कूड़े की गाड़ी का फीता काट वार्ड वासियों को दी नई सौगात

अशीष कुमार,मुजफ्फरनगर। वार्ड नंबर 45 में सभासद पति हाजी गुलरेज सिद्दीकी उर्फ राजू आढ़ती ने अपने वार्ड वासियो को दी नई सौगात उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का शुभारंभ किया ये कूड़े की गाड़ी घर-घर से कूड़ा उठाने का काम करेगी जिससे वार्ड वासियों को कूड़ा गंदगी से निजात मिलेगी।

भाकियू (अ)जिला प्रभारी जीशान सिद्दीकी ने अच्छे काम की प्रशंसा करते हुए सभासद पति हाजी गुलरेज सिद्दीकी को मुबारक बाद दी और कहा की इस गाड़ी से लोगो मे ख़ुशी की लहर देखने को मिल रहीं है अब घरो का कूड़ा बाहर फेकना नहीं पड़ेगा और गाड़ी घरो से कूड़ा लेने खुद आएगी इस काम के लिए मे भाकियू (अ)जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी सभासद पति व पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी गुलरेज सिद्दीकी को एक बर फिर बधाई देना चाहता हूं।

इस मोके पर इरशाद अहमद, मौलाना गुलजार, पूर्व सभासद रोशन जहाँ जी इकबाल मलिक जी, चाचा खन्ना जी एवं वार्ड के मौजिज़ लोग उपस्थित रहे।

सीने पर गोली खाने को तैयार टिकैत परिवारः राकेश

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर- किसानों की राजधानी सिसौली में हुई किसानो की महापंचायत में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए हैं। दिल्ली कूच के लिए पंजाब और हरियाणा के किसानों पर दिल्ली बाॅर्डर पर लाठीचार्ज और बल प्रयोग के दूसरे तरीकों को आजमाने की कड़ी निंदा के साथ भारतीय किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि वो देश के हर उस किसान के साथ खड़ी है, जिस पर जुल्म ज्यादती की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई में टिकैत परिवार खुद अपने सीने पर गोली खाने को तैयार है, उनकी दिली ख्वाहिश है कि टिकैत परिवार की ओर से किसानों के संघर्ष के दौरान आंदोलन में बलिदान दिया जाये।

भाकियू मुख्यालय किसान भवन सिसौली में शनिवार को भाकियू की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें दूर दराज से आये किसान नेताओं के साथ भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने दिल्ली कूच आंदोलन में पुलिस फोर्स के रवैये से बनी टकराव की स्थिति को लेकर रणनीतिक चर्चा की। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि 21 फरवरी को यूपी का किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च करेगा। उन्होंने मासिक पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए आंदोलन बंद नहीं होगा,जहां पर भी गोलियां चलेगी वहां पर हम आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि टिकैत परिवार से जान 2018 में जानी थी, 2021 में जानी थी, लेकिन बच गई। हम किसी भी सरकार या राजनीतिक पार्टी के पक्षधर नहीं है।हम राजनीतिक भी नहीं हैं, किसान हैं और किसानों के लिए हम बलिदान देंगे और आखिरी दम तक किसानों के साथ खड़े रहेंगे। सरकार बनाने के लिए जनता किसी को भी चुने ये हमारा मुद्दा नहीं है, लेकिन हम किसानों के गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। आज देश में किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल के नेता की बोलने की हिम्मत नहीं रही है, बोलने वालों को जेलों में डाला जा रहा है। यही नीति सरकार के लोग किसानों के साथ भी अपना रहे हैं या तो किसान जेल जायेगा या फिर सड़कों पर रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आज आंदोलन के लिए जुटना होगा, कमजोर पड़ोगे तो सरकार हमें तोड़ देगी, जेल जाना पड़ेगा। हम मिलकर लड़ेंगे।राकेश टिकैत ने फैसलों को सुनाते हुए कहा कि 21 फरवरी को मुख्यालय का घेराव, 26-27 फरवरी को हरिद्वार से गाजीपुर बाॅर्डर तक मार्च किया जाएंगा।

