*टीबी अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर सर्वे शुरू,पांच सदस्यीय टीम गठित*

मिर्जापुर। टीबी अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर गांवो का सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है और इसी के तहत जिले का अर्जुनपुर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त भी घोषित कर दिया गया । इस आशय की जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार ओझा ने दी।

उन्होंने ने बताया कि टीम में अध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर छोटे लाल वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार ओझा को सहसहयोजक, सदस्य के रूप में डिप्टी सीएमओ डाॅक्टर सुदीप , एडीओ पंचायत अरूण मिश्र और इसके अलावा डीपीसी सन्ध्या गुप्ता को बनाया गया है।

जिला कार्यक्रम सन्वयक सन्ध्या गुप्ता ने बताया कि अभियान के जिले के 5 ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है उसी के तहत गुरूसण्डी, राजगढ़ प पड़री में जौसरा, चैहान पट्टी, कन्नौरा, अर्जुनपुर पाठक व भीटी में वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही अर्जुनपुर ग्राम पंचायत में जनवरी 23 से दिसंबर 23 में कोई भी क्षय रोगी न होने पर उसे टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया ं। इसके साथ ही अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूसण्डी के अन्तर्गत आने वाले गांव जौसरा, चैहान पट्टी, कन्नौरा गांव में जाकर टीबी के रोगियों को खोजने का कार्य किया जा रहे है जिसके बाद अगर टीबी के मरीज सामने निकलकर नही आयेगे तो इन ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जायेगा।

इसके बाद इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया जायेगा।

सड़क हादसे में महिला की मौत, चार घायल

मीरजापुर। मड़िहान थाना अन्तर्गत रविवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत व चार लोग घायल हो गये। मिर्ज़ापुर से बाइक पर अबोध बालक समेत चार लोग सवार होकर सोनभद्र री ओर जा रहे थे कि जैसे ही मड़िहान तहसील के सामने ब्रेकर पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्ताप पिकअप से कुचलकर महिला की मौत हो गयी वहीं पुत्री-दामाद घायल ही गये।

 दूसरी घटना पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार परीक्षार्थी कुनबियामार जंगल में जंगली जानवर से भिंड गए। घटना में दो लोग चोटिल हो गए। परीक्षार्थियों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।तहसील के सामने घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आरसीसी सड़क बनने से बारिश का पानी घुस रहा घरों में ग्रामीण परेशान

राजगढ़ मीरजापुर।राजगढ़ क्षेत्र के बारिश का पानी ग्रामीणों के घर में घुसा ग्रामीण परेशान राजगढ़ क्षेत्र के धनसिरिया ग्राम पंचायत के नौडिहवा गांव में बुधवार को बारिश होने से घरों में घुसा पानी का काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी को निकाल लेकिन घर में सीलन पैदा हो गई।

ग्रामीण महेंद्र सिंह कृष्ण कुमार विवेक अरविंद विनोद कुमार ने बताया कि आरसीसी सड़क पिछले महीने में बनाया गया ठेकेदार ने नाली का निर्माण नहीं कराया जिससे आरसीसी सड़क ऊंचा बना और घर नीचे हो गए नाली का निर्माण नहीं कराया गया ग्रामीणों ने काफी विरोध किया तो ठेकेदार ने कहा नाली का निर्माण किया जाएगा लेकिन अभी तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया जिससे घरों में पानी जा रहा है बरसात आने पर इसकी चपेट में कई घर आएंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि नाली का निर्माण नहीं कराया जाए तो आईसीसी सड़क को तोड़कर पानी की निकासी की जाएगी अगर पानी की निकासी नहीं की गई तो ग्रामीणों का अनाज घर में खाने का सामान सब खराब हो गया। जगह-जगह पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।

अभी भी जगह-जगह पानी जमा है पानी जमा होने से मच्छर पैदा होंगे और बीमारियां भी लोग घर पांव पसारेगी। ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीण घर से पानी को निकाल कर सड़क पर फेंक रहे हैं। जिले के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान देंगे तो पानी निकासी की समस्या खत्म हो जाएंगी।

