जनपद के 114 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा 2024
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 को शुचिता पूर्ण वातावरण में नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिले में 114 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
जिले में 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक सम्पन्न होने वाली बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में 21415 बालक व 15989 बालिका कुल 37404 परीक्षार्थी हाईस्कूल तथा 16546 बालक व 11106 बालिका कुल 27652 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव ने बताया कि 114 परीक्षा केन्द्रों को तहसीलवार 06 ज़ोन व 24 सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक के लिए ज़ोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
परीक्षा की शुचिता बनाये रखने हेतु प्राचार्य डायट, बीएसए, डीआईओएस तथा 03 राजकीय प्रधानाचार्यों के नेतृत्व में कुल 06 सचल दल का गठन किया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच को संकलन केन्द्र तथा श्री शिव शंकर इण्टर कालेज नानपारा को उप संकलन केन्द्र बनाया गया है।
डीआईओएस श्री देव ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं को वितरण 14 फरवरी से किया जा रहा है तथा प्रश्नपत्रों के कार्टन वितरण हेतु निर्धारित तिथि 19 व 20 फरवरी है। प्रश्नपत्र वितरण हेतु तहसीलदार सदर को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जबकि उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण के लिए प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बहराइच व भग्गड़वा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीआईओएस ने बताया कि केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कवरेज निरन्तर कियाशील रखा जाय। सीसीटीवी कैमरा बन्द होने को जानबूझकर बन्द किया गया मानते हुए कार्यवाही की जायेगी। स्ट्रांग रूम के दरवाजे की चाभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी जायेगी।
स्ट्रांग रूम को प्रत्येक बार खोलने एवं लॉक/सील किये जाने का विवरण केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्रव्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रूप से “लाग बुक“ प्रविष्ट किया जायेगा। स्ट्रांग रूम में रखी डबल लॉक आलमारी की एक चाभी केन्द्रव्यवस्थापक तथा दूसरे लॉक की एक चाभी वाह्य केन्द्रव्यवस्थापक तथा दूसरी चाभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रखी जायेगी।
Feb 19 2024, 19:18