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि राष्ट्रीय कमेटी ने निर्णय लिया है, 21 फरवरी को किसानों को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च के लिए तैयार रहना है। जरूरत पड़ी तो यूपी का किसान दिल्ली कूच करने से भी पीछे नहीं हटेगा। 26 और 27 फरवरी तक यूपी का किसान ट्रैक्टर मार्च लेकर दिल्ली कूच के लिए निकलेगा। हाईवे जाम नहीं करेंगे। हम दिल्ली जायेंगे या नहीं ये फैसला हम कभी भी बदल सकते हैं।

मुज़फ्फरनगर में बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफ़ाश,खालापार से मिले 4 जिन्दा टाइम बम, दो गिरफ़्तार

अशीष कुमार,मुजफ्फरनगर। यूपी में मेरठ की स्पेशल टास्क फोर्स ने 4 टाइम बम के साथ मुज़फ्फरनगर के मिमलाना रोड़ निवासी जावेद शेख सहित दो लोगो को खालापार से गिरफ्तार किया हैं। जिसके बाद से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जावेद शामली निवासी इमराना नाम की महिला के संपर्क में था जिसने उसको बम बनाने का ऑर्डर दिया था। बम मिलने की सूचना के बाद दिल्ली से मुज्जफ्फरनगर पहुंची आईबी की टीम आरोपी जावेद से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जावेद का नेपाल से भी कनेक्शन सामने आया है ...यूपी एसटीएफ के द्वारा आरोपी जावेद ने पूछताछ में बताया की उसे ये बम बनाने का ऑर्डर इमराना नाम की एक महिला ने दिया था. जांच में ये भी सामने आया कि जावेद नेपाल भी आता-जाता है ...और वहां से उसका गहरा कनेक्शन है. इन बमों का इस्तेमाल किसी बड़ी प्लानिंग में किया जाना था या फिर किसी बड़े नेता या धार्मिक स्थान को निशाना बाने की गहरी साजिश थी इसको लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।

हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है लेकिन सुरक्षा एजेंसिया अब पहले से और ज्यादा एक्टिव हो गई हैं और गहनता से जांच में जुट गई हैं।

*प्रमुख समाजसेविका बीना शर्मा एवं मयूरी स्वरूप ने महिला बैरक में चिल्ड्रन पार्क हेतु महिला बंदियों के बच्चों के लिए खेलकूद सामग्री की प्रदान*

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में महिला बंदियों के कल्याण एवं उत्थान से संबंधित कार्यक्रम को लेकर आज जनपद मुजफ्फरनगर की प्रमुख समाजसेविका बीना शर्मा एवं मयूरी स्वरूप के सौजन्य से महिला बैरक में चिल्ड्रन पार्क हेतु महिला बंदियों के बच्चों के लिए खेलकूद सामग्री प्रदान की गई ताकि महिला बंदियों के बच्चे खेलकूद के साथ अपना मनोरंजन कर सकें, इस अवसर पर बीना शर्मा ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलता रहना चाहिए ताकि जेल के अंदर बंदी सुधार ग्रह की संकल्पना को बेहतर ढंग से मजबूती प्रदान की जा सके।

 इस अवसर पर दर समाजसेविका मयूरी स्वरूप ने कहा कि मुजफ्फरनगर जिला कारागार का स्वरूप पूरी तरीके से बदला हुआ है और मैंने यहां आकर महसूस किया कि महिला बंदियों के कल्याण एवं उत्थान के साथ-साथ उनके बच्चों का पूरा ध्यान यहां पर रखा जाता है और यहां पर महिला बंदियों के बच्चों के लिए क्रेच की व्यवस्था की गई है जो बहुत ही आधुनिक और बेहतर है, साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी की भी प्रशंसा की, इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने दोनों समाज सेविकाओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से बंदियों का कल्याण एवं उत्थान तो होता ही है साथ ही हमें भी बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु बल और प्रोत्साहन मिलता है।

