैं।

मीरजापुर: 83 लाख गबन का आरोपी प्रधानाचार्य बर्खास्त

मीरजापुर। छात्र निधि तथा विद्यालय की अन्य संपत्तियों का दुरुपयोग कर 83 लाख रूपए का गबन करने वाले आरोपी प्रधानाचार्य को प्रबंध समिति ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त कर दिया। मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसुंदरपुर स्थित आदर्श इंटर कालेज का है। जहां आरोपी प्रिंसिपल के द्धारा कार्यकाल के दौरान विभिन्न माध्यम से 83 लाख रूपए का गबन किया गया था।

विद्यालय के शिविर कार्यलय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवींद्र सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्धारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर छात्र निधि तथा विद्यालय की संपत्ति का कुल 83 लाख 29 हज़ार 992 रुपए का गबन का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी जांच प्रबंध समिति द्धारा कराई गई। जिसमें आरोपी प्रधानाचार्य को दोषी पाया गया था जिसपर प्रधानचार्य को निलंबित करने का निर्णय लिया गया था।

आरोपी प्रधानाचार्य अपने बचाव में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसपर न्यायालय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को 4 महीने में कार्यवाही कर पत्रावली का निस्तारण करने का आदेश दिया गया। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रबंध समिति ने प्रबंध, जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी प्रधानाचार्य को बरखास्त करते हुए सेवा समाप्ति का निर्णय लिया। इस मौके पर समिति से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी व नगर के गणमान्य जन मौजूद रहे हैं।

*टीबी अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर सर्वे शुरू,पांच सदस्यीय टीम गठित*

मिर्जापुर। टीबी अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर गांवो का सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है और इसी के तहत जिले का अर्जुनपुर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त भी घोषित कर दिया गया । इस आशय की जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार ओझा ने दी।

उन्होंने ने बताया कि टीम में अध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर छोटे लाल वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार ओझा को सहसहयोजक, सदस्य के रूप में डिप्टी सीएमओ डाॅक्टर सुदीप , एडीओ पंचायत अरूण मिश्र और इसके अलावा डीपीसी सन्ध्या गुप्ता को बनाया गया है।

जिला कार्यक्रम सन्वयक सन्ध्या गुप्ता ने बताया कि अभियान के जिले के 5 ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है उसी के तहत गुरूसण्डी, राजगढ़ प पड़री में जौसरा, चैहान पट्टी, कन्नौरा, अर्जुनपुर पाठक व भीटी में वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही अर्जुनपुर ग्राम पंचायत में जनवरी 23 से दिसंबर 23 में कोई भी क्षय रोगी न होने पर उसे टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया ं। इसके साथ ही अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूसण्डी के अन्तर्गत आने वाले गांव जौसरा, चैहान पट्टी, कन्नौरा गांव में जाकर टीबी के रोगियों को खोजने का कार्य किया जा रहे है जिसके बाद अगर टीबी के मरीज सामने निकलकर नही आयेगे तो इन ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जायेगा।

इसके बाद इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया जायेगा।

सड़क हादसे में महिला की मौत, चार घायल

मीरजापुर। मड़िहान थाना अन्तर्गत रविवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत व चार लोग घायल हो गये। मिर्ज़ापुर से बाइक पर अबोध बालक समेत चार लोग सवार होकर सोनभद्र री ओर जा रहे थे कि जैसे ही मड़िहान तहसील के सामने ब्रेकर पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्ताप पिकअप से कुचलकर महिला की मौत हो गयी वहीं पुत्री-दामाद घायल ही गये।

 दूसरी घटना पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार परीक्षार्थी कुनबियामार जंगल में जंगली जानवर से भिंड गए। घटना में दो लोग चोटिल हो गए। परीक्षार्थियों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।तहसील के सामने घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आरसीसी सड़क बनने से बारिश का पानी घुस रहा घरों में ग्रामीण परेशान

राजगढ़ मीरजापुर।राजगढ़ क्षेत्र के बारिश का पानी ग्रामीणों के घर में घुसा ग्रामीण परेशान राजगढ़ क्षेत्र के धनसिरिया ग्राम पंचायत के नौडिहवा गांव में बुधवार को बारिश होने से घरों में घुसा पानी का काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी को निकाल लेकिन घर में सीलन पैदा हो गई।

ग्रामीण महेंद्र सिंह कृष्ण कुमार विवेक अरविंद विनोद कुमार ने बताया कि आरसीसी सड़क पिछले महीने में बनाया गया ठेकेदार ने नाली का निर्माण नहीं कराया जिससे आरसीसी सड़क ऊंचा बना और घर नीचे हो गए नाली का निर्माण नहीं कराया गया ग्रामीणों ने काफी विरोध किया तो ठेकेदार ने कहा नाली का निर्माण किया जाएगा लेकिन अभी तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया जिससे घरों में पानी जा रहा है बरसात आने पर इसकी चपेट में कई घर आएंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि नाली का निर्माण नहीं कराया जाए तो आईसीसी सड़क को तोड़कर पानी की निकासी की जाएगी अगर पानी की निकासी नहीं की गई तो ग्रामीणों का अनाज घर में खाने का सामान सब खराब हो गया। जगह-जगह पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।

अभी भी जगह-जगह पानी जमा है पानी जमा होने से मच्छर पैदा होंगे और बीमारियां भी लोग घर पांव पसारेगी। ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीण घर से पानी को निकाल कर सड़क पर फेंक रहे हैं। जिले के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान देंगे तो पानी निकासी की समस्या खत्म हो जाएंगी।

मीरजापुर : हाइटेंशन तार टूटकर गिरा, चपेट में आने से डेढ़ दर्जन भेड़ों की हुई मौत

मीरजापुर। हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से चपेट में आने से डेढ़ दर्जन भेंड़ो की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गया था।

घटना चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ भेड़ पालक अपनी भेद को लेकर गांव के सीवान की ओर गए हुए थे जहां अचानक बुधवार को सुबह बारिश और आकाशीय बिजली की गलत चमक के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 12 भेंड़ो की मौत हो गई।

इससे भीड़ पलक को जहां हजारों का नुकसान होना बताया जा रहा है, वही पशुपालकों में आकाशीय बिजली का खौफ भी देखा जा रहा है।