लेखपाल को पकड़ने गई एंटी करप्शन टीम पर साथियों ने बोला हमला की मारपीट
मीरजापुर। भ्रष्टाचार के एक मामले में लेखपाल को पकड़ने पहुंची एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों ने हमला बोल दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद टीम पर हमला हुआ है। इस दौरान लेखपाल को उसके लेखपाल संघ के साथी और रिस्तेदार छुड़ा ले गए। छुड़ाते समय एंटी करप्शन टीम से मारपीट भी की गई। बताते चलें कि चुनार तहसील में लेखपाल घुस ले रहा था।
शिकायत होने पर टीम धमक पड़ी थी। और जैसे ही लेखपाल को गिरफ्तार कर साथ ले जाने को तैयार हुई थी कि तभी लेखपाल साथियों और उसके रिश्तेदारों ने टीम पर हमला बोल कर मारपीट करने लगे थे। घटना के बाद एंटी करप्शन की टीम चुनार कोतवाली पहुंच कर कार्रवाई में जुटी रही है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार चुनार अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि एंटी करप्शन टीम मिर्जापुर की शिकायत पर 5-6 नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। बताते चलें कि मंगलवार को चुनार तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस का आयोजन किया गया था इस दौरान अच्छी खासी भीड़ भी जुटी हुई थी।
एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस की रकम के साथ लेखपाल को पकड़े जाने और गिरफ्तार कर ले जाने के पश्चात लेखपालों द्वारा एंटी करप्शन टीम पर किए गए हमले के दौरान भगत की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब तक लोग कुछ समझ पाए कि लेखपाल को उसके साथ ही एंटी करप्शन टीम की चंगुल से मारपीट कर भागा ले जाने में सफल रहे। सूचना होते ही मौके पर काफी संख्या में पुलिस और तहसील के अधिकारी कर्मचारी भी एकत्र हो गए थे।
Feb 20 2024, 19:16