 यह अच्छी बात है कि जिला कारागार मुजफ्फरनगर के प्रति बीना शर्मा ने सदैव सहयोगवादी दृष्टिकोण अपनाते हुए सहयोग प्रदान किया है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी इसी प्रकार उनका सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुमार सिंह जेलर, सुश्री मेघा राजपूत, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, यश केंद्र यादव, डॉक्टर परितोष मुद्गल आदि मौजूद रहे।

*चौधरी इरफान बने बिजनौर से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मीनाक्षी चौक पर सदस्यता अभियान जारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में बिजनौर से आय दर्जनों किसानों ने संगठन में सदस्यता ग्रहण की तो सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने

मोहम्मद इरफान को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया

सूफीयान को बिजनौर जिला प्रभारी नियुक्त किया

चौधरी इरफान को बिजनौर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

नूरूल हक को बिजनौर जिला महामंत्री नियुक्त किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों पर भरोसा जताया तो वही नव नियुक्त बिजनौर जिला अध्यक्ष चौधरी इरफान व सभी प्राधिकारियों ने चौधरी शाह आलम को आश्वासन देते हुए कहा बिजनौर जनपद में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे किसान और मजदूर की आवाज को मजबूती से बुलंद करेंगे।

*सीमा जैन के प्रस्ताव पर पालिका कन्या विद्यालय की प्रिंसीपल निलम्बित, होगी जांच*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस पर नगरपालिका इंटर काॅलेज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह द्वारा पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल को मुख्य अतिथि बनाये जाने का मामला नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग में वार्ड 34 की सभासद सीमा जैन ने उठाया।

सभासद मनोज वर्मा और सभासद राजीव शर्मा के साथ पूरे सदन का साथ उनको मिला। उन्होंने इसको वर्तमान बोर्ड का अपमान बताकर सुमित्रा सिंह को नियमों के विपरीत कार्यवाहक प्रधानाचार्या नामित करने के आरोप लगाते हुए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से जांच की मांग की।

उनके प्रस्ताव पर सदन ने प्रधानाचार्या को पद से निलम्बित करने का निर्णय लिया है। सीमा जैन ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, हम इसको विवादित नहीं बना सकते हैं।

नगरपालिका कन्या इण्टर काॅलेज में प्रधानाचार्या पद के लिए खींचतान काफी पुरानी है।

वर्तमान में यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। यहां पर प्रधानाचार्या के रूप में कार्यरत रहीं प्रवक्ता इतिहास मीनाक्षी वर्मा का स्थानान्तरण आर्य कन्या पाठशाला इण्टर काॅलेज बादशाहनगर लखनऊ हो जाने के बाद 6 जनवरी को सुमित्रा सिंह को कार्यवाहक प्रधानाचार्या बना दिया गया। सभासद सीमा जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 जनवरी को विद्यालय समिति का प्रस्ताव पारित कर सुमित्रा सिंह को प्रधानाचार्या नामित कराया गया, जिसमें कई तथ्य छिपाकर चेयरपर्सन जोकि विद्यालय की प्रबंधक हैं, को गुमराह किया गया। क्योंकि पालिका कन्या विद्यालय की कोई समिति ही गठित नहीं है।

सीमा जैन ने इस पर गंभीर संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर जांच कराने और नई प्रधानाचार्या नियुक्ति करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया है।

पूर्व सभासद विकल्प जैन ने बताया कि नगर पालिका कन्या इण्टर काॅलेज पूर्व बोर्ड में विवादों में घिरा रहा है। इस बार हम सभी ने प्रयास करते हुए इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय बनाने के प्रयास किये और इसमें वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को सकारात्मक सहयोग मिला।

