स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब विधान परिषद से दिया इस्तीफा

लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में कहा कि 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर वार्ता के लिए पहल न करने पर इस्तीफा दे रहा हूं।

स्वामी प्रसाद ने विधान परिषद के सभापित को पत्र में लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।

भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा उत्तर प्रदेश : पीयूष गोयल

लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा बदली है।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार भारत दुनिया के सामने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है, उसी प्रकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार मिलकर गरीब कल्याण को नयी गति दे रहे हैं। अब उत्तरप्रदेश रूकने वाला नहीं। अब उत्तर प्रदेश थमने वाला नहीं है।

पीयूष गोयल ने कहा कि विश्वभर में भारत और उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध हो रही है। पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है कि भारत विश्व की अर्थवयवस्था को बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभायेगा। उसी प्रकार भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय तब तक अधूरा है, जब तक समाज के हर व्यक्ति तक न्याय न पहुंचे।

आठ वर्षों में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का कायाकल्प किया है। सोमवार को 10 लाख 24 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरूआत एक साथ किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी निवेशक तभी निवेश करता है जब उसे नेतृत्व, व्यवस्था व भविष्य पर विश्वास होता है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री जसवंत सैनी और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जीबीसी 4.0: सीएम योगी ने दिया रात्रिभोज, उद्योगपति और निवेशक हुए शामिल,आगन्तुकों ने लिया संगीत का आनंद, प्रदेश सरकार के मंत्री भी हुए शामिल

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें कई नामचीन उद्योगपति-निवेशक व मंत्रीगण शामिल हुए। जीबीसी 4.0 के अवसर पर यह निवेशक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आए हुए हैं। इस दौरान आगन्तुकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया।

रात्रिभोज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, डॉ संजय निषाद, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, निवेशक नीरव अम्बानी, युसुफ अली, जलज धानी, जेबी पार्क, सुजैन एलिजाबेथ, फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर, धीरज हिन्दुजा, जीनल मेहता, शराफुद्दीन सर्राफ, सतनाम संधू, डॉ नरेश त्रेहान, निरंजन हीरानन्दानी, रवि जयपुरिया समेत लगभग 200 से अधिक आगन्तुक शामिल हुए।

भारत जोड़ो यात्रा आज दोपहर लखनऊ की सीमा में करेगी प्रवेश

लखनऊ । राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को अपरान्ह लगभग दो बजे जनपद रायबरेली से होते हुए लखनऊ की सीमा में प्रवेश करेगी।जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 फरवरी को राजधानी लखनऊ में निगोहा टोल रायबरेली रोड़ से प्रारंभ होगी।

यह यात्रा मदाखेड़ा मंदिर, मोहनलाल गंज, कल्ली बाजार, कालिंदी पार्क मोड़ उतरठिया, तेली बाग (शनि मंदिर) होते हुए केकेसी चारबाग (नियर रेलवे स्टेडियम चारबाग) समय अपरान्ह लगभग 2.30 बजे पहुंचकर चारबाग (नत्था होटल मोड़) होते हुए नाका चौराहा, दुगावा, रकाबगंज चौराहा, राजाबाजार, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चरक चौराहा, चौक चौराहा होते हुए “घन्टाघर“ पर लगभग पांच बजे यात्रा पहुंचेगी। जहां पर राहुल जी जनसभा को संबोधित करेंगे।

तद्पश्चात यात्रा ठाकुरगंज, बालागंज, दुबग्गा तिराहा व बुद्धेश्वर ओवरब्रिज होते हुए पारा, अवध हास्पिटल चौराहा, पिकडली होटल तिराहा, चिल्लावा, सैनिक स्कूल, दरोगा खेडा होते हुए बंथरा (नियर थाना बंथरा) में रात्रि विश्राम करेगी। तदोपरान्त 21 फरवरी 2024 को प्रातः 8ः30 बजे यात्रा पुनः प्रारंभ होकर जनपद उन्नाव के लिए प्रस्थान करेगी।

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के उद्घाटन सत्र पर बोले सीएम योगी, आज लोग कहने लग हैं कि सुरक्षित प्रदेश का मतलब यूपी

