जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को कमरे मे बंद कर पीटा, पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप
बेगूसराय : जिले में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को घर में बंद कर जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुमारसो पंचायत की है।
पीड़ित फूचो राय ने बताया कि 33 कट्ठा जमीन बड़े भाई के द्वारा बेईमानी की जा रही है।
वही बड़े भाई सच्चिदानंद राय के द्वारा बताया जा रहा है कि उन्होंने उस जमीन को पूर्वजों से रजिस्ट्री करा ली थी। बाद में पंचायती में फैसला हुआ और अब वह जब उसे जमीन को बेचने की बात कर रहा था।
बड़े भाई सच्चिदानंद राय ने कहा कि घर आकर पैसा ले जाओ और जमीन हमें ही दे दो। जब फुचो राय अपनी पत्नी इंदू देवी के साथ पैसा लेने के लिए बड़े भाई सच्चिदानंद राय के घर में पहुंचे, तो फूचों राय के अनुसार सचितानंद राय एवं उनके पुत्र राजीव कुमार तथा अन्य लोगों ने उन्हें घर में बंद कर दिया और पिटाई शुरू कर दी।
चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी लड़की ने जाकर जब ग्रिल को खोल तब किसी तरह पति-पत्नी जान बचाकर वहां से भागे।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। फिलहाल दोनों पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।
इस संबंध में गढ़पुरा थानाध्यक्ष ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई और छोटे भाई के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
उन्होंने बताया कि आवेदन अभी तक नहीं मिला है। आवेदन अगर पीड़ित परिवार के द्वारा दी जाएगी तो उस आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 19 2024, 20:10