हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के 14 वें उपनिदेशक के रूप में श्री आनन्द कुमार ने ग्रहण किया पदभार


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के 14 वें उपनिदेशक के रूप में श्री आनन्द (झा.सू. से.) ने सोमवार को अपना योगदान किया।

इस अवसर पर कार्यालय के सदस्यों अनुभा कुमारी, संजय कुमार सिंहा एवं स्नेह कुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपनिदेशक श्री आनंद ने कहा सरकार की हर जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य रहेगा। 

उन्होंने उपस्थित कार्यालय कर्मियों से प्रमंडलीय विकास के कार्यों में सभी से सहयोग करने व आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की।

भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल अनुज कुमार यादव ने नए बड़ा बाबू को बड़कागांव के ट्रैफिक समस्या से कराया अवगत

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल अनुज कुमार यादव ने बड़कागांव के नए बड़ाबाबू मुकेश कुमार सिंह से भेट किया। 

मौके पर अनुज कुमार यादव ने नए बड़ाबाबू को बुके देकर स्वागत किया। वही भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल ने बड़कागांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। 

कहा कि बड़े-बड़े मालवाहक वाहन बड़कागांव चौक से गुजरते हैं,जिसकी चलते बड़कागांव चौक जाम की समस्या से लोग परेशान है।जिससे आए दिन ट्रैफिक की समस्या होती रहती है। जाम की स्थिति में आम आवाम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

यदि बड़कागांव वासियो को ट्रैफिक से निजात मिल जाता तो बड़कागांव वासियों के लिए काफी सहूलियत होती।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा 28 फरवरी को भव्य रक्तदान शिविर का होगा आयोजन।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता पिछले दो वर्षों से लगातार हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम मे संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के निवास स्थान पर बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने किया, 

वही धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष करण जायसवाल ने दिया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 28 फरवरी को आयोजित भव्य रक्तदान शिविर को लेकर विस्तार रूप से चर्चा किया गया रक्तदान शिविर लक्ष्मी सिनेमा हॉल के कैंपस में सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। रक्तदान शिविर में 130 से भी अधिक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। 

संस्था के द्वारा रक्तदाताओं बैच देकर सम्मानित किया जाएगा वहीं ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। जिसके जरिए वह अपने परिजन को अगले एक वर्षों तक एक यूनिट रक्त दिलवा सकते हैं।

रक्तदान शिविर को लेकर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य लगातार संपर्क कर रहे हैं। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए हजारीबाग शहर के युवा कलाकार निशांत सिंह, अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी शुभ लक्ष्मी एवं राष्ट्रपति के द्वारा वीरता पदक से सम्मानित कमांडो विवेक कुमार तिवारी के द्वारा वीडियो क्लिप के माध्यम से जनता को रक्तदान शिविर के लिए जागरूक कर रहे हैं। 

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी 28 तारीख को रक्तदान शिविर मे रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी मिसाल पेश करें, जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करनी चाहिए।

वही अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित भव्य रक्तदान शिविर हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक होगा। 130 से अधिक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है हम शहर वासियों से आग्रह करते हैं कि आप सभी इस रक्तदान शिविर का हिस्सा अवश्य बने।

भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल अनुज कुमार यादव ने नए डीएसपी को बड़कागांव के ट्रैफिक समस्या से कराया अवगत


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल अनुज कुमार यादव ने बड़कागांव के नए डीएसपी कुलदीप कुमार से भेट किया।मौके पर अनुज कुमार यादव ने नए डीएसपी को बुके देकर स्वागत किया। 

वही भाजपा युवा मोर्चा मंत्री मंडल ने बड़कागांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि बड़े-बड़े मालवाहक वाहन बड़कागांव चौक से गुजरते हैं,जिसकी चलते बड़कागांव चौक जाम की समस्या से लोग परेशान है।

जिससे आए दिन ट्रैफिक की समस्या होती रहती है। जाम की स्थिति में आम आवाम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि बड़कागांव वासियो को ट्रैफिक से निजात मिल जाता तो बड़कागांव वासियों के लिए काफी सहूलियत होती।