लखनऊ,। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि जब भारत अमृत काल में प्रवेश कर चुका है तो हम इस कालखंड के साक्षी और सहभागी बन सके हैं। भारत के अमृतकाल के सारथी के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यशस्वी मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान हो रहा है। प्रधान नरेन्द्र मोदी के मिशन को हम लक्ष्य तक पहुंचाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे याद है कि वर्ष 2018 के इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उप्र में बहुत कुछ है लेकिन बदले हुए समय में वैल्यू एडिशन की बहुत आवश्यकता है। वर्क कल्चर से ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपको वैल्यू एडिशन की जरूरत है। आज छह वर्ष बाद मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के उन शब्दों को यूपी ने आत्मसात किया है। परिणाम स्वरूप आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का चौथा संस्करण आयोजित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आचार्य चाणक्य ने कहा था कि भूमि, जनसंख्या और पूंजी पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आज उत्तर प्रदेश में यह तीनों तत्व प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इस सेरेमनी के माध्यम से होने वाले निवेश के माध्यम 34 लाख युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। आज यूपी दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।उप्र की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट है। एक्स्प्रेसवे बन रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जब आप प्रयागराज में महाकुम्भ में आएं तो गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होगा। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी का अपना स्थान है।

आज यूपी में न बिल पावर की कमी है और मैन पावर की कमी है। आज हर निवेशक आना चाहता है। आज लोग कहने लगे हैं कि सुरक्षित प्रदेश का मतलब उत्तर प्रदेश। देश पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की अग्रसर है। मोदी जी की गारंटी है। यूपी समेत देश को पूरा भरोसा है। यूपी राम, कृष्ण, बाबा विश्वनाथ की भूमि है। सन्तों की भूमि है। यूपी उद्योग की भी भूमि है। यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। मोदी मिशन को लक्ष्य तक पहुचाएंगे।

पीएम मोदी के तीसरे-चौथे कार्यकाल में शिखर को छुएगा भारत : राजनाथ सिंह

लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में स्वागत किया।इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी आपके नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत तेजी आगे बढ़ रहा है। सबसे अलग नजरिया होता है। जहां लोग समस्या देखते हैं, वहां पीएम समाधान देखते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी सबसे दैदीप्यमान नक्षत्र के रूप में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में पीएम ने मजबूत नींव रखी है। भारत की जनता को भरोसा है कि आपके तीसरे व चौथे नेतृत्व में भारत शिखर को छुएगा। राजनैतिक और उद्योगपति मिलकर भारत को बहुत आगे ले जाएंगे। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए भी आपने बड़ा कार्य किया।'रक्षा मंत्री ने कहा कि बीते सात वर्षों में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में अच्छे प्रयास से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है। मैं आश्वस्त हूँ कि हमारा यूपी विकास के नए आयाम गढ़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया उद्घाटन

लखनऊ)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी लखनऊ में सोमवार को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) का उद्घाटन किया। उन्होंने जीबीसी के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। थोड़ी देर में वह कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के अलावा हजारों निवेशक मौजूद हैं।पूर्व में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

यूपी में देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की संभावना है: प्रधानमंत्री मोदी

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को युपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि अब इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव है। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है।

सबसे पहले पीएम ने चौधरी चरण को किया याद

परियोजना का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सबसे पहले किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनका सम्मान देश के गरीब, मजदूर और किसान का सम्मान है। चौधरी साहब को राजनीतिक सौदेबाजी से नफरत थी लेकिन कांग्रेस ने इसका स्वागत नहीं किया और संसद में उन पर बोलने ही नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस के लोग भारत रत्न पर सिर्फ एक ही परिवार का हक मानते रहे हैं।

सरकार किसानों को सशक्त कर रही

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसानों को लाभ देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि फूड प्रोसेसिंग से जुड़े हुए लोगों को कोशिश करना चाहिए कि विदेशों में भी लोगों की डाइनिंग टेबल पर मेड इन इंडिया प्रोडक्ट जरूर हो। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को सशक्त कर रही है क्योंकि किसानों को जितना लाभ होगा उतना ही व्यापारियों को भी लाभ होगा।

हमारी सरकार ने देश की एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की संभावना है।राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि लाखों लोग वाराणसी और अयोध्या में आ रहे हैं। मैं देश के सभी पर्यटकों से अपील करता हूं कि जब कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करें तो अपने पूरे बजट का 10 प्रतिशत वहां से खरीदारी करने के लिए रखें। इससे हमारे देश के पर्यटन स्थलों के लोगों को लाभ मिलेगा।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने देश की एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। इससे लोगों की क्रयशक्ति बढ़ेगी।

प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर और उद्योगों से भी एमएसएमई को लाभ होगा