मीरजापुर : हाइटेंशन तार टूटकर गिरा, चपेट में आने से डेढ़ दर्जन भेड़ों की हुई मौत

मीरजापुर। हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से चपेट में आने से डेढ़ दर्जन भेंड़ो की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गया था।

घटना चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ भेड़ पालक अपनी भेद को लेकर गांव के सीवान की ओर गए हुए थे जहां अचानक बुधवार को सुबह बारिश और आकाशीय बिजली की गलत चमक के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 12 भेंड़ो की मौत हो गई।

इससे भीड़ पलक को जहां हजारों का नुकसान होना बताया जा रहा है, वही पशुपालकों में आकाशीय बिजली का खौफ भी देखा जा रहा है।

मीरजापुर: पत्रकारों को फर्जी मुकदमें में जेल भेजने को लेकर कलमकारों में आक्रोश

मिर्जापुर। खून की कालाबाजारी की खबर पत्रकार के लिए मुसीबत बन गई है। विडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस आरोपी ब्लड बैंक संचालक को बचाने के लिए लोकतंत्र की नींव खोदते हुए पत्रकार को ही दोषी करार देकर जेल की सलाखों के भीतर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को पिछले दिनों तबियत खराब होने पर नगर के नामचीन चिकित्सक को दिखाया गया था। डाक्टर द्वारा दवा जांच के बाद मरीज को खून चढ़ाने के लिए बोला गया, मरीज के परिजन ब्लड की तलाश में शहर कोतवाली के मिशन कंपाउंड स्थित एक निजी ब्लड बैंक में गए, जहां ब्लड के एवज में तीमारदारों से रुपए की डिमांड की गई, मरीज के तीमारदारों ने काफी मिन्नत की लेकिन ब्लड बैंक संचालक ने एक न सुनी। थक हारकर मरीज के परिजनों ने पैसा देकर ब्लड खरीदा जिसका विडियो साथ में मौजूद पत्रकार सूरज दुबे व उसके साथी चंदन दुबे ने बना लिया।

दोनों पत्रकारों ने खून की कालाबाजारी का विडियो शासन प्रशासन को भेजकर शिकायती पत्र देकर जांच कराने की अपील कि, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई जांच नही कराई गई लगभग दो सप्ताह बाद ब्लड बैंक संचालक ने दोनों पत्रकारों के विरुद्ध धमका कर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया जिसपर पुलिस ने झटपट मुकदमा कायम करते हुए दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इतना ही नहीं पुलिस द्धारा रसूखदार डाक्टर के दबाव में आकर दर्ज़ एफआईआर में बिना किसी जांच पड़ताल के धारा भी बढ़ा दिया गया, ताकि पत्रकारों को आसानी से जमानत भी न मिल सकें।

पत्रकारों के ऊपर इस तरह से एक तरफा की गई कार्यवाही से अन्य पत्रकारों में काफी रोष देखने को मिला, भारी संख्या में लामबंद हुए पत्रकारों ने डीआईजी मिर्जापुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा पत्रकारों ने डीआईजी से एक तरफा कार्यवाही करने के लिए शहर कोतवाल को हटाने पत्रकारों के ऊपर दर्ज़ किए गए मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच तथा खून की कलाबाजारी करने वाले डाक्टर के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराने की मांग की है।

बॉक्स में

पहले भी विवादों में घिर चुके है ब्लड बैंक संचालक

जिस निजी ब्लड बैंक के संचालक ने पत्रकारों के ऊपर मुक़दमा दर्ज़ कराया है वो पहले भी कई तरह के विवादों में घिर चुके है। मंडलीय चिकित्सालय से लेकर आसपास के इलाकों में ब्लड बैंक संचालक डाक्टर का दबदबा है, पति, पत्नी, भाई, बहू सभी प्राइवेट डाक्टर है। अस्पताल, पैथालोजी से लेकर कई प्रतिष्ठान डाक्टर व उनके परिवार के लोगों द्धारा चलाए जाते है।

