दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए कुल 244 साल्वर परीक्षा समाप्त होने के बाद बसों व ट्रेनों में उमड़ी भीड़

लखनऊ । यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को सम्पन्न हो गई। इस दो दिवसीय परीक्षा में कुल 244 साल्वर पकड़े गए।

यह सब एसटीएफ और पुलिस की सक्रियता के चलते ही संभव हो पाया। हालांकि परीक्षा समाप्त होने के बाद बसों व ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी। जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शनिवार की ही तरह प्रदेश के सभी 75 जिलों में रविार को दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई।

पहली पाली में 10 बजे परीक्षा शुरू हुई। जिसके लिए सुबह साढ़े आठ बजे से ही लखनऊ सहित प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रारंभ हुआ। अभ्यर्थियों को चेकिंग और बायोमिट्रिक के बाद प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध दिखे।

परीक्षा का आयोजन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रदेश के 2378 केंद्रों पर कराया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन यूपी एसटीएफ व पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विभिन्न जिलों से सेंधमारी की कोशिश में 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

परीक्षा को लेकर पहले से मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी 26 नकल माफिया को गिरफ्तार किया था। अब रविवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों पालियों ामें कुल मिलाकर 244 साल्वर गिरफ्तार किये गये। परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने बताया कि नकल की कोशिश में लगे लोगों के पास से पास से भारी संख्या में नकल सामग्री, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कूट रचित मुहर, फर्जी एडमिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के चेक, शैक्षिक प्रमाणपत्र, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया। लाखों की नकदी भी जब्त की गई है। यह राशि अभ्यर्थियों से नकल कराने के एवज में वसूली गई थी। पहले इन इन जिलों में हुई गिरफ्तारी।

प्रयागराज 15, एटा 15, जौनपुर 11, मऊ 9, सिद्धार्थ्रनगर 9, गाजीपुर 8, गोरखपुर 8, कानपुर 7, आजमगढ़ 7, वाराणसी 4, बरेली 4, फिरोजाबाद 4, कौशांबी 3, हाथरस 3, संत कबीरनगर 2, झांसी 2, आगरा 2, बिजनौर 2, मैनपुरी 2, बलिया 1, लखनऊ 1, देवरिया 1, मुरादाबाद 1, भदोही 1 और बहराइच 1। वहीं शाम को परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर की सड़कों पर जगह- जगह जाम लग गया। इसके साथ ही बसे व ट्रेने फुल हो गई। जिसकी वजह से परीक्षा देने के बाद परीर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्कूटी सवार भाई-बहन को रोडवेज बस ने रौंदा, मौत ,दोनों पुलिस भर्ती की देने जा रहे थे परीक्षा

लखनऊ। राजधानी के थाना हजरतगंज क्षेत्र में स्कूटी से पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन को रोडवेज बस ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के देने के लिए मृतक आयूष मौर्या(23) व साक्षी मौर्या(23 ) पिता कृष्ण कुमार मौर्या रहीमनगर, थाना महानगर जनपद लखनऊ क्रिश्चियन कालेज से अपनी स्कूटी से पुलिस की परीक्षा देने जानकीपुरम जा रहे थे।अचानक लक्षमण मेला मैदान के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही रोडवेज बस यूपी 32 एमएन 9181 के चालक द्वारा बस को

तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए वादी के पुत्र के उक्त स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दिया गया। जिससे वादी के पुत्र आयूष व पुत्री साक्षी को गंभीर चोटें आयीं व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी।

परिजनों द्वारा घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों आयूष मौर्या, साक्षी मौर्या को मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिता की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

विद्यासागर महाराज का ब्रह्मलीन होना समाज के लिए अपूरणीय क्षति : सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैन पंथ के आध्यात्मिक गुरु आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘जैन पंथ के पूज्य संत, आध्यात्मिक गुरु, आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत एवं संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। कोटि-कोटि नमन।’