पीएम मोदी ने कहा कि एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर और उद्योगों से भी एमएसएमई को लाभ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलना ही सच्चा सामाजिक न्याय और सेकुलरिज्म है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को कागज लेकर एक जगह से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता है। मोदी आज उनको भी पूछ रहा है जिनको कोई नहीं पूछता था। आज लोगों को अनाज, पक्का घर और मुफ्त इलाज मिल रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को लाभ मिल रहा है।

आज यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में बीते सात सालों से डबल इंजन की सरकार है। यही कारण है कि आज यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। आज यूपी वो राज्य है जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है। आज यूपी वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे हैं। यूपी में नदियों के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल मालवाहक जहाजों के लिए किया जा रहा है। ये दिखाता है कि अगर नीयत हो तो बड़े बदलाव आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर आश्वस्त है। पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। पूरी दुनिया भारत बेहतर रिटर्न की गारंटी बन रहा है।

आज प्रदेश में हजारों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है: पीएम

पीएम ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि चुनाव के नजदीक आते ही निवेशक निवेश से बचते हैं पर अब निवेशक भी सरकार की स्थिरता को लेकर आश्वस्त था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात-आठ साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि निवेश को लेकर यूपी में भी इस तरह का माहौल बनेगा। चारों तरफ से अपराध और दंगों की खबरें आती थीं। अगर उस समय कोई कहता कि यूपी को विकसित प्रदेश बनाएंगे तो कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता। आज प्रदेश में हजारों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है। यहां पर लग रहे उद्योग यूपी की तस्वीर बदलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश गर्व करता है कि यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि राजनीति छोड़िए और यूपी से सीखिए कि कैसे वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए काम किया जाता है। आज यूपी बदल रहा है विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

सम्भल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। जहां उन्होंने परिसर में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्य्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं।

राममंदिर की तरह कल्किधाम को भी बनाया जाएगा भव्य : पीएम मोदी

शिशिर पटेल, सम्भल/ लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का सोमवार को शिलान्यास किया। जय मां कैला देवी, जय मां कैला देवी, जय मां कैला देवी, जय बूढ़े बाबा, भारत माता की जय, से पीएम ने अपना उद्बोधन शुरू किया। आज यूपी की धरती से प्रभु राम और कृष्ण की भूमि से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालयित है। आज पूज्य संतों की साधना और जनमासन की भावना को देखते हुए एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारत आस्था के एक और विरात स्वरूप में सामने आएगा। आचार्य जी ने मुझसे कहा कि 18 साल की प्रतीक्षा के बाद आज यह अवसर आया है। उन्होंने कहा कि कई अच्छे कार्य जो उनके लिए लोग छोड़ कर चले गए। साथियों आज छत्रपति महाराज की जन्मजयंती है। इसलिए यह दिन और ही प्रेरणा दायक हो जाता है। साथियों पिछले दिनों प्रमोद कृष्णम निमंत्रण देने के लिए आये थे जो बाते उन्होंने जो बातें बताई उसके आधार पर आज जितना आनंद हो रहा है उससे ज्यादा कहीं आचार्य की मां को हो रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा मंदिर होगा जिसमें दस गर्भगृह होंगे। जिसमें सभी स्वरूपों को स्थापित किया जाएगा। यह ईश्वर की कृपा है कि उन्हें शिलान्यास का अवसर मिला है। राम मंदिर की तरह कल्किधाम को भी भव्य बनाया जाएगा।

पहले जो कल्पना से परे था अब वह हकीकत बन चुका

पीएम ने कहा कि आज सम्भल में जिस अवसर के साक्षी बन रहे है यह भारत के सांस्कृतिक नव जागरण का अद्भुत है। अभी 22 जनवरी को अयोध्या में पांच सौ साल के इंतजार को पूरा होते देखा है। रामलला के विराज होने होने दिव्य अनुभूति हमें भावुक कर जाती है। पहले जो कल्पना से परे था अब वह हकीकत बन चुका है। पीएम ने कहा कि संभल में हम जिस अवसर के साक्षी बना रहे हैं यह भारत के सांस्कृतिक नवजागरण का एक और अद्भुत क्षण है। पिछले महीने ही 22 जनवरी को देश में अयोध्या में 500 साल के इंतजार को पूरा होते देखा है। इसके बाद अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी हम बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई एकड़ में फैला ये विशाल धाम कई मायनों में विशिष्ट होने वाला है। ये ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे और भगवान के सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा। 10 अवतारों के माध्यम से हमारे शास्त्रों ने केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि अलग-अलग स्वरूप में ईश्वर या अवतार को प्रस्तुत किया। हमने हर जीवन में ईश्वर की ही चेतना के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र आयोजन का माध्यम भगवान ने उन्हें बनाया है।

