ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 के अवसर पर सम्मानित किये गये निवेशक व उद्यमी
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश की अर्थव्यवस्था के आकार को वन ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश तथा विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने हेतु माह फरवरी 2023 में प्रदेश में आयोजित हुए।
यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दौरान 34 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के संकल्प के साथ प्रदेश में रू. 10 लाख करोड़ से अधिक धनराशि की निवेश परियोजनाओं के एमओयू साईन किये गये थे। यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दौरान जिले से 246 एमओयू निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित हुए है। जिनमें से 135 एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार है।
इन इकाईयों की स्थापना हो जाने से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में 12436 लोगों को रोज़गार के अवसर मिलने के साथ-साथ उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ-4.0 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मा. राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल, . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह व अन्य गणमान्यजन की गरिमामयी उपस्थित में शुभारम्भ किया गया।
प्रदेश में रू. 10.00 लाख करोड़ से अधिक धनराशि के निवेश से 33.50 लाख रोज़गार के अवसर विकसित होंगे। जनपद के रू. 10 करोड़ से अधिक धनराशि के एमओयू साइन करने वाले 60 निवेशकों लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
रू. 10 करोड़ से कम धनराशि एमओयू साईन करने वाले 75 निवेशकों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार सहित 05 तहसीलों में आयोजित ग्राउण्ड बेंकिंग सेरेमनी में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा मौजूद निवेशकों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ रम्या आर., सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित उद्यमी, निवेशक, उद्योगपति तथा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर जनपद ने बताया कि बड़े प्रोजेक्ट के रूप में टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड (टाटा पावर लि.) द्वारा 5000 लोगों को रोजगार देने वाली रू. 500 करोड का 1 एमओयू जनपद के विभिन्न ग्रामों में सोलर सिस्टम के माध्यम से विद्युत का उत्पादन कर इच्छुक घरेलू तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
इसी प्रकार पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड की निवेश 50 करोड निवेश की इकाई द्वारा एथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है। दीप शुगर इंडस्ट्रीज एलएलपी द्वारा रू. 26.5 करोड, राधा मोहन दीपक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रू. 20 करोड तथा तेज प्रताप सिंह (रोड कांसट्रक्शन मटेरियल व मशीन) द्वारा रू. 10 करोड़ की धनराशि के प्रमुख निवेश हैं।
डीएम ने बताया कि 135 परियोजनाओं के एमओयू साईन होने से एमएसएमई, पशुपालन, सहकारिता, डेयरी, उर्जा के अतिरिक्त स्रोत, चिकित्सा शिक्षा, मत्स्य, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, वन आधारित, उच्च शिक्षा, उद्यान, आवास, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, चिकित्सा स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा एवं पर्यटन से संबंधित इकाईयां सम्मिलित हैं।
डीएम ने कहा कि आकांक्षात्मक जिले के विकास हेतु निवेशकों को शासन तथा जिला प्रशासन द्वारा सर्टीफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये है।
Feb 19 2024, 19:17