5 वर्षों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद महारत्न पुरुस्कार से किया गया सम्मानित


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ सांसद और उनकी अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति को 5 वर्षों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'संसद महारत्न पुरुस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है।

 यह हज़ारीबाग और रामगढ़ समेत समस्त झारखण्ड के लिये गर्व का विषय है। जयंत सिन्हा को 17 फरवरी 2024 को नई दिल्ली में इस पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। जयंत सिन्हा ने इस दौरान निर्णायक समिति के अध्यक्ष केंद्रीय कानून राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी और उपाध्यक्ष पूर्व इलेक्शन कमिशन अध्यक्ष टी एस कृष्णामूर्ति का आभार व्यक्त किया।

जयंत सिन्हा का सांसद के रूप में लोकसभा में और उनकी अध्यक्षता वाली वित्त समिति का बहुत ही बेहतर प्रदर्शन रहा है। वे हज़ारीबाग लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए सदन के सभी सत्रों में क्षेत्र व राष्ट्र से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 वर्षों में सदन में देशहित से जुड़े 13 प्राइवेट मेंबर बिल प्रस्तुत किये हैं। 2019 से लेकर अभी तक सदन में लगभग 1,000 प्रश्न उठाये हैं। 24 विषयों पर डिबेट की है और जीरो आवर के तहत 54 और नियम 377 के तहत 29 महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन का ध्यान आकृष्ट करवाया है। साथ ही उनकी उपस्थिति लगभग 100 प्रतिशत रही है।

जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने 5 वर्षों में महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर केंद्र सरकार की नीतियां बनीं। यह समिति वित्त मंत्रालय से जुड़े विधेयकों का अध्यन्न करती है और समिति के सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार संशोधनों को सदन में लाती है, जिससे देश का कानून बनता है। उनकी अध्यक्षता वाली समिति देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

जयंत सिन्हा ने इस सुअवसर पर कहा कि मुझसे बहुत लोग पूछते हैं कि आप अपना सफल और प्रगतिशील कैरियर छोड़कर राजनीति में क्यों आये? तो मैं उनसे यही कहता हूँ कि मेरा मूलमंत्र 'सेवा परमो धर्मः' है। मैं हज़ारीबाग लोकसभा की जनता के आशीर्वाद व विश्वास से ही सेवा कर पाता हूँ। मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनाव में दो बार ऐतिहासिक जीत दिलाकर अपना आशीष दिया है। इसलिए मैं यह सम्मान अपने हज़ारीबाग व रामगढ़ के परिवार को समर्पित करता हूँ। नए भारत के निर्माण में योगदान देना मेरे लिए अत्यंत गर्व व सौभाग्य की बात है। मैं समिति के सभी सदस्यों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि 2024 में भी मेरे क्षेत्र की देवतुल्य जनता अपना आशीष देगी।

इंटर साईस कॉलेज में चुनाव का पर्व, देश का गर्व कार्यक्रम आयोजित

Image 2Image 3Image 4Image 5

स्वीप ऑईकॉन भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पंकज रजक ने युवाओं से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की अपील

हज़ारीबाग : लोक सभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को इंटर साईंस कॉलेज में चुनाव का पर्व, देश का गर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा स्वीप ऑईकॉन भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पंकज रजक ने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में युवाओं की महत्ती भूमिका है। सभी युवाओं खासकर नये मतदाताओं को अवश्य से अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान करना चाहिए। उन्होंने सभी से मतदान करने तथा अपने माता-पिता सहित आस पास के लोगों को भी मतदान के प्रयोग कर चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य से शामिल हों।

 उन्होंने मौके पर मौजूद युवा मतदाताओं को आदर्श मतदान एवं निर्वाचन प्रक्रिया में शमिल होने के महत्व को समझाया। इस अवसर पर सैंकड़ों के संख्या में युवाओं ने मतदान शपथ का पाठ किया। 