आज मंदिर बन रहे है तो देश भर में नये मेडिकल कालेज बन रहे है: मोदी

विश्वनाथ के वैभव को काशी की धरती पर निखरते हुए देखा है। इसी काल में हमने शोभनाथ का विस्तार देखा है। हम विकास और विरासत को आत्म सात करते हुए चल रहा है। आज मंदिर बन रहे है तो देश भर में नये मेडिकल कालेज बन रहे है। आज विदेश से प्राचीन मूर्तियां भी लायी जा रही है। यह परिवर्तन प्रमाण है। चूंकि समय का चक्र घूम चुका है। एक नया दौर हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। अब समय है उस आगमन का दिल खोल कर स्वागत करे। लाल किले से लोगों को विश्वास दिलाया था यही समय है सही समय है। जिस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई हुई तो उसे दिन कहा था कि 22 जनवरी से नये काल चक्रम की शुरूआत हो चुकी है। रामलला के विराजमान होने से भारत की हजारों वर्षो की यात्रा की शुरूआत हो गई है। भगवान कल्कि के विषय में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अध्यन किया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णाम अपना जीवन खपा दिया : पीएम

कल्कि धाम ऐसा धाम है उनके लिए समर्पित है जिनका अभी अवतार होना है। यह कितना अदभुत है कि पुरानी मान्यताओं को आगे बढ़ाने के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णाम अपना जीवन खपा रहा है। कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पिछली सरकारों से लड़ाई लड़नी पड़ी। आज उनकी सरकार में निश्चित होकर इस कार्य को शुरू कर पाये। भारत पराभव से विजय को खींच कर लाने वाला राष्ट्र है। आज सदियों के बलिदान फलीभूत हो रहे है। आज भारत के अमृत काल में भारत के सामर्थय का बीच अंकुरित हो रहा है। देश के संत व आचार्य नये मंदिर बनवा रहे है वैसे राष्ट्ररूपि मंदिर के निर्माण का कार्य सौंपा है। इसी को आगे बढ़ाने में दिन रात लगा हूं। आज भारत उस मुकाम पर पहुंचा है कि उदाहरण बन रहे है। हम पहली दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के मुकाम पर पहुंचे है। पहली बार भारत बंदे भारत नमो भारत की ट्रेने चल रही है। आज हमारी शक्ति अनंत है।

उन्होंने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हर किसी के पास कुछ देने को होता है लेकिन उनके पास नहीं है। इस पर पीएम ने कहा कि प्रमोद जी अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं वरना जमाना ऐसा बदल गया है कि अगर आज के युग में सुदामा श्री कृष्ण को एक पोटली में चावल देते वीडियो निकल जाती। इसके बाद कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर कर देते। जजमेंट आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे।

सदियो पुराने सपने हो रहे पूरे : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि रामलला को विराज करवाने के बाद प्रधानमंत्री का आगमन सम्भल जनपद में हुआ है। पिछले दस वर्षो में हमने एक नया भारत का दर्शन किया है। इस नये भारत में युवाओं की आजीविका की व्यवस्था भी है। भारत की आस्था का सम्मान भी है। यह आस्था का सम्मान, जिन लोगों ने आस्था का सम्मान नहीं किया वह भारत के युवाओं का न तो अजीविका दे पाये और न ही अास्था को। आज भारत की ऋषि परंपरा से देश दुनिया के लोग जुड़ रहे है। भारत के अंदर जो असंभव था आज संभव हुआ है।

आज यूपी में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ । यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही प्रदेश सरकार के लिए सोमवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है। सोमवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए प्रदेश भर में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

इसके साथ ही प्रदेश में करीब 34 लाख रोजगार के अवसरों की संभावनाओं के द्वारा भी खुल जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी के साथ यहां आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। साथ ही मुख्य जीबीसी हैंगर में वो प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए इन परियोजनाओं की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 10 से 12 फरवरी के मध्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। उसके करीब एक वर्ष बाद 19-21 फरवरी के बीच ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी शामिल होंगे।

पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बजकर 35 मिनट पर कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे।

- एक बजकर 45 मिनट से 2.0 बजे तक कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रदर्शनी देखेंगे।

- दो बजकर 15 मिनट से स्थानीय सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भाषण होगा।

- दो बजकर 25 मिनट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधन देंगे।

- दो बजकर 45 मिनट से प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन देंगे।