उल्लेखनीय है कि जैन समाज में 'वर्तमान के वर्धमान' कहे जाने वाले आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में सल्लेखना करके शनिवार रात अपनी देह त्याग दी।

सिपाही भर्ती परीक्षा : पहली पाली परीक्षा के लिए एंट्री शुरू

लखनऊ । आज सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। शनिवार की ही तरह प्रदेश के सभी 75 जिलों में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। पहली पाली में 10 बजे परीक्षा शुरू होगी। जिसके लिए लखनऊ सहित प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। अभ्यर्थियों को चेकिंग और बायोमिट्रिक के बाद प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध दिखें। ताकि कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये।

परीक्षा का आयोजन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रदेश के 2378 केंद्रों पर कराया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन यूपी एसटीएफ व पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विभिन्न जिलों से सेंधमारी की कोशिश में 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया। परीक्षा को लेकर पहले से मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी 26 नकल माफिया को गिरफ्तार किया था। इस प्रकार अब तक 148 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

पुलिस भर्ती परीक्षा: पहले दिन की परीक्षा सम्पन्न, पकड़े 122 साल्वर

लखनऊ । यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,385 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई। शनिवार को दोनों पालियों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। हालांकि, परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने को लेकर शनिवार तक प्रदेश पुलिस ने 122 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह रविवार को भी दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को दोनो पालियों की परीक्षा खत्म होते ही शहर के अंदर जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बसों व ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बची। ट्रेनों में तो परीक्षार्थी टायलेट में भी भरे नजर आये।

नकल माफिया व सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ रही सक्रिय

शनिवार को सुबह 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे के बीच दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। अभ्यर्थियों के बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। यूपी के अलावा इस परीक्षा के लिए बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब के लगभग छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।सेंधमारी रोकने के लिए अभ्यर्थियों की फिंगर प्रिंट व फेस रिकग्निशन की जांच की गई। संशय पर आधार प्रमाणीकरण कराया गया। केंद्रों पर मोबाइल फोन व ब्ल्यूटूथ आदि को निष्क्रिय करने के लिए जैमर लगाए गए। भर्ती बोर्ड मुख्यालय से सीसीटीवी के जरिये लाइव निगरानी की गई।

75 जिलों के 2,385 केंद्रों पर दो पालियों में कराई गई परीक्षा

परीक्षा के दौरान और पहले बहुत सारे साल्वर पकड़े गऐ। फिरोजाबाद में परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार राणा व थानाध्यक्ष उत्तर वैभव सिंह ने सूचना पर सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें हरिशंकर उर्फ हरिओम पुत्र अरविन्द सिंह निवासी नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर, रमनेश कुमार पुत्र सुजान सिंह निवासी मुस्ताबाद प्रेमपुर रैपुरा थाना दक्षिण, अभिषेक यादव पुत्र रामवीर सिंह व नितिन पुत्र विमल यादव निवासी ककरऊ थाना उत्तर शामिल है। जिनके कब्जे से आठ आधार कार्ड, सात एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रन्नोति बोर्ड लखनऊ, 16 अंगुल छाप पेपर, एक पासबुक,एक चैकबुक,एक स्टाम्प स्याही पैड,एक पेन, चार सिलिकॉन पट्टी, एक एलईडी लाईट व 20,200 रुपए बरामद किए हैं। वहीं बाराबंकी शहर के सिविल लाइन स्थित जमीरूल रहमान गर्ल्स इंटर कॉलेज में डीएम सत्येंद्र कुमार एवं एसपी दिनेश कुमार सिंह ने सिपाही भर्ती परीक्षा का निरीक्षण किया।

