आजमगढ़ : बसपा में सर्व समाज का हित सुरक्षित ,बसपा कैम्प का हुआ आयोजन
के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ )। बहुजन समाज पार्टी तत विधानसभा निजामाबाद में पड़ने वाले सेक्टर ददरा भगवानपुर के ग्राम नान्हूपुर में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया। कैडर कैंप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सागर राम रहें।
उन्होंने ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी शोषित दलित दवे कुचले मजलूमों की आवाज है। मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में सर्व समाज के कमजोर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। बसपा में ही सर्व समाज का हित सुरक्षित है। लोगों ने मायावती जी के नेतृत्व में संगठित होकर आने वाले दिनों में लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
कैडर कैंप की अध्यक्षता नन्दलाल व संचालन विरेन्द्र कुमार भारती ने किया।
इस अवसर पर
जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार,
विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन ,
विधान सभा प्रभारी कमलेश , सचिव डा0 बाबूराम
सेक्टर अध्यक्ष विजय कुमार , सुनील कुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे।


















सिद्धेश्वर पाण्डेय



Feb 19 2024, 16:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.9k