राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन
बहराइच- आज नेहरू युवा केंद्र बहराइच के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण तथा जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय केंद्र कार्यालय बहराइच पर किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास खंडो के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम,निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद व प्रदर्शनी प्रतियोगिता के विजेता युवको युवतियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार त्रिपाठी प्रवक्ता केडीसी बहराइच व विशिष्ट अतिथि डॉ पंकज सिंह प्रवक्ता केडीसी बहराइच एवम सुश्री शालिनी कुमारी गांधी फेलो पिरामल फाऊंडेशन तथा अमृत विचार के ब्यूरो चीफ राजू जायसवाल व समृद्धि न्यूज़ के ब्यूरो चीफ राहुल सोनी उपस्थित रहे कार्यक्रम में केंद्र की जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने सर्वप्रथम स्वामी जी के आदर्शों के बारे में जानकारी देते हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और स्वामी जी के आदर्शों के बारे में जानकारी दिया इसके साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र के मुख्य उद्देश्य व कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डॉ अजय कुमार त्रिपाठी ने स्वामी जी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन शैली पर जानकारी दिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पंकज सिंह ने भी स्वामी जी के जीवन शैली व आदर्शो पर जानकारी दिया कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो सुश्री शालिनी कुमारी ने युवाओं के विकास में स्वामी जी का योगदान और जीवन कौशल शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदु पर जानकारी दिया केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक ने स्वामी जी के आदर्शों पर जानकारी दी व राष्ट्रीय युवा सप्ताह अंतर्गत आयोजित सभी कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया सभी विजेता युवक व युवती को मुख्य अतिथि व जिला युवा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन रविशंकर तिवारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Feb 17 2024, 20:54