बसों व ट्रेनों में भूसें की तरह भरकर रवाना हुए अभ्यर्थी

इस दौरान गेट बंद कराकर तमाम स्टाफ एवं परीक्षार्थियों की जांच कराई गई। यहां चेकिंग के दौरान पानी पिलाने की ड्यूटी में लगाए गए एक युवक के पास से मोबाइल बरामद हुआ। डीएम के निर्देश पर युवक को हिरासत में ले लिया गया । परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान पूरी यूपी से कुल 58 साल्वर पकड़े गए। वाराणसी जोन के मऊ से दो, प्रयागराज के कौशाम्बी से तीन, कानपुर के झांसी से दो, वाराणसी के बलिया से एक, वाराणसी कमिश्नरेट से दो, आगरा कमिश्नरेट से दो, वाराणासी के मऊ से 7, आगरा के एटा से 15, आगरा के हाथरस एवं नोएडा से तीन, आगरा के फिरोजाबाद से चार,कानपुर कश्निरेट से दो, गोरखपुर के देवरिया एक, वाराणसी के जौनपुर से पांच और बरेली के बिजनौर से एक साल्वर को गिरफ्तार किया है।प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

किस जिले में पकड़े गए कितने साल्वर

प्रयागराज 15, एटा 15, जौनपुर 11, मऊ 9, सिद्धार्थ्रनगर 9, गाजीपुर 8, गोरखपुर 8, कानपुर 7, आजमगढ़ 7, वाराणसी 4, बरेली 4, फिरोजाबाद 4, कौशांबी 3, हाथरस 3, संत कबीरनगर 2, झांसी 2, आगरा 2, बिजनौर 2, मैनपुरी 2, बलिया 1, लखनऊ 1, देवरिया 1, मुरादाबाद 1, भदोही 1 और बहराइच 1। इसके साथ ही इनके कब्जे से पुलिस और एसटीएफ ने लाखों रुपये बरामद किया है।

राज्यपाल ने राजभवन में नवनिर्मित नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया

लखनऊ।प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के उद्यान में नवनिर्मित नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वैदिक काल से ही मनुष्य के जीवन में ऩ़़क्षत्रों, ग्रहों व राशियों का अपना अलग महत्व है। इस ब्रह्माण्ड में नक्षत्र वा राशि के अनुसार मनुष्य का स्वभाव, गुण, धर्म व जीवन शैली जुड़ी होती है।

राज्यपाल ने बताया कि अगर व्यक्ति अपने जन्म के नक्षत्र के अनुसार पौधे का रोपण कर उसकी देखभाल करें तो उसको जीवन में प्रगति और स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि ये नक्षत्र वाटिका हमारे आध्यात्मिक, प्राकृतिक और संस्कृति की जानकारियों को विस्तारित करेगी। ग्रह-नक्षत्र और राशि गणना के आधार पर नव निर्मित इस खूबसूरत नक्षत्र वाटिका के मध्य में सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसके चारों ओर गोलाकार आकृति में पहली कक्षा में बारह राशियों के प्रतीक कलात्मकता के साथ पत्थर पर उकेरे गए हैं। दूसरी कक्षा में इन बारह राशियों से सम्बन्धित पौधे रोपित किए गए

पुलिस भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,एसटीएफ ने गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ को यूपी पुलिस में आरक्षी पद भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा के नाम पर कतिपय अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों प्रिन्स कुशवाहा व विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, आठ अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, 32अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र,24 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर युक्त सादा बैंक चेक,18 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षरयुक्त स्टैम्प पेपर बरामद किया है।

यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जनपदों में 17 व 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित होना प्रस्तावित है। इस परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहिन सम्पन्न कराये जाने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों द्वारा जानकारी एकत्र की जा रही थी। इसी क्रम में एसटीएफ टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में कतिपय परिक्षार्थियों को अपने प्रभाव में लेकर धोखाधड़ी करने वाला गैंग वाराणसी में सक्रिय है।

इस गैंग का सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा अपने गैंग के दो सदस्यों के साथ थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत रिंगरोड बाईपास सिंहपुर के पास मौजूद है तथा कुछ परीक्षार्थियों को वहां पर बुलाकर उन्हें अपने प्रभाव में लेकर ठगी एवं धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