15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत करीब एक करोड़ रुपये की लागत से विद्यालय में विकास कार्य कराये जाने की तैयारी हम करा रहे हैं, लेकिन सुमित्रा सिंह, जोकि पूर्व से ही विवादित रहीं हैं, ने गणतंत्र दिवस पर वर्तमान बोर्ड का निरादर किया। हम स्कूल में शिक्षा को बेहतर वातावरण बनाना चाहते हैं, वहां पर विवादों वाली प्रिंसीपल नहीं चाहते। इससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है।

*चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया 61 बेटियों का कन्यादान*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत मंगलवार को नगरपालिका परिषद् की ओर से शहरी क्षेत्र में निवास कर रही गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए वैवाहिक मंडल सजाया गया।

टाउनहाल मैदान में भव्य समारोह के बीच चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सभी का विश्वास की नीति की तर्ज पर सर्वधर्म सम्भाव का संदेश देते हुए 61 बेटियों का कन्यादान किया और उनको घरेलू आवश्यकता के लिए जरूरी सामाने भी उपहार के रूप में भेंट किया।

इसके साथ ही इन बेटियों को आर्थिक सहायता के रूप में 35-35 हजार रुपये की धनराशि भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत मंगलवार को नगरपालिका परिषद् की ओर से वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और अन्य सभासद शामिल रहे।

पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने बुके भेंट कर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव भी देखने को मिला। एक तरफ मौलाना इस्लामिक रीति रिवाजों के साथ निकाह पढ़ाने के लिए कुरआन मजीद की आयतों को पढ़ रहे थे तो दूसरी और विवाह की वैदी पर पंडित जी मंत्रोच्चारण कर रहे थी।

निकाह ओर विवाह के इस साम्प्रदायिक संगम के बीच ही चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों के साथ मिलकर नवविवाहित जोड़ों को सफल वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया और उनको पारिवारिक जीवन में एक दूसरे के साथ सुख को बांटने और भावनाओं को समझकर चलने की नसीहत भी दी।

सामूहिक विवाह समारोह में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने 61 बेटियों की शादी सम्पन्न कराते हुए कन्यादान किया। इसमें विभागीय जांच उपरांत पात्र पाये जाने पर 37 मुस्लिम और 24 हिन्दू बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इन 61 बेटियों को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने घरेलू जरूरत के सामाने के साथ ही चांदी के आभूषण भी उपहार स्वरूप भेंट किये।

इस अवसर पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि इस योजना को चलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साबित किया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर प्रकार से खड़ी है।

आज भी समाज में अनेक परिवार ऐसे हैं, तो आर्थिक दिक्कतों के कारण बेटियों का विवाह करने में में समर्थ नहीं है। ऐसे में इन परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिभावक बनने का काम किया है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम इस योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों की बेटियों का विवाह करा पाये।

आगामी दिनों से इससे भी बड़ा वैवाहिक समारोह कराया जायेगा। उन्होंने इसके लिए सभी सभासदों ने अपने अपने वार्डों में पात्र परिवारों का चयन करने के लिए भी आग्रह किया ताकि समय रहते ज्यादा से ज्यादा बेटियों का विवाह कराकर उनको उनके घर के लिए विदा किया जा सके और सरकार की योजना को सार्थक किया जा सके।

समारोह में पंडित अमरजीत भारद्वाज ने विवाह और मौलाना साबिर कासमी ने निकाह सम्पन्न कराये। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद सीमा जैन, कुसुमलता पाल, राखी पंवार, महीका गुप्ता, सुनीता, बबली, राजेश देवी, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, देवेश कौशिक, प्रशांत कुमार, अन्नु कुरैशी, मौ. खालिद, नौशाद खान, अमित पटपटिया, सभासदपति बिजेन्द्र पाल, विकल्प जैन, राहुल पंवार, शहजाद, ललित कुमार, सलेकचंद पाल, नौशाद पहलवान के अलावा कर अधीक्षक नरेश शिवालिया, कर निरीक्षक अमरजीत, अमित कुमार, पारूल यादव, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश कुमार, ओमवीर सिंह, सुनील वर्मा, अशोक पाल, संदीप यादव, अमित गोस्वामी आदि मौजूद रहे। संचालन लिपिक तनवीर आलम ने किया।