निजी ब्लड बैंक संचालक डाक्टर के ब्लड बैंक में पैसा लेकर खून बेचने का यह पहला वाकया नहीं है इससे पहले भी खून बेचने, गलत रिपोर्ट देने मनमाना पैसा वसूलने का आरोप लगाया जा चूका है। मंडलीय चिकित्सालय के सामने ब्लड बैंक संचालक डाक्टर के पैथालॉजी के चलते भयंकर जाम की स्थिती से जिले के तमाम अधिकारी, नेता, मंत्री सभी वाकिफ है लेकिन धनबल, बाहुबल के चलते कोई भी डॉक्टर से जुड़े प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आवाज नहीं उठाता है।

कुम्हार के घर मिट्टी के बर्तन खरीदने गया युवक दिनदहाड़े जेवरात चोरी कर हुआ फरार

ड्रमंडगज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां गांव निवासी कुम्हार परमेश प्रजापति के घर बीते रविवार दोपहर में मिट्टी के बर्तन खरीदने के बहाने गया अज्ञात युवक कुम्हार के घर में रखा चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर कुम्हार की पत्नी रेखा देवी के होश उड़ गए।

दूसरे दिन सोमवार को गृहस्वामी ने थाने में तहरीर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।परमेश प्रजापति सेमरा कलां गांव में ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर मकान बनाकर मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते हैं। रविवार को मध्यप्रदेश अपनी रिश्तेदारी में गए थे। दोपहर में एक अज्ञात युवक मिट्टी के बर्तन खरीदने के बहाने उनके घर पहुंचा और परमेश के बारे में उनकी पत्नी से पूछा तो उन्होंने बताया कि बाहर गए हैं।

युवक ने कहा कि मिट्टी के बर्तन का आर्डर दिया था उसी के संबंध में बात करनी थी और मिट्टी की मटकी खरीदना है। युवक कुम्हार की पत्नी से पानी पिलाने के लिए बोला पत्नी पीछे हैंडपंप से पानी लेने चली गई उसी दौरान युवक मौका देखकर घर के भीतर बाक्स में रखी चांदी की एक पेटी और पांच जोड़ी चांदी का लच्छा लेकर फरार हो गया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से किशोर की हुई मौत

मीरजापुर। विंध्याचल थाना अंतर्गत नदिनी गांव में बालू खनन के पास बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से सूरज पुत्र राम आसरे सरोज 21 वर्ष निवासी निफरा की मौत हो गई है।

जानकारी होते ही मौके पर हड़कंप मच गया था। वहीं सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। बताते चलें कि इन दिनों जिगना, विंध्याचल कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में धड़ल्ले से बालू का खनन हो रहा है। बेख़ौफ़ खनन माफिया रात दिन गंगा नदी में बालू खनन करने में जुटे हुए हैं। इससे बालू लादकर गुजरने वाले वाहन भी ग्रामीणों के जान के दुश्मन बन रहे हैं।

वनविभाग की सुरक्षा खांई में गिरकर घायल हुआ सांभर

मिर्जापुर। ड्रमंडगंज वन रेंज के डिभोर जंगल में रविवार शाम को वनविभाग द्वारा जेसीबी मशीन से खोदी गई गई करीब पांच फीट गहरी खांई में गिरकर एक सांभर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सांभर को घायलावस्था में सुरक्षा खांई में छटपटा देख मौके पर पहुंचे वाचर रामचंद्र तिवारी ने अन्य वाचरों की मदद से सांभर को रस्सी की मदद से बाहर निकाला। सूचना पर देर शाम डिभोर जंगल पहुंची वनविभाग की टीम गंभीर रूप से घायल सांभर को उपचार हेतु वनरेंज कार्यालय ड्रमंडगंज ले गई।

वनविभाग द्वारा खोदी गई सुरक्षा खांई में गिरकर आए दिन जंगली जानवर गिरकर घायल हो रहे हैं यदि खांई खुदवाने की जगह सुरक्षा दीवार बनाई गई होती तो शायद यह घटना नही होती। इस संबंध में रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर घायल हुए सांभर का उपचार करवाया जा रहा है।