गैंग सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा वहां पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों एवं मौके पर मौजूद मिले अभ्यर्थियों से पूछतांछ से पाया गया कि 17 व 18 फरवरी को प्रदेश के सभी जनपदों में यूपी प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गयी है।

परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा अपने गैंग के सदस्यों के साथ वाराणसी एवं आस-पास के जनपदों में अभ्यर्थियों से सम्पर्क करने के लिए सक्रिय था। गैंग सरगना द्वारा अपने साथियों के माध्यम से कतिपय अभ्यर्थियों से सम्पर्क कर परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी से लगभग 10-10 लाख रुपये तय किया गया था। इन लोगों द्वारा अभ्यर्थियों से एडवान्स के तौर पर 50-50 हजार रुपए, मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रवेशपत्र, हस्ताक्षरयुक्त सादा बैंक चेक एवं सादा स्टैम्प पेपर पूर्व में ले लिया गया था।

वंशराज सिंह कुशवाहा द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से 15 जनवरी को कतिपय अभ्यर्थियों को बक्सर (बिहार) यूपी पुलिस की उक्त परीक्षा का प्रश्नपत्र (फर्जी/काल्पनिक प्रश्नपत्र) सॉल्व कराये जाने के नाम पर बुलाया गया था। परन्तु वंशराज सिंह कुशवाहा बक्सर (बिहार) में इनसे मिलने नहीं आया और इन्हें फोन कर शुक्रवार को सभी संबंधित अभ्यर्थियों को थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत सिंहपुर के पास रिंगरोड अण्डरपास के पास मिलने के लिये बुलाया।

वंशराज सिंह कुशवाहा द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत रिंगरोड अण्डरपास सिंहपुर के पास अपने दो साथियों के साथ मौजूद था। इन लोगों द्वारा आठ अभ्यर्थियों को बुला लिया गया था तथा कुछ अभ्यर्थियों का इन्तजार किया जा रहा था कि इसी दौरान एसटीएफ वाराणसी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया, परन्तु वंशराज सिंह कुशवाहा भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि वंशराज सिंह कुशवाहा द्वारा यूपी पुलिस के आरक्षी पद की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का एक फर्जी एवं काल्पनित प्रश्नपत्र स्वयं तैयार किया गया था, जब सभी संबंधित अभ्यर्थी वहां एकत्रित हो जाते तो इन्हें कहीं एकान्त स्थान पर ले जाकर स्वयं तैयार किये गये फर्जी एवं काल्पनिक प्रश्नपत्र को इन अभ्यर्थियों को पढ़वा/साल्व कराकर ठगी कर इन्हें वापस भेज देता।

मौके पर अभी कुछ और अभ्यर्थी आने वाले ही थे कि गिरफ्तार कर लिया गया और वंशराज सिंह कुशवाहा स्वयं द्वारा तैयार किये गये फर्जी एवं काल्पनिक प्रश्नपत्र को लेकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान यह भी बताया गया कि अभी विगत वर्ष 2023 में पोस्ट आफिस विभाग में ग्रामीण डाक सेवा (जीडीएस) में मेरिट के आधार पर पोस्टमैन की भर्ती निकली थी, जिसमें इस गैंग द्वारा कुछ अभ्यर्थियों से 50-50 हजार रुपए लेकर ठगी की गयी, जिन अभ्यर्थियों से पैसा लिया गया था, परन्तु उनकी भर्ती नहीं हो पायी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना सारनाथ वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