*महावीर चौक का सौन्दर्यकरण करायेंगी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार से 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को जिलाधिकारी ने आज बिन्दूवार चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की। मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद् सहित पांच निकायोें के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए आयोजित बैठक में मुजफ्फरनगर पालिका के चार प्रस्तावों में दो को फिलहाल निरस्त कर दिया गया।

उनको संशोधन के बाद दोबारा बैठक में लाने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं पांच निकायों के करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के प्रस्तावों को जिलाधिकारी ने मंजूरी प्रदान की। शहर में पालिका महावीर चैक के सौन्दर्यकरण के कार्य करायेगी। इसके साथ ही आगमी बैठक के लिए नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर ने करीब 14 करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिये हैं, जिन पर आगामी बैठक में विचार होगा।

विकास भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगरीय निकायों को प्राप्त हुई टाइड और अनटाइड ग्रांट से कराये जाने वाले विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया।

इसमें नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर के अलावा नगर पंचायत शाहपुर, नगर पंचायत सिसौली, नगर पंचायत मीरापुर और नगर पंचायत भोकरहेडी से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई। नगरपालिका परिषद् की ओर से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने करीब 1.47 करोड़ रुपये की लागत वाले कुल चार प्रस्ताव समिति के समक्ष स्वीकृति के लिए रखे थे।

इनमें कम्पनी बाग में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सूजडू चुंगी से सरकूलर रोड होते हुए रेशू विहार चैक तक साइड पटरी निर्माण, जानसठ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के टी प्वाइंट पर सड़क निर्माण और महावीर चैक का सौन्दर्यकरण कार्य शामिल रहा। समिति में इन प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान नगरपालिका के दो प्रस्तावों को निरस्त कर दिया गया है। जानसठ पुल के नीचे सड़क निर्माण और महावीर चैक का सौन्दर्यकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इन दोनों कार्यों पर करीब 50 लाख रुपये का बजट खर्च किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य चार नगर पंचायतों से आये प्रस्तावों पर भी जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बिन्दूवार चर्चा की।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि डीएम ने दो प्रस्तावों को संशोधन के साथ आगामी बैठक में रखने के लिए कहा है। इसके लिए पालिका के सहायक अभियंता निर्माण को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।

उन्होंने बताया कि महावीर चैक का सौन्दर्यकरण कराते हुए वहां पर ‘आई लव मुजफ्फरनगर’ का इलेक्ट्रिक संदेश लगवाया जायेगा। ताकि शहर की सुन्दरता बढ़ सके। इसके साथ ही दूसरे कार्य भी होंगे। उन्होंने बताया कि नगरपालिका ने 15वें वित्त के अन्तर्गत अनटाइड ग्रांट में मिले 5.50 करोड़ और टाइड ग्रांट में मिले करीब 7-8 करोड़ रुपये की धनराशि से विकास कार्य कराये जाने का प्रस्ताव समिति को दिया है।

इन पर आगामी बैठक में ही चर्चा होगी। इन कार्यों में प्रमुख रूप से टिकैत चैक से एटूजेड रोड तक नाला निर्माण, लक्ष्मण विहार में चार सीसी सड़क, नावल्टी चैक से हनुमान चैक तक शिव चैक होते हुए फैंसी स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव भी है। ईदगाह से कृष्णापुरी जाने वाली सड़क निर्माण, हड्डी गोदाम खालापार रोड निर्माण, भोपा बस स्टैण्ड से लिंक रोड सड़क और नाला निर्माण कार्य शामिल हैं।

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आज जनपद की मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् सहित पांच नगरीय निकायों में 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से विकास कार्य कराये जाने के प्रस्तावों को चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की गयी। इसमें विभिन्न निर्माण कार्य और विकास कार्य कराये जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा करीब 5.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी है।