इससे पूर्व मुख्य अतिथि पंकज रजक, स्वीप नोडल अधिकारी सुलोचना मीना, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया। इस अवसर पर श्री रजक को फुल बुके एवं मोमेन्टे देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्वागत भाषण उप निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षकेत्तर कर्मीगण सहित कई अन्य मौजूद थे।

वृद्धा पेंशन जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग; सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा राज्य योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री वृ़द्धा पेंशन योजना को लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने आज समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी इलाकों में जनजागरूकता करेगी। साथ ही इस योजना के तहत राज्य सकरार ने वृद्धा पेंशन के लिए उम्र सीमा 60 से 50 वर्ष करने की योजना लागू कर दी है।

 इस योजना के तहत राज्य के 50 वर्ष के सभी महिलाओं और 50 वर्ष के एसटी, एससी पुरुषों को एक हजार रूपय प्रतिमाह पेंशन दी जानी है। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक राज्यभर के गांव और शहरों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर उपायुक्त के अतिरिक्त सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निवेदिता राय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित कई अन्य मौजूद थे।

डीएमएफटी प्रबंध शासकीय समिति की बैठक,सांसद ने कहा-इस फंड से हुए कार्य सराहनीय

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: डीएमएफटी प्रबंध शासकीय समिति की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सांसद हजारीबाग जयंत सिन्हा मौजूद रहे जिन्होंने डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक के क्रम में भारत सरकार के द्वारा डीएमएफटी मद से खर्च के बाबत नए गाइडलाइन के विषय ने जानकारी दी गईं। भारत सरकार के नए दिशानिर्देश के अनुसार खनन क्षेत्र के 15 किलोमीटर की परिधि को प्रत्यक्ष एवं 25 किलोमीटर की परिधि को अप्रत्यक्ष रुप खनन प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है। इसलिए प्राथमिकता क्षेत्र की योजनाओं का क्रियान्वयन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से प्रभावित क्षेत्रों में ही किए जाएंगे।

इस संशोधन के माध्यम से खनन प्रभावित क्षेत्र के वैसे लाभार्थी जिन्होंने किसी प्रकार के राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं लिया है वैसे लाभुकों को पक्का मकान के भी योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा।

आगे श्री सिन्हा ने डीएमएफटी मद से विभिन्न योजनाओं में अब तक कितने खर्च व उन योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। जिला प्रशासन ने बताया की वर्ष 2016 से अब तक 734 करोड़ रु की राशि जिला को प्राप्त हुई है। इन प्राप्त राशि से जिला खनन प्रभावित क्षेत्रों में अनेकों योजनाओं की स्वीकृति दी गईं है। श्री सिन्हा ने इन प्राप्त राशि का समुचित सदुपयोग करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि डीएमएफटी द्वारा जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण, स्वास्थ्य केंद्रो की मरम्मती, विभिन्न विद्यालयों के उन्नयन कार्य सहित स्वास्थ्य विभाग में 125 लोगो की नियुक्ति हुई है जो सराहनीय कदम है। उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया की जनहित से जुड़ी योजनाओं के बेहतर व ससमय क्रियान्वयन के लिए ज्यादा से ज्यादा एजेंसी को संबद्ध किया गया है।

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image 2Image 3Image 4Image 5

केन्द्र प्रायोजित जनहित की योजनाओं की हुई गहन समीक्षा, दिये गये आवश्यक निर्देश

हज़ारीबाग: जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की समीक्षात्मक बैठक स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।

दिशा की बैठक में केन्द्र प्रयोजित योजनाओं खासकर जलापूर्ति, विद्युत, आपूर्ति, शिक्षा आदि जनहित की योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर गहन समीक्षा की गईं।

मौके पर जिले में जलापूर्ति से संबधित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में छड़वा एवं कोनार जलापूर्ति के धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने कहा कि परियोजना अपने निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही है। स्थानीय लोगों को घरांे तक पेयजल सुनिश्चित कराने के लिए उन्हांेने उपायुक्त को निदेशित किया कि परियोजना पूरा करने में आ रही समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के साथ साप्ताहिक मॉनिटरिंग कर आ रही अड़चनों को दूर करने एवं यथाशीघ्र परियोजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