यूपी पुलिस में अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रुप में पहचाने जाने वाले आईपीएस अमिताभ यश को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बनाया गया है। अभी तक स्पेशल टास्क फोर्स की जिम्मेदारी देख रहे अमिताभ यश ने शासन के आदेश मिलते ही नई जिम्मेदारी की कुर्सी सम्भाल ली।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कुर्सी सम्भालते ही मुजफ्फरनगर मामले में कहा कि मुजफ्फरनगर क्षेत्र में टाइमर बम मिले हैं। अभी बम की संख्या चार बतायी जा रही है। एसटीएफ की टीम को बम मिले हैं। इसके साथ ही दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनके शुरूआत जांच में मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान बम बनाकर बांटने की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार के अपराध के लिए स्थान नहीं है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सतर्कता बरतते हुए चौकसी बढ़ायी जायेगी, जिससे कानून व्यवस्था को बनाया रखा जा सके। जनपदों की समय-समय पर समीक्षा की जायेगी। वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने का क्रम जारी रहेगा। संगठित अपराध के लिए उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं है, उस पर शिकंजा कसा रहेगा।

यूपी में सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने में पुलिस के विभिन्न बलों की अति महत्वपूर्ण भूमिका: सीएम योगी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेशवासियों ने पिछले 7 वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया है। प्रदेशवासियों ने प्रदेश के लॉ एंड आर्डर की बेहतर स्थिति और सुरक्षा के माहौल को देखते हुए ही दोबारा इस सरकार को चुना है। आज हर नागरिक के मन में सुरक्षा का विश्वास है। प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि जीआईएस-23 में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जबकि 2017 से पहले प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था।

मुख्यमंत्री ने 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में कहा कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 10 लाख से अधिक निवेश के प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए धरातल पर उतारने जा रहे हैं। इससे 35 लाख नौजवानों को सीधे नौकरी मिलेगी, जो यह दर्शाता है कि संकल्प के साथ कानून व्यवस्था को लागू किया जाए तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को ट्रॉफी भी प्रदान की।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने में पुलिस के विभिन्न बलों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। इतना ही नहीं पब्लिक परसेप्शन तय करने में भी पुलिस बल का अहम रोल है। उन्हें यह परसेप्शन बनाने में काफी चुनौतियों का सामना किया है। इसके लिए उन्हें दोहरी मानसिकता के साथ काम करना पड़ता है। वह असामाजिक और अराष्ट्रीय तत्वाें के साथ जीरो टाॅलरेंस नीति के तहत अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं, जबकि कॉमन मैन के गुहार लगाने पर संवाद स्थापित कर उन्हें न्याय दिलाते हैं। इससे कॉमन मैन के मन में एक नया विश्वास पैदा होता है। साथ ही यह पुलिस बल की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

समारोह में देशभर के विभिन्न बलों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है। उनके अपने-अपने अनुभव हैं। उन अनुभवों का लाभ किस रूप में हम ले सकते हैं यह काफी महत्वपूर्ण है। हमारे देश में ज्ञान के आदान-प्रदान की परंपरा वर्षों पुरानी है। लखनऊ से 70 किलोमीटर दूर नौमिषारण्य है, जो हजारों वर्ष पहले ऋषियों के ज्ञान के आदान प्रदान के मंथन का केंद्र था। यहां पर भारत के वैदिक ज्ञान की परंपरा को लिपिबद्ध करने का काम किया गया था। इसमें पूरे देश भर के 88 हजार ऋषि-मुनि शामिल थे। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट इसी धरोहर को आगे बढ़ाता है। योगी ने कहा कि ज्ञान वह नहीं होता है जो पुस्तकों में लिखा होता है, जबकि ज्ञान वह है जो फील्ड की ड्यूटी के दौरान आप अनुभव करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की बदलती प्रकृति के अनुसार हम सभी को अपने आप को तैयार करना होगा। हम जब अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज को जनता के सामने शेयर करते हैं तो बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है। वहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से बहुत सारी चीजों को देखने और सीखने का अवसर मिलता है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर देश के अंदर की चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रख करके स्मार्ट पुलिसिंग की बात करते हैं। इस दौरान वह सख्त और सेंसिटिव पुलिस की बात करते हैं। पुलिस बल जब स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था से जुड़ जाएगी तो वर्तमान की चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकेगी। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