अन्य प्रस्तावों को आगामी बैठक में रखा जायेगा। बोर्ड बैठक में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के अलावा एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर पंचायत शाहपुर के चेयरमैन अकरम कुरैशी, अधिशासी अधिकारी, पांचों निकायों के एई और जेई निर्माण एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*भाकियू अ अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष सरताज प्रधान ने विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। महावीर चौक 33/11 केवी बिजली विभाग के अवर अभियंता द्वारा पैसे लेने के बाद भी 8 साल पहले हुई मृत्यु व्यक्ति की की FIRजी हा आप को बताते चले यह पूरा मामला है।

महावीर चौक सब स्टेशन 33/11 बिजली घर के अवर अभियंता व लाइन इस्टाफ ने 22/9/2023 मे चेकिंग की थी जिसमे काफ़ी लोगो को डायरेक्ट केबिल डाल चोरी करते हुए पकड़ा था जिसमें तीन उपभोक्ताओं ने बिजली घर पहुंच कर अवर अभियंता की मौजूदगी मे संविदा कर्मी फहीम लाइनमैन जो के महावीर चौक बिजली घर पर कार्यरत है।

फहीम लाइन मेन द्वारा जई से बात कर तीनो के 10/हजार के हिसाब से 30/हजार रूपये मांगे गए अन्यथा तीनों की FIR करदी जायगी जिसमे एक बड़ा अमाउंट आप लोगो को बिजली विभाग मे जमा करना होगा जमा ना करने पर आपको जेल भी जाना होगा पीड़ित के गिड़गिड़ाने के बाद फहीम द्वारा अवर अभियंता से बात करने के बाद तीनों लोगों से अवैध उखाई करते हुए चार-चार हजार रुपए के हिसाब से 12000 हजार रूपये फहीम लाइन के द्वारा अवर अभियंता को दिए गए।

और सभी तीनो लोगों को यह कह कर छोड़ दिया गया की अब तुम्हारे खिलाफ बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा जिसमें अब 4 महीने बाद पता चला है कि उन तीनों में से अवर अभियंता द्वारा मो: सलीम पुत्र अल्लादिया की F I R कर दी गईं और जिस की F I R की गईं है उसकी मृत्यु 03/12/2016 को हो चुकी है।

बिजली विभाग के द्वारा मृतक आदमी की FIR की गई क्या बिजली विभाग मृतक व्यक्ति से जुर्माना वसूलेगा या महावीर चौक अवर अभियंता जिंदा या मुर्दा लोगों का सौदा कर अवैध तरीके से उघाई करेंगे अधिशासी अभियंता ने जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

नगर अध्यक्ष सरताज प्रधान ने किया खुला ऐलान किसान या मजदूर के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी भी पीड़ित को कोई भी समस्या आती है तो उसके साथ भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन हर समय खड़ा मिलेगा।

*भाकियू अम्बावता जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने संगठन का विस्तार करते हुए साकिब खान को दी बड़ी जिम्मेदारी*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) का कुनबा दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है। संगठन के जिला प्रभारी जीशान सिद्दीकी ने युवा पत्रकार साकिब खान को नगर मीडिया प्रभारी नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 

साकिब खान अपने समर्थकों संग शहर के किदवईनगर स्थित ज़िला भाकियू अंबावता के जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी के कार्यालय पहुंचे और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता से प्रेरित होकर संगठन के प्रति समर्पित होने की आस्था जताई। मुज़फ्फरनगर ज़िला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने युवा पत्रकार साकिब खान व उनके समर्थकों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए साकिब खान को नगर मीडिया प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता के पद चिन्हों पर पर चलने की शपथ दिलाई।

 साकिब खान व उनके समर्थक ज़िला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी द्वारा नगर मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर खुश नजर आए, साथ ही संगठन के फैसले का स्वागत किया। जिसके बाद साकिब खान के समर्थकों ने जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी व उनके सहयोगियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।