विकास खण्ड फखरपुर में सम्पन्न हुआ रोज़गार मेला,166 चयनित अभ्यर्थियों को बांटे गये नियुक्ति पत्र
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। उ.प्र. कौशल विकास मिशन, राजकीय आई.टी.आई. एवं जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड फखरपुर के ब्लाक सभागार में आयोजित रोज़गार मेंले में कुल 12 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में आये हुए 215 अभ्यर्थियों का पंजीकरण करते हुए साक्षात्कार के आधार पर 166 का चयन किया।
मुख्य अथिति ब्लाक प्रमुख रणवीर सिंह मुन्ना, बीडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार एवं आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा द्वारा चयनित युवक-युवतियों को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अथिति सिंह ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अन्तर्गत सरकार द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से पात्र असंतृप्त व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
सिंह ने बेरोज़गार युवक-युवतियों को आहवान किया कि ऐसे आयोजन का भरपूर लाभा उठाकर अपने लिए रोज़गार के अवसर पैदा करें।
जिला सेवायोजन अधिकारी कुमार ने मेले में आए हुए युवक युवतियों को सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया और शासकीय और अशासकीय क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए लोगों का आहवान किया कि विभागीय पोर्टल पर निःशुल्क पंजकीरण कराकर रोज़गार प्राप्त करें।
आईटीआई प्रधानाचार्य मिश्रा ने ब्लाकवार आयोजित हो रहे रोज़गार मेले के उद्देशों पर प्रकाश डालते हुए रोज़गार हासिल करने में आईटीआई व कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। मेले के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की उपलब्धियों से सम्बन्धित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया।
रोज़गार मेले का संचालन प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ध्रुव कुमार पांडे, कार्यदेशक रामतेज, मेला प्रभारी राहुल बाजपेई, डीएसएम रवि शंकर पाठक, डीपीएम भानु प्रताप, विजय वर्मा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ शुक्ला, ख्वाजा आमिर, एमबी उत्तम, शारदा नंदन गौतम, मोहम्मद अजमल, नदीम अहमद, जिया रिजवी, अबू बकर एवं निरंजन लाल सहित अन्य कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Feb 17 2024, 20:52