50 वर्षों में आये बदलाव की लगेगी प्रदर्शनी, हैरिटेज वॉक व योगा में शामिल होंगे जनपदवासी
ललितपुर- जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया गया कि 01 मार्च 1974 को जनपद ललितपुर का सृजन हुआ था और 01 मार्च 2024 को 50 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत रुपरेखा तैयार की जाए।
कार्ययोजना के तहत जनपद में पिछले 50 वर्षों में आये बदलाव की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की विकास की प्रदर्शनी लगायी जाए, छात्र-छात्राओं को हैरिटेज वॉक कार्यक्रम तैयार करायें, रोस्टर वाइज योगा कार्यक्रम, जिले के महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी एवं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाए, इसके साथ ही लोकगीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करायी जाए तथा कृषि विभाग द्वारा कृषक सम्मेलन आयोजित कराये जायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि आयोजन में जनपद के इतिहासकारों, शिक्षाविदों व बुद्धिजीवियों को जोड़ते हुए जनपद के इतिहास, 50 वर्षों में आये बदलाव की स्थिति पर संगोष्ठी करायी जाए, मैराथॉन, हाफ मैराथॉन प्रतियोगिताओं एवं स्थानीय स्तर पर लोगों को जोड़ते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। उन्होंने कहा कि इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट/अभियान्त्रिकी के कार्यों का खाका तैयार कर प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाए। वन विभाग द्वारा ट्रेकिंग की रुपरेखा तैयाकर करते हुए जनपद के वनों, जड़ी-बूटियों एवं महत्वपूर्ण स्थलों व वन्य जीवों की जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने पर्यटक अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम के सम्बंध में ईमेल आइडी व व्हाट्सएप नम्बर से सुझाव प्राप्त किये जायें। जिस पर जिला पर्यटक अधिकारी द्वारा जनपदवासियों से अपील की कि कार्यक्रम के सम्बंध में जो भी गणमान्य अपने सुझाव देना चाहें वे ईमेल एवं व्हाट्सएप नम्बर 8303468500 पर दे सकते हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजन में थानों के विकास एवं जनसुरक्षा के कार्यों की प्रदर्शनी भी शामिल की जाएगी।
बैठक में सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, डीडीओ केएन पाण्डेय, उप जिलाधिकारी राघवेन्द्र वर्मा, सीओ सदर अभयनारायण राय, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, एआरटीओ मो.कय्यूम, उप प्रभागीय वनाधिकारी डा.शिरीन, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा यादव सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण व पत्रकार रविन्द्र दिवाकर, राकेश शुक्ला एवं पर्यटन मित्र फिरोज इकबाल आदि मौजूद रहे।
Feb 18 2024, 18:32