इस क्रम में भूमि अधिग्रहण, वन विभाग से अनापत्ति सहित जुडको व पेयजल स्वच्छता विभाग से संबंधित मामलों के निष्पादन में तीव्रता लाने का निर्देश दिया।

इस क्रम में जन जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए निर्मित किये जा रहे जलमीनार, पाईपलाईन, डीप बोरिंग, वाटर कनेक्शन आदि की समीक्षा के क्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा खराब गुणवत्ता की शिकायतों पर जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर मॉनिटरिंग कमिटी गठन करने का निर्णय लिया गया। कमेटी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए प्रखण्डों के नामित वरीय अधिकारी, विभागीय अभियंता शामिल रहेंगे जो प्रखण्डों में निर्धारित तिथियों को निरंतर पर्यवेक्षण कर जनसुनवाई के माध्यम से योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान बुलाया जाय। साथ ही शिकायत निवारण प्रणाली के लिए सम्पर्क नं. जारी कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया।

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबोें को मिलने वाले अनाज की सही मात्रा सुनिश्चित कराने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपभोक्ताओं के बीच अनाज की मात्रा एवं शिकायत निवारण के लिए जारी टोल फ्री न. को सभी पीडीएस दुकानों में प्रदर्शित करने, व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन सहित पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समिती की मौजूदगी में राशन वितरण हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही एफसीआई गोदाम से राशन दुकान तक खाद्यान्न के परिवहन के दौरान लीकेज की संभावना को शून्य करने के लिए उड़न दस्ता टीम को क्रियाशील करने को कहा गया। मौके पर बिजली बिल में त्रुटि के समाधान के लिए एकल खिड़की को सभी डिवीजन एवं प्रखण्ड के विद्युत केन्द्रों में नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आधारभूत संरचनाओं को दुरूस्त करने के लिए कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया।बैठक में मौजूद बरही, बरकट्ठा एवं सदर विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित योजनाओं की समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर संज्ञान लेते हुए सांसद ने जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में सांसद सहित बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बरकट्टा विधायक अमित यादव, सदर विधायक मनीष जायसवाल, 20 सूत्री सदस्य, प्रखण्ड प्रमुख सहित यांत्रिकी विभाग के अभियंता, जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।

हजारीबाग: यूथ विंग के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की पांचवी वर्सी पर स्मारक स्थल पहुंच कर दी गई श्रद्धांजलि


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: शहर के परिसदन स्थित शहीद स्मारक स्थल में कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की पांचवी वर्सी पर उनकी शहादत को नमन करने हेतु कार्यक्रम को लेकर दिन बुधवार को हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। 

शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया एवं देश के प्रति उनकी इस बलिदान को भी याद किया, साथ ही सभी ने भारत माता की जय का जयकारा लगाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में :- संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉ बि वेंकटश, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पांडे, विकास तिवारी, प्रवेक जैन,मोहम्मद ताजुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा पुलवामे हमले में शहीद हुए जवानों की घटना कभी भुलाया नही जा सकता है, इस कायराने हमले से ना जाने कितने परिवारें के सुहाग, कलाई में राखी बंधने के लिए भाई छीन गए साथ माता - पिता का जीने के सहरा से वंचित हो गए।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि

आज से पांच वर्ष पूर्व पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कश्मीर के पुलवामे हमले में हमारे 44 जवान शहीद हो गए थे। 

उन्होंने कहा इस आत्मघाती हमलावर पर भले ही बाद जवाब दिया गया लेकिन जब भी इस घटना का उजागर होता है तो हमारे मनो मस्तिष्क को झकझोर देता है साथ ही वह जख्म हमारे मन में ताजा हो जातें है। 

साथ ही कहा हमारे वीर जवानों की इस शहादत को मेरा शत् शत् नमन एवं उनके इस देश सेवा के प्रति इस आहुति को भी मेरा कोटि कोटि सलाम।