राजधानी लखनऊ में छात्र समेत पांच लोगों ने फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ ।राजधानी में इन दिनों फांसी लगाने वालो की जैसे बाढ़ सी आ गयी है। जरा से बात से नाराज होकर मौत को गले लगा ले रहे है। गुरूवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। छात्र समेत पांच लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। छात्र ने बोर्ड के परीक्षा के तनाव में आकर ाखुदकुशी कर ली। इसके अलावा गोमतीनगर इलाके में लविवि कर्मचारी, पारा में डेयरी संचालक, कबाड़ी और अमीनाबाद इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पहला मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक हाईस्कूल के युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस के अनुसार मृतक हिमांशु गौतम (18)पुत्र राजेन्द्र पुत्र अशोक नगर शिवाजी पुरम थाना ठाकुरगंज लखनऊ का निवासी था। बीते दिन बुधवार चौदह फरवरी को उनके पुत्र ने दिन के समय अपने कमरे को अंदर से बंद करके कमरे की छत में लगे पंखे के कुण्डे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर थी। युवक हाई स्कूल का छात्र था। पुलिस ने परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता राजेंद्र ने बताया कि 22 फरवरी से हिमांशु के बोर्ड की परीक्षा होनी थी। ऐसी आशंका है कि परीक्षा के तनाव में उसने आत्महत्या कर ली ।दूसरा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है,जहां एक व्यक्ति द्वारा फंदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक अरविन्द सिंह ई-2/381, विनयखंड थाना गोमतीनगर का निवासी था। गुरुवार सुबह मनीष कुमार सिंह पुत्र प्रभू सिंह, ने पुलिस को सूचना दी की उनके बड़े भाई जो की मकान के तीसरे मंजिल पर रहते थे। उन्होंने किचन में लगे पंखे के कुंडे से बिजली के तार का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले को जांच में जुट गई है। परिवार में मृतक के दो पुत्र है और वह लखनऊ यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में बाबू के पद पर तैनात थे। तीसरा मामला थाना पारा क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा देवपुर गांव में फन्दे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतक एकदृदुस अली (26 ) चरग पारा थाना बरपेटा जनपद बरपेटा, असम हालपता-झुग्गी झोपड़ी देवपुर थाना का निवासी था। भाई मुमरेज मैनुलहक ने थाना पारा पर सूचना दिया कि गुरुवार सुबह उसके भाई एकदृदुस अली ने झोपड़ीमें लगे बांस की बल्ली में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के अनुसार मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है और वह अपने अपने भाई के साथ कबाड़ी का काम करता था।

वही पारा के डिप्टी खेडा से एक और आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा एक आम के पेड़ में फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। पुलिस के अनुसार बीती रात्रि मृतक जितेन्द्र यादव (30) ने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई संदीप सिंह यादव पूुत्र गया प्रसाद ने पुलिस को सूचना दी थी की उसके छोटे भाई जितेन्द्र यादव ने घर कुछ दूरी पर आम के बाग मे आम के पेड़ की डाल से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अवध अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। मृतक डिप्टीखेड़ा में डेयरी की दुकान चलाता था। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा के अनुसार आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह की वजह बताई गई है। चौथा मामला अमीनाबाद क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतका मंजू गौतम (22)पुत्री शंकर लाल गौतम निवासी-मौलवीगंज थाना अमीनाबाद की निवासी थी।

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की बलरामपुर अस्पताल में एक युवती को मृत अवस्था में लाया गया है मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस को उसके परिजनों ने बताया गया कि मंजू गौतम ने अपने निवास भेड़ीमण्डी चमरटोलिया में बुधवार रात्रि कमरे के छत में लगे पंखे से चद्दर का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। परिजनों द्वारा उतार कर इलाज के लिए बलराम पुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने मंजू गौतम को मृत घोषित कर दिया। मृतका लेखराज पर एक प्राइवेट नौकरी करती थी और अविवाहित थी।