साथी पर फर्जी मुकदमे पर भड़के पत्रकार, निष्पक्ष जांच की मांग

मीरजापुर। पत्रकार के उपर फर्जी एफआईआर कर जेल भेजे जाने का मामला गरमाया हुआ है। पत्रकार साथी को फर्जी मुकदमे में जेल भेजे जाने के मामले को लेकर पत्रकारों में रोष बना हुआ है। पत्रकार ने बैठकर कर पुलिस उप महानिरीक्षक से मिलकर ज्ञापन देने के साथ पत्रकार के उपर दर्ज किए गए मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देंने का निर्णय लिया गया है।

 चेताया गया है कि पत्रकारों की मांग पूरी न होने पर धरना देंगे। सभी पत्रकार साथियों से सोमवार को 

समय 11 बजे डीआइजी कार्यालय मीरजापुर पहुंचने का आह्वान किया गया है। बैठकर पत्रकारों ने एक स्वर में सवाल उठया कि क्या मिर्जापुर जनपद में आपातकाल का एलान हो चुका है? यूट्यूबर सूरज दुबे थाने में तहरीर देता है खून के काले कारोबार की जांच के लिए। 

सूरज दुबे ने साक्ष्य के लिए इसका वीडियो भी पुलिस को सौंपा, लेकिन कोई जांच नहीं की गई अलबत्ता उसे ही गिरफ्तार कर लिया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर देने वाले को ही उठा ली और मनगढ़ंत मुकदमें में जेल भेज दी।

सूत्रों की मानें तो इसमें जनप्रतिनिधि के साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी धनबल के आगे झुके नजर आ रहे हैं ऐसी चर्चा जोरों पर है। पत्रकारों की बैठक को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार संजय दुबे ने सवाल उठाया कि पुलिस के उच्चाधिकारी बताए कि क्या पीड़ित का शिकायत करना भी अपराध है।

 अब क्या तहरीर देने वालों को ही जेल भेजा जाएगा? गौरतलब हो कि पिछले दिनों एक निजी ब्लड बैंक से ब्लड के बदले में 16 हजार रुपए की मांग किए जाने का मामला सामने आया था। इसमें पीड़ित सूरज दुबे ने अत्यधिक रुपए की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए ब्लड बैंक के खिलाफ तहरीर भी दी थी। 

बावजूद इसके इस मामले में कोई कार्रवाई न कर पुलिस ने मामले के कुछ दिन बाद शनिवार को सूरज दुबे और चंदन दुबे को ही गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में रविवार को मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर पत्रकारों में गहरा आक्रोश बना हुआ है।

*2 माह पहले सीतापुर से गायब शख्स का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस*

मिर्जापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबार कलां पुलिस चौकी अंतर्गत पतार कलां गांव निवासी 48 वर्षीय नंदलाल पुत्र मोलई घर से 2 माह पहले काम करने सीतापुर में गया था। वहां से अचानक गायब हो गया। जिसका शव एक तालाब में शुक्रवार को मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। शव को लेने के लिए स्वजन सीतापुर के लिए शनिवार को सुबह रवाना हो गए।

लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां पुलिस चौकी क्षेत्र के पतार कलां गांव निवासी नंदलाल दो माह पहले सीतापुर जनपद के बाबूपुर गांव में ठेकेदार के अंडर काम करने के लिए गए थे। जहां से 27 जनवरी को बाबूपुर स्थित अपने कमरे से सब्जी लेने के लिए गए लेकिन वापस नहीं आए। स्वजनों को जानकारी होने पर अरविन्द यादव के साथ स्वजन बादशाहपुर थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को शाम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव के पास फोन आया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव बाबूपुर गांव स्थित तालाब में मिला है जिसकी शिनाख्त स्वजनों ने नंदलाल के रुप में करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ सीतापुर के लिए रवाना हुए।

मामले की जानकारी देते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे पास शुक्रवार शाम को बादशाहपुर थाना अध्यक्ष का फोन आया और फोटो उपलब्ध कराया गया, जिसको देखकर स्वजनों द्वारा नंदलाल के रुप में शिनाख्त की गई कि यह शव नंदलाल का ही है। पहचान होने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।